(टॉप 25 तरीके) Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye ? (2024)

साथियों, Ghar baithe paise kaise kamaye ? अगर आप इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही प्लेटफॉर्म पर हैं | इस लेख को अंत तक पढ़ें और जानें घर बैठे पैसे कैसे कमाएं ? 

इस महंगाई के जमाने में हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह नौकरी के अलावा एक्स्ट्रा इनकम करके अपने सपने को साकार करें | आप भी अपने नौकरी के अलावा एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते हैं तो तरीका हम बता रहे हैं करना आपको है | 

आईए जानते हैं दोस्तों, नौकरी के अलावा Ghar baithe paise kaise kamaye ? इसके दो तरीके होते हैं | पहला होता है Online earning और दूसरा होता है Offline earning के माध्यम से | 

अगर आपको पैसे कमाने का जुनून है और आप यह जानना चाहते हैं कि Ghar baithe paise kaise kamaye तो इसके लिए आपको सबसे पहले Android mobile phone के साथ-साथ अच्छे स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन का होना जरूरी है | 

साथ ही आपके पास किसी Best skill की जानकारी होनी चाहिए | क्योंकि इसके द्वारा ही ऑनलाइन माध्यम से अपना काम शुरू करके किसी Skill की अच्छी जानकारी दे सकते हैं | जिसके लिए आपको योग्य होना जरूरी है | 

दूसरा तरीका यह होता है कि आप Offline paisa kaise kamaye जी हां, साथियों एक्स्ट्रा इनकम करने के लिए आप Part time Job भी कर सकते हैं | या नहीं तो घर बैठे किसी भी आइटम की Packing का काम करके भी पैसा कमा सकते हैं | 

अगर आप गांव से ताल्लुक रखते हैं तो खेती-बाड़ी करके भी अच्छी आमदनी कर सकते हैं | महिलाओं के लिए आजकल Beauty parlour का बिजनेस भी अच्छा है क्योंकि आजकल की युवतियां अपने सौंदर्य का काफी ध्यान रखती हैं | 

इस महंगाई के युग में लोगों को घर का खर्च चलाना बहुत मुश्किल हो गया है | जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति चाहे वह स्टूडेंट हो या नौकरी करने वाला व्यक्ति हो अपना समय व्यर्थ नहीं गवाकर यह जानना चाहते हैं कि Ghar baithe paise kaise kamaye ? 

प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह विद्यार्थी क्यों ना हो, महिलाएं क्यों ना हो, नौकरी करने वाला व्यक्ति क्यों ना हो सबकी इच्छा होती है कि अच्छे से अच्छा पैसा कमाकर अपने सपने को साकार करें,और अपना खर्च वह खुद अपनी इच्छा के अनुसार चलाएं | 

क्योंकि आजकल कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे के ऊपर निर्भर नहीं रहना चाहते हैं | वह भी लाखों रुपए कामाकर आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं | तो आईए जानते हैं Ghar baithe paise kaise kamaye मात्र एक दिन में 4-5 घंटे काम करके |

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye के लिए किन चीजों की खास आवश्यकताएं होती हैं  

1) अगर आप Ghar baithe paisa kamana चाहते हैं या online kaam se income करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास Bank account होना जरूरी है | साथ ही UPI Id, Paytm number जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड हो, इसका होना आवश्यक है ताकि आप अपना कमाया हुआ पैसा Withdraw कर सकें | 

2) आप जिस किसी फील्ड में काम करने के इच्छुक हैं उसके बारे में आपको विशेष जानकारी होनी चाहिए | ताकि आप उस काम को आसानी पूर्वक करके अच्छी इनकम कर पाएं और दिन प्रतिदिन आपकी इनकम बढ़ती जाए | 

3) अगर आप Online paisa kamana चाहते हैं या अपने Ghar mein baithe income करना चाहते हैं तो आपके पास अच्छी स्पीड वाली इंटरनेट तथा स्मार्टफोन का होना जरूरी है | 

साथ ही काम देने वाले Client का होना सबसे जरूरी है आप तभी उनसे कम लेकर और उनका Work time to time अपने प्रतिभा के अनुसार सही तरीके से करके देकर पैसा Earn कर सकते हैं |

अब जानते हैं कुछ TOP तरीके जिसके द्वारा आप आसानी से Ghar baithe paise kaise kamaye या Online paisa kamana कितना आसान या कठिन है जान पाएंगे |

घर बैठे पैसे कमाने के 25 TOP तरीके:- 

1) YouTube से पैसे कमाने के तरीके 

आजकल लोगों को यह कन्फ्यूजन रहता है किआखिर YouTube के माध्यम से पैसे किस प्रकार कमाया जाता है और यूट्यूब के माध्यम से हम कितने पैसे कमा सकते हैं | इससे जुड़ी सभी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं | 

सबसे पहले आपको या बता दूं कि आज के समय में YouTube एक मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि यह इनकम करने का स्रोत भी है | सबसे अच्छी बात यह है कि YouTube का प्रयोग सही ढंग से करें तो आप घर बैठे ही लाखों की इनकम कर सकते हैं | 

इसके लिए किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती है | आप यूट्यूब  चैनल बनाकर अपने कंटेंट के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं | लेकिन शर्त यह है किआपके द्वारा पोस्ट किया गया कंटेंट अधिक से अधिक लोग देखें तथा वह बिल्कुल ठीक-ठाक हो | 

आपको यह भी बताना चाहता हूं कि यूट्यूब के माध्यम से इनकम करने के तीन स्रोत होते हैं जिसमें सबसे पहले होता है:- 

2) गूगल ऐडसेंस  

अपने YouTube channel को आप गूगल से मोनेटाइज करके गूगल ऐडसेंस अकाउंट बना सकते हैं | इससे आपके वीडियो पर एडवरटाइजमेंट आने लगेंगे | जितने अधिक लोग आपके वीडियो को देखेंगे उतने ही ज्यादा एडवरटाइजमेंटआएंगे और आपकी इनकम भी बढ़ेगी | 

3) एफिलिएट मार्केटिंग 

आप किसी भी Online सामान बेचने वाली कंपनियों से एफिलिएट करके  उनके Product की लिंक अपने YouTube Description Box में दे सकते हैं | कोई भी व्यक्ति उस लिंक के माध्यम से सामान खरीदेगा,उससे आपको कमीशन मिलेंगे|

अगर आपका चैनल अधिक लोकप्रिय हो जाता है तो आपको स्पॉन्सरशिप मिलने लगती है | जिसमें कोई भी ब्रांड आपको प्रमोशन के लिए पैसे देगा और आपको अपने वीडियो में उसे प्रमोट करना होगा | इससे आपकी इनकम भी बढ़ेगी | 

कितने पैसे मिलते हैं ?

यह सवाल काफी महत्वपूर्ण है तथा लोगों के मन में जिज्ञासा रहती है कि आखिर Youtube video के द्वारा कितने पैसे मिलते हैं ? आपको बता दूं कि एक डेटा के मुताबिक अमेरिका का युटयुबर्स लगभग प्रत्येक महीने 3,70,000 रुपए कमा लेता है |

अगर आपके वीडियो पर 1000 व्यूज आए हैं तो लगभग 1558 रुपए का भुगतान किया जाता है | लेकिन कमाई निर्भर करती है वीडियो में चलने वाले ऐड पर |

मान लीजिए अगर आपके video में ज्यादा व्यूज आए हैं, लेकिन ऐड कम चला है और लोगों ने उसे स्किप कर दिया है, तो आपकी कमाई कम होगी | 

वहीं अगर video  के व्यूज कम भी हैं, लेकिन उन पर चलने वाले ऐड की कीमत अधिक है और ज्यादा लोगों ने देखा है, तो उसे आपकी इनकम अधिक होगी |

2) Blogging से पैसे कमाने के तरीके  

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए क्या रिक्वायरमेंट होता है पहले हम इसके बारे में जानते हैं | पैसे कमाने के तरीके क्या है इसके बारे में हम आगे जानकारी देंगे | 

सबसे पहले आपको यह जानने की जरूरत है कि Blogging से पैसे कमाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है | 

जब कोई व्यक्ति कोई नया काम शुरू करता है तो सबसे पहले उस काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है यह जानना जरूरी है | 

अगर आप भी Blogging से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि ब्लॉगिंग के द्वारा पैसे कमाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है ? 

