घरेलू महिलाओं के लिए बेहतरीन बिजनेस आइडिया [2024] House wife work at home ideas in hindi

आज के समय में लगभग 70 प्रतिशत महिलाएं हर क्षेत्र में चाहे वह बिजनेस हो प्राइवेट या  सरकारी जॉब हो कार्य कर रही हैं | 

इन सब को देखते हुए घरेलू महिलाएं भी अपना लाइफ स्टाइल चेंज करने के लिए कुछ ना कुछ कार्य अवश्य करना चाहती हैं | 

लेकिन वह असमंजस में रहती है कि हम क्या करें न करें फैसला नहीं ले पाती हैं | इस लेख के माध्यम से हम House wife work at home ideas in hindi के बारे में जानेंगे | 

अगर आप भी घर बैठे अपना खुद का बिजनेस या जॉब करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है | पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें | 

आज के इस लेख House wife work at home ideas in hindi को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने पसंदीदा कार्य का फैसला ले पाएंगे | 

तो आइए ज्यादा वक्त न खराब करते हुए जानते हैं घरेलू महिलाओं के लिए  बिजनेस आइडिया जो आपके लिए सबसे फायदेमंद है | 

Ghar baithe business:-  

1) सिलाई सेंटर – House wife work at home ideas in hindi

हाउसवाइफ के लिए घर बैठे बिजनेस शुरू करने का सबसे बढ़िया आईडिया है सिलाई सेंटर क्योंकि सिलाई करने में महिलाएं माहिर होती हैं | 

और बहुत सी महिलाओं को सिलाई करना बहुत पसंद होता है | अगर आप भी सिलाई के काम में रुचि रखते हैं तो इस व्यापार को अपने घर से शुरू कर सकती हैं | 

इसके लिए अच्छे लोकेशन पर अपना या किराए का एक रूम होना चाहिए | इस कार्य को शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होती है | 

सिलाई सेंटर को शुरू करने के लिए आपको 10 – 12 हजार रुपये निवेश करने पड़ेंगे | क्योंकि इसके लिए सिलाई मशीन की जरूरत होती है | 

यह  बिजनेस आपके मार्केटिंग पर निर्भर होता है | क्योंकि आपके सिलाई सेंटर में सिलाई सीखने के लिए जितने अधिक महिलाएं आएंगी आपका इनकम उतना ही अधिक होगा | 

2) होम ट्यूशन 

कई महिलाओं के मन में यह प्रश्न होता है कि बगैर पैसों के हम अपना बिजनेस कैसे शुरू करें ? लेकिन कई कार्य से हैं जो बगैर पैसों के शुरू की जा सकती है |

आजकल हरेक महिलाएं पढ़ी-लिखी हैं अगर आप भी इस योग्य हैं तो होम ट्यूशन एक ऐसा व्यापार है जिसे आप बगैर पैसे निवेश किए अपने घर से शुरू कर सकती हैं | 

होम ट्यूशन से आप अनलिमिट इनकम कर सकते हैं | 10 बच्चों को शिफ्ट वाइज पढ़ा कर उनके क्लास के हिसाब से फीस चार्ज कर सकते हैं | 

आपके द्वारा चलाए गए होम ट्यूशन में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप कुछ दिन बच्चों को बगैर फीस के पढ़ाना चालू करें | 

अगर आप यह सोच रहे हैं कि इतने बच्चों को पढ़ाने के लिए बगैर पैसों के स्थान का चयन कैसे करें ? तो  आप जहां रहते हैं वहीं से चालू कीजिए | 

बच्चों की संख्या बढ़ जाने पर आप चाहें तो एक अच्छे लोकेशन पर एक रूम लेकर होम ट्यूशन चला कर 30 – 40 हजार रुपए  आसानी से कमा सकते हैं |

अगर आप कुछ रुपए निवेश करना चाहते हैं तो अच्छा यह होगा कि कुछ कुर्सी टेबल आदि खरीद लें इससे आपके ट्यूशन सेंटर का स्टैंडर्ड भी बढ़ेगा | 

3) रेडीमेड कपड़ों का व्यापार 

कपड़े का व्यापार एक ऐसा व्यापार है जो कभी बंद होने वाला नहीं है क्योंकि बर्थडे से लेकर शादी-ब्याह तक हर उम्र के बच्चों तथा बड़ों को कपड़ों की जरूरत होती है | 

अगर आप अपने घर से रेडीमेड कपड़ों का व्यापार करना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है | क्योंकि महिलाओं को कपड़ों की खरीदारी करने का बहुत शौक होता है | 

