Pan aadhaar link process | घर बैठे खुद ऐसे ऑनलाइन लिंक करें पैन और आधार कार्ड

नमस्कार दोस्तों, केंद्र सरकार ने पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर रखा है, लेकिन अभी तक बड़ी संख्या  लोगों ने पैन को आधार से लिंक नहीं  करवाया है | 

इस लेख के माध्यम से आज हम Pan aadhaar link process के बारे में जानकारी देंगे जिसे आप घर बैठे खुदकर सकते हैं | पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें | 

आयकर विभाग के अनुसार अभी तक लगभग 51 करोड़ पैन कार्ड को आधार से जोड़ा जा सका है | सरकार ने पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है | 

आपको बता दूं कि, यदि कोई व्यक्ति 30 जून तक अपने पैन कार्ड को आधार से नहीं जोड़ता है तो 1 जुलाई को उसका पेनकार्ड निष्क्रिय हो जाएगा | 

हालांकि, निष्क्रिय पैन कार्ड को एक हजार रुपए का शुल्क देकर सक्रिय किया जा सकेगा | 

यानी 1 जुलाई के बाद पैन कार्ड को सक्रिय करने और पैन को आधार से जोड़ने पर आपको कुल दो हजार रुपए खर्च करने होंगे |

अभी 30 जून 2023 तक का समय दिया गया है | हालांकि ,इसके लिए एक हजार  रुपए का शुल्क देना होगा | 

लेकिन दोस्तों, हम आपको घर बैठे खुद ऑनलाइन कैसे लिंक करें पेन और आधार (Pan aadhaar link process) की जानकारी दे रहे हैं | आइए जानते हैं:- 

Pan aadhaar link process की पूरी प्रक्रिया 

1) सबसे पहले आप आयकर विभाग के ई- फाइलिंग पोर्टल के होम पेज https://www.inco metax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं | यहां क्विक लिंक सेक्शन में लिंक आधार पर क्लिक करें |  

2) अब नया पेज खुलेगा | यहां पैन व आधार नंबर सबमिट करके सत्यापित करें | 

3) इसके बाद कंटिन्यू पे थ्रू ई- पे टैक्स पर क्लिक करें | 

4) यहां फिर पैन नंबर सबमिट करें | पैन नंबर को कंफर्म करें और वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर सबमिट करें |  

5) ओटीपी सत्यापन के बाद आप ई- पे टेक्स पेज पर पहुंच जाएंगे | यहां प्रोसीड ऑन द इनकम टैक्स टैब पर क्लिक करें | 

6)  इसके बाद आकलन वर्ष 2023-24 व टाइप ऑफ पेमेंट एज अदर रिसिप्ट्स (500) चुनकर कंटिन्यू पर क्लिक करें | 

भुगतान के लिए मिलेंगे दो विकल्प 

1) विकल्प एक में जमा किए जाने वाले शुल्क पहले से ही भरा हुआ मिलेगा | यदि आपका बैंक खाता ई- पे टैक्स के जरिए भुगतान के लिए सूचीबद्ध नहीं है तो वहां पर दी गई प्रक्रिया को अपना कर खाता सूचीबद्ध कर के भुगतान कर दें |  

2) विकल्प दो के ई- पे टैक्स पेज के नीचे दिए हाईपर लिंक पर क्लिक करें | यह आपको Protean (NSDL) पोर्टल पर ले जाएगा | यहां भुगतान करके आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से जुड़ जाएगा | 

Pan aadhaar link process के लिए ऐसे भी करें आवेदन 

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आप पैन सेवा प्रदाताओं की वेबसाइट www.tin-nsdl.com और www.utiisl.com पर भी जा सकते हैं | यहां Link Aadhaar to PAN पर क्लिक करने पर आप सीधे आयकर विभाग की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे | 

ऐसे जाने अपने पैन-आधार लिंकेज की स्थिति

पैन-आधार लिंकेज की स्थिति जानने के लिए आपको आयकर विभाग की वेबसाइट https://www.i ncometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाना होगा | यहां क्विक लिंक्स में लिंक आधार स्टेटस पर क्लिक करना होगा  

पैन-आधार नंबर सबमिट करने के बाद ब्यू लिंक आधार स्टेटस पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पैन के आधार कार्ड से जुड़े होने या नहीं जुड़े होने की जानकारी सामने आ जाएगी |        

निष्कर्ष (conclusion) 

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Pan aadhaar link process और पैन-आधार लिंकेज की स्थिति जानने के लिए पूर्ण जानकारी दी है | आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो यह आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर Share कर सकते हैं | 

तो फिर मिलते हैं आपसे अगले आर्टिकल में एक नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए आप zeebiz.in पर हमारे साथ जुड़े रहें | धन्यवाद !

यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/mba-jobs