Job application letter | नौकरी के लिए हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

दोस्तों, zeebiz.in site पर आपका हार्दिक स्वागत है आप किसी ऑफिस या कोई कंपनी में जब नौकरी की तलाश कर रहे होते हैं तो इसके लिए सबसे पहले Job application letter देने की आवश्यकता होती हैं | 

इस लेख के माध्यम से आज हम आपको नौकरी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिखा जाता हैं इस बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे | और यह जानेंगे कि Job application letter यानी नौकरी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिखा जाता है | 

आवेदन पत्र का मतलब, जब हम अपने किसी व्यक्तिगत काम के लिए किसी अधिकारी से आग्रह या निवेदन करने के लिए कोई पत्र लिखते हैं तो उसे आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र कहा जाता है |           

साथियों जब आप भी किसी सरकारी दफ्तर, प्राइवेट कंपनी या किसी मॉल में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है | तो सबसे पहले Job application letter यानी नौकरी के लिए आवेदन पत्र लिखने की जरूरत पड़ती है | 

आज के समय में भी कई व्यक्ति ऐसे है जिन्हें यह नही पता होता है की आवेदन पत्र लिखने के लिए शुरुआत और अंत कैसे करें | अधिकतर लोगों में आवेदन पत्र कैसे लिखें इसकी बड़ी समस्या रहती है तो यह लेख उनके लिए काफी मददगार होगा |

एक अच्छा और प्रभावकारी आवेदन पत्र लिखना बहुत कठिन होता है इसलिए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से सही आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है उसकी संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो आइए जानते हैं |        

कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन पत्र | Job application letter | नौकरी के लिए हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखें

दोस्तों जब आप किसी कंपनी, मॉल या सरकारी दफ्तर में नौकरी के लिए आवेदन पत्र देने वाले हैं | उस कंपनी एवं संस्थान का नाम क्या है सबसे पहले तो आपको यह जान लेना जरूरी होता है |

जब भी आप आवेदन पत्र लिखना शुरू करेंगे तो सबसे पहले निवेदन के साथ शुरू करें और आवेदन पत्र में सरल शब्दों का प्रयोग करें | 

जैसे कि हम किसी के सामने प्रार्थना कर रहे हों | जिससे पढने वाला व्यक्ति या अधिकारी  आसानी से आपकी बात समझ सके | और आपके आवेदन पत्र को पढ़कर प्रभावित हो जाए और आपके Job application letter पर खास ध्यान दें | 

दोस्तों इस लेख के माध्यम से आज हम आवेदन पत्र लिखना सीखेंगे जो नौकरी से संबधित आवेदन पत्र  हैं |  

1) नौकरी के लिए हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखें | Job application letter  

नौकरी के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय, 

हैवेल्स प्राइवेट लिमिटेड

नई दिल्ली (कंपनी का पूरा एड्रेस लिखे)

विषय: नौकरी प्राप्त करने हेतु प्रार्थना पत्र 

महोदय    

सविनय निवेदन है यह है कि मैं रतन कुमार एक इलेक्ट्रिशियन हूँ | आपके कंपनी के द्वारा निकाला गया रिक्त स्थान न्यूज पेपर में देखा इस से मुझे पता चला की आपकी कंपनी में इलेक्ट्रिशियन की जरूरत हैं |

उसी के मुताबिक मैं इलेक्ट्रिशियन इस पद के लिए आवेदन कर रहा हूँ मुझे इस क्षेत्र में 5 साल का अनुभव हैं मैंने 5 साल सूर्या कंपनी में कार्य किया हैं | मैं इस पद के लिए काफी उत्साही हूँ और इस पद पर कार्य करना चाहता हूँ |

अतः श्रीमान जी  से प्रार्थना है कि मुझे इस पद पर कार्य करने के लिए एक मौका जरुर प्रदान करें ताकि मैं अपने कार्य, अनुभव और मेहनत से आपकी कंपनी को सहयोग करके कंपनी के कार्य को आगे ले जा सकूं | आपकी अति कृपा होगी | 

प्रार्थी………….. 

नाम…………..

धन्यवाद………    

दिनांक……….. 

पता……………  

मोबाइल नंबर……

इस आवेदन पत्र के साथ आप Resume Attached अवश्य करें ताकि प्रबंधक या अधिकारी को आपके बारे में विस्तृत जानकारी मिल सके |      

2) नौकरी के लिए आवेदन पत्र | Job application letter 

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय,

गुड लक पब्लिक स्कूल

गुरुग्राम हरियाणा (पूरा एड्रेस लिखें)

विषय: नौकरी हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय        

सविनय निवेदन है कि मैं अनिल कपूर साइंस का शिक्षक हूँ | मैं पिछले 5 साल से ब्राइट एंजल पब्लिक स्कूल का अध्यापक रह चूका हूँ मुझे विशेषकर साइंस पढ़ाने में बहुत ही रूचि है फ़िलहाल मैं अभी किसी भी स्कूल में अध्यापक के रूप में कार्यरत नहीं हूँ |

मुझे मेरे परिचित शिक्षक के माध्यम से आपकी स्कूल के बारे में  जानकारी मिली की आपके स्कूल में साइंस शिक्षक की आवश्यकता है और मैं इस पद के लिए आवेदन कर रहा हूं |

अतः श्रीमान जी से नम्र निवेदन है की मुझे एक बार इस पद के लिए मौका अवश्य दें ताकि मैं  बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकूं | 

प्रार्थी………. 

नाम………..     

धन्यवाद…….

दिनांक…….. 

पता………..

मोबाइल नंबर….

इस प्रार्थना पत्र के साथ आप अपना Resume अवश्य Attached करें ताकि प्रबंधक या अधिकारी को आपके बारे में विस्तृत जानकारी मिल सके |  

निष्कर्ष | conclusion       

साथियों, उपरोक्त आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे कि आवेदन पत्र किस प्रकार लिखा  जाता हैं | अगर आप इस तरह से आवेदन पत्र लिखते है तो कोई भी अधिकारी या प्रबंधक अवश्य प्रभावित होंगे |

आवेदन पत्र कई प्रकार के होते है जैसे कोई स्कूल-कॉलेज संबधित, नौकरी या व्यवसाय संबंधित, किसी समस्या संबधित जैसे अपने क्षेत्र की किसी समस्या को सुधारने के लिए विधायक या निगम पार्षद को आवेदन पत्र आदि |    

मुझे उम्मीद है कि नौकरी के संबंधित आवेदन पत्र कैसे लिखें आपको समझ में आ गया होगा | यह लेख Job application letter नौकरी के लिए हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखें अन्य लोगों को Share करें | 

अगली जानकारी के लिए हमारे साथ zeebiz.in पर बने रहिए  धन्यवाद !   

यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/why-should-we-hire-you/