आइए दोस्तों, सबसे पहले हम आपके बताना चाहेंगे कि अमेजन कंपनी आखिर है क्या ? इस कंपनी यानी Amazon की शुरुआत जैफ बेजॉस के द्वारा सन 1995 में सिर्फ कॉपी किताबें बेचने के लिए की गई थी |
जो आज किसी भी प्रकार के सामान को डोर टू डोर सुरक्षित डिलीवरी करने के लिए तत्पर है | कोरोना महामारी के बाद लोगों ने अमेजन कंपनी के द्वारा ऑनलाइन खरीदारी की काफी इंटरेस्ट दिखाई है | जिसके कारण Amazon vacancy और कर्मचारियों की भी बढ़ोतरी हुई है |
आज के समय में आप घर बैठे कोई भी सामान Online खरीदना चाहते हैं तो Amazon के द्वारा फास्ट डिलीवरी के साथ अपने घर पर मंगवा सकते हैं | पूरे भारतवर्ष में लगभग 8 से10 लाख लोगों को नौकरी देने का Amazon कंपनी का लक्ष्य है |
इस कंपनी में नौकरी के लिए यह जरूरी नहीं है कि आपने ग्रेजुएशन कंप्लीट की ही हो | अगर Amazon company vacancy है,और आप 12th क्लास तक शिक्षा प्राप्त की तो Amazon vacancy के लिए आवेदन कर सकते हैं | हां,अगर आप ग्रेजुएट हैं तो अच्छे पोस्ट के लिए आवेदन करने के हकदार हैं |
आप अमेजॉन कंपनी की वेबसाइट पर जाकर Amazon vacancy देखकर अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए Online आवेदन कर सकते हैं |
आजकल ऐसा भी होता है कि अधिकतर कंपनी के द्वारा कंसलटेंसी सर्विस से डील कर ली जाती है कि हमें कुछ एंप्लॉय दें | कुछ कंसलटेंसी सर्विस फर्जी भी है आप इन से सावधान रहें,ऐसी कई कंपनियां हैं जो आपसे कुछ पैसे ठग कर नौकरी का लालच देंगे |
नौकरी लगने का दूसरा माध्यम होता है आपकी जान पहचान | अगर आपकी जान पहचान किसी ऐसे व्यक्ति से है जो पहले से इस कंपनी में नौकरी कर रहा हो |
अगर आप के संपर्क में कोई ऐसा व्यक्ति है तो उससे बात करें वह कंपनी के HR से मिलवा कर आप के योग्य नौकरी के लिए बात करवा सकता है |
अगर आपका प्रश्न है कि Amazon vacancy है तो इस कंपनी में कितनी सैलरी मिलती है | अनट्रेंड व्यक्ति को शुरुआती दौर में कंपनी के द्वारा लगभग 12000 रुपए सैलरी दी जाती है |
हां अगर आप किसी अच्छे पोस्ट के लिए नियुक्त होते हैं तो कम से कम 30 से 35 हजार रुपए तक सैलरी हो सकती है और आपके काम को देखते हुए समयानुसार बढ़ाई जा सकती है |
Amazon के मालिक का नाम जैफ बेजॉस है | कंपनी की स्थापना के समय ही खुद ही कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ का पद संभाल रहे थे |
साल 2021 में इन्होंने CEO पद से रिजाइन करने की घोषणा कर दी | सन 1997 सेअलग-अलग पदों पर काम कर रहे Andy Jassy को इस कंपनी का नया CEO बना दिया |
Amazon work from home jobs jaipur
Table of Contents
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन ने काफी संख्या में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी निकाली है | आप अपनी योग्यता और कार्यकुशलता अनुसार अमेजॉन से जोड़कर आसानी से Job कर सकते हैं |
Amazon work from home jobs jaipur से करने का आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है | प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी के द्वारा भारत के कई शहरों में जैसे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, पुणे, लखनऊ,कोलकाता, चेन्नई, पटना आदि कई अनेक शहरों में नौकरियां निकाली गई है |
आप अपने घर से नौकरी के लिए part time job in jaipur के लिए या amazon jobs in jaipur हेतु आवेदन कर सकते हैं | इस कंपनी में जॉब के लिए अभ्यार्थी की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होने चाहिए |
अगर हम शैक्षिक योग्यता की बात करें तो आज के समय में लगभग सभी युवा वर्ग पढ़े लिखे होते हैं | फिर भी मैं आपको बता दूं की Amazon work from home jobs jaipur के लिए कम से कम शैक्षिक योग्यता क्या होने चाहिए ?
