[2024] शुरू करें बिहार में यह बिजनेस और कमाएं लाखों | Best business ideas in Bihar in Hindi

नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम बिहार के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवाओं के लिए कुछ खास Best business ideas in Bihar in Hindi की जानकारी देने जा रहे हैं |

अगर आप इस व्यवसाय को शुरू करते हैं तो अपने गांव और घर परिवार में रहकर अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं | इस जानकारी के लिए हमारे द्वारा बताए गए Best business ideas in Bihar in Hindi को अंत तक पढ़ें | 

दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं हमारा देश भारत एक कृषि प्रधान देश है, और इसी का एक राज्य है बिहार, जो खेतिहर किसानों के लिए समतल भूमि वाला स्थान है | इसलिए बिहार भी एक कृषि प्रधान राज्य है | 

यहां से अनेकों प्रकार की नदियां निकलती है जो खेती को उपजाऊ बनाने के लिए बहुत ही सहायक है | यहां के किसान अपने खेतों से अनेकों प्रकार के फसल उगाकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं | 

यहां पर सिर्फ समस्या है तो, वह है नौकरी | बिहार में नौकरी नहीं मिलने के कारण पढ़े-लिखे युवा अपने नौकरी की तलाश में किसी अन्य शहरों में चले जाते हैं | 

क्योंकि, उनको नहीं पता कि वह अपने गांव में रहकर भी अनेकों प्रकार के बिजनेस करके जीविकोपार्जन कर सकते हैं | कुछ वर्षों के दौरान बिहार में भी सड़क, बिजली, पानी और कई अन्य बुनियादी ढांचे का विकास हुआ है | 

जिससे अब बिहार में भी बिजनेस करने के नए-नए अवसर मिल रहे हैं जिसे आप आसानी से कर सकते हैं,तो आइए दोस्तों, ज्यादा समय ना लेते हुए एक नजर Best business ideas in Bihar in Hindi पर डालते हैं:-  

बिहार में रहने वाले लोगों के लिए टॉप बिजनेस आइडिया (Top business ideas for people living in Bihar)

1) शिक्षा संस्थान या कोचिंग सेंटर 

2) टेलरिंग बुटीक 

3) आटा चक्की का व्यापार 

4) मशरूम की खेती 

5) पापड़ का व्यापार  

6) ब्यूटी पार्लर 

7) होटल और ढाबे का बिजनेस 

8) मधुमक्खी पालन 

9) मखाना की खेती 

10) मछली पालन

शिक्षा संस्थान या कोचिंग सेंटर (Education Institute or Coaching Center)  

बिहार में शिक्षा का काफी महत्व है इसलिए यहां के विद्यार्थी शिक्षा के मामले में बहुत आगे हैं | बिहार के दरभंगा, मधुबनी, पटना और कई अन्य शहरों में बड़े-बड़े शिक्षा संस्थान या कोचिंग सेंटर है | 

यहां के स्टूडेंट अपने गवर्नमेंट जॉब जैसे आईएस, आईपीएस, चार्टर्ड अकाउंटेंट, डॉक्टर और कई अन्य विभागों के लिए बहुत ही मेहनत और लगन से एग्जाम की तैयारी करते हैं | 

शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए यदि आप (Coaching Center) की शुरुआत करते हैं तो आपको एग्जाम तथा  कंपटीशन की तैयारी करने वाले विद्यार्थी अधिक से अधिक संख्या में मिलेंगे | 

हां, लेकिन इसके लिए आपके अंदर पढ़ाने का गुण अच्छा होना चाहिए, या नहीं तो आप अपने संस्थान या कोचिंग सेंटर में अच्छे गुण वाले शिक्षक को सैलरी पर रख कर भी अपने गांव या शहर में कोचिंग सेंटर चला सकते हैं | 

शिक्षा संस्थान या कोचिंग सेंटर के माध्यम से आप शैक्षिक जगत में अच्छा नाम कमाने के साथ-साथ अपने गांव में रहकर अच्छी इनकम भी कर पाएंगे | 

टेलरिंग बुटीक (Tailoring Boutique) 

बिहार के निवासी किसी शादी ब्याह, मुंडन, उपनयन और पर्व-त्योहारों के अवसर पर नए कपड़े अवश्य पहनते हैं | इसको देखते हुए यहां के गांव में चलने वाले (Tailoring Boutique) का कुछ खास ही महत्व है | 

ऐसे में अगर आप टेलरिंग बुटीक का काम शुरू करते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है | टेलरिंग बुटीक के बिजनेस में महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा स्कोप है | 