क्योंकि ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले इन चीजों को जान लेंगे तो परेशानी से बचेंगे ही, और साथ ही अपने Blogging को ठीक ढंग से करके अच्छी इनकम कर पाएंगे | 

Blogging से पैसे कमाने के लिए किन-किन चीजों की रिक्वायरमेंट होती है ? आईए जानते हैं जो निम्नलिखित लेख में दर्शाया गया है:-  

* Blogging से पैसे कमाने के लिए आपके पास Mobile अथवा  Laptop के साथ-साथ अच्छे स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए | 

* आपके पास एक अच्छे ब्लॉग का होना अति आवश्यक है | क्योंकि अच्छे ब्लॉक पर ही ट्रैफिक आता है जिससे आपकी इनकम बढ़े | 

* Blogging के कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए धैर्य रखना अति आवश्यक है,क्योंकि इस कार्य में इनकम करने के लिए कुछ समय लगता है | 

* ब्लॉगिंग में सफलता प्राप्त करने के लिए Consistent रहना बहुत जरूरी होता है | इस काम में वही लोग टिक पाते हैं जिनकी क्षमता धैर्य रखने की हो |

* ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमाने के लिए Blogging से संबंधित बातों का सिखना जरूरी होता है |

Blogging क्या होता है ?  

ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है दोस्तों जिस पर हम अपने स्किल को किसी वेबसाइट के द्वारा लोगों तक पहुंचने में मदद करते हैं | 

ब्लॉग कई प्रकार के होते हैं जैसे:- ट्रेवल्स ब्लॉग, हेल्थ ब्लॉग, स्टोरी ब्लॉग, मोटिवेशनल ब्लॉग, न्यूज ब्लॉग इत्यादि और भी कई ब्लॉग होते हैं | 

जिसकी मदद से आप इन पर अपनी स्किल्स को अपनी योग्यता अनुसार दिखाकर अधिक से अधिक इनकम कर सकते हैं | 

अगर आप ब्लॉक बनाना चाहते हैं तो अपने स्किल के अनुसार ब्लॉग शुरू करके लोगों तक अपनी जानकारी शेयर कर सकते हैं |

हां, लेकिन ध्यान रखें की आप जो स्किल्स लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं वह यूनिक होनी चाहिए | यह भी ध्यान रखें की किसी भी प्रकार की कॉपी पेस्ट नहीं होनी चाहिए | 

दूसरे ब्लॉगर का ब्लॉग देखकर अगर आप कॉपी पेस्ट करते हैं तोआपको किसी भी प्रकार का बेनिफिट नहीं मिलेगा तथा आपकी मेहनत बेकार जाएगी |

आपके द्वारा लिखा गया ब्लॉग जब एक बार सफल हो जाता है तो उसके बाद आप उसे monetize करने पर ध्यान दे सकते हैं| 

आपको बता दूं कि इंडिया में बहुत अच्छे-अच्छे और जाने-माने प्रोफेशनल ब्लॉगर हैं | जो सिर्फ अपने ब्लॉग के द्वारा ही लाखों – करोड़ों की इनकम करते हैं | 

तो आईए जानते हैं ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके क्या है ? 

Advertisement करके

Advertisement यानी विज्ञापन | विज्ञापन देना पैसे कमाने का एक अच्छा माध्यम है जिसके द्वारा कोई भी कंपनी अपनी सर्विस तथा प्रोडक्ट्स के बारे में आम पब्लिक को बताकरआकर्षित करते हैं| 

Advertisement के द्वारा ही बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स की अधिक से अधिक बिक्री के लिए टेलीविजन या इंटरनेट के माध्यम से प्रचार करवा कर अपने व्यापार को आगे बढ़ती हैं | 

Affiliate Marketing करके

Affiliate Marketing करके पैसे कमाने का सबसे सरल तरीका है |आईए निम्नलिखित लेख में जानते हैं इसके द्वारा पैसे कैसे कमाया जाता है |  

* एफिलिएट मार्केटिंग में पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Affiliate Marketing Join करना होगा | 

* इसके उपरांत आपको Niche से मिलते हुए प्रोडक्ट्स को Find करके उसे प्रोडक्ट का लिंक बनाना होगा | 

* फिर आपको प्रोडक्ट्स के लिंक को सोशल मीडिया अकाउंट्स, ब्लॉग, यूट्यूब आदि माध्यम से प्रचार करना होगा| 

* इसके बाद जब कोई यूजर आपके लिंक को क्लिक करके कोई सामान परचेज करता है तो कंपनी के द्वारा आपको इनकम के तौर पर कुछ पर्सेंट कमीशन दिया जाता है | 

* अगर आप उपरोक्त नियमों को फॉलो करते हैं तो Affiliate Marketing करके भी अच्छी इनकम कर सकते हैं |

Digital Marketing करके

आज के समय में भारत के अलावा अन्य देशों में भी Digital Marketing का बाजार बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा हैं| इस महंगाई के युग में आप बेरोजगारी से परेशान हैं तो डिजिटल मार्केटिंग में आप अपना भविष्य बना सकते हैं | 

क्योंकि आज के युवा वर्ग नौकरी के तरफ ज्यादा ध्यान न देकर डिजिटल मार्केटिंग में रुचि ले रहे हैं | अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग से लगाव रखते हैं तो यह पैसे कमाने का एक बहुत लोकप्रिय System है | 

Digital Marketing का मुख्य उद्देश्य लोगों को Online के माध्यम से किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जागरूक करना ,कंपनी के प्रोडक्ट्स का सेल बढ़ाना, उनके ब्रांड की पहचान बनाना,और अधिक से अधिक कस्टमर को आकर्षित करना होता है | 

Sponsored post करके

Sponsored post भी एक तरह से एडवर्टाइजमेंट ही होता है | इस काम के लिए कोई भी बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी लिखवाने का पैसा देती है | आपको यह बता दूं कि Sponsored post CPC base Network नहीं है | 

इस काम के लिए आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट के लिए अच्छे तरीके से Review लिखना होता है | अगर आपके द्वारा लिखा ब्लॉग अच्छा है तो एक Review लिखने के लिए $100 से भी अधिक आपको मिल सकता है |

Sponsored post शुरू करने के लिए सबसे पहले आप अपने ब्लॉग का ऐसा डिजाइन बनाएं ताकि कंपनियों को अपनी तरफ आकर्षित करें | अपने ब्लॉग को Professional तरीके से तैयार करें जिससे Review के लिए अच्छा ऑफर मिले | 

Online Business करके 

आज के समय में महिला हो या पुरुष देखा गया है कि इनमें से अधिकांश लोगों को अपना बिजनेस करने की इच्छा प्रबल होती जा रही है | क्योंकि Online Business के माध्यम से कोई भी आइटम जैसे हैंडबैग, कपड़े, ज्वेलरी, मेकअप के सामानों खरीदारी ज्यादा है | 

इसको देखते हुए आप भी यह बिजनेस शुरू करके ऑनलाइन वेबसाइट पर बेचकर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं | सबसे अच्छी बात यह है कि बगैर किसी इन्वेस्ट के यानी कम खर्चे में इस काम को शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं | 

