Private job | प्राइवेट जॉब के लिए इन प्लेटफार्म की लें मदद

साथियों, अगर आपको Private job यानी नौकरी की तलाश है तो आपको बढ़ते कंपटीशन के इस दौड़ में खुद को दूसरों से अलग करना बेहद जरूरी है | 

आपको हर समय इस बात से अपडेट रहना चाहिए कि नौकरी कहां मिलती है और अप्लाई करने का सही तरीका क्या है ?  

इन सब की सही जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और जाने, Private job के लिए कहां और कैसे करें अप्लाई आइए विस्तार से जानते हैं | 

जॉब की तलाश करने वाले युवा सबसे पहले यह जान लें कि नौकरियां कहां मिल सकती है | इस डिजिटल दुनिया में कई ऐसे माध्यम है जिनकी मदद से नौकरियों के विषय में जानकारी प्राप्त होती है | 

Linkedin,indeed,naukri.com,shine.com,monster आदि देश के टॉप जॉब पोर्टल हैं जहां आप को नौकरी मिल सकती है | इन पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाएं और समय-समय पर चेक करते रहें | 

ई-मेल करते समय इन बातों को न भूलें (Do not forget these things while emailing) 

अक्सर हम नौकरी के लिए अप्लाई करते समय बेहद जरूरी और देसी को बात को भूल जाते हैं और वह बात है ई-मेल का विषय | 

Private job के लिए अप्लाई करने वाले ई-मेल करते समय यह ध्यान रखें कि सब्जेक्ट लाइन लिखना ना भूलें | 

यह जरूर बताएं कि आप किस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं | अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके मेल पर ध्यान नहीं दिया जाएगा | 

मेल करते समय इन शब्दों से बचें (Avoid These Words When Mailing)  

नौकरी अप्लाई करने के लिए मेल भेजें तो यह जरूर में ध्यान में रखें कि अनौपचारिक शब्दों जैसे हाय-हेलो आदि शब्द ना भेजें | 

इसके विपरीत आप Private job के लिए मेल करते समय डिअर शब्द का इस्तेमाल करें | ऐसा करने से आपका मेल आकर्षक और सटीक लगेगा और बाकी लोगों के मुकाबले आपको अधिक वरीयता दी जाएगी |  

कवर लेटर अटैच करना न भूलें (Do not forget to attach cover letter)

समय के साथ केवल खुद को ही नहीं बल्कि नौकरी करने के तरीके भी अपडेट रखें | वर्तमान समय में केवल मेल में सीवी अटैच कर भेज देने मात्र से नौकरी मिलने के चांस नहीं के बराबर है | 

ध्यान रखें कि आप जब भी किसी नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो अपने बारे में छोटे से इंट्रोडक्शन के साथ एक कवर लेटर जरूर अटैच करें | 

ऐसा करने से आपकी छवि में चार चांद तो लगेंगे ही बल्कि आपको नौकरी मिलने में भी आसानी होगी | 

प्रफेशनल मेल लिखने के लिए अपनाएं यह टिप्स (Follow these tips to write professional mail) 

ऑफिस में कम्युनिकेशन के लिए ईमेल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | प्रफेशनल मेल करने के लिए कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है | 

आइए जानते हैं, प्रफेशनल ईमेल करते समय कैसे टिप्स अपनाएं:- 

मेल में रखें क्लियरिटी: 

मेल करते समय ध्यान रखें कि आप इस बात से अवगत हैं कि आप मेल के माध्यम से क्या कहना चाहते हैं | जो भी विषय है उसके विषय में क्लियर रहें और टू द प्वाइंट बातें लिखें |    

सही ग्रामर का रखें ध्यान: 

अगर आप मेल कर रहे हैं तो यह ख्याल रखें की ग्रामर सही हो | ई-मेल में छोटे-छोटे वाक्य लिखें | गलत ग्रामर के कारण आपकी इमेज तो खराब होगी ही साथ ही इससे कन्फ्यूजन भी बढ़ेगा | 

सम्मानजनक टोन में लिखे मेल: 

इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आप अपने बॉस को मेल कर रहे हैं या अपने साथी को मेल कर रहे हैं | हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि मेल में सम्मानजनक शब्दों का ही प्रयोग करें | 

ई-मेल में अंग्रेजी भाषा का करें इस्तेमाल: 

हमेशा ईमेल करने के लिए अंग्रेजी भाषा का ही प्रयोग करें | भाषा का माध्यम तभी बदलें यदि कोई कहे कि उन्हें अंग्रेजी भाषा नहीं आती है | अंग्रेजी एक फॉर्मल भाषा है ऐसे में मेल अंग्रेजी भाषा में ही लिखें | 

सब्जेक्ट लाइन: 

ध्यान दें कि मेल में सब्जेक्ट लाइन आपके मेल के बारे में पूरी जानकारी देता है | इसे बिल्कुल भी हल्के में ना लें क्योंकि यदि आप सब्जेक्ट लाइन लिखना भूल जाते हैं तो आपके मेल की प्रायोरिटी नहीं दी जाएगी और आपका मेल बॉक्स में केवल रखा रह जाएगा |  

ई-मेल की बॉडी: 

बिजनेस ईमेल का एक सेट फॉर्मेट होता है यानी मेल में एक ओपनिंग वाक्य, एक एंडिंग और एक क्लोजिंग वाक्य होता है | इससे मेल में एक  किलियरटी आती है | मेल करते समय फॉर्मेट का ध्यान जरूर रखें | 

जल्दी-जल्दी जॉब बदलना कैरियर के लिए कितना है सही (How often is it good for a career to change jobs) ? 

