Business kaise kare | जानिए, अपने बिजनेस से कैसे लाखों कमाएं

नमस्कार दोस्तों, क्या आप कोई बिजनेस शुरू करने का विचार कर रहे हैं ? अगर आपका जवाब हां, में हो तो आप बिल्कुल सही प्लेटफार्म पर हैं | 

क्या आपको Business kaise kare इस बात की जानकारी है, अगर नहीं तो इस लेख के माध्यम से हम बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं | 

अगर आपके अंदर बिजनेस करने का जुनून है तो कामयाबी भी अवश्य मिलेगी | इस लेख के माध्यम से आज हम इन सब बातों की जानकारी देने वाले हैं | 

जैसे बिजनेस करने का तरीका और खुद का बिजनेस कैसे करें यह सब जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें और जाने बिजनेस कैसे करें ?  

पूरे विश्व में अनेकों प्रकार के बिजनेस है कोई व्यक्ति छोटे स्तर और कोई व्यक्ति बड़े स्तर पर बिजनेस की शुरुआत करते हैं |

लेकिन, अधिकांश लोगों को Business kaise kare की जानकारी नहीं होती है जिसके कारण वह असफल हो जाते हैं | अपने बिजनेस को सफल कैसे बनाएं इन सब बातों की जानकारी आपको यहां से मिलेगी | तो आइए विस्तार से जानते हैं:- 

दोस्तों, बिजनेस छोटा हो या बड़ा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है | बिजनेस ही एक ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से आप हजारों या लाखों रुपए महीने की आमदनी कर सकते हैं | 

बिजनेस कई प्रकार के होते हैं और इसमें काम भी अलग-अलग प्रकार के हैं | आप अपना कोई Business शुरू करने की सोच हैं तो सबसे पहले यह तय करें किआपकी रूचि क्या है | 

क्योंकि अगर आप अपने रूचि के अनुसार अपना व्यवसाय शुरू करते हैं तो इसमें शीघ्र ही कामयाबी मिलने के साथ-साथ अच्छी आमदनी कर पाएंगे | 

Business kaise kare in Hindi  

आप अपना कोई नया Business kaise kare या Business kaise kare in Hindi की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो दोस्तों, मैं सबसे पहले आपको यह बताना चाहता हूं कि आज इस महंगाई के युग में नौकरी से लोगों के घर का खर्च पूरा नहीं हो पा रहा है | 

जिसकी वजह से अधिकतर लोग नौकरी करना पसंद नहीं करते हैं और वह बिजनेस करने की प्लानिंग कर रहे होते हैं लेकिन उनको इस बात की जानकारी नहीं होती है कि Business kaise kare या खुद का बिजनेस कैसे करें | 

इन सब बातों की जानकारी मैं इस आर्टिकल के जरिए आपको देने वाला हूं | Business kaise karte hain या व्यापार कैसे कर सकते हैं ? यह प्रश्न कोई आसान नहीं है दोस्तों | 

आइए Business kaise kare इस प्रश्न के उत्तर को अब भली-भांति समझते हैं | किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए बिजनेसमैन को मेहनती होना अति आवश्यक है | 

इसके साथ ही अगर आपका बिजनेस बड़े स्तर का है तो इस को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक टीम की जरूरत होती है क्योंकि आप बड़े बिजनेस को अकेले नहीं संभाल सकते | 

इसके लिए आपके बिजनेस टीम को गाइड करना बहुत जरूरी होता है | इन सब की  अधिकतर जानकारी Google पर भी सर्च की जाती हैं | 

आइए जानते हैं एक सफल बिजनेसमैन बनने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना होता है और भारत में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ? 

