Business mein safalta | एक सफल बिजनेसमैन कैसे बनें ?

नमस्कार दोस्तों, क्या आपने अपना कोई नया बिजनेस स्टार्ट किया है या स्टार्ट करने की सोच रहे हैं |यह बात तो बिल्कुल सत्य है कि कोई भी नया बिजनेस स्टार्ट करने से पहले हर व्यक्ति यही सोचता है कि क्या मेरा बिजनेस  सफल होगा ? 

या मैं अपने इस Business mein safalta कैसे प्राप्त करूं | यही सब सोच विचार करते हुए  वह अपना कीमती समय बर्बाद करते हैं | तो दोस्तों, यह लेख आपके लिए ही है | 

कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों की नौकरी चली गई है, और वह अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं | लेकिन उनको यह डर होता है कि क्या हम Business mein safalta प्राप्त कर पाएंगे ?  

या फिर बिजनेस को आगे बढ़ाने में हमें बहुत ज्यादा समय लगेगा या कहीं पैसे डूब गए तो… आगे मेरा क्या होगा | यही सब सोचकर वह कुछ नहीं कर पाते हैं | 

इसी वजह से वह लोग दूसरे के यहां छोटी सैलरी में नौकरी करते हैं,नौकरी करना कोई बुरी बात नहीं है दोस्तों | परंतु एक बात मैं आपको बताना चाहता हूं |

आप कम सैलरी पर नौकरी करके आप सिर्फ अपने घर का दो समय का भोजन का खर्च ही निकाल सकते हैं | आप अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में शिक्षा नहीं दिला सकते हैं | 

अगर आपके मन में भी ऐसा कोई विचार आ रहा है तो इन सब बातों को अपने मन से निकाल दें कि आपका पैसा डूब जाएगा और आप बिजनेस में असफल हो जाएंगे |      

साथ ही मैं आपको यह भी बताना चाहूंगा कि अगर आपके मन में  बिजनेस स्टार्ट करने का जुनून है तो ज्यादा सोच विचार ना करें | हो सकता है कि आगे चलकर आपका भविष्य बिजनेस से ही उज्जवल हो | 

तो चलिए बिना देरी किए इस लेख की शुरुआत करते हैं और जानते हैं Business mein safalta प्राप्त करने के तरीके तथा एक सफल बिजनेसमैन कैसे बनें ? या बिजनेस को सफल कैसे बनाएं ? 2023

बिजनेस में सफलता कैसे पाएं ? | How To Succeed in Business in Hindi बिजनेस में सफलता कैसे पाएं ? 2023 | How To Succeed in Business in Hindi | व्यापार में सफल कैसे हो, बिजनेस में सफल होने के तरीके | How To Get Success in Business in Hindi | Business Tips in Hindi | सफल बिजनेसमैन कैसे बनें ? | व्यापार क्या होता है? | How to become successful in business इन सब की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अवश्य पढ़ें:-       

व्यापार क्या है ? (What is Business in Hindi)

व्यापार या व्यवसाय को अंग्रेजी भाषा में बिजनेस कहा जाता है | जिसके माध्यम से व्यापारी लोगों को कुछ सेवा या सामान बेचते हैं और उसके बदले वो व्यापारी को पैसे देते हैं | 

दोस्तों,कोई बिजनेस छोटा भी हो सकता है तो कोई बिजनेस बड़ा भी हो सकता है जैसे कि अभी के समय में मान लीजिए आपने एक बाइक रिपेयरिंग सेंटर खोला है तो यह एक बिजनेस है | 

क्योंकि यहां पर लोग अपने बाइक रिपेयर करवाने के लिए आएंगे और उसके बदले वह आपको खाने के पैसे देंगे | यह जानकारी मैं आपको इसलिए दे रहा हूं क्योंकि कई लोग यह सोचते हैं कि जिनके टर्नओवर ज्यादा होते हैं वही बिजनेस कहलाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है | 

बिजनेस अच्छा पैसा कमाने का एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप घर बैठे भी पैसे कमा सकते हैं और यहां आप पैसे के लिए काम नहीं करते हैं,बल्कि पैसा आपके लिए काम करता है | यही कारण है कि बहुत से लोगों के ख्याल से बिजनेस जॉब से ज्यादा बेहतर होता है |  

व्यापार में सफल होने के तरीके (Golden Rules Of Business)    

व्यापारियों के अनुभव के हिसाब से मैंने निम्न लेख में कुछ सबसे बेहतरीन Business mein safalta (बिजनेस में सफल) होने के तरीके बताए हैं | 

आप जिस किसी भी क्षेत्र में व्यापार कर रहे हैं उसके लिए हमारे द्वारा  बताए गए तरीके को आजमा सकते हैं | मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपने बिजनेस में अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे |     