इस काम को आप एक से डेढ़ लाख रुपये की पूंजी लगाकर शुरू करके प्रत्येक महीने आसानी से  कम से कम 50 हजार रुपए की इनकम कर सकते हैं | 

हां, यदि अगर आपको टेलरिंग बुटीक की जानकारी नहीं है तो कुछ महीने  के लिए इसकी ट्रेनिंग ले लें | या नहीं तो आप महीने की सैलरी पर टेलर रख कर भी इसको चला सकते हैं | 

आटा चक्की का व्यापार (Flour mill business) 

जैसा कि हमने उपरोक्त लेख में बताया है कि बिहार भी एक कृषि प्रधान राज्य है | यहां के गांव और शहरों में गेहूं से लेकर चना दाल पीसने के लिए आटा चक्की का व्यापार (Flour mill business) एक अच्छे ट्रेन पर है | 

यहां पर गांव के लोग अनाज को पिसाने के लिए किसी दूसरे गांव या शहर में जाते हैं क्योंकि अभी भी कई ऐसे गांव है जहां पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है | 

ऐसे में अगर आप  आटा चक्की का व्यापार करना चाहते हैं तो यह बिजनेस भी लगभग दो से ढाई लाख की पूंजी लगाकर आसानी से शुरुआत करके अच्छी आमदनी कर सकते हैं |  

इसके अलावा यदि आप चाहें तो गेहूं, चना,जौ-बाजरा इत्यादि को पीसकर अपने ब्रांड की पैकिंग कर के बाजारों में बेच सकते हैं | यह आपके लिए Best business ideas in bihar in hindi में एक अच्छा सुझाव है | 

मशरूम की खेती (Mushroom farming) 

बिहार अपने मशरूम की खेती के लिए काफी मशहूर होने के साथ-साथ प्रथम स्थान पर है | अगर हम इस के आंकड़े की बात करें तो वर्ष 2021-22 में लगभग 30,000 टन हो गया है | 

बिहार की कृषि भूमि और किसान जो दूसरे राज्यों के लिए भी प्रेरणा के स्रोत हैं | यदि आप मशरूम की खेती (Mushroom farming) करने के इच्छुक है, तो यहां पर अपार संभावनाएं हैं | 

इस प्रकार की खेती के लिए यहां पर राज्य सरकार आपको ट्रेनिंग से लेकर सप्लाई करने तक की मदद करती है |  यदि आप अपने राज्य में ही रोजगार करना चाहते हैं तो मशरूम की खेती करना बेहतर साबित हो सकता है | 

इसके साथ साथ अगर आप चाहे तो मशरूम की प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर भीआप अच्छी इनकम कर सकते हैं | यह भी एक Best business ideas होने के साथ-साथ अपने गांव में रहकर इनकम का अच्छा स्रोत है | 

पापड़ का व्यापार (Papad business) 

बिहार में आलू की खेती काफी मात्रा में की जाती है | आलू के निर्यात करने के साथ-साथ यहां पर आलू के पापड़ भी बनाए जाते हैं | अगर आप चाहते हैं कि कम लागत में अच्छी इनकम करूं तो यह बिजनेस  भी काफी अच्छा है | 

अगर आप चाहते हैं कि कम पैसे में अधिक मुनाफा कम हो तो बिहार में रहकर आपके लिए पापड़ का व्यापार उत्तम रहेगा | बिहार की अधिकतर महिलाएं भी स्वयं सहायता समूह के जरिए पापड़ बनाने का काम करती है | 

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए संबंधित सभी चीजें यहां पर काफी आसानी से मिल जाती है | पापड़ का व्यापार (Papad business) करके आप लगभग 50 परसेंट का मुनाफा कमा सकते हैं | 

ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour) 

इस फैशन के युग में ब्यूटी पार्लर का बिजनेस पूरे भारत में काफी जोर-शोर से चल रहा है | ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour) बिजनेस के द्वारा आप दो ढाई लाख रुपए महीने की इनकम कर सकते हैं | 

इस बिजनेस को करने के लिए महिलाओं के लिए काफी स्कोप है क्योंकि शादी विवाह के अवसर पर दुल्हन को सजाने के लिए या काम महिलाएं आसानी से कर सकती है | जिसके लिए अधिक पैसा चार्ज किया जाता है | 

इस बिजनेस के माध्यम से आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी और कॉस्मेटिक सामानों की भी बिक्री करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं | इसके साथ ही आप ब्यूटी पार्लर सैलून या स्पा भी खोल सकते हैं | 

होटल और ढाबे का बिजनेस (Hotel and Dhaba Business) 