शैक्षिक योग्यता:- अमेजॉन में नौकरी करने के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता कम से कम 10th या 12th पास निर्धारित किया गया है | हां, अगर आप ग्रेजुएट है तो रिक्तियां होने पर अच्छे पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं |
समय-समय पर कंपनी के द्वारा डिलीवरी ब्वॉय, अभियंता, प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर, क्लर्क, जिला प्रमुख, प्रमोशन मैनेजर आदि के लिए वैकेंसी निकाली जाती है | Amazon work from home jobs jaipur में घर बैठे जॉब या पार्ट टाइम जॉब से संबंधित जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ें |
Amazon jobs in jaipur
अगर आप जयपुर से है तो Amazon jobs in jaipur आपके लिए बहुत ही लाभदायक है | आपको बता दें कि अमेज़न वर्ष 2023 में देश के लगभग 35 शहरों में कॉरपोरेट, प्रौद्योगिकी, ग्राहक सेवा तथा परिचालन भूमिकाओं में लगभग 7 से 8 हजार कर्मचारियों की भर्ती करने की योजना बना रही है |
जिसमें बेंगलुरु, अमृतसर, नोएडा, भोपाल, अहमदाबाद, कानपुर, कोयंबटूर,लुधियाना, सूरत, पुणे,और जयपुर के शहरों में सन 2025 तक बेरोजगार युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह की लगभग 20 लाख नौकरी देना Amazon का लक्ष्य है |
अगर आप नौकरी की तलाश में है तो Amazon jobs in jaipur आपको जॉब करने का मौका दे सकता है | क्योंकि इस वर्ष लगभग 8000 पदों के लिए उम्मीदवारों की सीधी भर्ती की जाएंगी |
साथियों, आपको यह भी बता दूं कि कंपनी के एचआर प्रमुख दीप्ति वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना काल के दौरान भी Amazon ने लगभग 3 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर नौकरी दी है |
Amazon job vacancy in jaipur
Voice Support Executive (Rajasthani ) Jobs in Jaipur – 12th pass
Amazon
Jaipur, Rajasthan
Amazon वर्तमान में 12 वीं पास फ्रेशर्स के लिए जयपुर राजस्थान में राजस्थानी वॉयस सपोर्ट एक्जीक्यूटिव की नौकरी करना चाहता हो, जिनके पास राजस्थानी या हिंदी या अंग्रेजी भाषा बोलने और समझने, वे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
पद: वॉयस सपोर्ट एग्जीक्यूटिव – फ्रेशर्स
विभाग: ग्राहक सहायता
कार्य स्थान: जयपुर राजस्थान (उम्मीदवार को जयपुर की नजदीकी शाखा मिल सकती है)
शिक्षा : 12वीं पास और उससे ऊपर
भाषा वरीयता : राजस्थानी / Hindi / English
वेतन: 12,000 से 17,000 / – प्रति माह
उम्मीदवार जिन्होंने 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और फ्रेशर्स के लिए Amazon job vacancy in jaipur में टेली-कॉलिंग नौकरी या जयपुर क्षेत्र में बैक ऑफिस की नौकरी की तलाश कर रहे हैं, वे यहां पर अमेज़न पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं |
जयपुर में अमेज़न की नौकरियों के लिए नामांकन करने की मूल आवश्यकता:
