Blogging Se Paise Kaise Kamaye

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित कुछ खास तरीकों की जानकारी देने जा रहे हैं | 

अगर आपके मन में यह प्रश्न है कि हम ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें या आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आप यह सोचते होंगे कि ब्लॉग से इनकम कैसे की जाती है ? 

ब्लॉगिंग करके हम कितना इनकम कर सकते हैं ? ब्लॉगिंग करना कितना आसान है या कितना मुश्किल है, यह सब बातें आपके मन में अवश्य ही आता होगा |

जी हां दोस्तों, आपको यह बता दूं कि आज के समय में लगभग 75% लोग Blogging करके घर बैठे ही अच्छी आमदनी कर रहे हैं | 

Blogging Se Paise Kaise Kamaye इसके लिए आपको यह जानना अति आवश्यक है कि ब्लॉगिंग से इनकम कैसे होता है ? या हम ब्लॉगिंग करके कितना इनकम कर सकते हैं ? 

हम इस लेख के द्वारा ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाएं या फिर अन्य के लिए ब्लॉगिंग करके किस तरह पैसे कमाएं की जानकारी देने जा रहे हैं | 

इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें और जाने Blogging Se Paise Kaise Kamaye ? 

दोस्तों, अगर आप यह सोच रहे हैं कि ब्लॉगिंग करना तो बिल्कुल आसान है, इसके लिए मैं आपको स्पष्ट शब्दों में बता दूं कि ब्लॉगिंग करना कोई आसान काम नहीं है | 

इस काम के लिए आपको मेहनत के साथ-साथ अधिक समय भी देना होगा | ऐसा नहीं है कि आपने ब्लॉगिंग का काम को शुरू किया और तुरंत ही इनकम होने लगे | 

हां, यह बात 100% सही है कि इस काम को करके आप अनलिमिटेड इनकम कर सकते हैं | यह सब बातें हैं आपकी मेहनत और आपके प्रभावी ब्लॉग पर डिपेंड करता है | 

कई लोग यह प्रश्न पूछते हैं कि “Blogger Se Paise Kaise Kamaye” तो इसका बहुत ही आसान सा उत्तर है |

जब कोई ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो वह उस ब्लॉग से इनकम करने के तरीकों को जानने के लिए ऐसा सर्च करते हैं | 

दोस्तों, आप Blogger Use कर रहे हो या WordPress दोनों में ही इनकम करने का तरीका एक ही है जिसके बारे में हम इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं:-

What is blogging (क्या होता है ब्लॉगिंग) ?  

ब्लॉग एक प्रकार का वेबसाइट होता है जिस पर आप प्रतिदिन एक नई जानकारी लिखकर शेयर कर सकते हैं | जिसे पूरे विश्व में इंटरनेट के माध्यम से पढ़ी और देखी जा सकती है | 

अगर आप किसी भी विषय में लिखने का शौक रखते हैं तथा उसे लिखकर पाठक को ठीक ढंग से समझा सकते हैं तो आप एक ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग कर सकते हैं | 

एक ब्लॉग बनाकर उस पर प्रतिदिन नए-नए आर्टिकल पब्लिक करना ही ब्लॉगिंग कहलाता है | जैसे मेरे द्वारा लिखा यह लेख (जो आप पढ़ रहे हैं) भी एक ब्लॉग है |

अधिक जानकारी के लिए हमारे द्वारा लिखा गया लेख को आगे भी पढ़ते रहें | इसमें आपको ब्लॉगिंग कैसे शुरू करते हैं इससे संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी |

How to start blogging (कैसे शुरू किया जाता है ब्लॉगिंग) ? 

अगर आप भी ब्लॉगिंग का काम शुरू करना चाहते हैं तो आज के इस इंटरनेट के युग में ब्लॉग बनाना और ब्लॉगिंग शुरू करना कोई मुश्किल कार्य नहीं है | 

इसके लिए कोई ऑफिस या शॉप की जरूरत नहीं होती | आप घर बैठे ही अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के द्वारा ब्लॉग बना सकते हैं इसके लिए आपको एक अच्छी स्पीड वाली इंटरनेट की आवश्यकता होती है | 

कई लोग Free Blog बनाकर भी इनकम करना चाहते हैं, लेकिन आपको यह बता दूं कि फ्री ब्लॉग से तो आप इनकम कर सकते हैं लेकिन इसमें कुछ परेशानी आती है | 

फ्री ब्लॉग में वह सुविधा आपको नहीं मिलती जो WordPress Blog में मिलती है | WordPress Blog बनाने में पैसे खर्च होते हैं इसलिए ब्लॉगर फ्री ब्लॉग बनाने की सोचते हैं |

When do you get money from blogging (कब मिलते हैं ब्लॉगिंग से पैसे) ? 

