जोशीमठ में SDRF और पुलिस अलर्ट, राहत शिविरों में रह रहे लोगों की दिक्कत बढ़ गई
Aaj ki taja khabar में पढ़िए – उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने से घरों में आई दरारें बर्फबारी के कारण और चौड़ी हो गई है | इसके चलते किसी अनहोनी से निपटने को SDRF और पुलिस की टीमें अलर्ट पर रखी गई है | शुक्रवार को हुई बारिश और बर्फबारी के बाद शनिवार को मौसम खुलने के बाद असुरक्षित भवन तोड़ने का कार्य फिर से शुरू हो गया है |
मौसम की मार के बीच जोशीमठ शहर में दरार वाले भवनों की संख्या लगातार बढ़ रही है | बर्फबारी से मकानों और भूमि की दरारों में पानी रिसने से जमीन धंसने की आशंका और गहराने लगी है | इससे और असुरक्षित भवनों के आसपास के सुरक्षित भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है |
भू-विज्ञानिक यह आशंका जता चुके हैं कि यदि इन दरारों में अधिक पानी का रिसाव हुआ तो यह भूस्खलन का रूप ले सकता है | खाली कराए गए असुरक्षित भवनों के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षित भवन भी खतरे में आ सकते हैं | जोशीमठ के औली से लगे सुनील क्षेत्र में बर्फबारी ज्यादा हुई है |
इस कारण यहां असुरक्षित भवनों को बर्फ के पानी से रिसाव से ज्यादा खतरा बना हुआ है | बीते 24 घंटे से आपदा प्रभावित जोशीमठ में जारी बर्फबारी से चुनौतियां बढ़ गई है | नगर पालिका के का हॉल में रखे गए 9 परिवारों के 29 सदस्य सबसे ज्यादा परेशान हैं | बड़ों के साथ बच्चे भी ठंड में ठिठुर रहे हैं |
लेकिन डीएम ने जोशीमठ के राहत शिविरों के बारे में कहा कि प्रशासन की टीम पीड़ित परिवारों को हर सुविधा मुहैया कराने का काम कर रही है |
कनॉट प्लेस के होटल में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Aaj ki taja khabar में आगे पढ़िए – दिल्ली-कनॉट प्लेस के होटल सनसिटी में शुक्रवार सुबह आग लग गई | फायर बिग्रेड की 8 गाड़ियों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया | हादसे में कोई हताहत होने की खबर नहीं है | फायर बिग्रेड के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि कनॉट प्लेस के होटल सनसिटी में आग लगने की सूचना फायर विभाग को शनिवार सुबह 8:52 पर मिली थी |
यह होटल सीपी के F- ब्लॉक में है | कनॉट प्लेस में भी फायर विभाग का एक बड़ा स्टेशन है सूचना मिलते ही एक के बाद एक 8 गाड़ियों को भेजा गया | करीब 2 घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया | इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है | पुलिस ने बताया कि आग होटल की पहली मंजिल पर स्थित किचन में लगी थी | मामले की जांच की जा रही है |