• सबसे पहले, बातचीत में अच्छा जो संचार कौशल है, राजस्थानी, या अंग्रेजी में से किसी में उत्कृष्ट होना चाहिए |
• टेलीफ़ोनिक सॉफ़्टवेयर समर्थन को संभालने में सक्षम होना चाहिए, कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए |
• उम्मीदवार राजस्थानी या अंग्रेजी भाषा में राज्य के स्थानीय ग्राहकों से वॉयस कॉल को संभालने में सक्षम होना चाहिए |
• समस्या समाधान दृष्टिकोण |
• त्वरित सीखने वाला, रचनात्मक और उपलब्धि हासिल करने वाला और काम के परिणाम के प्रति जुनूनी |
• जयपुर राजस्थान कार्यालय टीम के साथ टीम समन्वय के साथ काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए |
अमेज़न जयपुर में सहायक कार्यकारी के रूप में नौकरी की भूमिका:
• प्रदान की गई स्क्रिप्ट का उपयोग करके किसी उत्पाद या सेवा के बारे में सूचित करने के लिए संभावित या मौजूदा ग्राहकों से संपर्क करें |
• उत्पादों या कंपनी के बारे में सवालों के जवाब दें |
• ग्राहकों की आवश्यकताओं को समझने और जयपुर आरजे ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार बिक्री बंद करने के लिए प्रश्न पूछें |
• ग्राहकों की समस्याओं के समाधान के लिए उनसे कॉल प्राप्त करें |
• जयपुर क्षेत्र के ग्राहकों को जवाब दें और उनकी चिंताओं का समाधान करें |
• जारी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए फोन के माध्यम से ग्राहक के साथ संवाद करें |
• जरूरत पड़ने पर जयपुर फील्ड सेल्स टीम को प्रत्यक्ष संभावनाएं |
• डेटाबेस में ग्राहक जानकारी दर्ज करें और अपडेट करें |
• सटीक तरीके से ऑर्डर लें और प्रोसेस करें |
Amazon Flex Jobs for Freshers in Jaipur
noehub.com
Jaipur, Rajasthan
अभी Amazon job vacancy in jaipur वर्तमान में जगतपुरा जयपुर क्षेत्र में 2 व्हीलर राइडर के रूप में भर्ती कर रहा है, आदर्श उम्मीदवार को डिलीवरी और ई-कॉमर्स सेवाओं यानी लॉजिस्टिक्स, पार्टनर डिलीवरी, ग्राहक संतुष्टि का उत्कृष्ट ज्ञान होना चाहिए। इस बीच राजस्थान में अमेज़न नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए विवरण नीचे देखें |
पद: कूरियर डिलीवरी / पिकअप बॉय
स्थिति की संख्या: (तत्काल आवश्यक – पहले पहले किराए के आधार पर आवेदन करें – तत्काल शामिल होने वाले)
कार्य स्थान: जगतपुरा जयपुर, राजस्थान
पद का नाम: दुपहिया सवार
Huge Requirement In Amazon For International (English) Call Center Jaipur
noehub.com
Jaipur, Rajasthan
अंतर्राष्ट्रीय (अंग्रेजी) कॉल सेंटर जॉब विवरण के लिए अमेज़न में भारी आवश्यकता है | इस तरह की नौकरियों के लिए ग्राहक सेवा कार्यकारी बैक ऑफिस, डेटा एंट्री, इनबाउंड प्रोसेस, तकनीकी सहायता वॉयस सपोर्ट उम्मीदवार अच्छे ग्राहक सेवा कौशल के साथ अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू कॉल सेंटर नॉन वॉयस को प्राथमिकता दी जाएगी |
प्रोसेस यूके, यूएस ऑस्ट्रेलियन प्रोसेस डे एंड नाइट सैलरी: INR 1,50,000 – 3,50,000 P.A.
