Small business ideas in hindi | 30 से 35 हजार रुपए कमाने का आसान तरीका

Small Business Idea In Hindi

दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कुछ Small business ideas in hindi की जानकारी देने जा रहे हैं | ऐसे छोटे बिजनेस को शुरू करने के लिए कोई ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं होती है और आप आसानी से कर सकते हैं | 

क्या आप भी अपना खुद का कोई छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं ? अगर आपका उत्तर हां में है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं | आप यहां से Small business ideas संबंधित सभी महत्वपूर्ण बातें जान पाएंगे | 

दोस्तों, अगर आप कहीं प्राइवेट सेक्टर में कोई छोटा-मोटा जॉब करते हैं तो 10-12 घंटे ड्यूटी करने के बाद 15-16 हजार रुपए सैलरी मिलती है | और इतनी कम सैलरी से घर का खर्च तथा बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च चलाना बहुत मुश्किल होता है | 

इसके अलावा आप कंपनी के बॉस या मैनेजर के अंदर में रहकर उनके अनुसार काम करते हैं | काम के दौरान अगर किसी भी प्रकार की छोटी-मोटी गलतियां हो जाती है तो आपको नौकरी से निकलने का भी खतरा बना रहता है | 

Small business ideas in hindi को भली भांति समझ कर अगर आप कोई अपना बिजनेस शुरू करते हैं तो छोटे-मोटे Business करके भी आप अपना बॉस खुद बनकर आसानी से महीने के 30-35 हजार रुपए कमा सकते हैं | 

ऐसे में अगर आप कोई Small business शुरू करना चाहते हैं तो, इसके बारे में ज्यादा ना सोचें कुछ मेहनत करके अपने सपने को साकार करें | क्योंकि यह कहावत सही है कल करे सो आज कर, आज करे सो अब पल में प्रलय होएगा बहुरि करेगा कब |

इसलिए Small business ideas in hindi के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ कर आप Business संबंधित महत्वपूर्ण बातों की सही जानकारी प्राप्त करेंगे | किसी भी बिजनेस सफल होना आपके जुनून,आपके समर्पण,तथा धैर्य पर निर्भर करता है | 

तो, आइए दोस्तों ज्यादा विलंब बना करते हुए हम ऐसे Successful Business ideas की जानकारी दे रहे हैं जिसे आप आसानी से कर सकते हैं | क्योंकि इस बिजनेस को शुरू करके अभी तक बहुत से नौकरी पेशा वाले व्यक्ति सफल हो चुके हैं |

बिजनेस और नौकरी में अंतर – Difference between business and job

जब कोई व्यक्ति बिजनेस करने से घबराते हों या बिजनेस से होने वाले घाटे का रिस्क नहीं लेना चाहते हों तो ऐसे में नौकरी उनके लिए सबसे अच्छा है | नौकरी में उनकी सैलरी फिक्स रहती है | उनके घर का खर्च तो चलता है लेकिन सपने अधूरे रह जाते हैं |

आज के समय में रिस्क न लेने के कारण अधिकतर लोग लगभग 75% नौकरी की तलाश में रहते हैं | लेकिन नौकरी ना करके अगर आप अपनी लाइफ में कुछ कर दिखाना चाहते हैं तो सबसे अच्छा Work Business ही है | 

क्योंकि यहां पर आप खुद अपना बॉस हैं | बिजनेस करने के लिए सिर्फ आपके अंदर एक नए उत्साह और जुनून की जरूरत होती है | हां, किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए थोड़ा रिस्क तो लेना ही पड़ेगा फिर आप असीमित इनकम कर सकते हैं |

1) सिलाई कढ़ाई का काम – Tailoring Embroidery Work  

सिलाई कढ़ाई का काम एक ऐसा काम है जो सदियों से चलती आ रही है जो कभी बंद होने वाला नहीं है | ऐसे में अगर आपको सिलाई कढ़ाई करने की जानकारी है तो इस काम को आप अपने घर से भी कर सकते हैं |

इसके लिए ज्यादा रुपए इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होती है | अगर आपको Tailoring Embroidery Work की जानकारी नहीं है तो Small business ideas के अंतर्गत कुछ महीने ट्रेनिंग करने के पश्चात इस काम को आसानी से शुरू कर सकते हैं |

आज इस फैशन के दौड़ में इस प्रकार का काम बहुत ही जोर जोर से चल रहा है | अगर आप किसी शहर में रहते हैं तो खासकर ऐसे कामों की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है | सिलाई कढ़ाई का काम खोलने के लिए आप मुद्रा लोन की मदद भी ले सकते हैं | 