अगर आप भी इनके शौकीन हैं तो आसानी से अपने घर से रेडीमेड कपड़ों को बेचकर अच्छी इनकम कर सकती हैं | 

रेडीमेड कपड़ों का व्यापार शुरू करने के लिए आप यह फैसला कर लें की आपको महिला, पुरुष या बच्चों के कपड़े बेचने हैं, या सिर्फ महिलाओं के |

रेडीमेड कपड़ों की खरीदारी आप होलसेल मार्केट से ही करें | अगर आप होलसेल मार्केट में काम करने वाले किसी व्यक्ति से परिचित हैं तो उनसे मदद ले सकते हैं | 

दिल्ली के गांधी मार्केट या कोलकाता के बाजारों से रेडीमेड कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं | यहां से आप सस्ते दर पर कपड़े खरीद कर एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं | 

अगर आपके मन में यह प्रश्न है कि कस्टमर कैसे आएंगे ? तो इसके लिए आपको अपने बिजनेस का प्रचार एक दूसरे के माध्यम से तथा  पंपलेट के द्वारा करना होगा |

4) ब्यूटी पार्लर  

अगर आपने ब्यूटीशियन का कोर्स किया है तो आपको यह बता दूं कि इस व्यापार से आप अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं | 

क्योंकि शादी विवाह या किसी पर्व त्योहार के मौके पर महिलाएं अपने सजने का खास ध्यान रखती है जिसके लिए वह अच्छे पैसे भी खर्च करती हैं | 

अगर आपको इस बात की जानकारी है कि ब्यूटी पार्लर में किस प्रकार का काम और कैसे होता है तो आप अपने घर के एक छोटे से हिस्से में इस काम को शुरू कर सकती हैं | 

अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि ब्यूटी पार्लर में किस प्रकार का काम होता है तो आप कुछ दिनों की ट्रेनिंग ले सकती हैं | 

पहली बात तो इस काम को शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में लगभग 15 – 20 हजार रुपए निवेश तो करने पड़ेंगे | 

लेकिन अगर आपने इस काम की शुरुआत कर ली और आपके कस्टमर बन गए तो आप  घर बैठे महीने के लगभग 45 – 50 हजार रुपए आसानी से इनकम कर सकते हैं |  
कम लागत में अच्छी इनकम करने के लिए House wife work at home ideas in hindi घरेलू महिलाओं के लिए लिए  एक अच्छा स्रोत है |

5) फोटोकॉपी वर्क  

आजकल स्कूल, ऑफिस, बिजली विभाग या किसी अन्य कार्य के लिए भी जरूरी दस्तावेज अवश्य मांगे जाते हैं इसके लिए आपको फोटोकॉपी की जरूरत होती है | 

अगर आप भी अपना फोटोकॉपी वर्क शुरू करें तो इसके लिए आपको बहुत ज्यादा रुपए निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है | 

प्रॉपर तरीके से फोटोकॉपी बिजनेस की शुरुआत की जाए कोई इसके लिए आपको  फोटोकॉपी मशीन के साथ-साथ एक अच्छे लोकेशन पर दुकान की जरूरत तो होगी ही |  

लेकिन फोटो कॉपी करने के साथ-साथ लेमिनेशन, मोबाइल रिचार्ज सर्विस भी लोगों को प्रदान कर के अपने इनकम को बढ़ा सकती हैं | 

अगर आपने कंप्यूटर कोर्स कर रखी है तो और अच्छी बात है क्योंकि आजकल सरकारी नौकरी के फार्म भरने का काम तथा अन्य काम भी Online किया जा रहा है | 
फोटोकॉपी वर्क आप चाहे तो अपने घर से करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं | यह भी Housewife business ideas के लिए एक अच्छा वर्क है |

गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस:- 

1) पशुपालन का बिजनेस

गांव में रहने वाली महिलाओ के लिए पशु पालन का बिज़नेस आईडिया सबसे अच्छा साबित हो सकता है | तथा यह कार्य कोई भी कर सकता है |

क्यूंकि इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि व्यक्ति पढ़ा लिखा ही होना चाहिए | पशु पालन में आप गाय, भैस, बकरी और मुर्गी पालन कर सकते हैं |

इस कार्य के लिए आपको पशु रखने के लिए जमीन की जरुरत पड़ेगी | इन सभी पशु पालन मे आपको काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है |

अगर आपके पास खुद की जमीन हो तो सबसे बढ़िया बात है अगर नहीं है तो आप किराये पर पशु पालन के लिए जगह ले सकते हो।

