Hardware and Software difference | जानिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर

दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से आज के हम Hardware और Software किसे कहते हैं ? तथा Difference Between Hardware and Software in Hindi की Hardware और Software में क्या फर्क है ? पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें |    

Hardware and Software differenceHardware और Software में क्या फर्क है ?

Hardware और Software यह दोनों ही एक कंप्यूटर को अच्छी तरह से काम करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कपोनेट्स होता है | 

Hardware और Software दोनों में से किसी एक के बिना किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का उपयोग करना संभव नहीं है |

अगर हम Hardware and Software difference की बात करें तो Hardware और सॉफ्टवेयर दोनों पूरी तरह से एक दूसरे से अलग होते है | 

क्योकि Hardware एक फिजिकल पेरीफेरल डिवाइस है जिन्हे आँखों से देखा और उनको स्पर्श और महसूस किया जा सकता है | 

जबकि एक Software एक प्रोग्राम या बहुत सारे इंस्ट्रक्शन का एक ग्रुप होता है जिसे देखा और महसूस नहीं किया जा सकता |    

कंप्यूटर के Hardware में आसानी से परिवर्तन नहीं कर सकते हैं यह एक तरीके से फिक्स्ड होते हैं लेकिन सॉफ़्टवेयर हमेशा फिक्स्ड नहीं होता है | अपने आवश्यकता के अनुसार इन्हें modified या update भी कर सकते हैं | 

Hardware और Software में इसके आलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण अंतर भी होता है जिसके बारे में हम डिफरेंस टेबल से माध्यम से नीचे जानेंगे |

आइए पहले हम Hardware और सॉफ्टवेयर क्या होता है ? इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं |     

What is Computer Hardware in Hindi – कंप्यूटर हार्डवेयर किसे कहते है ?

कंप्यूटर Hardware फिजिकल कम्पोनेंट्स है जो एक कंप्यूटर सिस्टम को कार्य करने में बहुत ही आवश्यक है | 

बगैर किसी Hardware के आप कंप्यूटर की कल्पना नहीं कर सकते और Software का उपयोग नहीं किया जा सकता है |

कंप्यूटर Hardware का मतलब कंप्यूटर का कोई भी पार्ट  जिसे हम देख और छू सकते हैं वह सब हार्डवेयर है | 

यह प्राथमिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं जिनका उपयोग कंप्यूटर बनाने के लिए किया जाता है | 

कंप्यूटर में Hardware के उदाहरण प्रोसेसर, मेमोरी डिवाइस, मॉनिटर, प्रिंटर, कीबोर्ड, माउस और सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट आदि हैं |         

Example – उदाहरण

जैसा कि हमने बताया कि Hardware के कई उदाहरण हैं | मुख्य रूप से कंप्यूटर हार्डवेयर को तीन श्रेणियों में बांटा गया है जैसे :- इनपुट, आउटपुट और प्रोसेसिंग डिवाइस।

1) Input devices − keyboard, mouse, etc.

2) Output devices − printer, monitor, etc.

3) Processing devices – CPU,ALU, CU (Control Unit) और  Storage devices.        

What is Computer Software in Hindi – कंप्यूटर सॉफ्टवेयर किसे कहते है ?

एक Software कई सारे Procedures, instructions, documentation का एक संग्रह है, हम यह भी कह सकते हैं कि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एक कंप्यूटर प्रोसेसर पर Execute  होने वला प्रोग्रामिंग कोड है जो एक कंप्यूटर को बताता है कि वास्तव में क्या करना है |

कप्यूटर में Software ही उपयोगकर्ताओं को कंप्यूटर के साथ बातचीत करने की अनुमति देता है | सॉफ्टवेयर एक कंप्यूटर या अन्य समान डिवाइस के लिए सबसे महत्वपूर्ण है क्योकि सॉफ्टवेयर के बिना अधिकांश कंप्यूटर बेकार हो सकते हैं |       

उदाहरण के लिए, यदि सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम, MS-Word आपके कंप्यूटर में इंस्टाल नहीं है, तो आप MS-Word के माध्यम से किये जाने वाले कोई भी काम अपने कंप्यूटर में नहीं कर सकते हैं | 

और यदि आपके सिस्टम में कोई इंटरनेट ब्राउज़र सॉफ़्टवेयर नहीं है, तो भी, आप इंटरनेट पर सर्फ नहीं कर सकते या किसी वेबसाइट पर नहीं जा सकते |

इसलिए Software प्रोग्राम एक कप्यूटर के लिए बहुत ही जरूरी है | कुछ सॉफ्टवेयर के उदाहरण – Ms Word, Excel, Power Point, Google Chrome, Photoshop, MySQL आदि हैं |        

Relationship between Hardware and Software in Hindi

अगर हम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध की बात करें तो यह एक दूसरे पर निर्भर है बिना Software के हार्डवेयर काम नहीं कर सकता |

और Hardware के बिना Software का उपयोग नहीं किया जा सकता है | कंप्यूटर को उपयोगी आउटपुट देने के लिए दोनों को एक साथ काम करना होगा |

एक सॉफ्टवेयर उपयोगकर्ता और हार्डवेयर के बीच एक इंटरफेस के रूप में कार्य करता है | यदि हार्डवेयर कंप्यूटर सिस्टम का ‘हार्ट’ कहा जाट है तो सॉफ्टवेयर इसकी ‘आत्मा’ है और दोनों एक दूसरे के पूरक हैं |

Difference Between Hardware and Software in Hindi

उपरोक्त लेख से हमने जाना की Hardware और Software किसे कहते है अगर आपने यह लेख ध्यान से पढ़ी है तो आपको Hardware and Software difference के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा |

Conclusion

आज के इस आर्टिकल के द्वारा हमने Hardware and Software difference और Difference Between Hardware and Software in Hindi की Hardware और Software में क्या अंतर है ? इसके बारे में जाना |

दोस्तों, एक बार फिर यह बता दो कि Hardware और Software कंप्यूटर के अलग-अलग कम्पोनेंट्स हैं जो एक कंप्यूटर सिस्टम को चालू करने के लिए आपस में मिलकर काम करते हैं | 

हार्डवेयर एक फिजिकल एलिमेंट्स है जिसे देखा और स्पर्श किया जा सकता है | इसके विपरीत, सॉफ्टवेयर में निर्देशों और डेटा का संग्रह होता है जो हार्डवेयर को कार्य करने देता है |

यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/safalta-ki-kunji/