Best Share Market Books In Hindi

नमस्कार दोस्तों, क्या आप शेयर मार्केट से दिलचस्पी रखते हैं ? क्या आप शेयर मार्केट के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करके अपने सपने को साकार करना चाहते हैं तो हम आपको Best Share Market Books In Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं | 

जिन बुक्स के माध्यम से आप अपने आप को प्रशिक्षित करके Share Market Mein Safalta की सीढ़ी को छू सकते हैं | अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे देश में सबसे अधिक बिकने वाली ऐसे Books हैं | 

जो बिल्कुल साधारण शब्दों में लिखी शैक्षणिक किताबों में से एक है | आपको यह बताना चाहता हूं कि निफ़्टी, सेंसेक्स, स्टॉक एक्सचेंज, डीमेट अकाउंट इन सब की सही जानकारी प्राप्त करना एक साधारण व्यक्ति के लिए बहुत मुश्किल होता है | 

ऐसे में Best Share Market Books In Hindi को पढ़कर आप ऐसा बहुत कुछ सीख पाएंगे जो आपको निवेश करने की तैयारी करने में सहायक सिद्ध होगा | बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए हर व्यक्ति के लिए अच्छी इनकम तथा निवेश जरूरी है | 

इन Books के माध्यम से आप ऐसे बहुत कुछ सीख सकते हैं जो आपके निवेश करने की क्षमता को आगे बढ़ाएगा जैसे:- निवेश करने की तैयारी कैसी हो ? शेयर और म्युचुअल फंड में क्या अंतर है ? स्टॉक एक्सचेंज कैसे काम करते हैं ? शेयर कैसे खरीदे बेचें ? 

डिविडेंड कैसे प्राप्त करें ? ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट में क्या अंतर है ? बुल और बेयर मार्केट क्या होता है ? यूएस डॉलर इंडेक्स क्या होता है ? ऐसे और भी बहुत से प्रश्न है जिनका उत्तर आपको Best Share Market Books In Hindi में मिलेंगे |

दोस्तों,आप में से बहुत से लोग पैसों की बचत करना सीखना चाहते हैं | इसके लिए बहुत से लोग तो लगातार मुझे यह भी कॉमेंट्स करते हैं कि सर Best Share Market Books In Hindi  की एक लिस्ट बताइए जो आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रहा हूं |

Share Market सीखने के लिए सबसे अच्छी बुक्स हिंदी और इंग्लिश में कौन सी है ? इसके बारे में आज हम चर्चा करेंगे ताकि आप सब Best Share Market Books In Hindi में पढ़ कर शेयर बाजार के बारे में बहुत कुछ जानकारी हासिल कर पाएं | 

इसके लिए आप में से कई लोग इन बुक्स को पढ़ने के लिए काफी उत्सुक हैं | देखिए दोस्तों, शेयर बाजार के बारे में सीधे बुक्स पढ़ने से पहले जरूरी है कि आप उन चीजों के बारे में जान लें जिन सिद्धांतों पर जिन कॉन्सेप्ट पर शेयर बाजार बेस्ट है |

क्योंकि अगर हम पहले यह जानने बैठ जाएंगे कि कौन सी कंपनी का Share Best है ? कौन सी कंपनी का शेयर बड़ा है ? प्राइस कैसे ऊपर नीचे होता है ? अगर आप पहले इसके बारे में पढ़ने लगेंगे तो आपकी बुनियादी बातें क्लियर नहीं होगी |

शेयर बाजार कैसी होती है ? इकोनामी कैसे काम करती है ? कंपाउंडिंग यानी निवेश करने पर ब्याज कैसे काम करती है ? सेविंग करने के इफेक्ट क्या होते हैं ? यानी कि पैसे से जुड़े हुए सभी जानकारियां लेना सबसे पहले जरूरी है |

तो आईए दोस्तों, इन सब की जानकारी के लिए मैं आपको दो Best Share Market Books जो बहुत ही अच्छी किताबें हैं बताता हूं जो हिंदी में भी उपलब्ध है तो पहली किताब का नाम है निम्न है वह कैसे काम करते हैं जानिए |

1) Rich Dad Poor Dad –  रिच डैड पुअर डैड

इस Best Share Market Books In Hindi में आपको यह जानने को मिलेगा कि जो अमीर लोग हैं वह अमीर कैसे बनते हैं ? वह कैसे सोते हैं ? वह हर दिन काम कैसे करते हैं ? और वह बाकी लोगों से क्या अलग करते हैं कि पैसा उनके प्रति आकर्षित होता है ?