बिजनेस प्लान बनाएं  

अगर आप कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो एक बिजनेस मैन के लिए यह प्लान बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि बिजनेस प्लान के माध्यम से ही आप अपने कार्य कौशल को आगे बढ़ा पाएंगे | 

आपको कौन सा काम किस टाइम पर करना है और कैसे करना है इन सब का डिटेल  बिजनेस प्लान पर नोट करें | 

आजकल मार्केट में आपको कई तरह के बिजनेस देखने को मिलेंगे  |आप अपने रूचि के अनुसार उसको सेलेक्ट करें | 

उसी के आधार पर एक ऐसा बिजनेस प्लान बनाएं जिसमें आपको अधिक समय तक एक अच्छे आमदनी का जरिया बना रहे | 

बिजनेस की डिमांड देखें 

यह जानना बहुत जरूरी है कि आपने जो बिजनेस सिलेक्ट किया है उस बिजनेस का मार्केट में कितना डिमांड है | 

बगैर डिमांड वाले सामान का बिजनेस शुरू करने से हो सकता है आप बिजनेस में असफल हो जाएं और आपको भारी नुकसान सहना पड़े | 

इसके लिए जो बिजनेस आपने सिलेक्ट किया है उसको पहले से जो लोग कर रहे हैं उसका डिमांड मार्केट कितना है इसकी जानकारी अवश्य लें | 

इसलिए जिस वस्तु का डिमांड ज्यादा है ऐसा बिजनेस शुरू करने पर आप शीघ्र ही कामयाब होकर अच्छी इनकम कर पाएंगे | 

बिजनेस का नाम  

अब आपने बिजनेस भी सिलेक्ट कर लिया और उसका नाम कैसा होना चाहिए यह भी आपको बता दूं |

आपका बिजनेस जैसे कोई शॉप, मॉल, ऑफिस या कोई फैक्ट्री हो कोशिश यह करें कि उसका नाम छोटे शब्दों में ही रखा जाए क्योंकि यह लोगों को याद रहता है | 

अगर आप बिजनेस करने का तरीका और बिजनेस के नाम के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि इंटरनेट पर भी यह सुविधा उपलब्ध है |  

जिसके माध्यम से आप अपने बिजनेस को एक छोटा और अच्छा नाम दे सकते हैं | अपने बिजनेस को डिवेलप करने के लिए अगर आप जानना चाहते हैं, 

Chota business kaise kare, Business kaise start kare इन सबके लिए एक नाम का होना बहुत जरूरी होता है | 

कुछ वेबसाइट ऐसे हैं जिस पर आप अपने पसंद के मनचाहा नाम ढूंढ सकते हैं क्योंकि बिजनेस में एक अच्छे नाम से भी काफी प्रभाव पड़ता है | 

इसलिए अपने बिजनेस को एक अच्छा नाम दें तो आइए बताता हूं बिजनेस के लिए नाम ढूंढने की साइट क्या है:- 

Businessnamegenerator.com 

Howtostartanllc.com 

Namelix.com

इन वेबसाइट के जरिए आप अपने व्यवसाय का एक अच्छा और छोटा नाम ढूंढ सकते हैं जैसे हमने उपरोक्त लेख में बताया है कि आपके बिजनेस का नाम छोटा हो |

ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार 

कहते हैं ग्राहक भगवान का रूप होता है यह बात आपने भी अवश्य ही सुना होगा | इसलिए ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार रखें |  

क्योंकि कोई भी बिजनेस को आगे बढ़ने का श्रेय आपके व्यवहार पर ही जाता है | आपके व्यवहार के साथ उनको अच्छे प्रोडक्ट मिलेंगे तो कस्टमर भी अधिक से अधिक आएंगे | 

आपके बिजनेस को सफल बनाने के लिए कस्टमर का बहुत बड़ा योगदान होता है क्योंकि आपके व्यवहार और प्रोडक्ट से कस्टमर खुश हैं तो वह अन्य को भी लेकर आएंगे | 

इससे आपका व्यापार तो आगे बढ़ेगा ही साथ ही आप अच्छे इनकम कर पाएंगे | अगर किसी कस्टमर की कोई प्रॉब्लम है तो उसको ध्यान से सुने और सॉल्व करें | 

इससे आपका व्यवहार भी बना रहेगा और कस्टमर को भी आप पर भरोसा होगा | यह किसी भी बिजनेसमैन के लिए बहुत जरूरी होता है | 

