Why should we hire you | जानिए, इस सवाल का जवाब

साथियों, नौकरी के लिए किसी इंटरव्यू में Why should we hire you यानी कि ‘हम आपको नौकरी क्यों दें’ सुनने को मिलता है | 

तो दोस्तों इस के लिए आपको परेशान होने की जरूरत बिल्कुल नहीं है क्योंकि हम आपको बताएंगे कि आपको इसका क्या जवाब देना चाहिए |        

अक्सर हां नौकरी के लिए इंटरव्यू में कई सारे सवाल पूछे जाते हैं और अगर आप उन सभी के जवाब सही से देते हैं तो आपको सेलेक्ट होने की संभावना बहुत अधिक हो जाती है | 

खासकर नौकरी के लिए इंटरव्यू में Why should we hire you का प्रश्न  पूछ लिए जाते हैं | जिसका उत्तर देने में कैंडिडेट शायद थोड़ा घबरा जाते हैं |

तो साथियों इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे इस प्रश्न का उत्तर दें ताकि आपके सेलेक्ट होने की संभावना अधिक हो जाए | 

और आपका उत्तर भी इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति और सभी को अच्छा लगे | तो चलिए जानते हैं इंटरव्यू में Why should we hire you (हम आपको नौकरी क्यों दें) इसका जवाब क्या देना चाहिए |    

Describe your skills (अपने स्किल्स की जानकारी दें)             

नौकरी के लिए इंटरव्यू में Why should we hire you के जवाब में आपको यह जरूर पता होना चाहिए की आपके अंदर क्या कौशल (योग्यता) है |  

और आपमें ऐसे कौन-कौन से गुण हैं जो कंपनी में नौकरी के लिए सेलेक्ट होने वाले व्यक्ति के अंदर होने आवश्यक है इस बात का खास ध्यान रखना होगा |

आप अपने कौशल और योग्यता के बारे में अगर इंटरव्यू में सही से जानकारी देने के साथ-साथ कंपनी के लक्ष्यों को ध्यान में रखकर अपनी स्किल्स के बारे में जानकारी देते हैं तो आपको सेलेक्ट होने की संभावना 100% हो जाती है |             

Don’t lose confidence (आत्मविश्वास ना खोएं)     

इसके साथ ही नौकरी के लिए होने वाले इंटरव्यू में Why should we hire you के जवाब को देते समय अपना मनोबल ऊंचा रखें | 

आत्मविश्वास ना खोएं तथा अन्य कैंडिडेट से कमजोर नहीं दिखना चाहिए | इससे आपके सेलेक्शन की संभावना कम भी हो सकती है |             

Keep your answer clear (अपने जवाब को स्पष्ट रखें)

आपको अपने इंटरव्यू में Why should we hire you के जवाब को छोटे शब्दों में और संक्षिप्त रखना चाहिए | 

इसके साथ-साथ आपको साधारण जवाब जैसे मैं बहुत मेहनती हूं और यह काम तो मेरे लिए बहुत आसान है आदि इंटरव्यू में नहीं देनी चाहिए |

क्योंकि ये सभी जवाब बहुत असंतोषजनक हो सकते हैं | इंटरव्यू में आपका जवाब आपकी एबिलिटी पर भी फोकस होना चाहिए |  

इसके साथ-साथ आपको यह जवाब देते समय एक ऐसा उदाहरण भी देना चाहिए जिससे यह बात भी सामने आए कि आप किस तरह से अपने प्रोजेक्ट को समय अनुसार करते हैं |       

अगर आप इन सभी बातों को अपने जवाब में जोड़ेंगे तो उससे इंटरव्यू में आपके सेलेक्ट होने की संभावना अधिक हो जाएगी | 

Conclusion (निष्कर्ष)

साथियों, इस आर्टिकल के माध्यम से हमने नौकरी के लिए इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्न Why should we hire you यानी हम आपको नौकरी क्यों दें संबंधित सभी जानकारी दी है | 

आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो यह आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर Share कर सकते हैं | 

तो फिर मिलते हैं आपसे अगले आर्टिकल में एक नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए आप zeebiz.in पर हमारे साथ जुड़े रहें | धन्यवाद !

यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/smart-work-skills/