Sell Online Courses करके 

इस आर्टिकल में मैं आपको Sell Online Courses के माध्यम से पैसे कमाने का अच्छा तरीका बताने जा रहा हूं जिसमें आप यह जानेंगे कि  Ghar baithe paise kaise kamaye यानी घर बैठे कोर्स तैयार करके ऑनलाइन बेच सकते हैं | 

ऑनलाइन कोर्स के लिए आप घर बैठे एक अच्छा कंटेंट बनाकर पैकेज तैयार कर सकते हैं | अब आपके ऊपर निर्भर है कि आप किस सब्जेक्ट का पैकेज को तैयार करेंगे | मान लीजिए आपको साइंस के सब्जेक्ट में ज्यादा इंटरेस्ट है | 

इसके लिए आपको डीटेल्स सेक्रेट ट्रिक्स और विस्तृत वीडियो बनाकर उसे Sale कर सकते हैं | साथ ही आप Blogging, Youtube, Digital marketing, English या अपना कोई Secret method इत्यादि को पैकेज बनाकर बेच सकते हैं |

Sell own Products करके

किसी भी प्रोडक्ट को Sale करने के लिए आपको सही आइटम का चुनाव करना पड़ेगा | अगर आप अच्छा और ब्रांडेड प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुंचाएंगे और उनके द्वारा खरीदारी की गई सामानों की सही जानकारी देंगे तो आपका प्रोडक्ट अधिक बिकेगा | 

इसलिए काफी मात्रा में सेल और अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए हमेशा ऐसे Products का ही चुनाव करें जिसके बारे में आपको जानकारी हो | अगर आप प्रोडक्ट के बारे में नहीं जानते हैं तो वह मार्केट में ठीक ढंग से नहीं बिकेगा और आप नुकसान कर बैठेंगे | 

Refer & Earn के द्वारा 

आपको यह बता दूं कि Refer & Earn के द्वारा पैसे कमाने का तरीका है ऐसे Application जो की Refer & Earn Money की सुविधा देती हो | सबसे पहले आपको उन एप्लीकेशन को ढूंढना है | 

फिर आपको उन Application में अपना अकाउंट बनाकर उन एप्लीकेशन को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करना होता है | आप अपने लिंक के द्वारा जितने अधिक लोगों को शेयर करेंगे आपकी इनकम इतनी बढ़ती जाएगी |

ऐसे में आप Rozdhan बेस्ट Mobile Application माना गया है | इसके माध्यम से आप ऑनलाइन Earn कर सकते हैं | क्योंकि इस App में Refer & Earn की सुविधा है |

Link Shortener करके

इसके लिए आपको उस लिंक को पेस्ट करना है जिसको आप Short करना चाहते हैं | फिर आपको Shorten पर एक क्लिक  करना होगा | इसके बाद आपका लिंक Short हो जाएगा और आपके सामने उसे वेबसाइट से जुड़ी Shortlink मिल जाएगा | 

जैसे-जैसे आप उस Short URLs को शेयर करते जाएंगे तथा उस लिंक से होकर जो भी विजिटर आते हैं वह गिनती करके आपके डैशबोर्ड पर दिखाई देने लगता है | तथा आपकी इनकम कितनी हुई है वह भी दिखाई देने लगता है |

Guest posting के द्वारा

किसी अन्य व्यक्ति के Blog के लिए लेख लिखकर उसमें अपने ब्लॉग की लिंक डालना गेस्ट पोस्टिंग कहलाता है | अब आप समझ गए होंगे कि Guest posting क्या होता है | थोड़े शब्दों में आपको यह भी बता दूं कि गेस्ट पोस्टिंग क्यों लिखवाया जाता है | 

आईए जानते हैं:- किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ाने के लिए यह लिखवाया जाता है | अगर आसान शब्दों में जाने तो Guest posting के द्वारा  ब्लॉग या वेबसाइट का Promotion करवाया जाता है | 

Sell Backlink के द्वारा 

Sell Backlink के द्वारा इनकम करने के लिए यह जरूरी है कि आपके Blog की अथॉरिटी अच्छी होनी चाहिए | इस कार्य के लिए आपके ब्लॉग का DA और PA भी अच्छा होना चाहिए | 

इसके लिए सबसे पहले आप अपने Blog की अथॉरिटी बढ़ाने की कोशिश करना होगा | इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर लगातार मेहनत करना होगा ताकि आपके Blog की DA और PA अच्छी हो ताकि ज्यादा से ज्यादा इनकम कर सकें |

Sell own Service के द्वारा

इस लेख के माध्यम से मैं आपको Sell own Service की जानकारी देने जा रहा हूं जो बहुत ही इंटरेस्टेड है | उपरोक्त आर्टिकल में हमने Ghar baithe paise kaise kamaye इसके बहुत से तरीके बताए हैं | 

Sell own Service के लिए किसी भी थर्ड पार्टी सर्विस की Involvement की जरूरत नहीं होती है | इसके लिए सिर्फ आपको Blog का ही प्रयोग करना है | इसमें आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ही सर्विस को Sell करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं |

3) Instagram से पैसे कमाने के तरीके   

अगरआप Instagram के माध्यम से पैसे कमाने कमाने के लिए सोच रहे हैं तो कुछ चीजों की जानकारी लेकर इसके अच्छे रिजल्ट के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान भी रखना होगा | इंस्टाग्राम सोशल मीडिया और पैसे कमाने वाला App है जिसका लॉन्च सन 2010 में हुआ था | 

* इंस्टाग्राम शॉप बनाना – अगर आप इंस्टाग्राम शॉप लॉन्च करते हैं तो आपके प्रोडक्ट कैटलॉग को आपकी प्रोफाइल के साथ मिलने में यह आपका हेल्प करेगा | इस सुविधा से आपके आर्टिकल पोस्ट के जरिए सीधे अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करने में सक्षम होंगे | 

* बिजनेस-प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट बनाएं  –  आप दो तरह के अकाउंट पर्सनल और बिजनेस इंस्टाग्राम पर बना सकते हैं | अगर आप बिजनेस को आगे बढ़ना चाहते हैं, स्पॉन्सरशिप करना चाहते हैं, तो एक बिजनेस या प्रोफेशनल अकाउंट बनाना होगा | 

ताकि आपको अलग-अलग सुविधा मिल सकें | इससे फॉलोअर्स और कई तरह के ब्रांडों पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है | इंस्टाग्राम पर प्रत्येक महीने लगभग 1अरब यूजर्स जुड़े रहते हैं जो अमेरिका की जनसंख्या से लगभग तीन गुना है | 

* इंस्टाग्राम पर हमें क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए – इंस्टाग्राम से संबंधित जो भी नियम है वह तो आपको पालन करना होगा ही | अगर आप इंस्टाग्राम पर ठीक ढंग से एक्टिव हैं तो अच्छे से अच्छा आर्टिकल पोस्ट करकेआप पैसे कमा सकते हैं |

आप प्रत्येक दिन कितने पोस्ट अपलोड कर सकते हैं, हैशटैग की संख्या कितनी हो आप यदि इन नियमों का पालन करते हैं तो आपका इनकम बढ़ने की संभावना ज्यादा है | इंस्टाग्राम पर आर्टिकल पोस्ट करने का सबसे अच्छा दिन बुधवार और शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे का है | 

Instagram के माध्यम से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जैसे:- Instagram post, Instagram reels video के माध्यम से reels बोनस, प्रोडक्ट को बेचकर, फोटो वीडियो बेचकर, एफिलिएट मार्केटिंग, रेफर करके, इंस्टाग्राम अकाउंट,पेज सेल करके आप लाखों इनकम कर सकते हैं |

