नमस्कार दोस्तों, अगर आपकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है तो यह आर्टिकल Anmol vachan in hindi for life आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध होने वाला है कृपया इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें:-
क्योंकि यह आपके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है | अब वह जमाना नहीं रहा कि पिछले जन्म का कर्जा अगले जन्म में चुकाना है आधुनिक युग में सब कुछ हाथों-हाथ है |
अपने सुखमय वृद्धावस्था के लिए Anmol vachan in hindi for life
1) अपने स्वयं के अस्थाई आवास पर रहे ताकि स्वतंत्र जीवन जीने का आनंद ले सकें |
2) अपना बैंक बैलेंस और भौतिक संपत्ति अपने पास रखें,अति प्रेम में पर कर किसी के नाम करने की ना सोचे |
3) अपने बच्चों के इस वादे पर निर्भर ना रहे हैं कि वह वृद्धावस्था में आपकी सेवा करेंगे, क्योंकि समय बदलने के साथ उनकी प्राथमिकता भी बदल जाती है और कभी-कभी ना चाहते हुए भी वह कुछ नहीं कर पाते हैं |
4) उन लोगों को अपने मित्र समूह में शामिल करें जो आपके जीवन को प्रसन्न देखना चाहते हो, यानी सच्चे हितैषी हो |
5) किसी के साथ अपनी तुलना ना करें और ना ही किसी से कोई उम्मीद रखें |
6) अपनी संतानों के जीवन में दखल अंदाजी ना करें, उन्हें अपने तरीके से अपना जीवन जीने दें और आप अपने तरीके से जीवन व्यतीत करें |
7) आप अपनी वृद्धावस्था का आधार बनाकर किसी से सेवा करवाने तथा सम्मान पाने का प्रयास कभी ना करें |
8) लोगों की बात अवश्य सुने लेकिन अपने स्वतंत्र विचारों के आधार पर निर्णय लें |
9) प्रार्थना करें लेकिन भीख ना मांगे, यहां तक कि भगवान से भी नहीं, अगर भगवान से कुछ मांगे तो सिर्फ माफी एवं हिम्मत |
10) अपने स्वास्थ्य का स्वयं ध्यान रखें चिकित्सीय प्रशिक्षण के अलावा अपने आर्थिक सामर्थ्य अनुसार अच्छा पौष्टिक भोजन खाएं और यथासंभव अपना काम अपने हाथों से करें ! छोटे कष्टों पर ध्यान ना दें, उम्र के साथ छोटी मोटी शारीरिक परेशानियां चलती रहती हैं |
11) अपने जीवन को उल्लास पूर्वक जीने का प्रयत्न करें, खुद प्रसन्न रहें तथा दूसरों को भी प्रसन्न रखें |
12) प्रतिवर्ष भ्रमण यानी छोटी मोटी यात्रा पर एक या अधिक बार अवश्य जाएं |
जिस तरह फल और फूल पेड़ पर पत्तों से कम होते हैं, परंतु फिर भी वह पेड़ उन्हीं के नाम से जाना जाता है | उसी तरह हमारे पास अच्छी बातें कितनी ही क्यों ना हो, पर पहचान तो सिर्फ अच्छे कर्मों से ही होती है |
साथियों, इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Anmol vachan in hindi for life (जीवन) में प्रसन्न रहने की कुछ जरूरी टिप्स की जानकारी दी |
मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख अवश्य पसंद आया होगा अन्य के साथ ही शेयर कर सकते हैं |
यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/bharat-ka-sabse-bada-mandir/