आज के समय में गाय, भैंस के दूध की काफी ज्यादा डिमांड देखने को मिलती है मुश्किल से ही शुद्ध गाय और भैंस का दूध मिल पाता है | 

इस कार्य के लिए आपको कुछ रुपए तो अवश्य ही निवेश करने होंगे | क्योंकि एक गाय और भैंस की कीमत आज के समय में लगभग 30 – 60 हजार रुपये है | 

आज के समय मे एक किलो गाय और भैंस के दूध की कीमत 60 से 70 रुपये के बीच है जिसे  बेचकर आप की आमदनी कर सकते हैं | 

घी की कीमत भी 500 से 700 रुपये से कम नहीं है आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि पशुपालन का बिजनेस मे कितनी कमाई हो सकती है | 

इसी तरह से आप बकरी और मुर्गी पालन का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं | क्योंकि गांव में रहने वाली महिलाओं के लिए  बकरी, मुर्गी पालन का व्यवसाय भी  इनकम का स्रोत है | 

पशु पालन व्यवसाय के लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजनाए चलाई जाती है जिनमे सरकार पशु पालन में आपकी मदद करती है |

जेसे पशुओं के लिए चारा कम दाम में आपको मिल जाएगा, पशु पालन के लिए लोन आपको कम ब्याज पर आसानी से मिल जाएगा |   

2) अचार बनाने का बिजनेस

गांव की महिलाओ के लिए अचार बनाने का बिज़नेस भी रोजगार का एक अच्छा साधन है | यह कार्य आप अपने घर पर ही कर सकते हैं | 

नीबू ,आंवले ,आम और हरी मिर्च अदि चीजों का अचार घर पर बनाकर आप अपने नजदीकी बाजार में बेच पर अच्छे पैसे कमा सकते हैं | 

अचार बनाने का तरीका भी आसान है | गांव की महिलाएं आचार बनाने में माहिर होती हैं, इसका तरीका नहीं आने पर आप यूट्यूब से देखकर सीख सकते हैं |  

अचार की बिक्री के लिए आप अपने नजदीकी दुकानदारों से संपर्क करके 150 से 300 रूपए प्रति किलो के भाव पर आसानी से बेच सकते हैं | 

House wife work at home ideas in hindi स्वरोजगार के लिए आचार का बिज़नेस करके आज की महिलाएं  अच्छी खासी इनकम कर रही हैं |

कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम:-  

आज के समय में महिलाएं शिक्षित हैं | लेकिन फिर भी कुछ महिलाएं बेशक कम पढ़ी-लिखी क्यों ना हों वह भी चाहती हैं कि हम भी अपना कुछ बिजनेस या नौकरी करें | 

ऐसी ही कामकाजी महिलाओं के लिए हमने House wife work at home ideas in hindi की जानकारी उन महिलाओं के लिए समर्पित कर रहे हैं जो कम पढ़ी लिखी है |  

1) अगरबत्ती बनाने का व्यापार  

अगरबत्ती का व्यापार खासकर कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम करने का सर्वश्रेष्ठ व्यापार है | 

ऐसी महिलाएं जो ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है और गांव में रहती हैं वह आसानी से अगरबत्ती बनाने का व्यापार करके अच्छी आमदनी कर सकती हैं | 

अगरबत्ती की डिमांड पूरे बाजार में ही नहीं बल्कि हमारे देश में काफी है | अगरबत्ती की डिमांड को देखते हुए आप भी इस उद्योग को शुरू कर सकते हैं | 

हमारे यहां प्रत्येक घरों में  पूजा पाठ के लिएअगरबत्ती का इस्तेमाल होता है | इस बिजनेस के माध्यम से आप 50 % से भी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं | 

घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया House wife work at home ideas in hindi

आज के समय में महिलाएं भी पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं | वह भी आत्मनिर्भर बनना चाहती है तथा अपनी भूमिका बेहतरीन तरीके से निभा रही हैं | 

एक जमाना था जब घर की सारी जिम्मेदारी पुरुष संभालते थे,लेकिन आज की महिलाएं भी कम नहीं वह भी अपने घर की जिम्मेदारी बढ़-चढ़कर संभाल रही हैं | 

अगर आप भी अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहती है, अपने कैरियर को आगे बढ़ाना चाहती हैं तो यह लेख घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया आपके लिए है | 

1) सिलाई एवं कढ़ाई का काम     

सिलाई का काम ऐसी कला है, जिसकी जरूरत बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को रहती है | सिलाई का काम एक ऐसा काम है जिसे आप कहीं से भी कर सकते हैं |

