Seo kya hai hindi | SEO क्या है और यह ब्लॉग के लिए क्यों जरूरी है

दोस्तों, क्या आप जानते हैं Seo यानी Search Engine Optimization क्या है ? और यह ब्लॉगिंग के लिए क्यों इतना महत्वपूर्ण है, इन सब बातों की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से हम देने जा रहे हैं | 

अगर आप Seo kya hai hindi से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें, तो आइए जानते हैं |

साथियों अगर आप ब्लॉगिंग कर रहे हैं और यदि आपके द्वारा लिखा हुआ Article चाहे कितना भी अच्छा हो |

अगर लिखा हुआ Article रैंक नहीं होता है तो उसमें Traffic आने की संभावना है ही नहीं | ऐसी स्थिति में आपके द्वारा की गई मेहनत बेकार हो जाती है | 

आज के समय में Online एक ऐसा जरिया बन गया है जिसके माध्यम से आप अपनी बातों को Content के द्वारा पूरी दुनिया के सामने रख सकते हैं | 

जी हां, दोस्तों परंतु इसके लिए आपको Search Engines के पहले पेज पर आना होगा क्योंकि विजिटर्स के द्वारा पहले पेज को ही सबसे ज्यादा पसंद और Trust किया जाता है | 

लेकिन दोस्तों यहां पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है क्योंकि यहां तक पहुंचना कोई आसान काम नहीं है |  

पहले पेज पर पहुंचने के लिए आपको अपने Articles का सही ढंग से SEO करना होगा यानी सही तरीके से Optimized करना होगा ताकि वह Search Engine में रैंक हो जाएं | 

आज के इस लेख में हम Seo kya hai hindi (SEO किसे कहते हैं) इन सब बातों की जानकारी प्राप्त करेंगे |

Seo kya hai hindi  (SEO किसे कहते हैं) एसईओ का मतलब क्या है ? 

आज के इस इंटरनेट के युग में SEO एक ऐसा शब्द है जिसे हर व्यक्ति जानने की कोशिश करते हैं | यदि आप भी उनमें से एक हैं तो, हमारे साथ अंत तक बने रहिए |

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग, युटयुबर, या एक ब्लॉगर के रूप में कार्य कर रहे हैं तो आपके लिए इसकी पूर्ण जानकारी अति आवश्यक है | 

क्योंकि आज के इस इंटरनेट के युग में ऑफिस या दफ्तर का कार्य हो या ऑनलाइन शॉपिंग हो हर काम Online की जा रही है | 

Online के माध्यम से मार्केट से फूडिंग आइटम मंगवाने से लेकर अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए किसी प्रश्न का उत्तर खोजने तक का काम इंटरनेट पर सर्च करने से सफल हो रहा है | 

यह सभी बातें एसईओ पर ही निर्भर करता है | आजकल बड़े स्तर पर Online business करने वाले लोग लाखों रुपए की सैलरी देकर SEO Expert को कार्य पर रखते हैं | 

इसके लिए खुद को भी इंटरनेट पर ऑनलाइन बिजनेस के लिए Seo के बारे में पूरी जानकारी आवश्यक है |

इसलिए इस लेख के माध्यम से आज हम आपको Seo kya hai hindi और एसईओ का मतलब क्या है के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं | 

इस लेख को अंत तक पढ़ने के बाद आपके मन में शायद ही ऐसा कोई प्रश्न होगा जिसका उत्तर आप नहीं जानते होंगे |

SEO का फुल फार्म क्या होता है ?  

SEO का मतलब ‘सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन’ Search Engine Optimization होता है | जिसका इस्तेमाल अपने वेबसाइट पर Blog को अन्य लोगों तक पहुंचाने के लिए किया जाता है | 

जैसे कि हमने एक Website बनाकर अच्छे ढंग से कॉन्टेंट लिखकर Publish भी कर दिया लेकिन अगर हमने सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन यानी (SEO) का प्रयोग नहीं किया है तो हमारा यह वेबसाइट लोगों तक नहीं पहुंच पाएगा | और इस वेबसाइट से मुझे कोई बेनिफिट नहीं मिलेगा | 

SEO का प्रयोग नहीं करने पर यूजर के द्वारा किसी Keyword को सर्च किया जाता है, तो हमारे Website में उस कीवर्ड से संबंधित अगर कोई कंटेंट मौजूद है तब भी User हमारे वेबसाइट को Access नहीं कर पाएगा |  

यह इसलिए कि सर्च इंजन हमारे साइट को नहीं ढूंढ पाएगा और ना ही हमारे वेबसाइट के कंटेंट को अपने Database  पर स्टोर कर पाएगा | 

जिसकी वजह से हमारे Website में ट्रैफिक का आना कठिन हो जाएगा | इसलिए हमारे साइट में सही ढंग से SEO का प्रयोग करना अत्यंत जरूरी होता है | 

अगर हम SEO का प्रयोग करना सही ढंग से सीख कर उसका प्रयोग अपने ब्लॉग के लिए करते हैं तो तुरंत ही उसका रिजल्ट नहीं मिलेगा | 

इसके लिए हमें कठिन परिश्रम की जरूरत होगी और कुछ समय के लिए धैर्य और हिम्मत  भी रखनी होगी | क्योंकि मेहनत का फल अवश्य ही मिलता है | 

अपने ब्लॉग को रैंकिंग पोजिशन और ज्यादा ट्रैफिक के लिए SEO का सही इस्तेमाल करना अत्यंत आवश्यक है |

वेबसाइट के लिए SEO क्यों जरूरी है ? 