Private job में कई लोग ऐसे होते हैं जो सैलरी या दूसरे कारणों से जल्दी जल्दी जॉब बदलना पसंद करते हैं | जाने, जल्दी-जल्दी जॉब बदलने के फायदे और नुकसान क्या है | 

एक कर्मचारी काम के दौरान लिए गए गलत निर्णय के आधार पर या काम से बचने के लिए भी बार-बार जॉब बदल सकते हैं |

अक्सर ऐसा होता है कि बड़े लेवल पर कोई निर्णय लेने में समय लगता है | उस निर्णय के आने तक कर्मचारी कंपनी में रुकेगा | 

अगर कंपनी छोड़ने वाले के पास कोई बड़ा कारण ना हो तो बार-बार चेंज करने पर कंपनियां सोचती है कि वह एक ऐसा कर्मचारी है जिस पर पूरी तरह से निर्भर नहीं हुआ जा सकता है | 

कैरियर में ब्रेक लेना पॉजिटिव है लेकिन केवल सैलरी और अच्छी पोजीशन इसके पीछे कारण ना हो | 

इसके साथ ही शार्ट कांटेक्ट के पूरा हो जाने, ट्रैवलिंग, खुद का काम आदि जैसे कार्यों को पूरा करने के लिए करियर में ब्रेक लेना हो तो यह पॉजिटिव रूप में कार्य करेगा | 

Private job के लिए चयन करते समय कंपनी ध्यान देती है कि अगर उम्मीदवार किसी भी तरीके से पिछली कंपनी के बारे में नेगेटिव बातें करता है तो यह भी आप की छवि को कम करने का कार्य करता है |

सही करियर चुनाव करने के 5  टिप्स (5 Tips to make the right career choice)

अगर आप कोई नई Private Job की तलाश में है तो कैरियर का गलत चुनाव आपकी राह मुश्किल कर देता है | बाद में कई बार अच्छी जॉब मुश्किल से मिलती है | 

इसलिए सही करियर का चुनाव करते समय इन बातों का ध्यान रखें,ह म कुछ टिप्स बता रहे हैं आइए जानते हैं:- 

जिस में खुशी, उसे चुने  

जीवन में किसी भी चीज का चुनाव करते समय सबसे पहले आप इस बात का ध्यान रखें कि क्या यह फैसला आपको खुशी देगा ? 

ठीक उसी प्रकार है करियर चुनते वक्त ध्यान दें आप वही करियर का चुनाव करें जो आपको खुशी देता है | 

उदाहरण के लिए अगर आर्ट करना आपको खुशी देता है तो आप उसे करियर के रूप में चुन सकते हैं | कभी किसी के दबाव में करियर का चुनाव ना करें | 

वर्क स्टाइल को देखें 

करियर चुनते समय देखें कि आपका वर्क स्टाइल कैसा है | अगर आप डेट लाइन को पूरा करने में एक्सपर्ट है तो आप कॉरपोरेट में अपना करियर चुन सकते हैं | 

लेकिन अगर आप बिना किसी डेडलाइन में या किसी के दबाव के कार्य करना चाहते हैं तो आप बिजनेस को अपने करियर के रूप में चुन सकते हैं | 

मौके भी तलाशते रहें 

कई बार ऐसा भी होता है कि नया करियर चुनने में गलत फैसला हो जाता है | ऐसे में परेशान नहीं होना चाहिए बल्कि सही समय का इंतजार करना चाहिए | 

अपनी पसंद की Job के मौके तलाशते रहें | इसके लिए Linkedin जैसी प्रोफेशनल वेबसाइट का इस्तेमाल करें और अपनी पसंद की जॉब  तलाश करें | 

एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें  

अगर आप कैरियर के चुनाव में बेहद कन्फ्यूजन हैं तो आप इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं |  

एक्सपर्ट आपके पैरेंट्स, आपकी टीचर या आपके भाई बहन भी हो सकते हैं | वह आप के विषय में जानते हैं और आपको करियर के विषय में अच्छी सलाह दे सकते हैं | 

प्रायोरिटी का ध्यान रखें 

जब बात कैरियर की आती है तो सबसे पहले अपनी प्रायोरिटी का ध्यान रखें | ध्यान दें कि आप पूरा जीवन किसी एक कार्य में बिताना चाहते हैं या कई क्षेत्रों को एक्सफ्लोर करना चाहते हैं | 

उदाहरण के लिए अगर आपकी प्रायोरिटी जर्नलिस्ट बनना है तो भरसक उसके लिए प्रयास करिए लेकिन आप सरकारी नौकरी में भी अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए भी तैयारी करते रहिए |    

नौकरियां:-  

1. PTG  संस्थान – झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) 

पद का नाम:  पोस्ट ग्रैजुएट टीचर्स    

पदों की संख्या:  3000 से ज्यादा  

आखिरी तारीख: 4 मई 2023 

वेबसाइट:  jssc.nic.in   

2. रिसर्च साइंटिस्ट   

संस्थान:  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO)  

पद का नाम:  जेआरएफ, प्रोजेक्ट सेंटिस्ट, प्रोजेक्ट एसोसिएट और रिसर्च साइंटिस्ट  

पदों की संख्या:  34   

आखिरी तारीख: 7 अप्रैल 2023  

वेबसाइट:  isro.gov.in

निष्कर्ष (conclusion) 

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Private job के लिए किन प्लेटफार्म की मदद लें इसकी जानकारी दी है | आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो यह आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर Share कर सकते हैं | 

तो फिर मिलते हैं आपसे अगले आर्टिकल में एक नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए आप zeebiz.in पर हमारे साथ जुड़े रहें | धन्यवाद !

यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/job-application-letter/