प्रिय दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से आज मैं एचडीएफसी बैंक से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हूं जैसे HDFC किस देश का बैंक है, इसकी स्थापना कब हुई तथा HDFC Bank ka malik kaun hai जानने के लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहें |
Table of Contents
तो आइए दोस्तों ज्यादा समय ना लेते हुए सबसे पहले HDFC Bank के कार्य के बारे में बात करते हैं | आपको बता दूं कि यह एक प्रतिष्ठित प्राइवेट बैंक है |
इस बैंक में आप अपना करंट अकाउंट तथा सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं | HDFC Bank अकाउंट खुलवाने के अलावा और भी बहुत सी सेवाएं प्रदान करता है |
एक अच्छे इंटरेस्ट रेट के लिए आप इस बैंक में FD तथा RD भी करवा सकते हैं | एचडीएफसी बैंक में अगर आपका अकाउंट होने के साथ लेनदेन अच्छा है |
तो बगैर किसी दस्तावेज के आसानी से एक अच्छे लिमिट के साथ Credit card उपलब्ध हो जाता है | साथ-साथ लोन की सुविधा भी उपलब्ध हो जाती है |
HDFC किस देश का Bank है ?
HDFC Bank ka malik kaun hai जानने से पहले आपको यह बता दूं कि, HDFC किस देश का Bank है ?
दोस्तों, एचडीएफसी हमारे देश भारत का प्राइवेट बैंकों में से सबसे अच्छा एक प्रतिष्ठित बैंक है | इस बैंक के मालिक भारत के नागरिक थे |
और इन्होंने इस बैंक की स्थापना भारत से ही की थी, जो अब भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी फाइनेंसियल सेवा प्रदान करता है तथा प्राइवेट सेक्टर में यह काफी बड़ा बैंक है |
HDFC Bank का हेड क्वार्टर भारत के मुंबई शहर में है | इस बैंक के CEO का नाम Sashidhar Jagdishan है | 27 Oct.2020 को इन्होंने इस पद का कार्यभार संभाला |
HDFC Bank का मालिक कौन है ?
HDFC Bank ka malik kaun hai जानने से पहले आपको बता दूं कि एचडीएफसी बैंक के मालिक का जन्म 10 March 1911 को भारत के सूरत शहर में हुआ था | जो एक इंडियन फाइनेंशियल बिजनेसमैन थे |
HDFC Bank ka malik का नाम Hasmukhbhai Parekh है, इन्हीं के द्वारा अगस्त सन 1994 को इस बैंक की स्थापना भारत से की गई थी |
जो आज भारत सहित अन्य देशों में अपनी सेवाएं सुचारू रूप से प्रदान कर रहा है | यदि आपको HDFC Bank के ATM Card से विदेश में पेमेंट करनी हो तो आप आसानी से कर सकते हैं | जो की बैंक और कस्टमर दोनों के लिए बहुत अच्छी बात है |
निष्कर्ष
साथियों, मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख अवश्य पसंद आया होगा और आपको यह भी पता चल गया होगा कि HDFC Bank ka malik kaun hai तथा यह बैंक किस देश का है | जानकारी के लिए आप अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें | धन्यवाद !
FAQ:
Q: HDFC बैंक का पूरा नाम क्या है ?
Ans: HDFC बैंक का पूरा नाम हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन है |
Q: HDFC बैंक में कितने रुपए से खाता खुलता है ?
Ans: इस बैंक में खाता खोलने हेतु ग्रामीण शाखाओं के लिए 2,500 अर्ध शहरी शाखाओं के लिए 5,000 शहरी शाखाओं में कम से कम प्रारंभिक राशि 7,500 रुपए आवश्यक है |
यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/business-kaise-kare/