Job ke liye interview kaise de | इंटरव्यू में भूलकर भी ना करें यह गलतियां

साथियों, कई लोगों ने प्रश्न किया है कि हम Job ke liye interview kaise de ? तो आईए इसके लिए हम बिल्कुल सही और सटीक जानकारी दे रहे हैं | 

अगर आपका भी प्रश्न यही है कि हम Interview kaise de तो यह लेख आपके लिए ही है | इस लेख को अंत तक पढ़ें और समझें Job ke liye interview kaise de ? 

साथियों, Job ke liye interview में कई ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिनका जवाब देते समय न केवल घबराहट हो जाती है बल्कि सही आवाज भी अटकने लगती है |

अगर आप Job ke liye interview  देने जा रहे हैं तो कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है | जिसकी जानकारी हम निम्न लेख में देने जा रहे हैं |

इंटरव्यू देते समय इन गलतियों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए  

जिस कंपनी में आप Job ke liye Interview देने जा रहे हैं, पहले उसके बारे में जानना जरूरी है | अपने मिशन और कंपनी के कल्चर के बारे में जानने के लिए कंपनी के वेबसाइट पर विजिट करें | 

साथ ही अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो कंपनी में पहले से काम करता है, तो आप उनसे भी कंपनी के बारे में पूछ सकते हैं कि हम Job ke liye interview kaise de ? वह व्यक्ति आपको कंपनी के बारे में सवालों के जवाब देने में मदद करेगा |   

अक्सर Interview में आवेदकों को काल्पनिक स्थितियां दी जाती है और उनसे पूछा जाता है कि वह उनमें क्या करेंगे | यह आवेदक की नेतृत्व क्षमता, निर्णय लेने क्षमता और ईमानदारी को आंकने के लिए किया जाता है | 

ऐसे में प्रश्नों का उत्तर देते समय ईमानदार बने रहने,अपनी सत्य निष्ठा बनाए रखने की आवश्यकता होती है | Interview की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका है कि आप नियमित रूप से एकइंटरव्यूअर्स की तरह सोचें और जो भी सवाल मन में आए, उन्हें लिख लें |   

किसी भी Interview में सफल होने की कुंजी उन सभी संभावित प्रश्नों के उत्तर जानने में ही है, जिनसे एक इंटरव्यू में सामना करने की उम्मीद की जा सकती है | कुछ इस प्रकार के सामान्य प्रश्न इंटरव्यू के दौरान अक्सर पूछे जाते हैं, जैसे: – 

क्या आप मुझे अपने बारे में बता सकते हैं, आप हमारी कंपनी के बारे में क्या जानते हैं, इस नौकरी के बारे में आपको क्यों दिलचस्प है, आपकी वेतन आवश्यकता क्या है आदि | 

ऐसे में उनके बारे में पहले से सोचना महत्वपूर्ण है ताकि आप एक स्पष्ट प्रतिक्रिया तैयार कर सकें | Interview से पहले दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ एक मॉक इंटरव्यू करने पर विचार करें

खासकर अगर उन्हें कर्मचारियों के Interview का अनुभव है तो ज्यादा बेहतर होगा | मॉक Interview सहायक होगा और आपको अधिक आत्मविश्वास देगा | 

इंटरव्यू में कैसे कपड़े पहने 

आप जब कभी Job के लिए Interview में जाते है तो प्रोफेशनल और हल्के रंग के कपड़ों का चुनाव करें | इस बात का भी ध्यान रखें कि कपड़े अधिक प्रोफेशन के अनुरूप हो |

जहां पुरुष उम्मीदवारों को Interview के दौरान फॉर्मल शर्ट और पेंट / ट्राउजर पहनना चाहिए, वहीं अगर महिला उम्मीदवार है तो सूट, ड्रेस, पैंट, सूट पहन सकती हैं | 

अगर हम Interview के वक्त जाते समय कपड़ों की कलर की बात करें तो आप ब्लैक, व्हाइट, ग्रे या ब्लू कलर के ही कपड़े पहन के जाएं क्योंकि :-  

Black colour – अगर आप किसी ऊंचे पोस्ट के लिए Interview देने जा रहे हैं तो काले रंग की शर्ट या ड्रेस पहन सकते हैं, इससे आपकी नेतृत्व क्षमता झलकेगी |

White colour – Interview Board पर पॉजिटिव छाप छोड़ने के लिए सफेद रंग के कपड़े पहन कर जाना चाहिए, अगर कोई कलर समझ में नहीं आ रहा है तो यह सदाबहार  Option है | 

Gray colour – ग्रे कलर को न्यूट्रल कलर माना जाता है ऐसा मानना है कि यह रंग कुछ नया सीखने और ज्ञान हासिल करते रहने के गुण को दर्शाता है | 

Blue colour –  ब्लू कलर आपको मेहनती और भरोसेमंद व्यक्ति दर्शाता है | ब्लू कलर के कपड़े आप किसी भी इंटरव्यू में पहन कर जा सकते हैं |   

अपना परिचय इस प्रकार दें   

आप सबसे पहले अपना नाम शुद्ध और स्पष्ट शब्दों में बताएं |

इंटरव्यू के लिए आप जहां से आए हैं अपने शहर का नाम बताएं |  

आपकी डेट ऑफ बर्थ क्या है इसकी जानकारी दें |

आपके परिवार में कितने सदस्य हैं इसकी भी जानकारी दें |

आप किस सब्जेक्ट के स्टूडेंट हैं तथा आपका मुख्य विषय क्या है | 

आप क्या पसंद करते हैं तथा आपकी रुचि क्या है इन सब की जानकारी दें |