1) अपने आप पर भरोसा और सब्र रखना होगा (Have faith in yourself and be patient)

जैसे कि आप बाइक रिपेयरिंग शॉप, किराने की दुकान, गारमेंट्स शॉप, हार्डवेयर स्टोर या कोई अन्य क्षेत्र में में अपना बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपने आप पर भरोसा तो रखना ही होगा | 

तभी आप उस व्यापार को चलाने में कामयाब हो पाएंगे | कई बार लोगों को ऐसा लगता है कि उन्होंने जो बिजनेस शुरू किया है उसमें बहुत ही ज्यादा प्रतिस्पर्धा है और सफलता प्राप्त करना बहुत ही ज्यादा कठिन है |

 परंतु असल में ऐसा कुछ भी नहीं है ऐसा पुराने व्यापारियों का मानना है | अगर आपके प्रोडक्ट या सर्विस में दम है तो किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी | 

अगर आप में आत्मबल है कि मैं अपने बिजनेस को सफल बना सकता हूं तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है |

बिजनेस करना कोई आसान खेल नहीं है कि आपने आज शुरू किया और कल से ही पैसे छपने शुरू हो जाएंगे | आपको कुछ दिनों का समय तो अवश्य ही देना होगा, अपने मन को तसल्ली देनी होगी | 

दोस्तों, मैं आपको बिल्कुल सही बता रहा हूं मेरे अंदर एक ऐसा जुनून पैदा हुआ और मैंने सोचा क्यों न ब्लॉगिंग का काम शुरू किया जाए | मैंने भी ब्लॉगिंग का काम लगभग 2 साल पहले शुरू किया था |

अब जाकर कुछ इनकम होने लगी है जो दिन प्रतिदिन बढ़ती जाएगी | अगर मैंने हार मान ली होती तो आज मैं यहां पर नहीं होता | अगर आप भी अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो सब्र तो रखना ही होगा |       

2) रिस्क लेना सीखें (How To Succeed in Business in Hindi) 

अक्सर हां यह देखने में आता है कि लोग व्यापार शुरू करने से इसीलिए डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह बहुत ही ज्यादा रिस्की काम है उनकी पूंजी बर्बाद हो जाएगी | 

परंतु जैसा कि मैंने आपको बताया है अगर आप बिजनेस में कामयाब होना और अधिक समय तक टिके रहना चाहते हैं तो ऐसे में आपको रिस्क तो लेना ही पड़ेगा |

आज के समय में जितने भी बड़े बड़े व्यापारी हैं वो भी कुछ ना कुछ रिस्क लेते हैं जिसकी वजह से आज वो इतने बड़े व्यवसाई  बन चुके हैं  |

जो भी व्यक्ति रिस्क लेकर अपने व्यापार को आगे बढ़ाने की कोशिश करता है  तो यह निश्चित है कि वह आने वाले समय में एक सफल व्यापारीअवश्य बनेगा | 

यह रिस्क कैसा भी  हो सकता है जैसे मान लीजिए आपने एक किराने की दुकान खोली है और आप अपनी दुकान में अन्य सामान के साथ दूध भी बेचना चाहते हैं पर आपको डर लग रहा है कि क्या दूध बिकेंगे ? 

कहीं खराब हो जाएगा तो मेरे सभी पैसे डूब जाएंगे | ऐसे में आप खुद ही सोच कर देखिए कि अगर आपने अपनी दुकान में अन्य सामानों के साथ दूध भी बेचने शुरू कर दिए और लोगों ने खरीदना शुरू कर दिया तो आप यहां से कितना मुनाफा कमाने लगेंगे |  

हो सकता है कि आपका दूध का आईडिया ना चले,परंतु असफल होने पर आपको सीख अवश्य मिलेगी जो बिजनेस  के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है | असफल होने पर आप फिर से कुछ समय बाद कुछ और आइडिया अपनाएं हो सकता है इस बार आपको सफलता मिल जाए | 

3) बिजनेस प्लानिंग है जरूरी (Business planning is important)

आप जब भी कोई नया बिजनेस शुरू करते हैं तो सबसे पहले आपको उसका एक अच्छा सा बिजनेस प्लान अवश्य बना लेना चाहिए | 

कई लोगों  को अपने बिजनेस में असफल होने का यह भी एक मुख्य कारण है कि बिजनेस प्लैनिंग पर लोग ध्यान नहीं देते हैं | 

प्लानिंग करने से आप यह जान  लेते हैं कि आगे आपको क्या करना है क्या नहीं करना है | जैसे कि जिस किसी बिजनेस को आप शुरू करने की सोच रहे हैं क्या आपको उसमें अच्छी जानकारी है भी या नहीं |

