Sissu tours | भारत का उभरता छोटा स्विट्ज़रलैंड

नमस्कार दोस्तों, हमारे देश में एक तरफ जहां लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ अगर आप Sissu tours के लिए जाते हैं तो हिमाचल में कई ऐसी जगह है जहां पर आपको ना सिर्फ पहाड़ों पर बल्कि अपने पैरों तले भी नजर आएगी | 

Sissu भारत का उभरता छोटा स्विट्ज़रलैंड के नाम से जाना जाता है जो दिल्ली से लगभग 636 किलोमीटर दूर है | 

अगर आप घूमने के लिए वहां जाना चाहते हैं तो दिल्ली से करीब 12 से 14 घंटे में Sissu तक पहुंच सकते हैं | जहां जाने के बाद आप छोटे स्विट्ज़रलैंड घूमने का एहसास करेंगे |  

Sissu में विश्व का सबसे ऊंचा स्नो मैराथन 

दोस्तों आपको बता दूं कि, इस वर्ष 12 मार्च को यहां पर स्नो मैराथन भी हो चुका है, यह पहला मैराथन रीच इंडिया द्वारा आयोजित किया गया था | 

इसे दुनिया का सबसे ऊंचा स्नो मैराथन आयोजन होने का गौरव प्राप्त है | इस मैराथन में इस बार 252 रनर्स में हिस्सा लिया था | इसके अलावा यहां पर डॉग स्नो मैराथन आयोजन होने लगा है | 

कहां है Sissu और कैसे पहुंचे ?  

Sissu हिमाचल राज्य के लाहौल-स्पीति में लाहौल का हिस्सा है, जो अत्यधिक खूबसूरत है | दोस्तों अगर आप Sissu घूमने के लिए जा रहे हैं तो सर्दी के कपड़े जरूर ले जाएं | 

कितनी है भीड़  

जब तक अटल टनल का उद्घाटन नहीं हुआ था Sissuअछूता ही था | अब वहां पर कई होटल बन चुके हैं | अभी भीड़ ज्यादा नहीं है | 

यहां पर ठहरने के लिए आपको 1500 से 4000 रुपए तक प्रति दिन के लिए कमरे मिल जाएंगे | अब पहुंचना आसान हो चुका है, ऐसे में धीरे-धीरे भीड़ बढ़ना लाजमी है | 

कैसे पहुंचते हैं  

अगर आप दिल्ली से जाते हैं तो सड़क मार्ग से जाते समय शिमला के बगल से होते हुए कुल्लू, मनाली और अटल टनल को पार करते हुए वहां पहुंचेंगे | 

9 किलोमीटर लंबे अटल टनल से लगभग 15 से 20 मिनट की दूरी पर है |

ट्रेन के द्वारा 

वैसे तो यह मुमकिन है कि कुछ वर्षों में Sissu से आगे तक ट्रेन से यात्रा शुरू हो जाए | क्योंकि ट्रैक बिछाने का काम भी चल रहा है | 

पर  यहां आने के लिए अभी जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन नजदीक है | जो काफी सुविधाजनक है | 

हवाई यात्रा के द्वारा 

अगर आप Sissu tours के लिए फ्लैट से यहां तक पहुंचना चाहते हैं तो भुंतर एयरपोर्ट सबसे नजदीकी है | 

सड़के कैसी हैं   

पहले की तुलना में सड़कें काफी चौड़ी हो चुकी है, इसलिए पहाड़ ऊंचाई वाला डर कम ही लगता है |