2) Think and Grow Rich – थिंक एंड ग्रो रिच 

यह Share Market Book आपको यह भी विश्वास दिलाएगा कि आप भी एक दिन बहुत अमीर और बिल्कुल सफल व्यक्ति बन सकते हैं | आप जो भी चाहे वह आप जरूर हासिल कर सकते हैं इस किताब को पढ़ने से आपको बहुत अच्छी प्रेरणा मिलेगी | तो हिंदी में यह दो सबसे अच्छी किताबें हैं | 

दुर्भाग्य से हिंदी में बहुत अच्छी किताबें शेयर मार्केट के ऊपर उपलब्ध नहीं है | जो है वह काफी बेसिक है या फिर वह बहुत ज्यादा जुआ या ट्रेडिंग की चीजों को लेकर है जो मैं बिल्कुल नहीं चाहूंगा कि आप लोग ऐसी किताबें पढ़ें |

तो इसके बाद बात कर लेते हैं इंग्लिश किताबों की और इस आर्टिकल में मैं यह भी बताऊंगा कि आपके पास बचत करने का सबसे अच्छा तरीका हिंदी में उपलब्ध है | तो इन सब की जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें |

3) dhandho investor – धंधों इन्वेस्टर

तीसरी किताब जो इंग्लिश में है धंधों इन्वेस्टर नाम के इस किताब में आप जान पाएंगे कि गुजरात के कुछ पटेल कैसे अमेरिका में जाकर उन्होंने बहुत सफल बिजनेस मैनेज किया अपने बिजनेस को अच्छा बनाया वह भी उसे वक्त जब उनके पास ज्यादा पैसा नहीं था |

और साथ ही आप यह भी जानेंगे कि कैसे एक बिजनेस को खड़ा किया जाता है उसको कैसे सफल बनाया जाता है और कैसे शेयर बाजार में आप ऐसी कंपनियां ढूंढ सकते हैं जो आगे जाकर सफल होगी |

 4) Learn to Earn – लर्न टू अर्न 

लर्न टू अर्न यह किताब शुरुआती को जो इस मार्केट में नए हैं उन्हें जरूर पढ़नी चाहिए कैसे शेयर्स को पिक किया जाए ? कैसे अच्छी कंपनी और बुरी कंपनी में फर्क किया जाए ? कैसी नई कंपनियों को पहचाना जाए ? यह सारे कंफ्यूजन जो एक शुरुआती को होते हैं |

यह सारे कंफ्यूजन जो एक बिजनेस के होते हैं यह किताब बहुत सिंपल तरीके सॉल्व कर देती है |

5) The Education of the Value – द एजुकेशनऑफ द वैल्यू

इस किताब में आपको बहुत ज्यादा नंबर क्रशिंग या फिर अकाउंटेंसी के बारे में तो नॉलेज नहीं मिलेगी लेकिन आप जान पाएंगे कि एक अच्छा व्यक्ति होना सफल इन्वेस्टर बनने के लिए हमारी रोजमर्रा की जिंदगी हमारी सेविंग डिसीजन को भी प्रभावित करती है |

अगर आप अपनी डेली लाइफ में एक अच्छे इंसान हैं तो आपको एक अच्छा इन्वेस्टर बनने की चांसेस बढ़ जाता है | वहीं हम में से कुछ लोग अगर कुछ ऐसे काम करते हैं जो हमारी जिंदगी में हमें नहीं करने चाहिए तो ज्यादा चांसेस होगी कि Stock market में भी हमारा नुकसान बढ़ता चला जाएगा |

6) Intelligence investor – इंटेलिजेंस इन्वेस्टर 

यह छठवीं किताब है तो वाकई बहुत अच्छी और हर किसी को जरूर पढ़ना चाहिए | लेकिन जैसे वह पुराने धर्म ग्रंथ हो या बहुत ज्यादा पुरानी किताबें हैं | फिर वह चाहे इंग्लिश में हो या हिंदी में क्योंकि उनके शब्द उनकी भाषा भी उसे जमाने की होती थी |

इसलिए आज हमें पढ़ने में दिक्कत आती है जैसे अगर कोई बहुत ही उच्च कोटि का इंग्लिश की नोबेल है तो पढ़ने में हमें दिक्कत आती है या फिर अगर हम हिंदी में पढ़ते हैं तो बहुत पुरानी हिंदी या संस्कृत है तो वह पढ़ने में हमें दिक्कत आती है |

वही थोड़ी सी दिक्कत इस किताब के साथ भी है | इसकी भाषा ऐसी है कि कई बार शुरुआती को समझाना मुश्किल हो जाता है इसलिए सबसे पहले आप यह किताब पढ़े ऐसा मैं रिकमेंड नहीं करूंगा | लेकिन इसके पहले मैंने उपरोक्त लेख में दो किताबें मेंशन की हैं वह पहले पढ़ें | उसके बाद जरूर इन किताबों को पढ़ सकते हैं