अगरआपको इसकी जानकारी नहीं है तो पहले जानकारी हासिल करें | बिजनेस में निवेश कितना करना पड़ेगा, आपको महीने का कितना मुनाफा हो सकता है |  

आपके द्वारा शुरू किए गए व्यापार का प्रचार कैसे होगा आदि इन सभी बातों को आपको Business Planning करते समय ही ध्यान में रखना होगा |

जो व्यक्ति पहले से इस व्यापार से जुड़े हैं आप उनसे बिजनेस प्लानिंग के बारे में अच्छी तरह  जानकारी प्राप्त कर ले | इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जहां आप कुछ गलती करने से बचेंगे |

4) अपने सर्विस और प्रोडक्ट पर विशेष ध्यान दें (बिजनेस में सफलता कैसे पाएं)

जो भी बिजनेस आपने शुरू किया है क्या उसमें दिए जा रहे सर्विस और प्रोडक्ट आपको अच्छी लगनी चाहिए | अगर आप उससे संतुष्ट नहीं हैं तो उसे तुरंत सुधार करने की कोशिश करें | 

कोई भी ग्राहक उस प्रोडक्ट को जभी खरीदेंगे जब आप खुद अपनी  तरफ से पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं | अपने प्रोडक्ट या सर्विस में सुधार करने के लिए आप मार्केट रिसर्च कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आज के समय में मार्केट में क्या चल रहा है |        

अगर आप समय के हिसाब से नहीं चलेंगे तो समय आगे निकल जाएगा और आप वहीं पर रह जाएंगे | आप अपने क्षेत्र में दूसरे लोगों से भी सीख कर अपने प्रोडक्ट या सर्विस में सुधार कर सकते हैं | 

वहीं अगर आपके प्रोडक्ट या सर्विस की रेट बहुत कम या फिर बहुत ज्यादा है तो उसे सही करें | क्योंकि इससे ग्राहक का आपके ऊपर खराब Impression पड़ता है | 

अगर आपने अभी तक अपना खुद का व्यापार  शुरू नहीं किया है तो आप मार्केट में मौजूद प्रोडक्ट या सर्विस से बेहतर प्रोडक्ट के साथ ही बिजनेस की शुरुआत करें | 

वहीं अगर आपने बिजनेस की शुरुआत कर दी है तो कोशिश करें कि मार्केट में मौजूद प्रोडक्ट या सर्विस से आप बेहतर प्रोडक्ट ग्राहक को दें |

5) ग्राहक को खुश रखने की कोशिश करें

एक कहावत है कि बिजनेस में ग्राहक भगवान का रूप होता है | अगर आप अपने ग्राहक को खुश नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे में आप किसी भी बिजनेस में हों, आप सफल नहीं हो पाएंगे | 

मैंने ऐसे बहुत से व्यापारियों को देखा है जो कि शुरुआती दौड़ में तो वो अपने ग्राहक से अच्छे व्यवहार के साथ पेश आते हैं  और समय के साथ-साथ उनके व्यवहार बदल जाते हैं | 

ऐसी गलती आप बिल्कुल भी नहीं करें | समय-समय पर ऑफर निकाल कर तथा कुछ डिस्काउंट देकर आप अपने कस्टमर को लुभा सकते हैं | इससे आपके सेलिंग में बढ़ोतरी होगी  और साथ में अच्छा इनकम होगा |     

आपने ऐसा  अवश्य ही देखा होगा कि जिस दिन किसी दुकान में सेल रहती है उस दिन वहां भीड़ बहुत ही ज्यादा होती है | और ग्राहक को लगता है कि डिस्काउंट के रूप में आप उन्हें कम दाम में सामान बेच रहे हैं | 

पर असल में ऐसा नहीं होता है | हालाकि आप ज्यादातर उन सामानों पर डिस्काउंट ऑफर दें जिनकी बिक्री मार्केट में कम है | 

6) अपने बिजनेस के लिए लक्ष्य बनाएं (Business Tips in Hindi)

अपने बिजनेस को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है जो व्यापार में लागू होता है आपको बिजनेस शुरू करने से पहले ही अपना एक लक्ष्य बना लेना है चाहे लक्ष्य छोटा ही बनाएं |

अगर आप छोटा-छोटा लक्ष्य बनाएंगे तो आप उसे तुरंत हासिल कर लेंगे और इसके कारण आप Motivated रहेंगे | हालांकि यहां पर मैं आपको ये नहीं कह रहा हूं कि आपको अपना सोच छोटा रखना है |

आप अपनी सोच को हमेशा  ऊंचा रखें और हमेशा कुछ बड़ा करने की सोचें | अगर आप अपने जीवन में बड़ा सोच नहीं रखते हैं तो आप कभी भी बड़े व्यापारी नहीं बन सकते हैं | 

