Mughal Garden

दोस्तों,हम बात करने वाले हैं हमारे देश के प्रमुखऔर ऐतिहासिक गार्डन की जिसे हम Mughal Garden के नाम से जानते हैं | लेकिन इस गार्डन को अब ‘अमृत उद्यान’ के नाम से जाना जाएगा | खूबसूरत और देश विदेश के फूलों का आनंद उठाने के लिए Mughal Garden एक शानदार जगह है |    

Mughal Garden (अमृत उद्यान) को दिल्ली के अनेकों खूबसूरत स्थलों में से एक माना जाता है | पूरे साल में कुछ ही दिनों के लिए खुलने वाला यह मुगल गार्डन आकर्षण का केंद्र है | ऐसे में लोग इस गार्डन को खुलने का इंतजार करते रहते हैं | अगर आपको भी इसका इंतजार है तो आपके लिए अच्छी खुशखबरी है |   

अमृत उद्यान अपने फैमिली के साथ घूमने से लेकर सुकुन के दो पल बिताने तक के लिए Mughal Garden एक अच्छा और खूबसूरत स्थान है | तो आइए दोस्तों,जानते हैं ‘अमृत उद्यान’ कब से खुल रहा है तथा इससे जुड़ी विशेष जानकारी |     

मुगल गार्डन का नाम हुआ ‘अमृत उद्यान’ 

दोस्तों,अब से Mughal Garden को ‘अमृत उद्यान’ नाम से जानने लगे हैं | आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर मनाए गए ‘अमृत महोत्सव’ के अवसर पर ‘अमृत उद्यान’ नाम रखने का फैसला भारत सरकार के द्वारा किया गया है,जो तत्काल लागू हो चुका है | 

कब खुल रहा है अमृत उद्यान     

आपके लिए खुशखबरी है कि इस वर्ष 2023 में अमृत उद्यान 31 जनवरी से से खुल चुका है, जो 8 मार्च तक खुला रहेगा और इसके बाद बंद हो जाएगा | ऐसे में आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं |

यह उद्यान घूमने के लिए एक परफेक्ट जगह है | फूलों की कई अलग-अलग किस्मों की प्रजाति आपको इस गार्डन में देखने को मिल जाएगी |   

कब रहेगा बंद

हर साल सोमवार को अमृत उद्यान बंद रहता है | ऐसे में इस साल भी सोमवार के दिन गार्डन बंद रहेगा | इसके अलावा आप हफ्ते में किसी भी दिन घूमने का प्लान बना सकते हैं |