बस लोगों को सिर्फ आपके काम का पता होना चाहिए | अगर आपको सिलाई कढ़ाई की जानकारी है तो आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं | 

शुरुआती दौर में इस काम को आप अपने घर से भी कर सकते हैं | धीरे-धीरे जब आपका व्यापार बढ़ने लगे तो एक अच्छे लोकेशन पर दुकान ले लें |

सिलाई कढ़ाई का काम शुरू करने के लिए एक छोटा सा दुकान तथा सिलाई और कढ़ाई मशीन की जरूरत होती है | जिसके लिए कुछ पैसे आपको निवेश करने होंगे | 

आपके अच्छे काम को देखते हुए अधिक से अधिक कस्टमर आने चालू हो जाएंगे | आपकी आमदनी दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जाएगी | 

आजकल बड़ी-बड़ी गारमेंट्स कंपनियों से सिलाई और कढ़ाई के लिए काम भी दिया जाता है, आप चाहे तो कंपनियों से भी आर्डर लाकर सिलाई करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं | 

महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस:- 

1) घर बैठे टिकट बुकिंग बिजनेस 

क्या आप कोई पार्ट टाइम बिजनेस करने की सोच रहे हैं ? तो ज्यादा सोच विचार ना करते हुए शुरू कीजिए घर बैठे टिकट बुकिंग बिजनेस

अगर आपको कंप्यूटर का नॉलेज है तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास  कंप्यूटर और अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट होना चाहिए | 

आपको अपने घर के दरवाजे पर एक टिकट बुकिंग सेंटर के नाम से बोर्ड लगाने की जरूरत होगी, ताकि आपके काम की जानकारी एक दूसरों तक पहुंचे | 

टिकट बुकिंग के साथ-साथ आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन पेमेंट, पैसा ट्रांसफर, बिल भुगतान इत्यादि काम भी कर सकते हैं | 

पार्ट टाइम बिजनेस करने के साथ धीरे-धीरे आप क्या व्यापार बढ़ता जाएगा | घर बैठे टिकट बुकिंग करके आप अच्छी आमदनी कर पाएंगे |

2) मेहंदी लगाने का बिजनेस   

मेहंदी लगाना भी एक कलाकारी है आजकल शादी ब्याह या किसी पर्व त्योहार पर ज्यादातर महिलाएं हाथों में मेहंदी लगवाती हैं | 

इस काम के लिए बाजारों में मनचाहा पैसे चार्ज किए जाते हैं तथा महिलाएं भी उनको मनचाहा पैसे देने में संकोच नहीं करती हैं | 

बाजारों में भीड़ को देखते हुए कई बार तो मेहंदी आर्टिस्ट को घर पर बुलाकर ही मेहंदी लगाया जाता है | जिसके लिए उन्हें और अधिक चार्ज देना होता है | 

ऐसे में अगर आप भी मेहंदी लगाना जानती हैं तो आप इस काम को अपने घर से ही करके अच्छे पैसे कमा सकती हैं | 

क्योंकि बगैर कुछ पैसे निवेश किए आप आसानी से प्रतिदिन 2500 – 3000 रुपए कमा सकते हैं | यह भी घरेलू महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस का एक बहुत अच्छा आईडिया है |

12 महीने चलने वाला बिजनेस:-  

आज के समय में अधिकांश लोग अपना ऐसा व्यापार करना चाहते हैं जो सालों भर चले और उन्हें अच्छी आमदनी भी होती रहे | 

12 महीने चलने वाला बिजनेस क्या है ? इन सब की जानकारी के लिए लोग इंटरनेट पर भी सर्च करके जानकारी प्राप्त करते हैं | 

इस लेख के द्वारा हम आपको House wife work at home ideas in hindi तथा 12 महीने चलने वाला बिजनेस क्या है ? की जानकारी देने वाले हैं | 

इस बिजनेस को आप अपने गांव या शहर किसी भी क्षेत्र में शुरू कर सकते हैं तो आइए विस्तार से जानते हैं जैसे:- 

1) मोबाइल दुकान का बिजनेस 

आज के युग में लगभग प्रत्येक लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं | जहां तक की बच्चों की पढ़ाई के लिए भी आजकल स्कूलों में ऑनलाइन क्लास शुरू किया गया है | 

जिसके लिए मोबाइल या कंप्यूटर की जरूरत होती है | बगैर मोबाइल के हर आदमी अपने आप को अधूरा समझता है | 