इन प्रकार के Small business शुरू करने के लिए भारत सरकार लोन दे रही है | इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर बैंक प्रतिनिधि से सलाह ले सकते हैं | वह आपको लोन से संबंधित सभी जानकारी दे सकते हैं |

अगर आप गांव में रहते हैं तो आज के समय में गांव भी किसी शहर से कम नहीं है | वहां से भी Tailoring and Embroidery Work करके अच्छी इनकम कर सकते हैं | आप चाहें तो काम बढ़ जाने के बाद अन्य व्यक्ति को भी रोजगार दे सकते हैं | 

2) डांस तथा म्यूजिक ट्रेनिंग सेंटर – Dance and music training center  

दोस्तों अगर आप Dance and music training center यानी नृत्य तथा संगीत प्रशिक्षण केंद्र खोलकर पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक अच्छा डांसर तथा म्यूजिक कला में निपुण होना जरूरी है | 

अगर Dance and music नहीं जानते और आप बिजनेस करके पैसा कमाना चाहते हैं तो हां, इसके लिए यह भी हो सकता है कि किसी अच्छे डांस टीचर, म्यूजिक मास्टर को अपने ट्रेनिंग सेंटर में सैलरी पर रखकर अच्छे लोकेशन पर डांस ट्रेनिंग सेंटर शुरू कर सकते हैं |

3) कोचिंग सेंटर – Coaching center  

आज के समय में हर पैरेंट्स चाहते हैं कि अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करें | वह यह नहीं चाहते हैं कि बच्चे सिर्फ स्कूल की शिक्षा पर ही निर्भर रहे | और बच्चे भी यही चाहते हैं कि वह अपने क्लास में अच्छे से अच्छे मार्क्स लाने के लिए किसी अच्छे Coaching center से शिक्षा प्राप्त करें | 

ऐसे में अगर आप शिक्षित व्यक्ति हैं तो कोचिंग सेंटर खोलकर इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं | जो एक सबसे बढ़िया और सफल Small business ideas है | इस बिजनेस के लिए कोई ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होती है | 

हां,आपका कोचिंग सेंटर किसी अच्छे लोकेशन पर होना चाहिए | किसी स्कूल या कॉलेज के आसपास हो तो और भी अच्छा है क्योंकि यहां से आप बहुत से तरीके अपना कर इस व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं | 

जैसे की आप अपने कोचिंग सेंटर का विज्ञापन दें | अपने जान पहचान वाले पेरेंट्स को तैयार करें | अपने क्लास के बच्चों का ट्यूशन फीस कम से कम रखें | जो बच्चे पहले से आपके क्लास में पढ़ रहे हैं उन्हें और बच्चों को लाने के लिए तैयार करें | 

4) जूस की दुकान – Juice shop  

अगर आप थोड़े ही पूंजी के साथ अपना कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको Small business ideas in hindi में जानकारी देने जा रहे हैं | जिसका प्रयोग आजकल लगभग सभी लोग करते हैं और वह है ताजे फलों का जूस जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है | 

जी हां साथियों, Juice shop एक ऐसा Small business है जिसे आप थोड़े ही पूंजी लगाकर शुरुआत कर सकते हैं | इस बिजनेस में घाटा होने का रिस्क न के बराबर है | बस आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आप अपना जूस प्वाइंट ऐसी जगह खोलें जहां पर लोगों का आना-जाना अधिक से अधिक हो | 

यह बात तो आप भी जानते हैं कि ताजे फलों का जूस हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना लाभदायक है | जिनकी डिमांड सर्दी, गर्मी, बरसात किसी भी मौसम में रहती है | अगर आप अपने बिजनेस को जल्दी आगे बढ़ना चाहते हैं तो यह ध्यान रखें की आपका Juice shop किसी हॉस्पिटल,स्कूल,कॉलेज,जिम, या पार्क वाले स्थान पर हो |

जूस की दुकान से अच्छी इनकम करने के लिए खासकर एक बात का आपको विशेष ध्यान रखना है वह है आपके जूस की क्वालिटी | अगर आप अपने ग्राहकों को ताजे फलों का जूस पिलाते हैं तो आपके ग्राहक नियमित बन जाएंगे | इससे आपकी इनकम भी अच्छी होगी |