उद्योग: बीपीओ / कॉल सेंटर / आईटीईएस कार्यात्मक क्षेत्र: आईटीईएस, बीपीओ, केपीओ, एलपीओ, ग्राहक सेवा, संचालन भूमिका श्रेणी: वॉयस रोल: टेलीकॉलिंग / टेलीमार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की स्किल्स इनबाउंड प्रोसेस नॉन वॉयस प्रोसेस फ्रेशर्स बीपीओ फ्रेशर्स डोमेस्टिक बीपीओ कॉल सेंटर एक्जीक्यूटिव बीपीओ फ्रेशर इंटरनेशनल बीपीओ अभी आवेदन करें |
Delivery Executive
Amazon.com
Jaipur, Rajasthan
Apply on Work Ex Job
जयपुर में डिलीवरी एक्जीक्यूटिव की नौकरी के लिए 0 वर्ष के अनुभव वाले उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है | उम्मीदवार पैकेज सौंपने से पहले प्राप्तकर्ताओं की पहचान की पुष्टि करने, प्रत्येक डिलीवरी के पूरा होने पर कंपनी की वेबसाइट/मोबाइल ऐप पर डिलीवरी की स्थिति को अपडेट करने और जहां आवश्यक हो वहां वितरित पैकेजों के लिए भुगतान स्वीकार करने के लिए जिम्मेदार होंगे |
डिलीवरी एक्जीक्यूटिव – कूरियर Amazon job vacancy in jaipur में जॉब की तलाश करने वाले उम्मीदवार सीधे आवेदन कर सकते हैं | पूर्णकालिक नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को डिलीवरी और पिकअप बॉय, टू व्हीलर और ड्राइविंग लाइसेंस, डिलीवरी बॉय के पास बाइक और लाइसेंस, गुड्स व्हीकल ड्राइविंग एक्सपीरियंस, डिलीवरी एक्जीक्यूटिव | हाई स्कूल डिप्लोमा या सामान्य शिक्षा में कुशल होना चाहिए |
वैध ड्राइवर का लाइसेंस |
स्वच्छ ड्राइविंग रिकॉर्ड और सड़क सुरक्षा नियमों का अच्छा ज्ञान |
वितरण अनुभव को प्राथमिकता दी जाती है |
अगर आप जयपुर के रहने वाले हैं के रहने वाले हैं तो उपरोक्त सभी jobs in jaipur में आसानी से कर सकते हैं |
Amazon jobs in jaipur Jhotwara
साथियों,आप Amazon jobs in jaipur Jhotwara जयपुर में विभिन्न अमेज़ॅन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जहाँ आप विभिन्न श्रेणियों से नौकरी चुन सकते हैं जैसे कि झोटवाड़ा जयपुर में अमेज़न डिलीवरी जॉब्स आदि |
Amazon vacancy in jaipur Jhotwara में सबसे अच्छी नौकरी पाने के लिए ऐप डाउनलोड करें और झोटवाड़ा, जयपुर में अन्य लोकप्रिय कंपनियों से नौकरियां तलाशें,जहां आपको सत्यापित नौकरियां मिलती हैं |
आप इंटरव्यू सेट करने के लिए सीधे एचआर से जुड़ सकते हैं। आपको अपनी योग्यता के आधार पर विभिन्न नौकरी भूमिकाओं के लिए झोटवाड़ा, जयपुर में नियमित नौकरी अपडेट भी मिलते हैं |
आप Amazon jobs in jaipur Jhotwara की नौकरियों के लिए आसानी से खोज और आवेदन कर सकते हैं | बस इन चरणों का पालन करें:-
1) जॉब है ऐप डाउनलोड करें |
2) अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके साइन अप/लॉगिन करें और अपना प्रोफ़ाइल पूरा करें |
3) अपने शहर को जयपुर के रूप में सेट करें |
4) अपने इलाके को झोटवाड़ा के रूप में सेट करें |
5) अमेज़ॅन की रिक्त नौकरियों के लिए आवेदन करें और एचआर को सीधे कॉल करके एक साक्षात्कार निर्धारित करें |
Amazon vacancy in jaipur Jhotwara
Delivery Boy
₹15,000 – ₹20,000 /Month
Sun Raising Manpower Service Pvt. Ltd.