हमारे देश की जनसंख्या 140 करोड़ है जिसमें लगभग 80 करोड़ जनता मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं | 

अच्छे से अच्छा फोन में भी लगभग 2-3 सालों में खराबी आ जाती है जिसके कारण लोग फिर से नया फोन खरीदते हैं | 

ऐसे में अगर आप मोबाइल दुकान का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ऐसे स्थान पर खोलें जहां पर लोगों की आबादी अधिक से अधिक हो | 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम आपको  एक से डेढ़ लाख रुपये निवेश करने होंगे | फिर आप महीने के लगभग 50 हजार रुपये आसानी से कमा पाएंगे |

स्वयं का बिजनेस:-   

अगर आप स्वयं का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ज्यादा सोच विचार ना करें | क्योंकि कुछ बिजनेस ऐसे हैं जो थोड़े निवेश के साथ ही शुरू किया जा सकता है | 

कुछ लोग यह सोचते रहते हैं कि हमारे पास पैसों की कमी है हम अपना स्वयं का बिजनेस क्या करें ना करें और कैसे करें ? 

तो आइए इस लेख में स्वयं का बिजनेस के बारे में जानते हैं | जिसकी जरूरत प्रत्येक दिन हर किसी को होती है जैसे:-

1) फल एवं सब्जी का बिजनेस 

अगर आप फल एवं सब्जी का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप अपने क्षेत्र में या शहर की किसी सब्जी मंडी से होलसेल के भाव में खरीद सकते हैं |

फल और सब्जी की दुकान चलाना एक खुदरा व्यवसाय है | यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसे किसी भी इलाके के लोगों को सालों भर जरूरत होती है |

फल एवं सब्जी का बिजनेस आप कम लागत में एक छोटे से जगह से शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा कर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं |  

फल एवं सब्जी का बिजनेस के लिए दुकान का चुनाव किसी अधिक आबादी वाले स्थान में करें जहां पर अधिक से अधिक लोगों का आना जाना रहे | 

होलसेल मार्केट से आपको यह पता चल जाता है कि फल एवं सब्जी को अपने दुकान में लाकर  किस भाव में बेचें ताकि आपको अच्छा प्रॉफिट हो | 

अगर सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा तो फल एवं सब्जी बेचकर आप महीने के कम से कम 70 – 75 हजारों रुपए आसानी से कमा लेंगे |

घर पर काम देने वाली कंपनी:-   

घर बैठे पैकिंग का काम भी होता है जिसके बारे में आपने सुना भी होगा | आज के समय में भी कई महिलाएं ऐसी हैं जो घर से बाहर नहीं जाना चाहती हैं | 

उनके लिए यही अच्छा है कि घर पर काम देने वाली कंपनी से संपर्क करके घर बैठे पैकिंग के काम की शुरुआत करें | 

लेकिन महिलाओं के साथ यह समस्या होती है कि घर पर काम देने वाली कंपनी का कांटेक्ट नंबर कैसे मिलेगा ? 

अगर आप भी घर पर काम देने वाली कंपनी या Ghar baithe job करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें | 

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Ghar baithe Packing ka kam कैसे मिल सकता है, तथा House wife work at home ideas in hindi की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं | 

जिसके माध्यम से आप घर बैठे पैकिंग का काम की खोज आसानी से कर सकती हैं | आप गूगल के माध्यम से भी पैकिंग का काम देने वाली कंपनी का नंबर ढूंढ सकते हैं | 

किसी भी सामान जैसे बिंदी, साबुन, अगरबत्ती, माचिस, पेंसिल, शॉपनर  आदि को ठीक ढंग से पैक करने या बाहर से सजाने के काम को ही पैकिंग का काम कहते हैं | 

आजकल बाजारों में और भी कई ऐसे समान है जिसकी बिक्री खुले में होती है जिसे आप सस्ते दामों में खरीद सकते हैं | 

लेकिन अगर इन्हीं को ठीक ढंग से पैक करके शोरूम में लगा दिया जाए तो इसकी कीमत बढ़ जाती है इन्हीं कारण से कई कंपनियां महिलाओं को Ghar baithe Packing ka kam देती हैं | 

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको House wife work at home ideas in hindi की कई जानकारियां दी है | 

जिसमें  घरेलू महिलाओं द्वारा घर से कौन सा व्यापार शुरू करें ? उपरोक्त लेखकों पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे |

यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अन्य को भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं | अगली जानकारी के लिए हमारे साथ Zeebiz.in पर बने रहें | 

यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/what-is-data-entry/