Aaj ki taja khabar | 2 Feb आज की ताजा खबर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को अपना पांचवा बजट पेश किया

Aaj ki taja khabar में पढ़िए – वित्त मंत्री ने बजट में ऐलान किया कि AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए सेंटर ऑफ इंटेलिजेंस बनाए जाएंगे, इसके लिए तीन सेंटर ऑफ इंटेलिजेंस का गठन किया जाएगा |  

 वित्त मंत्री ने कैपिटल इन्वेस्टमेंट ऑफलेट में 33 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि का एलान करते हुए इसे 10 लाख करोड़ रूपए करने की घोषणा की | या कुल जीडीपी का 3.3 प्रतिशत है |  

बजट में एकलव्य मॉडल स्कूल में बड़े विस्तार का ऐलान किया गया, जिसके तहत इन आवासीय स्कूल के लिए 38 हजार से अधिक शिक्षकों और अन्य कर्मियों की भर्ती की जाएगी | 

गोवर्धन (गेलवेनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेस धन) योजना का ऐलान किया गया, जिसके तहत 10 हजार करोड़ के खर्च से 500 नए कचरे से संपदा तैयार करने वाले संयंत्रों की स्थापना की जाएगी |  

बजट में इनफ्रास्टस्ट्रक्चर निवेश 2.40 लाख करोड़ का प्रावधान रेलवे के लिए किया गया है | यह अब तक सबसे ज्यादा है | 50 और एयरपोर्ट, हेलीपैड, वाटर ए एक बात के 50 पर खरीद लीजिएयरोड्रोम का नवीनीकरण किया जाएगा | 

भारत श्री योजना के पहले चरण में एक लाख पुरातन अभिलेखों के डिजिटलीकरण के लिए डिजिटल एपीग्राफी संग्रहालय में भारत शेयर रिपोजिटरी ऑफ इनस्क्रिप्शंस को शुरू किया जाएगा |   

बजट में एक महत्वाकांक्षी डेटा प्रोसेसिंग सेंटर बनाने का ऐलान हुआ, जो सरकारी और प्रशासनिक कार्यों को तेजी से संचालित करेगा और इज ऑफ लाइफ की दिशा में मील का पत्थर बनेगा |  

इस बार की बजट में बिजली की गाड़ियों पर छूट देने का ऐलान हुआ और यह भी अहम घोषणा की गई कि FAME || सब्सिडी भी अभी कुछ और सूट के साथ जारी रहेगी |  

प्रधानमंत्री आवास योजना के बजट में 78 हजार करोड़ का बड़ा आवंटन दिया गया | माना जा रहा है कि आम चुनाव से पहले सरकार ने हर किसी को घर देने के वादे को पूरा करने की मंशा से इतनी बुद्धि की है |  

बजट में जल जीवन मिशन के तहत 70,000 करोड़ के बजट की घोषणा की गई है | 2024 आम चुनाव से पहले हर घर जल पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है |  

बदलते समय में सरकारी कर्मचारियों को और दक्ष बनाने के लिए मिशन कर्म योगी के विस्तार का भी ऐलान किया गया और इस पर 500 करोड़ आवंटित किया गया |   

बजट में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का भी ऐलान किया गया | सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी खोलने की योजना है, जहां हर तरह की किताबें उपलब्ध रहेंगी |  

इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में समुद्री तट के इलाकों में मैनग्रोव को संरक्षित करने के लिए मिस्त्री योजना को लांच करने का ऐलान किया |  

Aaj ki taja khabar में आगे पढ़िए – वित्त मंत्री ने बजट के जरिए लगभग हर वर्ग को साधने की कोशिश की | 1 घंटे 27 मिनट के बजट भाषण में उन्होंने सौगातों की बरसात कर दी |

नर्सिंग कॉलेजों के लिए बड़ा ऐलान हुआ कि 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ ही इतने ही नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे | मेडिकल के क्षेत्र में निजी निवेश को भी बढ़ावा दिया जाएगा |  

सीनियर सिटीजंस के लिए बजट में कई ऐलान किए गए, जिसमें सबसे अहम है बैंकों में जमा करने की सीमा को 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख कर दिया गया है |  

क्वालिटी ऑफ़ लाइफ के बारे में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार के लिए यह काफी अहम है और 2014 से इस पर जोर दिया जा रहा है, प्रति व्यक्ति इनकम दोगुनी हो गई है | 

वित्त मंत्री ने कहा कि उनका प्लान सप्तर्षी की तरह है, जो देश के विकास को दिशा देंगे | यह है इंफ्रास्ट्रक्चर, यूथ पावर, वित्तीय सेक्टर, समावेशी विकास, वंचितों को वरीयता, क्षमता विस्तार और हरित विकास |   

राज्यों में एक जिला एक उत्पाद वाली ODOP स्कीम के जीआई और हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा और उनकी बिक्री के लिए यूनिट मॉल शुरू किए जाएंगे | 

विमिन यानी महिलाओं के लिए सम्मान पत्र लाया गया है | महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट 2 साल के लिए 2025 तक होगा | यह वन टाइम सेविंग स्कीम है, जिसमें साढे सात फ़ीसदी ब्याज मिलेगा | 

यूथ के लिए स्किल, बजट में बताया गया है कि कुशल युवाओं को इंटरनेशनल मौके दिलाने के लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर बनाए जाएंगे | मकसद है कि युवा नौकरियों के लिए तैयार हों |  

पीएम प्रणाम है किसानों के फायदे की बात | कृषि प्रबंधन योजना यानी पीएम प्रणाम | इसमें वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए राज्यों को प्रोत्साहित किया जाएगा |   

रिन्यूबल यानी उर्जा जो फिर से बन सके | इसके लिए लद्दाख से 13GW का इंटर स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम बनाया जाएगा | 

टीचर ट्रेनिंग का वित्त मंत्री ने खास जिक्र किया और कहा कि जिला स्तर पर प्रशिक्षण के लिए डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग को बढ़ावा दिया जाएगा |    

विवाद से विश्वास 2.2 की बजट से एंट्री हुई, जिसे कमर्शयल विवादों और इससे जुड़े टैक्स मामले निपटाने के लिए लाया गया है | 

इस बार का एक्स फैक्टर इनकम टैक्स का ऐलान | हाल के दिनों में सबसे बड़ा रिफॉर्म करते हुए नए टैक्स सिस्टम में 7 लाख तक की कमाई को टैक्स मुक्त कर दिया गया है | 

5जी आधारित एप्लीकेशंस को बढ़ावा देने के लिए 100 लैब सेंटर बनाए जाएंगे | इससे नए रोजगार और बिजनेस मॉडल निकलेंगे |