यह बात आपको हमेशा याद रखनी है इसके बाद आपने जो लक्ष्य बनाया है उसे हासिल करने के लिए दिन रात एक कर दें और अपनी तरफ से कोई भी कमी ना रहने दें |

इससे होगा  कि अगर आप उस काम में असफल भी हो जाते हैं तब भी आपको किसी तरह का पछतावा नहीं रहेगा कि आपने अपनी तरफ से पूरी मेहनत और कोशिश नहीं की है | 

एक बात आपको हमेशा याद रखनी चाहिए कि अगर आप उस स्थान पर पहुंचना चाहते हैं जहां पर और लोगों का पहुंचना मुश्किल है तो ऐसे में आपको बहुत Hardwork और Smartwork करना पड़ेगा |

हमारे द्वारा उपरोक्त लेख में बताए गए बिजनेस में सफल होने के उपाय को फॉलो करके आप अपने व्यापार में जरूर सफल हो सकते हैं | साथ ही एक अच्छी इनकम करके अपने सपने को साकार कर सकते हैं |  

इसके अलावा मैंने नीचे के लेख में कुछ और Business mein safalta और Business Ko Safal Banane Ke Tarike बताएं हैं यह आपके लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा | 

–  अपने बिजनेस की शुरुआत करने के बाद प्रचार-प्रसार अच्छे से करें | देखने में आया है कि बहुत से लोग अपना खुद का बिजनेस तो शुरू कर लेते हैं पर उसका सही तरीके से प्रचार-प्रसार नहीं करते हैं | 

और यही कारण होता है कि उनका बिजनेस बहुत ज्यादा समय तक चल नहीं पाता है | आप यह गलती ना करें और अपने बिजनेस की  शुरुआत करते ही प्रचार-प्रसार ज्यादा से ज्यादा करें |     

– अगर आपने कोई ऐसा बिजनेस शुरू किया है जिसमें आपकी टीम है तो ऐसे में आपको उन्हें हमेशा खुश रखना है | अब यहां पर मैंने जैसा कि आपको बताया था आपको बॉस नहीं लीडर बनाना है |इसके लिए आप उन्हें समय-समय पर बोनस दे सकते हैं, छोटे-छोटे लक्ष्य हासिल करने पर पार्टी दे सकते हैं |

–  किसी भी बिजनेस में यह बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है कि आप अपने प्रतिस्पर्धी (Competitors) पर नजर रखें | आपके प्रतिस्पर्धी क्या कर रहे हैं आपको उस पर अपनी पूरी नजर रखनी है और कोशिश करें कि आप उनसे बेहतर प्रोडक्ट कम दाम में ग्राहक को दें |

– अभी के समय में ज्यादातर चीजें ऑनलाइन बिक रही है | अगर आप सभी काम ऑफलाइन करेंगे तो आप बहुत पीछे छूट जाएंगे | इसके लिए आप अपनी एक वेबसाइट बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ सकते हैं | 

– कई बार बिजनेस में ऐसा भी होता है कि ग्राहक द्वारा काफी खराब Response आता है और ऐसे में बहुत से व्यापारी हार मान जाते हैं | आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है | आप कोशिश करें कि जो गलती आपने की है वो गलती दोबारा से बिल्कुल भी ना दोहराई जाए | 

–  बिजनेस को बढ़ाने के लिए या फिर नई बिजनेस की शुरुआत करने के लिएआप कोई लोन ले रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखना होगा कि बाद में आपको उसे चुकाना भी है | इसीलिए लोन उतना ही लें जितना कि आपको जरूरत है | इससे आपके बिजनेस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा | 

– आप में से बहुत से लोगों के मन में सवाल आता होगा कि अपना खुद का बिजनेस शुरू करना है और बॉस बनना है | पर अगर आप मेरी बात माने तो बिजनेस में कभी भी बॉस ना बनें बल्कि लीडर बनने की कोशिश करें | 

जो कि किसी भी काम में सबसे आगे रहता है | मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि लीडर अपने साथ-साथ अपनी टीम के बारे में भी सोचता है और टीम भी लीडर को ज्यादा महत्व देती है |

निष्कर्ष (How To Succeed in Business in Hindi)

साथियों, इस आर्टिकल के माध्यम से Business mein safalta और How To Succeed in Business in Hindi से संबंधित जानकारी दी है | आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो यह आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर Share कर सकते हैं | 

तो फिर मिलते हैं आपसे अगले आर्टिकल में एक नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए आप zeebiz.in पर हमारे साथ जुड़े रहें | धन्यवाद !

यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/online-business-kaise-kare/