4) Telegram से पैसे कामाने के तरीके 

आजकल घर बैठी पढ़ी-लिखी महिलाएं भी टेलीग्राम के जरिए प्रत्येक महीने लगभग 50 हजार रुपए कम ही लेती है | अगर आप भी सोच रहे हैं कि हम Ghar baithe paise kaise kamaye तो आपको इसके लिए कुछ मेहनत तो करना ही होगा | 

इस लेख के माध्यम से मैं आपको Telegram से पैसे किस प्रकार कमाए जाते हैं जानकारी देने जा रहा हूं | अगर आप इसको भलीभांति जान गए तो आप भी सब काम छोड़कर टेलीग्राम एप से अच्छी इनकम करने लग जाएंगे | तो आईए जानते हैं:-  

टेलीग्राम एप से कितना इनकम कर सकते हैं        महीने के लगभग 15 – 45000 रुपए  

इन्वेस्टमेंट कितना करना होगा                            लगभग 100 – 500 रुपए 

प्रतिदिन कितने समय काम करना होगा               सिर्फ 4 – 6 घंटा  

इस काम को कौन कर सकते हैं                         महिलाएं, पुरुष, तथा विद्यार्थी    

पेमेंट लेने का तरीका क्या है                              UPI, Bank और Paytm के द्वारा  

अब जानिए Telegram से पैसे कैसे कमाए जाते हैं | अब मैं आपको बताने जा रहा हूं जो सबसे लोकप्रिय और सरल तरीका है | टेलीग्राम के माध्यम से सबसे अधिक इनकम करने वाले लोग इस सिस्टम को फॉलो करते हैं | 

* एफिलिएट लिंक के माध्यम से टेलीग्राम में पैसे कमाए जाते हैं |

* पैसा लेकर किसी अन्य का लिंक शेयर करके टेलीग्राम के माध्यम से पैसे कमाए जाते हैं | 

* Telegram Bost बनाकर पैसे कमाए जाते हैं | 

* डिजिटल से प्रमोट करके Telegram पर पैसे कमाए जाते हैं | 

* टेलीग्राम पर डिवाइस सिस्टम द्वारा पैसे कमाए जाते हैं | 

* टेलीग्राम पर अपने कोर्स सेलिंग करके पैसा कमा सकते हैं | 

* आप अपने टेलीग्राम चैनल को Sale करके भी पैसा कमा सकते हैं | 

* टेलीग्राम पर Fantasy Sport Prediction Chanel बनाकर भी पैसा कमा सकते हैं | 

* टेलीग्राम पर इनवाइट सिस्टम के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं |

5) Facebook से पैसे कामाने का तरीका 

Facebook से Ghar baithe paise kaise kamaye इस संबंध में बात करेंगे | क्या आप जानते हैं की फेसबुक से किस तरह पैसे कमाए जाता है ? शायद आपको यह बात जानकर आश्चर्य होगा कि Facebook से किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं | 

फेसबुक का प्रयोग तो लगभग सभी लोग करते हैं लेकिन अगर इसके प्रयोग से इनकम हो जाए तो इससेअच्छी बात और क्या हो सकती है |तो आईए दोस्तों हम बताते हैं Facebook से पैसे कामाने का तरीका क्या है | 

अब मैं आपको ऐसे तरीके बताने जा रहा हूं जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति फेसबुक सेअच्छी इनकम कर सकते हैं | इसके लिए आप Paise kamane wala app download करके देखिए | फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे सरल तरीका है विज्ञापन | 

जो अलग-अलग कई तरीकों से किया जा सकता है जैसे प्रचारित पोस्ट,प्रायोजित पोस्ट,तथा न्यूज़ फ़ीड पर विज्ञापन | अगर आप Apps develop करना जानते हैं तो आप बड़ी आसानी से फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं | 

Apps develop कर लेने के बाद उसमें आप Banner ads या दूसरे कंपनी के Ads डालकर आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं | 

6) Content Writing करके पैसे कमाएं

सबसे पहले हम यह जानेंगे कि Content Writing क्या है ? और इस काम को कौन-कौन कर सकते हैं तथा इसके द्वारा पैसे कैसे कमाया जाता है | आईए जानते हैं:- मान लीजिए आपको एक वीडियो देखने के लिए दिया गया | 

उस वीडियो को देखने और ठीक ढंग से समझने के बाद जो उसका अर्थ निकलता हो उसके बारे में लिखना होता है | या आपको कोई कंटेंट दिया गया उसको ठीक ढंग से समझ कर आपको अपने अनुसार एक नया कंटेंट लिखते हैं | इसको  Content Writing कहा जाता है | 

कंटेंट राइटिंग का काम बहुत ही आसान है अगर आप सोच रहे हैं कि हम Ghar baithe paise kaise kamaye ? तो इसको आप अपने घर से आसानी से कर सकते हैं | आज के समय में महिलाएं, पुरुष तथा विद्यार्थी भी Content Writing करकेअच्छी इनकम कर रहे हैं | 

कंटेंट राइटिंग के लिए क्या – क्या चाहिए करना होता है ? 

अगर आप भी कंटेंट राइटिंग करने के इच्छुक हैं तो आपके पास कुछ आवश्यक समान होने चाहिए जिसकी जानकारी हम नीचे दे रहे हैं | आईए जानते हैं वह सामान क्या है ? जिसके माध्यम से आप कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं| 

* सबसे पहले आपको कंटेंट राइटिंग करने के लिए एक्सपर्ट होना चाहिए | 

* आपके पास मोबाइल फोन , लैपटॉप या डेस्कटॉप का होना जरूरी है | 

* अच्छी स्पीड वाली इंटरनेट कनेक्शन होने चाहिए | 

* कंटेंट राइटिंग के लिए अच्छी योग्यता है तो बेहतर कंटेंट लिखकरअच्छी इनकम करने योग्य हैं | 

* इस काम को करने के लिए आपको धैर्य रखना होगा आप तभी सक्सेस हो पाएंगे | 

कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं ?

अब आप सोच रहे होंगे कि इतना कुछ करने के बाद हम इसके द्वारा पैसे कैसे कमाएं | तो आपको यह बता दूं दोस्तों, Content Writing एक ऐसा Work है जो आज के समय में काफी जोर- शोर से से चल रहा है | 

इसको आप खुद के लिए लिखकर भी अच्छी इनकम कर सकते हैं या नहीं तो कहीं पर Job भी कर सकते हैं वहां से भी आप एक अच्छी इनकम कर लेंगे | आजकल कई ऐसी एजेंसियां हैं जो कंटेंट लिखवाती हैं एक कंटेंट के लिए आप कम से कम 1500 रुपए चार्ज कर सकते हैं | 

7) Freelancing कर पैसे कमाएं 

सबसे पहले आपको यह बता दूं कि Freelancing होता क्या है ? आखिर फ्रीलांसिंग करने के लिए करना क्या होता है | आप इसका मतलब जान लेंगे तभी अपने काम में सफल हो पाएंगे | क्योंकि किसी भी काम में सफल होने के लिए उसकी जानकारी जरूरी है | 

आईए जानते हैं:- Freelancing क्या होता है | मान लीजिए आपके अंदर कोई ऐसी टैलेंट या कला है, वह कला आप किसी अन्य व्यक्ति से पैसे लेकर उसको सिखा दें इसी को Freelancing कहते हैं | 

यह एक ऐसा जॉब है जहां आप अपने टैलेंट्स के हिसाब से इनकम करने के लिए सक्षम है | जैसे कि आपको तबला, ढोलक, हारमोनियम, गिटार आदि बजाना आता हो या डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी, डिजाइनिंग, ग्राफिक इत्यादि | 

उपरोक्त लेख के हिसाब से अगर आप कोई भी काम जानते हैं तो किसी अन्य व्यक्ति के लिए फ्रीलांसिंग कर सकते हैं | अगर कोई व्यक्ति इन कामों के लिए इंटरेस्टेड है और आप उसे करके देते हैं उसके बदले जो आपको पैसा मिलेगा यही काम Freelancing होता है |