Jhotwara, Jaipur
25 Vacancies
स्किल्स: उम्मीदवार के पास स्मार्टफोन, ड्राइविंग लाइसेंस और,बाइक होना चाहिए |
Delivery Boy
₹14,000 – ₹20,000 /Month
Amazon
Jhotwara, Jaipur
50 Vacancies
स्किल्स: उम्मीदवार के पास स्मार्टफोन, ड्राइविंग लाइसेंस और,बाइक होना चाहिए |
साथियों, अगर आप जानना चाहते हैं कि Amazon warehouse in jaipur में कहां पर है, तो हम बताते हैं | Amazon Warehouse in Jaipur राजस्थान के झोटवाड़ा में ही है जिसका पता निम्न है:-
Address: near, Police Station Plot 138, Jhotwara Rd, Jhotwara Industrial Area, Jhotwara, Jaipur, Rajasthan 302012
Content writer jobs in jaipur
दोस्तों,अगर आप Content writer jobs in jaipur में तलाश कर रहे हैं और आप अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए Content writer job करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ अच्छे गुण होने चाहिए |
अगर आपका प्रश्न है कि कंटेंट राइटर बनने के लिए क्या गुण होने चाहिए ? तो कृपया ध्यान दें, आज हम इसके बारे में चर्चा करते हैं |
1) अपने पाठकों को पहचाने |
2) व्यक्तिगत रूप से अपने पाठकों के संपर्क में रहें |
3) आप जो भी कंटेंट लिख रहे हैं उसको अच्छी तरह रिसर्च करें |
4) सही और अच्छे से अच्छे कंटेंट को लिखें |
5) अच्छा आईडिया बनाएं |
6) कंटेंट को यूनिक बनाएं |
7) आप जो भी करी लिख रहे हैं उसको जोड़ें रखें |
8) अच्छा इंफॉर्मेशन और साइटेशन |
9) यूजर को प्रश्न और उत्तर ओं के लिए भी बनाए रखें |
10) SEO, HTML,CSS और वर्डप्रेस की जानकारी रखें |
11) अपने लिखे हुए कंटेंट का प्रूफ्रीडर अवश्य करें | अगर शंकर
अगर आपके पास उपरोक्त सभी गुण है तो आप एक अच्छे कंटेंट राइटर हैं | कंटेंट राइटर की Job requirements in jaipur में निकलती रहती है |
कंटेंट राइटिंग एक ऐसा जॉब है जिसमें आपको पता होना चाहिए कि आपके टॉपिक से जुड़ा कंटेंट किस सीमा में होने चाहिए | फिर आपको Content writer jobs in jaipur में आसानी से मिल सकती है |
आप जयपुर में निम्न कंपनियों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं:-
Content writer jobs in jaipur
Content Writer
Quibus.co
Jaipur, Rajasthan
उद्योग: डिजिटल मार्केटिंग
Quibus जयपुर में एक प्रसिद्ध डिजिटल मार्केटिंग संस्थान और कंपनी है |
आदर्श उम्मीदवार के पास लिखने का जुनून, विषय अनुसंधान करना, पढ़ना पसंद, विपणन और विज्ञापन में जुनून होना चाहिए |
आप अंग्रेजी और हिंदी दोनों में ब्लॉग, सोशल मीडिया सामग्री, कहानियां, विज्ञापन प्रतियां लिखने के लिए जिम्मेदार होंगे |
उत्कृष्ट लेखन क्षमता और डिजिटल मार्केटिंग के मौलिक ज्ञान वाले फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं |
केवल मूल्यांकन और व्यक्तिगत साक्षात्कार द्वारा चयन |
Content Writer
ApkaInterior.com
Jaipur, Rajasthan
उम्मीदवार के पास लिखने का जुनून और सफल मार्केटिंग अभियान बनाने और कंपनी के विकास में सहायता करने की रचनात्मक क्षमता होना चाहिए | डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों स्रोतों के लिए रोमांचक और सम्मोहक कहानियां तैयार करनेहोंगे |
कार्य की जिम्मेदारी:
• वास्तविक, प्रामाणिक सामग्री प्रदान करनी चाहिए |
• लंबी-रूप वाली सामग्री को लगातार बनाने की क्षमता |
• मूल सामग्री विकसित करने के लिए गहन शोध करना |
• तेज गति से काम करने में सक्षम |
• परियोजनाओं को समय सीमा के भीतर पूरा करना चाहिए |
• त्रुटियों और विसंगतियों के लिए प्रूफरीडिंग सामग्री |
• निबंध के बजाय कहानी सुनाने में सक्षम होना चाहिए \
• पाठकों के लिए आकर्षक सामग्री तैयार करें |
• लेखों के लिए आकर्षक शीर्षक लिखने चाहिए |
• सम्मोहक सुर्खियाँ और बॉडी कॉपी बनाना जो लक्षित दर्शकों का ध्यान आकर्षित करे |