5) पूजा पाठ सामग्री दुकान – Puja material shop  

हमारा देश भारत अपने पर्व त्योहारों के लिए किसी और देश से मुख्य माना गया है | भारत में सभी समुदाय के लोग रहते हैं और अपने-अपने धर्म के अनुसार पूजा पाठ या कोई पर्व त्यौहार काफी उत्साह से मनाते हैं | 

जिसके लिए उन्हें पूजन सामग्री की जरूरत होती है और वह सामग्री खरीदने के लिए लोग बाजारों में जाते हैं | अगर आप कम पूंजी निवेश करके Puja material shop खोलना चाहते हैं तो यह भी एक अच्छा इनकम देने वाला Small business ideas है

आप चाहे तो पूजा पाठ सामग्री दुकान आप अपने गांव या शहर जहां भी रहते हों बहुत ही आसानी से खोल सकते हैं | वैसे तो सबसे बढ़िया यह होगा कि होलसेल मार्केट से सामग्री खरीद कर किसी मंदिर के पास दुकान किराए लेकर इसकी शुरुआत करें | 

पूजा पाठ सामग्री बिजनेस एक अच्छा इनकम देने वाला बिजनेस है जो सालों भर चलता है | क्योंकि हमारा देश भारत एक धर्म प्रधान देश है | इस बिजनेस के माध्यम से आप अनलिमिटेड इनकम कर सकते हैं | 

ऐसी बहुत सी वस्तुएं है जो पूजन सामग्री में आती है | अगर आप होलसेल मार्केट में जाएंगे तो वहां से इन सब की जानकारी आपको आसानी से मिल जाए गी | जिसे खरीद कर आप अपने दुकान में प्रॉफिट के साथ बेचकर अच्छी इनकम सकते हैं | 

Small business ideas in hindi की जानकारी के लिए कुछ विशेष पूजन सामग्री लिस्ट इस प्रकार है जो मुख्य रूप से पूजा पाठ में इस्तेमाल किया जाता है आप चाहे तो इन आइटमों से भी अपने दुकान की शुरुआत कर सकते हैं तो आईए जानते हैं:- 

जैसे दीपक, वस्त्र, कलश, मूर्ति, अगरबत्ती, मौली, कुमकुम, गुलाब जल, हवन सामग्री, मेवा, चावल, सिक्का, आम की लकड़ी, फूल, फूल माला, नारियल, लाल चुनरी, कपूर, चंदन, सिंदूर, इत्र, लालधागा, रुई, जनेउ, पीतल या कांसे की थाली, पंचमेवा, जो, काला तिल इत्यादि और भी बहुत से सामग्री होते हैं जो आपको होलसेल दुकान से मिल जाएंगे |

6) खिलौने की दुकान – Toys shop    

दोस्तों, सबसे पहले तो मैं आपको या बताना चाहता हूं कि Toys shop खोलने के लिए सबसे बढ़िया तरीका क्या है | मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि आप खिलौने की दुकान की शुरुआत कैसे करें जिससे आपको प्रत्येक महीने अनलिमिटेड इनकम हो | 

अगर आप भी कोई Small business शुरू करके अच्छी इनकम करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है तो आईए जानते हैं कैसे शुरू करें खिलौने की दुकान ? दोस्तों इस काम के लिए यह भी जरूरी नहीं है कि आप ज्यादा पढ़े लिखे हैं या नहीं | 

बस आपके अंदर एक जुनून होना चाहिए कि मैं इस काम को अवश्य ही करूंगा | दुकान की शुरुआत करने से पहले आप मार्केट घूम कर थोड़ा रिसर्च करें और यह देखें की मार्केट में आजकल किस प्रकार के खिलौने की डिमांड अधिक है | 

छोटे बच्चे किस प्रकार के खिलौने अधिक पसंद करते हैं उनकी चॉइस क्या है | पुराने दुकानदार किस प्रकार के खिलौने को अभी बेच रहे हैं | आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आज के समय में बच्चे अधिकतर रिमोट या बैटरी वाले खिलौने ज्यादा पसंद करते हैं | 

अब बात आती है इस काम के लिए निवेश कितना करें ? खिलौने की दुकान किस जगह खोलें ? दोस्तों अगर आप Small business ideas in hindi को ध्यान में रखते हुए खिलौने की दुकान खोलना चाहते हैं तो शुरुआत में 15 – 25 हजार रुपए निवेश करना होगा | 