बिजनेस का लोकेशन  

अपने बिजनेस को ऐसी जगह शुरू करें जहां पर अधिक से अधिक कस्टमर आसानी से पहुंच सके | 

अच्छे लोकेशन का चुनाव बिजनेस को Grow करने में काफी सहायक होता है | किसी भी कस्टमर को आपके बिजनेस लोकेशन पर पहुंचने में दिक्कत ना हो,  

इसके लिए  आप Google Map पर अपना लोकेशन डाल सकते हैं ताकि लोग गूगल मैप के माध्यम से भी आपके शॉप, मॉल, ऑफिस या आपके फैक्ट्री में आसानी से पहुंच पाएं | 

Business kaise kare की जानकारी के लिए उपरोक्त बातों को ध्यान में रखकर ही बिजनेस शुरू करें ताकि अधिक से अधिक ग्राहक आप तक पहुंच पाएं | 

साथ ही आपका प्रोडक्ट भी अच्छा होना चाहिए | प्रोडक्ट अच्छा होगा तो आपका सेल बढ़ेगा | सेल बढ़ेगा तो आपको प्रॉफिट भी अच्छा होगा | 

बिजनेस टीम  

अगर आप एक बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो बिजनेस टीम का एक बहुत बड़ा योगदान होता है, इसलिए एक बिजनेस टीम तैयार करें | 

अपने टीम के सदस्य को समय-समय पर एक मीटिंग रखकर Guide अवश्य करें और उनको यह बताएं कि किस टीम को किस प्रकार से क्या काम करना है | 

बिजनेस को मार्केट में कैसा ग्रो मिल रहा है हम अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए क्या करें, इससे बेस्ट और क्या हो सकता है यह सब प्रश्न अपने मीटिंग में रखें | 

अगर आप कोई बड़े स्तर पर बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि आपको बिजनेस टीम की जरूरत पड़ेगी और आप बिजनेस को जल्दी Grow कर सकेंगे |  

बिजनेस को प्रमोट  करें 

जब आप अपना बिजनेस शुरू कर लेते हैं तो उसके बाद बिजनेस को प्रमोट करना भीआवश्यक होता है जिससे कि आपके बिजनेस के बारे में अधिक से अधिक जानकारी लोगों तक पहुंचे | 

आजकल कई प्रकार से मार्केट में बिजनेस प्रमोट किए जाते हैं,आप चाहे तो ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों प्रकार से अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं | 

सोशल मीडिया के माध्यम से भी आप अपना बिजनेस प्रमोट कर सकते हैं ताकि जल्द से जल्द आपके बिजनेस के साथ अधिक लोग जुड़कर आपका बिजनेस जल्दी Grow  हो पाए | 

अपने बिजनेस को ऐसे लोगों तक प्रमोट करें जो आपके बिजनेस से जुड़ सकें प्रमोशन करने से आपके बिजनेस को एक नई पहचान मिलेगी |  

बिजनेस को ऑनलाइन करें 

जैसा कि आप जानते हैं आजकल कोई भी सामान हो ऑनलाइन के माध्यम से आपके घर तक आसानी से पहुंच जाती है | 

ऐसे में आजकल कई प्रकार के बिजनेस ऑनलाइन किया जा रहा है | इसलिए आपका बिजनेस किसी भी प्रकार का हो ऑनलाइन का ऑप्शन अवश्य रखें | 

क्योंकि इसके द्वारा आप कम खर्चे में अधिक से अधिक ग्राहक तक अपना पहुंच बनाकर अच्छी आमदनी कर पाएंगे |  

खुद पर भरोसा रखें 

अगर आप बिजनेस करने का विचार बना रखे हैं तो सबसे पहले आपको अपने आप पर भरोसा रखना होगा | 

आप अपने मन में यह धारणा कर ले कि मैं इस बिजनेस को जैसे भी हो एक उच्च शिखर तक पहुंचाऊंगा | 