8) Quora से पैसे कमाएं 

Quora से पैसे Online कैसे कमाया जाता है इस संबंध में आपको जानकारी देने वाले हैं | क्योंकि यह बहुत ही फेमस वेबसाइट है | इसके बारे में शायद बहुत से लोग जानते होंगे क्योंकि गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो कहीं ना कहीं दिखाई दे जाता है | 

यह एक ऐसा वेबसाइट है जिस पर आप कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं और जवाब भी दे सकते हैं | लेकिन कुछ ही लोग जानते होंगे कि इसके माध्यम से पैसा भी कमाया जा सकता है | तो आईए इस लेख के माध्यम से किस तरह पैसा कमा सकते हैं जानते हैं | 

आजकल लोग Quora पर अनेकों तरह के सवाल जवाब करते रहते हैं | इस वेबसाइट पर Quora Partner Program Join करके आप किसी भी तरह के प्रश्न पूछ कर अच्छी इनकम कर सकते हैं | और जिस किसी सब्जेक्ट में आपको अच्छा ज्ञान है उन प्रश्नों के उत्तर भी दे सकते हैं |  

इस वेबसाइट पर प्रत्येक दिन लाखों करोड़ों लोग कोई ना कोई सवाल जवाब करते रहते हैं | अगर आप भी अपने वेबसाइट परअधिक से अधिक ट्रैफिक लाना चाहते हैं,तो आपको अपने ब्लॉक पोस्ट का लिंक Quora पर शेयर करना होगा |

लेकिन ध्यान रहे की Directly Link शेयर ना करें, क्योंकि Quora उसे हटा देता है | इसके लिए आपको अपने ब्लॉग के Niche संबंधित सवाल ढूंढना होगा, फिर उस सवाल का अच्छे से जवाब देकर लिंक डाल देना होगा |

अब आपकी वेबसाइट पर प्रत्येक महीने लगभग लाखों ट्रैफिक आने की संभावना बढ़ जाती है | जिससे आप अपने वेबसाइट के माध्यम से अधिक से अधिक Earning करने लग जाते हैं | अच्छी इनकम करने के लिए यह एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है | 

9) पैसे कमाने वाला वेबसाइट 

इस लेख में हम ऑनलाइन पैसे कमाने वाली कुछ वेबसाइट की जानकारीदे रहे हैं जो आजकल टॉप लिस्ट में काम कर रही है | अगर आप सोच रहे है कि Ghar baithe paise kaise kamaye ? तो यह लेख आपके लिए ही है| 

निम्न वेबसाइट के माध्यम से आप अपने लैपटॉप या मोबाइल के उपयोग से घर बैठे प्रत्येक दिन हजारों रुपए Online earning कर सकते हैं | आजकल हर व्यक्ति यही चाहता है कि हम भी घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाएं | 

इसके लिए वह गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन में ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए सर्च करते रहते हैं | इस लेख में हम कुछ खास पैसे कमाने वाली वेबसाइट के नाम की जानकारी दे रहे हैं जिसके माध्यम से आप घर बैठे कमा सकते हैं | 

* Google Adsense 

* Upwork  

* Flipkart Affiliate Program 

* Freelancer.com 

* Facebook Instant Articles  

* Shutterstock  

* Shopify.com   

* Fiverr.com  

* 99designs.com

10) Video Editing से पैसे कमाएं 

वीडियो एडिटिंग एक ऐसा काम है जिसमें किसी भी वीडियो में हुई गलतियों को डिलीट करके उसके Background, voice, और उसके Look को बेहतरीन बनाया जाता है | ताकि जो भी व्यक्ति उस वीडियो को देखें वह आनंदित हो जाए | 

वीडियो एडिट करना कोई इतना बड़ा मुश्किल काम नहीं है | अगर आप वीडियो एडिट करना जानते हैं तो बहुत अच्छी बात है | अगर नहीं जानते हैं तो इस काम को शुरू करने के लिए सबसे पहले सीख लें | 

अगर आप चाहे तो Youtube के माध्यम से  Free में Video Editing करना सीख सकते हैं | या नहीं तो आप Udemy से Video Editing कोर्स परचेस करके भी सिख सकते हैं | यह अपने सुविधा अनुसार आपके ऊपर निर्भर है |  

अगर आपको पहले से ही वीडियो एडिटिंग करना आता है तो यह पैसा कमाने का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जिसका नाम है Youtube जहां से आप इस काम के द्वारा अनलिमिटेड इनकम कर सकते हैं | 

अगर आप यह काम शुरू करते हैं तो आपको अपना एक Chanel बनाकर खुद के द्वारा Edit किए हुए वीडियो को पब्लिश करना होगा | कुछ ही दिनों में धीरे-धीरे आपके वीडियो पर व्यूज आने लगेंगे और लोग आपसे संपर्क करना शुरू कर देंगे | 

लेकिन यहां से पैसा कमाने के लिए शुरुआती दौड़ में कुछ समय तो लगेगा ही | अगर आप चाहें तो किसी अन्य का काम करकेपैसे कमा सकते हैं | इसके लिए आपको दूसरे यूट्यूब चैनल वालों से संपर्क करना होगा | इस तरीके से भी आप पैसा कमा सकते हैं |

11) Photo Editing से पैसे कमाएं  

जैसे की आप जानते हैं बेरोजगारी कितनी बढ़ चुकी है पढ़े लिखे युवा वर्ग भी नौकरी के लिए जूझ रहे हैं | ऐसे में आपको कोई ना कोई टेक्निकल या ऑनलाइन काम करने की जानकारी अवश्य होनी चाहिए ताकि आप नौकरी के भरोसे ना रहें | 

इन समस्याओं को देखते हुए इस लेख के माध्यम से मैं आपको Photo Editing से पैसे कमाने की जानकारी देने जा रहा हूं | इस काम को आप बहुत ही Limited Source और अपनी जानकारी के साथ करके अच्छी इनकम कर सकते हैं | 

आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जिसके माध्यम से अधिकांश लोग अपनी योग्यता के अनुसार अच्छे पैसे कमा रहे हैं | जैसे कि कुछ लोग Photo Editing या Blogging के द्वारा तो कुछ लोग यूट्यूब चैनल बना रहे हैं | 

एक सर्वे के अनुसार पता चला है कि Photo Editing का वर्क बहुत ही आसान और Effective है | इस लेख के माध्यम से आप फोटो एडिटिंग करने का सरल तरीका जानकर अच्छी इनकम करने लायक बन जाएंगे | 

अब ज्यादा देर ना करते हुए आईए जानते हैं Photo Editing से पैसे कमाने का तरीका क्या है ? जिसको आप बहुत ही आसानी के साथ सीख सकते हैं | आप चाहे तो अपने स्मार्टफोन से Photo Editing App की मदद से Edit करके पैसे कमा सकते हैं | 

आप Photoshop के जानकार हैं तथा आपके पास कंप्यूटर है तो आपको पैसे कमाने के लिए बहुत अच्छा Advantage है | अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो यूट्यूब से सीख कर या कुछ दिन फोटो एडिटिंग कोर्स करके अच्छी इनकम कर सकते हैं |

12) Share Market से पैसे कमाएं  

साथियों, हम बात कर रहे हैं शेयर मार्केट की Share Market एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग समझते हैं कि हम रातों-रात मालामाल हो जाएंगे | लेकिन कई बार देखने में आया है कि कुछ घंटे के दौरान ही शेयर मार्केट से अच्छा मुनाफा मिल जाता है | 

अगर आप शेयर मार्केट से पैसे कमाने की इच्छा रखते हैं तो आपको यह बता दूं कि इक्विटी में ट्रेडिंग हमेशा आसान नहीं है | शेयर मार्केट में आपको धैर्य रखने की जरूरत पड़ती है | इसलिए निवेश करने से पहले शेयर मार्केट से संबंधित सभी नियम को जान लें | 