साथियों,अगर आपका प्रश्न कब मिलते हैं ब्लॉगिंग से पैसे या Blogging Se Paise Kaise Kamaye है तो यह जानना भी बहुत जरूरी है कि ब्लॉगिंग से आप पैसे कब कमा सकते हैं | 

 इसके लिए आपको स्पष्ट बता दूं कि Blogging के द्वारा आप तभी पैसे कमा सकते हैं जब आपके ब्लॉग पर अधिक से अधिक ट्रैफिक आता हो | 

यानी आपके द्वारा लिखा हुआ पोस्ट पढ़ने के लिए जितने ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आएंगे आपको अलग-अलग तरीकों से उतना ही ज्यादा पैसे दिए जाएंगे | 

वह अलग अलग तरीके क्या है उसके बारे में हम आगे चर्चा तो करेंगे ही लेकिन अलग-अलग तरीकों को फॉलो करने से पहले आपको अपने Blog Traffic पर खास ध्यान देना होगा | 

अगर आपके द्वारा पोस्ट किए गए ब्लॉग पर ट्रैफिक कम है या नहीं के बराबर है ऐसे में हम जो कुछ भी करेंगे उससे हमें कोई बेनिफिट होने वाला नहीं है | 

साथियों, अब मैं आपको थोड़े शब्दों में अपने ब्लॉग के बारे में भी कुछ जानकारी दे दूं कि जब मैंने ब्लॉगिंग करने का कार्य शुरू किया तो मेरे Blog पर कुल 10 पोस्ट थे | 

और ट्रैफिक कुछ भी नहीं यानी 0 था | फिर भी मुझे Google Adsense से अप्रूवल तो मिल गया लेकिन मुझे इसका कोई बेनिफिट नहीं मिला | 

फिर मैंने अपने ब्लॉग पर Google Adsense का Ads लगाया  लेकिन फिर भी कोई मेरे इस Ads को देखने वाला नहीं था | 

इसलिए अगर आप मेरी बात माने तो सबसे पहले आप अपने ब्लॉग पर अधिक से अधिक ट्रैफिक लाएं फिर इनकम के बारे में सोचें | 

तो आइए अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि Blogging स्टार्ट करके इनकम करने के लिए किन चीजों की रिक्वायरमेंट होती है |

Requirements to earn money through blogging (ब्लॉगिंग के जरिए पैसे कमाने की रिक्वायरमेंट)  

जैसे कोई भी काम करने के लिए कुछ विशेष चीजों की जरूरत होती है वैसे ही ब्लॉगिंग करने या ब्लॉगिंग के द्वारा पैसे कमाने के लिए कुछ चीजों की रिक्वायरमेंट होती है | 

जिसके बगैर आपका यह कार्य (ब्लॉगिंग) शुरू हो ही नहीं सकता और ना ही तो आप इससे कुछ पैसे कमा सकते हैं | 

तो आइए जानते हैं ब्लॉगिंग के जरिए पैसे कमाने की रिक्वायरमेंट क्या है ? यानी  ब्लॉगिंग के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है,वह निम्न प्रकार हैं कृपया ध्यान से पढ़ें | 

1) Blogging में Blog के माध्यम से ही हमें इनकम होता है इसके लिए ब्लॉग होना तो आवश्यक है ही यह बातें हमने ऊपर के लेख में ही पहले बताया हुआ है | 

2) ब्लॉगिंग का काम हर कोई व्यक्ति नहीं कर सकता है क्योंकि यह कार्य करना इतना आसान नहीं है जितना कि लोग समझते हैं | 

लेकिन एक ब्लॉग या ब्लॉगिंग करने के लिए बहुत सी चीजों की जरूरत होती है | इसलिए इसको हर कोई व्यक्ति नहीं कर सकते हैं | 

3) ब्लॉगिंग का कार्य करने के लिए सबसे पहले आपके पास धैर्य और मेहनत से काम करने का लगन होना जरूरी है | क्योंकि कुछ ही समय में आपका सफल होना बहुत मुश्किल है | 

इस कार्य में समय तो अवश्य लगता है लेकिन कामयाबी मिलने के बाद आपको अच्छे इनकम करने का मौका मिल जाता है | 

4) ब्लॉगिंग करने का टोटल कॉम इंटरनेट के माध्यम से ही होता है इसलिए इंटरनेट से कनेक्ट होने के लिए अच्छी सुविधा होनी चाहिए | 

जिसके लिए अच्छे स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन से लेकर कंप्यूटर या लैपटॉप का होना अति आवश्यक होता है | 

5) आपको ब्लॉगिंग करने का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए जिसके ऊपर आप ब्लॉगिंग का काम कर सकें | 

