यूं तो आपने चेहरे को निखारने के लिए कई तरह के Face pack लगाए होंगे, कुछ मुल्तानी मिट्टी से बनने वाले, बेसन के फेस पैक, फ्रूट फेस पैक या फिर पत्तियों वाले फेस पैक |
लेकिन, क्या आपने कभी सब्जियों से बना Vegetable face pack लगाया है ? अगर नहीं, तो अब जानिए सब्जियों से किस तरह फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है |
यहां कुछ सब्जियों के और कुछ अन्य सामग्रियों से बने फेस मास्क बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं जिन्हें तैयार करना बेहद आसान है और स्किन को निखारने में असरदार भी |
पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें Vegetable face pack से बने खास फेस पैक आपकी त्वचा को बनाएंगे मुलायम तो आइए जानते हैं:-
पालक सहद फेस पैक
पालक शहद फेस पैक तैयार करने के लिए पालक को सबसे पहले धो लें | फिर उसे मिक्सी में बारीक पीस लें | अब एक कटोरी में पालक के पेस्ट को निकाल दें |
अब एक दूसरी कटोरी में एक चम्मच पालक का पेस्ट और एक चम्मच शहद ले लें | इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें |
फिर इसमें आधा चम्मच जैतून तेल और नींबू का रस मिलाकर स्मूथ पेस्ट बनाएं | तैयार फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं बाद में चेहरा धोकर क्रीम लगा लें |
इसे लगाने से स्किन गहराई से साफ होकर निखरी, मुलायम और जवान नजर आएगी |
पत्ता गोभी फेस पैक
Vegetable face pack बनाने के लिए पत्ता गोभी को पीसकर पेस्ट बनाएं | आप एक कटोरी में एक चम्मच पत्ता गोभी का पेस्ट और जरूरत अनुसार ग्रीन टी मिलाएं |
तैयार मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर मसाज करते हुए लगाएं | इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें | बाद में इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें |
इस फेस पैक को लगाने से ढीली पड़ी स्किन पर कसाब आने में मदद मिलती है | ऐसे में चेहरे पर पड़ी झुर्रियां, दाग धब्बे आदि दूर होकर स्कीम जवान और फ्रेश नजर आएगी |
गाजर फेस पैक
गाजर फेस पैक तैयार करने के लिए गाजर को मिक्सी में पीस लें | अब एक कटोरी में 1-1 चम्मच गाजर का पेस्ट और शहद मिलाएं |
तैयार फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर 10 मिनट तक लगाएं | बाद में इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें |
एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर गाजर फेस पैक लगाने से डेड स्किन सेल्स साफ होंगे |
इससे चेहरे पर पड़े दाग, धब्बे, छाइयां, झुरिया, सनटैन की समस्या दूर होगी | ऐसे में चेहरा साफ, निखरा, मुलायम और खिलखिलाते हुआ नजर आएगा |
खीरे का फेस पैक
यूं तो खीरा फल होता है लेकिन इसे Vegitable की तरह ही खाया जाता है | खीरा चेहरे को ठंडक, नमी और निखार (Glow) देने में असरदार होता है.
इस फेस पैक को तैयार करने के लिए 2 से 3 चम्मच खीरे के रस में एक चम्मच शहद मिला लें | चेहरे पर इसको लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद चेहरा धो लें |
हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को लगाने पर अच्छा असर देखने को मिलता है |
गाजर का फेस पैक
गाजर से फेस पैक तैयार करने के लिए गाजर का छोटा टुकड़ा लेकर घिस लें | इसे निचौड़ कर इसका रस निकाल लें |
अब एक कटोरी में 2 चम्मच गाजर का रस लें और उसमें एक चम्मच शहद मिला लें | इसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाए रखने के 15 से 20 मिनट धो लें |
हफ्ते में दो बार इसे चेहरे पर लगाएं इससे चेहरा चमकदार और मुलायम होगा तथा चेहरे पर चेहरे पर पड़े हुए दाग धब्बे साफ होंगे |
निष्कर्ष
अगर आपकी त्वचा मुरझाई और रूखी-सूखी नजर आती है तो ऊपर दिए गए Vegetable face pack आपके लिएअत्यंत लाभकारी होगा |
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Vegetable face pack के प्रयोग से त्वचा पर होने वाले दाग, धब्बे, झाइयां और झुर्रियां कैसे खत्म की जाती है इसकी जानकारी दी है |
आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो यह आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर Share कर सकते हैं |
तो फिर मिलते हैं आपसे अगले आर्टिकल में एक नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए आप zeebiz.in पर हमारे साथ जुड़े रहें | धन्यवाद !
यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/b-pharma-course-kya-hai/