• खोज परिणामों में हमारी वेबसाइट की ऑनलाइन दृश्यता को अधिकतम करने के लिए लिखित रूप में खोज इंजन अनुकूलन (एसईओ) रणनीतियों का उपयोग करें |
• प्रेरित करने के लिए उद्योग की सर्वोत्तम प्रथाओं का उपयोग करें |…
सामग्री लेखक के लिए योग्यता
• उत्कृष्ट लेखन कौशल होना चाहिए |
• मुहावरों और कठबोली और अभिव्यक्तियों में वर्तमान प्रवृत्तियों सहित अंग्रेजी भाषा की एक त्रुटिहीन पकड़ |
• कई स्रोतों का उपयोग करके अनुसंधान करने का अनुभव |
• कम या बिना पर्यवेक्षण के स्वतंत्र रूप से काम करने की क्षमता |
• मजबूत पारस्परिक कौशल और प्रबंधन के साथ संवाद करने की इच्छा |
• विभिन्न उद्देश्यों के साथ एक साथ कई परियोजनाओं पर काम करने की क्षमता |
• प्रकाशन के लिए हमारी कंपनी के स्टाइल गाइड और उनकी नीतियों का सख्त पालन |
• अच्छा समय प्रबंधन कौशल, जिसमें प्राथमिकता देना, शेड्यूल करना और आवश्यकतानुसार अनुकूलन करना शामिल है |
• हमारी आवश्यकताओं और कंपनी की ब्रांड छवि, उत्पादों और सेवाओं से परिचित होना |
Content Writer
Gobig Social
Jaipur, Rajasthan
कंपनी को तत्काल सामग्री लेखक की आवश्यकता है जिसे एसईओ आधारित लेख, वेबसाइट सामग्री, अतिथि पोस्ट, ब्लॉगिंग, कीवर्ड, जीएमबी लिखने का ज्ञान हो |
• प्रामाणिक सामग्री बनाएँ |
• सबूत पढ़ने की सामग्री |
• क्लाइंट की आवश्यकताओं को समझें |
• खोजशब्दों, बाजार अनुसंधान और ऑनलाइन विश्लेषण के बारे में ज्ञान होना चाहिए |
• सामग्री और अनुसंधान को अंतिम रूप देने से पहले गुणवत्ता की जांच करें |
न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए
नौकरी का प्रकार: पूर्णकालिक
वेतन: ₹15,000.00 – ₹22,000.00 प्रति माह
अनुसूची:
• दिन की शिफ़्ट
अनुभव:
• सामग्री लेखन: 2 वर्ष (आवश्यक)
Content Writer Job in Jaipur at Apex Web Cube
Apex Web Cube
Jaipur, Rajasthan
एपेक्स वेब क्यूब आपको अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए अधिक लीड उत्पन्न करने और जैविक ट्रैफ़िक चलाने में मदद करता है। हमारी रणनीतियों और रणनीति को आपके लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अनुकूलित किया गया है।
हमारे पास एक टीम है जो परिणाम-संचालित एसईओ सेवाओं के माध्यम से राजस्व बढ़ाने में आपकी सहायता करती है। हम सुनिश्चित करते हैं कि आप हमारे साथ बेहतर प्रदर्शन का आनंद लें।
महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां:
1. एक कंटेंट राइटर एक एंट्री-लेवल जॉब रोल है |
2. यह स्पष्ट, रचनात्मक और आकर्षक प्रतियाँ लिखने के लिए जिम्मेदार भूमिका है |
3. इसमें प्रूफरीडिंग और SEO टूल्स का उपयोग करने जैसे कार्य भी शामिल हैं |
4. अच्छा संचार कौशल |
1. जो जयपुर से हैं या जयपुर में स्थानांतरित होने के लिए खुले हैं |
अंतिम तारीख: 19-01-2023
आवश्यक योग्यता:
सोशल मीडिया मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ), रचनात्मक लेखन, अंग्रेजी दक्षता और अंग्रेजी दक्षता |
Rajasthan Mega Job Fair 2023
राजस्थान मेगा जॉब फेयर श्रम एवं रोजगार विभाग के वार्षिक कार्य आयोजन 2023 के अंतर्गत प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (DoIT) द्वारा 19, 20 व 21 मार्च 2023 को जयपुर में मेगा जॉब फेयर का आयोजन का किया जाएगा ।
राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 को लेकर तैयारियां जोरों पर है जिससे कि आने वाले युवाओं को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, इसके साथ ही जो अभ्यर्थी “Rajasthan Mega Job Fair 2023” में भाग लेंगे उनको 400 से अधिक प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों नौकरी पाने का मौका मिलेगा तथा अलग-अलग कंपनियां प्लेसमेंट और नियुक्ति देगी ।
Application Fee (आवेदन शुल्क)
राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 के तहत आवेदन निशुल्क है उम्मीदवार बिना कोई शुल्क के आवेदन कर सकते है
Age Limit (आयु सीमा)
उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम का कोई प्रतिबंध नहीं है इस संबंध में विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में देखे
Rajasthan Mega Job Fair 2023 Vacancy Details
Rajasthan Mega Job Fair 2023 में विभिन्न 10 हजार से अधिक पदों पर नौकरी पाने का अवसर मिलेगा, जिसमें प्रदेश व बाहर की करीब 400 से अधिक कंपनिया जॉब ऑफर करेगी ।
Rajasthan Mega Job Fair 2023 Qualification Details
राजस्थान मेगा जॉब फेयर भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी में मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा स्नातक, स्नातकोत्तर, अनुभवी फ्रेशर कोई भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है।
उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें ।
राजस्थान मेगा जॉब फेयर में कितनी कंपनियां भाग लेगी ?
Rajasthan Mega Job Fair 2023 के लिए 400 से अधिक प्राइवेट सेक्टर की कंपनिया भाग लेगी। जिसमें यह कंपनिया योग्यता , स्किल , अनुभव के आधार पर करीब 10000 पदों पर नियुक्तियां करेंगी ।
यह युवाओं को यूनिटी और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू लेने के बाद में तुरंत नौकरी की जॉइनिंग लेटर दी जाती है जो व्यक्ति सेलेक्ट होता है उसे अपने ड्यूटी का चिन्हित स्थान बताया जाता है।
Rajasthan Mega Job Fair 2023 Selection Process
राजस्थान मेगा जॉब फेयर भर्ती 2023 के लिए चयन बिना लिखित परीक्षा, केवल साक्षात्कार, स्किल टेस्ट और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
चयन संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे Full Notification पढ़ सकते है।
How to Apply Rajasthan Mega Job Fair 2023
राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । इसके लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है |
Rajasthan Mega Job Fair 2023 के लिए आवेदन कैसे करे इस संबंध मे सम्पूर्ण आवेदन प्रोसेस नीचे दिया गया है:-
1) सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाए, जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।
2) यहाँ होम पेज पर उपलब्ध न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना है।
3) इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरें ।
4) सभी जानकारी एवं शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट कर देना है।
5) इसके बाद अपना प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
Rajasthan Mega Job Fair 2023 Important Links:
Interview Date 19, 20 व 21 मार्च 2023(सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक)
Place :- सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (DoIT) जयपुर
FAQ:
Q: Amazon फ्रेशर्स को कैसे हायर करता है ?
Ans: Amazon Company में भर्ती प्रक्रिया पूरा होने में 4 से 6 सप्ताह लगते हैं | भर्ती प्रबंधक द्वारा फ्रेशर्स उम्मीदवारों से Phone के द्वारा साक्षात्कार के लिए संपर्क किया जाता है | जिनका चयन हो जाने के बाद उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है |
Q: क्या अमेज़न एक अच्छी पहली नौकरी है ?
Ans: इस कंपनी में वेतन अच्छे हैं, खासकर यदि आप युवा हैं और लंबी अवधि के लिए नौकरी करना चाहते हैं | तो यह वाकई मेंअमेजॉन कंपनी की नौकरी अच्छी है |
Q: अमेज़न इंटरव्यू कितने राउंड का होता है ?
Ans: अमेज़न इंटरव्यू के लिए 4 राउंडहोते हैं | इस चार राउंड की इंटरव्यू प्रक्रिया में, प्रत्येक राउंड 1 घंटे तक चलता है | तथा 50 मिनट का साक्षात्कार होता है |
यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/private-job