आपको यह भी बता दूं कि बिजनेस चाहे कैसा भी हो उतार चढ़ाव तो होता ही रहता है | इसलिए भरोसा रखना आवश्यक है | 

अगर आपको अपने आप पर भरोसा रहेगा फिर आप अपने बिजनेस टीम को अच्छी प्रकार गाइड कर पाएंगे, उनकी प्रॉब्लम को सॉल्व कर पाएंगे | 

अगर आप विश्वास और भरोसे से काम करते हैं तो अपने छोटे से छोटे बिजनेस को एक बड़े स्तर तक पहुंचाने में कामयाब हो सकेंगे | 

बेहतर करने की कोशिश करें 

आपके पास पिछली बार से बेहतर करने के लिए अवसर हमेशा ही रहता है इसलिए अगर आप कोई काम अच्छा कर रहे हैं तो कोशिश है रखें की अगली बार उससे भी अच्छा हो | 

अगर आप बेहतर करने में सफल हो जाते हैं तो बेहतर को और बेहतर बनाने की कोशिश करते रहें ताकि एक दिन आप अपने बिजनेस के माध्यम से अपना नाम भी कमा पाएंगे | 

फिर आपका प्रोडक्ट आपके नाम से ही मार्केट में मशहूर हो जाएगा | फिर आपकी सेल तो बढ़ेगी ही साथ-साथ आपकी आमदनी भी बढ़ जाएगी | 

ऐसे बनाएं ग्राहक तक पहुंच  

आपने मैकडॉनल्ड्स, डोमिनोज, चाय सुट्टा बार, चायोस, पीटर इंग्लैंड जैसे ब्रांड के आउटलेट  काफी जगहों पर देखे होंगे | 

यह सारे आउटलेट्स फ्रेंचाइजी मॉडल पर आधारित होते हैं | इन कंपनियों से संपर्क करके आप भी इनका आउटलेट खोल सकते हैं | 

मान ले कि किसी व्यक्ति के पास बिजनेस करने के लिए ज्यादा रकम नहीं तो Business kaise kare ? ऐसे में कंपनियों की फ्रेंचाइजी लेकर भी वह अपना बिजनेस कर सकते हैं | 

अगर आप स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो ऐसा करने के बाद आप भी दुनिया भर में अपनी फ्रेंचाइजी दे सकते हैं | 

क्या है फ्रेंचाइजी  

फ्रेंचाइजी में कंपनी का नाम,लोगो, कंपनी मॉडल, कंपनी का सिस्टम, प्रोडक्ट, सर्विस आदि के अधिकार किसी थर्ड पार्टी को बेचा जाता है | इसे ही फ्रेंचाइजी देना कहते हैं | 

यह एक कानूनी अधिकार है इसमें कम से कम 2 पक्ष होते हैं | पहला फ्रेंचाइजर जो ब्रांड का ट्रेडमार्क, बिजनेस सिस्टम,नाम पहले ही अमूमन सब कुछ स्थापित करवा चुका होता है | 

दूसरे पक्ष में ज्यादातर मामलों में एक व्यक्ति होता है | वह मिले हुए इस अधिकार के बदले कुछ फंड का फ्रेंचाइजर को भुगतान करता है | बदले में उसे कंपनी का बना बनाया सिस्टम मिल जाता है | 

कब दें फ्रेंचाइजी 

स्टार्टअप शुरू करने के बाद अक्सर दिमाग में यह बात आती है कि फ्रेंचाइजी कब देनी चाहिए | तो आपको बता दूं कि फ्रेंचाइजी देना है कभी भी जल्दी बाजी नहीं करनी चाहिए | 

जब तक लोग आपके प्रोडक्ट या सर्विस की तारीफ ना करने लगे और खुद आगे बढ़कर फ्रेंचाइजी ना मांगे, फ्रेंचाइजी देना शुरू ना करें | फ्रेंचाइजी देने से पहले यह सवाल खुद से पूछें :-  

क्या मेरा बिजनेस बढ़िया चल रहा है ? 

क्या मुझे बिजनेस की खूबियों और खामियों के बारे में पता है ? 