अगर आप निम्न बातों का ध्यान रखते हैं तो शेयर बाजार से अनलिमिटेड इनकम कर सकते हैं | आईए कुछ मुख्य बातों की जानकारी आपके साथ शेयर करता हूं जो आपको शेयर मार्केट से पैसे कमाने में सहायक हो सकती है | आईए जानते हैं:- 

खासकर दो तरह के ट्रेंड शेयर मार्केट में होते हैं | पहला है जो फंडामेंटल पर फोकस रखते हैं और दूसरा अटकलो पर फैसला करते हैं | स्टॉक की कीमत पर नजर रखना ही दोनों में बुनियादी फर्क है | 

फंडामेंटल निवेशकों को हमेशा कंपनी की मजबूती पर ध्यान देना चाहिए ना की शेयर की कीमत पर | अगर आप यह सोच रहे हैं कि Share Market से पैसे कमाएं तो आपको फंडामेंटल मेथड पर निवेश की कोशिश करनी चाहिए | 

शेयर की खरीद बिक्री को लेकर किसी खास तरह की सोच में ना रहे | कई ट्रेडर्स स्टॉक खरीदने या बेचने का फैसला ज्यादातर उनके जान पहचान वालों के प्रभाव में आकर करते हैं | किसी प्रकार की जल्दी बाजी Stock Market नहीं करना चाहिए | 

अगर आप शेयर के दाम बढ़ने से पहले खरीद लेते हैं और गिरने से पहले तुरंत बेचने का फैसला कर लेते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है | अगर आपको बाजार से पैसा कमाना है तो इस तरह के फैसलों से बचकर रहना होगा | 

यह भी देखने में आया है कि Share Market में निवेश के चलते कई व्यक्ति भारी कर्ज में फंस गए हैं | अगर आप शेयर मार्केट से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो मैं आपको यह सलाह दूंगा की हमेशा सरप्लस फंड ही निवेश करें | 

इसका मतलब यह होता है कि आपके खर्चे के अलावा अगर आपके पास पैसा बचता है तो पैसे को शेयर मार्केट में निवेश करें | इस काम के लिए किसी अन्य व्यक्ति से कर्ज लेकर इस काम की शुरुआत ना करें |

13) Google Adsense से पैसे कमाएं 

गूगल ऐडसेंस Online पैसे कमाने का एकअच्छा प्लेटफार्म है | इसकी मदद से पब्लिशर अपने Online content के जरिए पैसे कमाते हैं | AdSenseव आपके द्वारा पोस्ट किया गया content और Website पर आने वाले लोगों के हिसाब से एडवरटाइज को मिलता है | 

अगर कोई कंपनी अपने Product का एडवर्टाइज या Pramotion प्रमोशन करवाना चाहते हैं वह इन विज्ञापनों को बनाते हैं और उसके लिए पैसे देने होते हैं | अगर आप जानना चाहते हैं कि Google Adsense से पैसे कमाएं तो यह लेख आपके लिए ही है | 

आजकल अधिकांश लोग Online पैसा कमाना चाहते हैं | अगर आपके अंदर भी ऑनलाइन पैसा कमाने का जुनून है तो इससे संबंधित सभी आवश्यक बातें जो आपको फॉलो करना है आपको इस लेख में जानने को मिलेगा | आईए जानते हैं:- 

अगर आप गूगल एडसेंस से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास निम्नलिखित तीन चीजों में से एक आपके पास अवश्य होने चाहिए | जिसके माध्यम से ही आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं | 

* Android App – इसके माध्यम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक  Android App बनाना होता है | अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो यूट्यूब के माध्यम से भी बना सकते हैं |

उसके बाद आपको अपना एक Account Admob पर बनाना है जिसके द्वारा आप अपने App पर एडवर्टाइजमेंट लगाकर पैसे कमा सकते हैं | जब आपका App पूरी तरह से बनकर कंप्लीट हो जाता है तो अपने App को प्ले स्टोर पर पब्लिश कर दें |

* Youtube channel – यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी आप एडसेंस से पैसे कमा सकते हैं | इसके लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर एक चैनल बनाकर वीडियो लोड करनी होती है | 

एक नई पॉलिसी के मुताबिक आप यूट्यूब वीडियो को monetize तभी कर पाएंगे जब आपके यूट्यूब चैनल पर साल में कम से कम 4000 घंटे का Watchtime तथा 1000 सब्सक्राइबर्स होंगे |

जब आपका यह Criteria पूरा हो जाता है तो उसके बाद आप यूट्यूब वीडियो को Monetization करने के लिए अप्लाई करके पैसा कमा सकते हैं | 

* Blog or Website 

ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट का होना जरूरी है | अगर आप वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ इन्वेस्टमेंट तो करना ही पड़ेगा फिर इस पर Blog पोस्ट करके आप इनकम कर सकते हैं | 

अब आप सोच रहे होंगे कि ब्लॉग या वेबसाइट में क्या फर्क है तो मैं आपको यह भी बता दूं | Blog का मतलब जहां परआपको विषय में जानकारी प्राप्त होती है | Website के द्वारा किसी प्रकार की सेवा प्रदान की जाती है जैसे फेसबुक और अमेजॉन | 

मान लीजिए आपके पास यूट्यूब चैनल या ब्लॉग नहीं है तो आप इसे बगैर किसी लागत से के भी बनाकर पैसे कमा सकते हैं | लेकिन अगर आप Android App बनाकर AdSense के द्वारा पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ इन्वेस्ट करना होगा | 

14) Meesho app से पैसे कमाएं  

अगर आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से पैसा कमाना चाहते हैं तो Meesho app आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है | अगर आपको इस App के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको यह बता दूं कि यह सुविधा आपके लिए एक वेब स्टोर है | 

अगर आप इसके माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो, सबसे पहले आपको इस साइट पर एक अकाउंट बनाना होगा | इसके बाद कोई ऐसा प्रोडक्ट सेलेक्ट करना होगा जिनकी डिमांड मार्केट में अधिक से अधिक हों | 

इसके बाद आपको अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर अपने प्रोडक्ट का एडवर्टाइज करना होगा | आपके द्वारा बनाए गए लिंक का उपयोग करके कोई व्यक्ति प्रॉडक्ट खरीदता तो आपको कमीशन मिलेगा | 

यह कमीशन आपके Meesho app अकाउंट में जमा होता रहेगा और जब कुछ अधिक राशि जमा हो जाती है तोआप इसे क्रेडिट कर सकते हैं | मोबाइल डिवाइस से पैसा कमाना आसान तो है लेकिन इसके लिए सीखने की जरूरत होती है | 

अगर आप इस पर अपना अकाउंट बनाकर प्रोडक्ट को बेचते हैं तो आपको कमीशन मिलेगा यही आपकी इनकम है | फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां इस काम के लिए प्रसिद्ध है | 

अगर आप भी Meesho app से पैसे कमाने की इच्छा रखते हैं तो यूट्यूब वीडियो के माध्यम से मीशो एप की पूरी जानकारी ले सकते हैं | जिससे आप मीशो रीसेलिंग बिजनेस और मीशो से पैसे कमाने के संपूर्ण तरीके जानकार यह काम शुरू कर सकते हैं | 

15) Amazon se paise kaise kamaye

दोस्तों, अगर आप अमेजॉन के माध्यम से पैसे कमाने के इच्छुक हैं तो हमारे इस लेख में आपका स्वागत है | इस लेख के माध्यम से आप जान पाएंगे कि Amazon से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाया जाता है | पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें | 