मान लीजिए आप एक दुकानदार हैं, और अगर आपके दुकान पर कोई ग्राहक ना आए या  आपके दुकान से किसी भी आइटम की सेलिंग ना हो तो फिर आपको क्या फायदा होगा ? 

ऐसे में आपका जवाब क्या होगा यह आप भी जानते हैं | ठीक उसी प्रकार से आप जब भी वेबसाइट बनाकर काम शुरू करते हैं तो आपका उद्देश्य भी यही होता है | 

ज्यादा से ज्यादा विजिटर आपके ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपके वेबसाइट पर आएं ताकि   आपको अपने वेबसाइट से एक अच्छी इनकम प्राप्त हो |

लेकिन अगर कोई विजिटर ही आपके साइट पर नहीं आएंगे तो क्या आपको फायदा होगा ? 

ऐसे में आपका जवाब बिल्कुल नहीं में होगा | 

SEO आपके वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज पर पर रैंक कराने का ऐसा तरीका है जिससे वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आता है | वेबसाइट के लिए SEO का यही काम होता है | 

जब कोई व्यक्ति गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो वह सबसे पहले पेज 2,3 या 4 पेज तक विजिट करते हैं ? बिल्कुल भी नहीं करते हैं | 

अधिकतर लोग पेज 1 पर रैंकिंग वेबसाइट के ऊपर 5-6 वेबसाइट तक ही देखकर अपने द्वारा सर्च किए गए प्रश्न का उत्तर पाकर Exit हो जाते हैं | 

ऐसे में जरा आप भी सोचिए, जब भी कोई विजिटर गूगल में किसी प्रश्न का उत्तर सर्च करने  के लिए पेज 1 के बाद 2-3 पेज पर भी नहीं जाते हैं | 

तो ऐसे में अगर आपका ब्लॉग पेज 1 पर रैंक नहीं करेगी तो आपके ब्लॉग को विजिटर कैसे देखेंगे, आपके वेबसाइट पर लोग कैसे आएंगे | 

इसीलिए किसी भी वेबसाइट के लिए SEO का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है | ताकि प्रॉपर तरीके से SEO करके अपने वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक कराया जा सके | 

ताकि आपके वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रैफिक आने की संभावना हो | अब आप Seo kya hai hindi भली-भांति समझ गए होंगे |

Ranking के लिए SEO क्यों जरूरी है ?  

उपरोक्त लेख में Seo kya hai hindi को आप अच्छी तरह समझ गए होंगे | अब आपको बताने जा रहा हूं, वेबसाइट या ब्लॉक की Ranking के लिए SEO क्यों जरूरी है ?

दोस्तों, आपको बता दूं कि अगर आप अच्छी वेबसाइट बनाकर उस पर अच्छे से अच्छा कंटेंट भी डाल देते हैं, फिर भी वह कंटेंट इंटरनेट पर Rank नहीं करेगा | 

उस कंटेंट को रैंक करने के लिए उसका SEO करना बहुत जरूरी है | अगर आप अपनी वेबसाइट को Search Engine Optimize नहीं करते हैं, तो आपका आर्टिकल Google में रैंक नहीं करेगा |

अगर कोई यूजर Google में आपकी वेबसाइट पर मौजूद कंटेंट से संबंधित Keyword सर्च करता है, फिर भी आपका Article यूजर को नहीं दिखाई देगा |

यह इसलिए क्योंकि आपकी वेबसाइट पर SEO ठीक प्रकार से नहीं हुआ होगा | हां, अगर आप अपनी वेबसाइट को Search Console में Submit करते हैं | 

और SEO की सभी चीजें ठीक से करते हैं तभी आपकी वेबसाइट Google Search Engine में दिखाई देंगी | 

जब भी आप कोई नया ब्लॉग बनाकर उसका SEO करते हैं तो उसका रिजल्ट आने में थोड़ा समय अवश्य लगता है | इसके लिए आपको अपने वेबसाइट पर काम करते रहना है | 

और मैं आपको यह भी बता दूं कि SEO का रिजल्ट धीरे-धीरे दिखना शुरू हो जाएगा तथा आपकी वेबसाइट पर Organic Traffic भी आना शुरू हो जाएगा  |