बिहार में होटल या ढाबे का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको यहां के हाईवे के समीप या पर्यटन केंद्र के आसपास जगह की तलाश करनी होगी | 

क्योंकि कुछ साल पहले दरभंगा में एयरपोर्ट भी चालू हो गया है जिसकी वजह से देश विदेश के लोग यहां आते हैं | जिनको कुछ समय के लिए होटल में रहने और खाने-पीने की जरूरत होती है | 

ऐसे में आप FSSAI,GST जैसे आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करके आप अपना होटल या ढाबा खोल कर अपने ही राज्य में रहकर मोटी कमाई कर सकते हैं | जिसके लिए आपको शुरुआत में 3-4 लाख रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे | 

होटल और ढाबे का बिजनेस (Hotel and Dhaba Business) को शुरू करने के लिए आप किसी भी बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं | क्योंकि राज्य सरकार रोजगार के लिए लोन दे रही है | 

मधुमक्खी पालन (Bee keeping) 

बिहार की जलवायु मधुमक्खी पालन के लिए एक अच्छा स्कोप है | शहद मिशन के जरिए से राज्य सरकार यहां के किसानों को आर्थिक मदद भी दे रही है | 

अगर आप मधुमक्खी पालन (Bee keeping) बिजनेस को करने के इच्छुक हैं और यदि आपके पास इन्वेस्टमेंट की कमी है तो राज्य सरकार की मदद से भी इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं | 

आपको यह भी बता दूं, कि मधुमक्खी पालन के लिए कृषि विभाग उद्यान के माध्यम से किसानों को अनुदान भी दिया जाता है | इसके लिए राज्य सरकार 90 प्रतिशत तक अनुदान देती है | 

बिहार के गांव में आजकल कई लोग मधुमक्खी पालन उद्योग से अच्छी इनकम कर रहे हैं | मेहनत करने वालों के लिए यह भी एक Best business ideas है | 

मखाना की खेती (Cultivation of Makhana) 

मखाना की खेती करने के लिए बिहार राज्य विश्व भर में प्रसिद्ध है | आपको बता दूं कि विश्व का 80% मखाने का उत्पाद बिहार के मिथिलांचल में होता है | 

अगर आप बिहार के मिथिलांचल के किसी जिले में रहते हैं तो मखाने का व्यापार करना आपके लिए एक Best business ideas है | क्योंकि मखाने की खेती वही होता है जिस स्थान पर पानी जमा होता हो | 

बिहार के मिथिलांचल जिला दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया में तालाबों की संख्या अधिक होने की वजह से मखाना की खेती (Cultivation of Makhana) अधिक मात्रा में की जाती है | 

अगर आप इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं तो दरभंगा स्थित मखाना अनुसंधान केंद्र से उन्नत प्रकार की बीज तथा खेती करने की ट्रेनिंग भी ले सकते हैं | 

मखाना की प्रोसेसिंग के लिए राज्य सरकार सब्सिडी भी देती है | इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक या कृषि विभाग से संपर्क करना होगा | 

इस व्यवसाय को करने के लिए अधिक परिश्रम की जरूरत होती है लेकिन साथ-साथ आपको मुनाफा भी अच्छा मिलता है | अगर आप इसको बड़े स्तर पर शुरू करते हैं तो आप अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार दे सकते हैं | 

मछली पालन (Fisheries) 

मछली पालन व्यवसाय के लिए बिहार की जलवायु काफी अच्छी है | यहां के लोग अपने भोजन में मछली खाना अधिक पसंद करते हैं जिसकी वजह से मछली की डिमांड काफी है | 

मछली की डिमांड को देखते हुए यहां की मछली सप्लाई की मात्रा उपयुक्त नहीं है | ऐसे में आपके लिए मछली पालन (Fisheries) का व्यवसाय भी काफी उपयुक्त रहेगा |  

मछली पालन के लिए राज्य सरकार ट्रेनिंग के साथ-साथ सब्सिडी भी दे रही है | इसके लिए आपको अपने नजदीकी कृषि अनुसंधान केंद्र या कृषि विभाग से संपर्क करना होगा | 

इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको एक अच्छे और साफ-सुथरे तालाब की जरूरत होती है | जहां पर आप रोहू, कतला, गोल्ड फिश और अनेकों के प्रकार की मछली पालन करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं | 

इस कार्य को करने के लिए अगर आप अच्छी नस्ल की प्रजातियों का चुनाव और उनका आहार का ध्यान रखते हैं तो इस व्यवसाय में सफलता अवश्य मिलेगी जो एक अच्छे आमदनी का स्रोत है | 

  यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/business-mein-safalta/