Toys shop खोलने के लिए सबसे अच्छा स्थान है भीड़भाड़ वाला एरिया जहां लोगों का आना-जाना हमेशा लगा रहता हो | स्थान का चुनाव आप रेलवे स्टेशन,मॉल,स्कूल के आसपास,बस अड्डा या किसी अस्पताल के पासकर सकते हैं | अपनी इनकम बढ़ाने के लिए के लिए कोशिश यह करें कि कोई भी ग्राहक आपकी दुकान से वापस न जाएं | 

आप अपने खिलौने की दुकान में सॉफ्ट खिलौने, बैटरी वाली डॉल, साधारण प्लास्टिक वाली गाड़ी, रिमोट या बैटरी वाली गाड़ी, बच्चों की पढ़ाई लिखाई संबंधित खिलौने, हेलीकॉप्टर, हवाई जहाज इत्यादि और भी बहुत से खिलौने हैं जिसकी जानकारी आपको होलसेल मार्केट मार्केट से मिल जाएगी रख सकते हैं | 

7) कपड़ों पर आईरनिंग सर्विस – Ironing service on clothes  

अगर आपके पास बिजनेस करने के लिए पैसे नहीं है और आप मेहनत करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आप कपड़ों पर Ironing service करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं | क्योंकि आज के इस भाग दौड़ की जिंदगी में किसी के पास इतना वक्त नहीं होता है कि वह अपने कपड़ों पर खुद ही आयरन कर लें | 

इसके लिए वह कोई प्रेसिंग पॉइंट ढूंढते हैं और वहां जाकर वह अपने कपड़ों को प्रेस करवाते हैं | ऐसे में अगर आप इस काम की शुरुआत करते हैं तो इसके लिए एक अच्छी प्रेस और मजबूत प्रेसिंग टेबल की जरूरत होती है | जिसके लिए आपको कम से कम 5 – 7 हजार रुपए इन्वेस्ट करना होगा |

प्रेस को गर्म करने के लिए बिजली का प्रयोग होता है आप चाहें तो मैन्युअल प्रेस जिसे कोयले की आग से गर्म किया जाता है प्रयोग कर सकते हैं | Small business ideas in hindi के तहत इस काम को शुरु करने के लिए किसी रेजिडेंस एरिया का चुनाव करें | 

रेजिडेंस एरिया से आपको अधिक से अधिक कपड़े प्रेस के लिए मिलेंगे | मान लीजिए आपने प्रतिदिन 200 कपड़े प्रेस किया और एक कपड़े का प्रेसिंग चार्ज 5 रुपए भी लेते हैं तो 1000 रुपए प्रतिदिन आप आसानी से कमा सकते हैं | थोड़े पूंजी लगाकर अधिक पैसे कमाने वाला यह सबसे अच्छा Small business idea है |

8) नमकीन और नाश्ते की दुकान – Snacks and snacks shop  

Snacks and snacks shop भी एक Small business idea है | अगर आप इस व्यवसाय को शुरू करने के इच्छुक हैं तो अपने दुकान में आप रेडीमेड नमकीन, बिस्कुट, चिप्स,और भी कई प्रकार के स्नैक्स होते हैं जिसको बेच सकते हैं |

आप इसके साथ-साथ चाय, कॉफी, कुछ नाश्ता वगैरह भी बनाकर बेचेंगे तो आपका यह शॉप जल्द ही चलने लगेगा | क्योंकि खाने पीने वाली दुकान बेशक कोई भी हो चलती जरूर है | हां, निर्भर करता है लोकेशन के ऊपर |

अगर आप Snacks and snacks shop किसी इंडस्ट्रीज इलाके में शुरू करते हैं तो यह सबसे अच्छा लोकेशन है | क्योंकि वहां पर रेडीमेड नमकीन, बिस्कुट के साथ आपके दुकान से चाय कॉफी की बिक्री तो अच्छी होगी ही | 

साथ ही नाश्ता और खाना खाने के लिए भी वहां के कर्मचारी अवश्य आएंगे | बस आप खाने का जो भी बनाते हैं क्वालिटी और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा | आपके ग्राहक स्थाई बन जाएंगे | आपकी बिक्री अधिक होगी इससे आपकी आमदनी भी अच्छी होगी | 

रेडीमेड Snacks and snacks shop उन दुकानों में से एक है जो आसानी से अपने ग्राहकों के लिए खाने-पीने की वस्तुएं बेचती है | इन दुकानों को आप किसी ऐसे स्थान पर खोलें जहां पर लोगों का आना-जाना अधिक से अधिक हो |