Amazon एक ऐसी शॉपिंग साइट है जहां से आप अनेकों प्रकार के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं इस बात की जानकारी लगभग आजकल सभी लोगों को है | सिर्फ यही नहीं अमेजॉन के साथ काम करके आप अपना कोई भी प्रोडक्ट Sale करके इनकम भी कर सकते हैं | 

इसके लिए आपको Amazon Affiliate Marketing ज्वाइन करना होगा | जिसकी मदद से आप अपने घर से ही Online काम करके आसानी के साथ पैसे कमा सकते हैं | आज के समय में शायद ऐसा ही कोई यूजर होगा जो अमेजॉन को नहीं जानता हो | 

यह बात तो आप भी जानते हैं कि सबसे पहले तो अमेजॉन एक ऐसा साइट है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे कोई भी सामान ऑनलाइन परचेस कर सकते हैं | प्रोडक्ट परचेस करने के साथ-साथ आप इसमें अपने प्रोडक्ट को बेच भी सकते हैं | 

अपने मोबाइल को रिचार्ज करने के साथ-साथ किसी अन्य व्यक्ति को पैसे भेजना या प्राप्त करना जैसे काम या एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं | आज के समय में कई ऐसे ब्लॉगर, यूट्यूब हैं जो अमेजॉन से सिर्फ एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से लाखों कमा रहे हैं | 

Amazon se paise kaise kamaye को विस्तार से जानने के लिए यूट्यूब के माध्यम से भी सीख कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं | क्योंकि इसमें तमाम ऐसी बातें बताई जाएगी जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से पैसे कमाने के तरीके सीख पाएंगे |

16) EBook लिखकर पैसे कमाएं 

साथियों, आज के समय में इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं | अगर आप चाहते हैं कि हम घर बैठे EBook लिखकर पैसे कमाएं तो यह लेख आपके लिए ही है | इसमें आप पैसे कमाने का शानदार तरीका जान पाएंगे | 

आज का समय बिल्कुल डिजिटल हो गया है दोस्तों ! पहले के जमाने की तरह आजकल कोई भी व्यक्ति हाथ में किताब लेकर नहीं चलते हैं | आजकल अधिकतर लोग सिर्फ EBook पढ़ना ही पसंद करते हैं | 

आप अगर लेखक हैं या आपके अंदर लिखने की कला अच्छी है तो आप ई- बुक के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं | इसके माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको EBook तो लिखनी पड़ेगी ही साथ ही आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होने चाहिए | 

अपने लिखने की कला को देखते हुए इस बात का ध्यान रखें की EBook लिखते वक्त आप उस विषय का चयन करें जिसके बारे में आपकोअच्छी जानकारी हो | इसके लिए आप किसी भी भाषा का चयन कर सकते हैं | 

हां, ध्यान रखें की ई- बुक लिखते वक्त वह महत्वपूर्ण बातें लिखें जो कस्टमर को अधिक से अधिक पसंद आए जिससे उनको अच्छा ज्ञान प्राप्त हो | EBook तैयार होने के बाद जानते हैं Sale करने का तरीका क्या है ? 

वैसे तो ई- बुक सेल करने के लिए बहुत से वेबसाइट हैं लेकिन इनमें सबसे अच्छा नाम Amazon kindle का है क्योंकि kindle एक बहुत बड़ा बुक सेलिंग वेबसाइट है | जहां से आप अपनी ई- बुक को बेचकर डॉलर के हिसाब में पैसे कमा सकते हैं | 

मान लीजिए आप अपने ई- बुक का दाम 3$ रखते हैं तो आपको 30% कमीशन मिलेगा | अगर 3$ से कम आपके ई- बुक की कीमत है तो आपको 70% कमीशन दिया जाएगा यही आपकी इनकम होगी | इसकी अधिक जानकारी आप Youtube से ले सकते हैं |

17) डिजिटल मार्केटिंग से घर पर रहकर कमाएं  

आज के समय में भारत समेत समस्त दुनिया में Digital marketing का व्यापार काफी जोर-जोर से चल रहा है | अगर आप अपने नौकरी से परेशान हैं या बेरोजगार हैं तथा अपने सपने को साकार करना चाहते हैं तो Digital marketing से अपना करियर बना सकते हैं | 

Digital marketing ने अधिकांश लोगों के जीवन में नया बदलाव ला दिया है | आज के समय में जिन लोगों ने Digital marketing को अपना लिया है वह नौकरी के तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं क्योंकि वे इस मार्केटिंग से घर बैठे ही अच्छी इनकम कर रहे हैं | 

आपको बता दूं कि आज 450 मिलियन डॉलर से भी अधिक Digital marketing Field में लाखों लोग रोजगार में लगे हुए हैं | अगर आप भी रोजगार की तलाश में है या अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो शीघ्र हीइस फील्ड में उतर जाना चाहिए | 

इसके लिए आप गूगल सर्टिफाइड एक्सपर्ट से Digital marketing से संबंधित किसी भी जानकारी सीखने के लिए safalta.com की मदद ले करके डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में अच्छी नौकरी हासिल कर अपना करियर बना सकते हैं |

18) AI की सहायता से घर बैठकर कमाएं  

यह एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप अच्छे क्वालिटी का कंटेंट तैयार करने, एडिट करने और प्रूफ्ररीडिंग, तथा मल्टीमीडिया कंटेंट बनाने का काम कर सकते हैं | AI का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होता है |

जिसकी सहायता से आप यूजर्स को एक डीटेल्स जानकारी देने के साथ ही कॉपी राइटिंग या वीडियो एडिटिंग जैसी सर्विस भी दे सकते हैं | क्या आप जानना चाहते हैं दोस्तों ! AI की सहायता से घर बैठकर पैसे कमाने का क्या तरीका है ? आईए जानते हैं |

यह भी एक सर्च इंजन है जो गूगल की तरह ही काम करता है तथा आपको कम समय में अधिक जानकारी देने में मदद करता है | इसका उपयोग ऑल ओवर वर्ल्ड में किया जा सकता है | 

इसके माध्यम से आप घर बैठे भी पैसे कमा सकते हैं | इसकी पूरी जानकारी और पैसे कमाने का तरीका जानने के लिए आप यूट्यूब चैनल का सहारा लें तथा AI की सहायता से घर बैठकर कमाएं |

19) ड्रॉप शिपिंग बिजनेस से पैसे कमाएं  

यह बिजनेस करने का तरीका भी बहुत सरल है लेकिन हो सकता है कि यह तरीका आपके लिए नया हो | इस काम के लिए आपको कोई प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर्स करने या फिर इन्वेंटरी स्टोर करने की आवश्यकता नहीं होती है | 

इस बिजनेस के द्वारा आप किसी भी ऐसे प्रोडक्ट को अधिक कीमत पर ऑनलाइन लिस्ट कर सकते हैं | जिसे आप दूसरे प्लेटफार्म से कम कीमत में खरीद सकें या फिर डिलीवर कर सकें | 

इस काम के लिए आप थर्ड पार्टी की तरह काम करेंगे जिसका प्रॉफिट आपके अकाउंट में चला जाता है | इसके लिए आपको व्हाट्स ऐप, बिजनेस ऐप, इंस्टाग्राम किसी ऐप या वेबसाइट पर प्रोडक्ट की लिस्टिंग करनी होगी |

20) ट्यूशन सेंटर से पैसे कमाएं 

अगर आप शिक्षित हैं तो आज के समय में पैसे कमाने के लिए ट्यूशन सेंटर भी एक अच्छा व्यवसाय है | इस काम के लिए किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती है | आपके पास सिर्फ 15-20 बच्चों को पढ़ने के लिए बैठने की जगह होनी चाहिए | 