अगर आपको इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं है तो आप अन्य लोगों की ब्लॉगिंग को देखकर भी कुछ सीख सकते हैं | क्योंकि यह कार्य Learning और Earning भी है | 

6) अब आप एक ब्लॉग लिखना शुरू करके उस पोस्ट को गूगल में  रैंक करवाएंगे जब उस पोस्ट के द्वारा आपके ब्लॉग पर कुछ User आने शुरू होंगे | 

फिर आप निम्न बताए गए तरीकों को प्रयोग करके पैसा कमा पाएंगे, तो आइए जानते हैं वह तरीका क्या है :- 

Ways to earn money from blogging (ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके) 

वैसे तो ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिसमें मुख्य तरीकों की जानकारी  आपको दे रहे हैं जो निम्नलिखित हैं जिसके माध्यम से आप कितना कमा सकते हैं जानिए :-  

1) Google Adsense      –    अनलिमिटेड ब्लॉग ट्रैफिक के हिसाब से

2) Sponsorship             –     25 हजार से 1 लाख तक

3) Affiliate Marketing   –     अनलिमिटेड प्रोडक्ट सेलिंग के हिसाब से

4) Product Selling         –     1 से 2 लाख तक 

5) URL Shortener          –     15 से 20 हजार तक

6) Refer And Earn         –     50 से 75 हजार तक

Ads Monetization या Google Adsense से पैसे कैसे कमाएं 

गूगल ऐडसेंस ब्लॉग के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको सिर्फ एक बार Google Adsense के Code को अपने ब्लॉग पर लगाना होगा | 

इसके बाद फिर कभी भी Google Adsense में कुछ करने की जरूरत नहीं है, और आप घर बैठे इनकम करते रहेंगे | 

ब्लॉग के माध्यम से पैसे कमाने के और भी तरीके हैं जिसमें आपको हमेशा कुछ न कुछ करते रहना होगा | 

परंतु Adsense में आपको सिर्फ एक बार Google Adsense से अप्रूवल लेने की जरूरत होती है | 

नए ब्लॉगर को इस बात की जानकारी नहीं होने के कारण यह काम मुश्किल अवश्य लगता है, क्योंकि उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती है | 

जिनको इस बात की जानकारी है उनके लिए गूगल ऐडसेंस से अप्रूवल लेना आसान है | जैसे मुझे थोड़े समय में Google Adsense से अप्रूवल मिल गया और मैं इसे आसान समझता हूं | 

Google Adsense का अप्रूवल मिल जाने के बाद आपको गूगल ऐडसेंस की Ads Code को अपने ब्लॉग पर लगाना होगा फिर आपके ब्लॉग पर Ads दिखने शुरू हो जाएंगे |  

जितने ज्यादा User आपके Site पर आते हैं या जितने ज्यादा Ads देखें जाएंगे या Ads पर क्लिक किए जाएंगे उतने ही ज्यादा Google Adsense से आपको पैसे मिलते रहेंगे | 

आज के समय में  बहुत से ब्लॉगर Ads से ही घर बैठे 100$ से भी ज्यादा इनकम कर रहे हैं क्योंकि उनके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक चल रहा है |

Sponsorship के द्वारा Blogging Se Paise Kaise Kamaye 

साथियों, Sponsor Post से पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग को Popular होने के साथ-साथ पुराना होना भी जरूरी है | 

इसके लिए आपके Blog पर Traffic का अधिक से अधिक होना जरूरी है | जितना अधिक Traffic आपके Blog पर रहेगा, आप उसी के अनुसार Sponsor Post का चार्ज ले सकते हैं | 

Sponsor Post का काम आपको कई जगह से मिल सकती है जैसे कोई नया ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक्स चाहता हो |  

आजकल बहुत सी कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार करवाना चाहती हैं,या किसी सोशल मीडिया का प्रचार करना हो | 

किसी Apps का प्रचार करवाने वाले भी आप के संपर्क में आ सकते हैं | उनकी पोस्ट को अपने ब्लॉग पर पब्लिश करके भी आप Sponsor Post से पैसे कमा सकते हैं | 

इस काम के लिए आप कम से कम 15-20$ चार्ज कर सकते हैं और ज्यादा का कोई लिमिट नहीं है | Sponsor Post के लिए कई ब्लॉगर तो 80$तक चार्ज करते हैं |

Conclusion (निष्कर्ष) 

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Blogging Se Paise Kaise Kamaye या Blogger Se Paise Kaise Kamaye इसकी जानकारी दी है | आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो यह आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर Share कर सकते हैं | 

तो फिर मिलते हैं आपसे अगले आर्टिकल में एक नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए आप zeebiz.in पर हमारे साथ जुड़े रहें | धन्यवाद !

यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/seo-kya-hai-hindi/