9) वाहन पार्किंग – Vehicle parking   

अगर आप शहर या गांव के किसी मार्केट एरिया में रहते हैं तो Vehicle parking का काम भी Small business ideas में से एक है | क्योंकि आजकल लगभग सभी लोगों के पास वाहन तो है ही | वह अपने Vehicle से दफ्तर या बाजार जाते हैं तो उनको अपनी गाड़ी पार्किंग की बहुत समस्या होती है और वह अपने गाड़ी को सुरक्षित रखना चाहते हैं |

फुटपाथ या कहीं अन्य स्थान पर गाड़ी खड़ी करने पर उन्हें ट्रैफिक चालान और चोरी होने का भी डर बना रहता है | इसलिए Vehicle parking area एक सुरक्षित स्थान है | ऐसे में अगर आप वाहन पार्किंग का Small business करना चाहते हैं तो यह भी अच्छा बिजनेस है | 

इस व्यवसाय लिए आपके पास एक खुली जगह का होना जरूरी है जहां पर अधिक से अधिक गाड़ी खड़ी हो सके | अगर आपके पास जगह नहीं है तो कहीं खाली प्लॉट जो कम से कम 500 गज का हो किराए पर लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं | 

आप जहां पर अपना Vehicle parking व्यवसाय शुरू करेंगे उस स्थान पर वाहन पार्किंग एरिया का बोर्ड अवश्य लगा दें | इससे वाहन मालिकों को सुविधा होगी और आपका व्यापार भी बढ़ेगा अपनी मदद के लिए एक कर्मचारी भी रख लें |

एक कार का 50 रुपए और मोटर साइकिल का 25 रुपए भी लेते हैं तो प्रतिदिन आपकी अच्छी कमाई होनी शुरू हो जाएगी | अगर आपका प्लॉट किराए का है तो महीने का किराए देकर भी आप इस व्यवसाय से अच्छी इनकम कर पाएंगे |

10) योगा प्रशिक्षण केंद्र – Yoga training center   

साथियों,आज के समय में हर व्यक्ति स्वस्थ और तंदुरुस्त रहना चाहते हैं | अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हर कोई व्यक्ति मॉर्निंग वॉक, व्यायाम और योगा अवश्य करते हैं | वह अपने बॉडी को मॉर्निंग वॉक और व्यायाम के द्वारा एक्टिवेट तो कर लेते हैं |

परंतु हमारे शरीर की मांसपेशियों को मजबूत तथा दिमाग को शांत रखने के लिए योगा करना अत्यंत आवश्यक है | जिसके लिए वह अपने आसपास एक अच्छे Yoga training center की तलाश करते हैं |  

अगर कोई व्यक्ति नियमित रूप से  योगा करते हैं तो शरीर तो स्वस्थ रहेगा ही साथ-साथ पाचन शक्ति बढ़ेगी तनाव दूर होगा और नींद भी अच्छी आएगी | सुबह के समय योगा करने से दिन भर का सारा काम वह अच्छे तरीके से कर पाएंगे | 

अगर आप Small business ideas in hindi को ध्यान में रखते हुए योगा प्रशिक्षण केंद्र खोलना चाहते हैं तो आपको योगा करवाने की जानकारी होनी चाहिए | अगर आपने योग में डिग्री ले रखी है तो आप आसानी से Yoga center खोल सकते हैं | 

या नहीं तो किसी योगा इंस्ट्रक्टर को अपने सेंटर में सैलरी पर रखकर इस व्यवसाय को अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं | हां, लेकिन ध्यान रहे आपके घर में कम से कम 25 – 50 व्यक्तियों को बैठने का स्थान एक दूसरे से लगभग तीन फीट आगे पीछे होना चाहिए | 

अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए अपने योग सेंटर का बोर्ड टाइम टेबल के साथ अवश्य लगाएं | इससे आपके योगा सेंटर का प्रचार होगा | जितने अधिक लोग आएंगे आपकी आमदनी बढ़ेगी | 

निष्कर्ष:-

साथियों, इस लेकर माध्यम से हमने Small business ideas in hindi की जानकारी दी है | इन छोटे-छोटे बिजनेस को आप थोड़े पूंजी के साथ ही शुरुआत करके बड़े स्तर पर ले जाकर और भी अधिक पैसे कमा सकते हैं | 

सिर्फ आपके अंदर मेहनत करके पैसा कमाने की जुनून होनी चाहिए | उम्मीद है कि यह लेख आपको अवश्य पसंद आया होगा | अगली जानकारी के लिए हमारे साथ zeebiz.in पर बने रहिए | धन्यवाद !!  

यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/safalta-ki-kunji/#more-16097