क्या मुझ में बिजनेस चलाने की समझ विकसित हो गई है ? 

क्या मेरी कंपनी के ब्रांड की पहचान बड़ी हो गई है ? 

क्या मैं फिर से ऐसा ही बिजनेस शुरू कर सकता हूं ? 

अगर इन सवालों के जवाब ‘हां’ में है तभी आप फ्रेंचाइजी देने की दिशा में कदम बढ़ाएं | 

क्या है फ्रेंचाइजी लेने का तरीका 

आप अपना बिजनेस शुरू करने की जगह किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर भी शुरुआत कर सकते हैं | इसके लिए कुछ रकम की जरूरत पड़ती है | 

यह रकम 5 -10 लाख या इससे ज्यादा भी हो सकती है | यह उस कंपनी की ब्रांड वैल्यू पर निर्भर करती है जिसकी फ्रेंचाइजी आप लेना चाहते हैं | 

आप जिस किसी भी कंपनी या ब्रांड की फ्रेंचाइजी देना चाहते हैं, उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं | वहां आपको Partner with us या Business with us या Open franchise  आदि लिखा दिखाई देगा | 

वहां क्लिक करें और मांगी गई पूरी जानकारी भरें | इसके बाद वह कंपनी आपको दिए गए नंबर पर कॉल करेगी या ईमेल भेजेगी | 

फ्रेंचाइजी देने के बदले कंपनी आपसे कुछ रकम फ्रेंचाइजी फीस के रूप में लेती है | और यह वापस नहीं की जाती है | 

हालांकि, कुछ कंपनियां फ्रेंचाइजी फीस नहीं भी लेती है | आप जहां फ्रेंचाइजी खोलेंगे, उसका किराया और दूसरे खर्चे आपको ही करने होंगे | 

हर फ्रेंचाइजी कंपनी महीने में होने वाले बिक्री पर रॉयल्टी लेती है | यह रॉयल्टी 2 परसेंट से 20 परसेंट या इससे ज्यादा भी हो सकती है | 

साथ ही कुछ कंपनियां अपने प्रोडक्ट फ्रेंचाइजी आउटलेट पर रखती है | उनके बिकने पर जो प्रॉफिट होता है, उसमें से कुछ प्रतिशत कमीशन लेती है | 

ऐसे में कंपनी से रॉयल्टी और कमीशन के बारे में पूरी जानकारी लें, और एग्रीमेंट को अच्छी तरीके से पढ़ें | 

सप्लाई चैन क्या है ? 

किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को कस्टमर तक पहुंचाने में जिस नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है वह सप्लाई चैन कहलाती है | इसमें कच्चा समान, कंपोनेंट्स, डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर, रिटेलर और कस्टमर शामिल होते हैं | 

मैन्युफैक्चरर के द्वारा कच्चे माल से नया प्रोडक्ट बनाया जाता है | मैन्युफैक्चरर कई तरह के  प्रक्रियाओ, क्वालिटी कंट्रोल और सुरक्षा मानकों के अनुसार अपना प्रोडक्ट तैयार करते हैं | 

सप्लायर वह होता है जो प्रोडक्ट बनाने में लगने वाला कच्चा माल मुहैया कराता है | किसी भी इंडस्ट्री में कच्चे माल की उपलब्धता सप्लायर के लिए काफी अहम है | 

होलसेलर वह लोग या कंपनी होती है, जो प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी को बहुत अधिक मात्रा में समान बनाने का आर्डर देते हैं |

रिटेलर वह लोग या कंपनी होते हैं जो होलसेलर से खरीदे हुए सामान को स्थानीय कस्टमर को बेचते हैं | इनके प्रॉफिट का प्रतिशत भी ज्यादा होता है | 

सेल्स और प्रमोशन, जब प्रोडक्ट दुकान के पास पहुंच जाता है तो उसकी सेल बढ़ाने के लिए उसका प्रमोशन नहीं किया जाता है | 

सप्लाई चैन का सबसे आखरी मेंबर कस्टमर होता है | यह स्थानीय दुकानदार से सामान खरीदना है इसे ही एंड यूजेस भी कहते हैं | 

बिजनेस ब्रांच कब खोलें ? 

कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने बिजनेस को फ्रेंचाइजी मॉडल पर ले जाने की जगह उसके लिए अपना ही स्टोर या ब्रांच खोलना पसंद करते हैं |

ऐसे लोगों का मानना होता है कि वह अपने बिजनेस का प्रॉफिट किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं | 

अगर आप भी अपने बिजनेस की ब्रांच खोलना चाहते हैं तो इसके लिए इन बातों का ध्यान रखें जो निम्न प्रकार हैं:- 

मार्केट की डिमांड 

आप जहां अपना स्टोर या ब्रांच खोलना चाहते हैं, वहां रिसर्च के जरिए यह जानने की कोशिश करें कि क्या वहां आपके टारगेट कस्टमर हैं ? 

अगर कस्टमर है तो ही आगे बढ़ें | इसके बाद देखें कि क्या वहां आपका कोई दूसरा प्रतियोगी है ? अगर है तो आप उससे अलग क्या करेंगे ? 

इसके लिए आपको कीमत में कुछ समझौता करना होगा या कोईअन्य योजना बनाना होगा | 

बिजनेस के लिए जगह  

जहां आप अपना बिजनेस या ब्रांच खोलना चाहते हैं, वहां देखें कि वह जगह कैसी है | जगह साफ-सुथरी होनी चाहिए | सुरक्षा के लिहाज से भी जगह सही होनी चाहिए | 

साथ ही बेहतर होगा कि वहां पार्किंग की भी सुविधा हो ताकि गाड़ी लेकर आने वाले कस्टमर आने में सुविधा हो | सच तो यह है कि लोकेशन की वजह से ही आपकी सेलिंग ज्यादा होगी | 

 बिजनेस टाइम टेबल 

आपका बिजनेस स्टोर या ब्रांच खोलने के लिए सही टाइम टेबल और सही मौसम भी जरूरी है | कई चीजें ऐसी होती हैं जो किसी खास समय पर ज्यादा बिकती है | 

जैसे मान लीजिए कि आप आइसक्रीम से जुड़ा बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं या बिजनेस पहले से है और आप कोई ब्रांच या कोई दूसरा स्टोर खोलने जा रहे हैं तो बेहतर होगा की गर्मियों में शुरू करें |  

फाइनैंशल रिसोर्स 

सभी चीजें होकर होने के बाद अब बारी आती है फाइनैंशल रिसोर्स की | यानी आपका स्टोर जहां होगा, वह जगह किराए की होगी या खरीदनी होगी | 

इसके अलावा इन्वेंटरी (जिस चीज का बिजनेस शुरू करेंगे वह समान) उपकरण, स्टाफ आदि में भी रकम खर्च करना होगा | 

इसमें एक बार में होने वाले खर्च और मासिक खर्च का अनुमान लगाएं | 

बिजनेस का भविष्य 

आप जहां भी बिजनेस स्टोर या ब्रांच खोल रहे हैं, वहां भविष्य में बिजनेस कैसा होगा, इसके बारे में विचार करना जरूरी है | 

मान लीजिए, आपका बिजनेस किसी सोसाइटी की ओपन मार्केट में है तो देखें कि फ्यूचर में वहां क्या और सोसाइटी बनेगी ? 

अगर हां तो आपका बिजनेस फ्यूचर में और बढ़ेगा क्योंकि सोसाइटी बनाने से लोगों की संख्या बढ़ेगी और कस्टमर भी बढ़ेंगे |

निष्कर्ष

दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Business kaise kare ,Chota business kaise kare, Business kaise start kare के बारे जानकारी दी है | 

आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो यह आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर Share कर सकते हैं | 

तो फिर मिलते हैं आपसे अगले आर्टिकल में एक नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए आप zeebiz.in पर हमारे साथ जुड़े रहें | धन्यवाद !

यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/big-business-ideas-in-hindi/