अगर आप चाहे तो शिफ्ट वाइज यानी सुबह शाम भी ट्यूशन सेंटर चला कर अच्छी इनकम कर सकते हैं  | मान लीजिए आपके ट्यूशन सेंटर में 20 बच्चे भी एक शिफ्ट में पढ़ने आते हैं | और एक बच्चे से ट्यूशन फीस 1500 रुपए रखा है | 

तो दो शिफ्ट मिलकर आप घर बैठे आसानी से 60,000 रुपए महीना कमा सकते हैं | अगर आपके सेंटर में अधिक बच्चे पढ़ने के लिए आने लगते हैं तो आप किसी अच्छे लोकेशन पर शिक्षक रख के भी अपना दूसरा ट्यूशन सेंटर खोल सकते हैं | 

साथियों, आज के समय में अच्छी शिक्षा सबको चाहिए | बगैर शिक्षित हुए कोई भी विद्यार्थी अपना करियर ठीक ढंग से नहीं बना पाते हैं | इसलिए अगर आप शिक्षित हैं और घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो इससे अच्छा और कोई बिजनेस नहीं है |

21) अगरबत्ती उद्योग से पैसे कमाएं 

अगरबत्ती बनाने का काम अक्सर महिलाएं ही करती हैं लेकिन आजकल ऐसा कुछ भी नहीं है | इस महंगाई के युग में ईमानदारी और मेहनत से पैसे कमाना कोई बुरी बात नहीं है | अगर आप भी मेहनत करके कुछ पैसे कमाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है | 

आज के समय में पूजा पाठ के लिए अगरबत्ती सभी घरों में प्रयोग किया जाता है | जिनकी डिमांड बाजारों में ही नहीं पूरे देश के हर घरों में होता है | इस डिमांड को देखते हुए अगर आप भी अगरबत्ती उद्योग से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो यह उद्योग को शुरू करें |

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती है | अगर आप अगरबत्ती बनाना नहीं जानते हैं तो किसी अन्य उद्योग में नौकरी करके या नहीं तो यूट्यूब के माध्यम से अगरबत्ती बनाना सीख करअच्छी इनकम कर सकते हैं |

22) मसाला बेचकर पैसे कमाएं  

साथियों अगर आप यह सोच रहे हैं कि हम भी Ghar baithe paise kaise kamaye ? तो आपको यह बता दूं कि सिर्फ घर बैठकर ही पैसे नहीं कमाए जा सकता है इसके लिए आपको कुछ ना कुछ तो करना ही पड़ेगा |

तो आईए जानते हैं घर बैठकर पैसे कमाने के लिए मसाला बेचना, यानी की मसाले के दुकान खोलकर पैसा कमाना एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है जिसको आप अपने घर से भी कर सकते हैं | सिर्फ थोड़े पैसे इन्वेस्ट करके आपको मसाला पीसने की मशीन लेनी होगी | 

आप भी जानते हैं कि भारतीय लोग चटपटे मसालेदार खाने के बहुत ही शौकीन होते हैं | इसके लिए हमें लगभग खाने के हर आइटम में मसाले की जरूरत होती है | इस काम को शुरू करने के लिए आपको होलसेल मार्केट से मसाला लाना होगा | 

फिर अपने मिशन के द्वारा इसको पीसकर और पैकेट बनाकरअपने प्रॉफिट के हिसाब से बेचकरअच्छी इनकम कर सकते हैं | आपको यह बता दूं कि इस बिजनेस में कम से कम 70 % मार्जन होता है |

23) अचार पापड़ के बिजनेस से पैसे कमाएं  

अचार और पापड़ ऐसी स्वादिष्ट व्यंजन है जिसके बिना हम भारतीयों को किसी भी खाना का पूरा मजा नहीं आता है | ऐसे में आप भी जानते होंगे कि  यह स्वादिष्ट आइटमअपने बाजार में धूम मचा रखा है |  

जो भी लोग यह सोचते हैं कि हम भी Ghar baithe paise kaise kamaye ? तो यह आर्टिकल उन्हीं लोगों के लिए है | इस आर्टिकल के द्वारा मैं उनको बताना चाहता हूं कि आप भी घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं | 

साथियों, इस काम को शुरू करने के लिए आपको थोड़ी मार्केट रिसर्च, थोड़ी सी लागत और मार्केटिंग आइडिया की जरूरत होगी | क्योंकि हम जब भी कोई नया काम शुरू करते हैं तो उसकी जानकारी होनी चाहिए |  

इसके लिए आपको मेहनत तो करना ही पड़ेगा, सुझाव हम देंगे | तो आईए जानते  अचार पापड़ के बिजनेस से पैसे कमाएं ? अगर आप अचार पापड़ का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो जो व्यक्ति इस काम को पहले से कर रहे हैं उनसे जानकारी प्राप्त करें | 

या नहीं तो आप यूट्यूब के माध्यम से भी अचार पापड़ बनाने की संपूर्ण विधि जानकर इस काम की शुरुआत करके इनकम कर सकते हैं | सोशल मीडिया में यूट्यूब एक ऐसा चैनल है जिसके द्वारा आप सब कुछ सीख कर अपना व्यवसाय खोल सकते हैं |

24) Bread business से पैसे कमाएं 

थोड़े से पैसे इन्वेस्ट करके ब्रेड बनाने का व्यवसाय शुरू करना एक सबसे बेहतर विकल्प है | अगर आप Bread business को शुरू करते हैं तो महीने में अनलिमिटेड इनकम करके दूसरे बेरोजगार व्यक्ति को भीरोजगार दे सकते हैं | 

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए कोई ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती है | अगर चाहे तो आप इसको शुरुआत में 10 -15,000 की लागत से भी शुरू करके अपना भी बेकरी खोल सकते हैं | 

अगर आप इसको बड़े स्तर पर चलना चाहते हैं तो सेल्समेन रखकर मार्केट में सप्लाई दे सकते हैं | ब्रेड को तैयार करने के लिए गेहूं का आंटा या मैदा नमक, चीनी, पानी, बेकिंग पाउडर, ईस्ट ड्राइ फ्रूट्स मिल्क पाउडर की आवश्यकता होती है | 

यह सामानआजकल बाजारों में आसानी से उपलब्ध हो जाती है | घर बैठे पैसे कमाने का यह भी एकअच्छा विकल्प है | अगर आप चाहते हैं कि Bread business से पैसे कमाएं तो इस काम को शुरू करने में देर ना करें |

25) Mobile repair shop business से पैसे कमाएं  

आज के युग में मोबाइल के बगैर इंसान अधूरा समझा जाने लगा है | Mobile  हर व्यक्ति के लिए यह पहली जरूरत बन चुकी है | मोबाइल के माध्यम से लगभग हर एक काम आसानी से किया जाने लगा है | 

जहां तक की आजकल बच्चों को Online पढ़ाई के लिए भी मोबाइल की जरूरत होने लग गई है | ऐसे में अगर आपका मोबाइल खराब हो जाता है तो आप परेशान होकर कोई अच्छा सा रिपेयरिंग का दुकान खोजने लग जाते हैं | 

मैकेनिक के द्वारा ठीक करा कर आप अपना मोबाइल का रिपेयरिंग चार्ज पूछते हैं तो वह मनमाना पैसा चार्ज करता है क्योंकि आपको इसकी नॉलेज नहीं होती है | ऐसे में अगर आप मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स करके Mobile repair business करते हैं तो क्या बुरा है ? 

अगर आप भी Mobile repair shop business करना चाहते हैं तो आपको यह बता दूं कि इस बिजनेस को शुरू करने से पहले एक अच्छे लोकेशन का चुनाव करें | ताकि अधिक से अधिक कस्टमर आपके पास पहुंच पाएं ताकि आपकी इनकम अच्छी हो |

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका

आप चाहे तो DATA Entry करके घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं | इस लेख के माध्यम से हम आपको घर बैठे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिसमें आपको Online DATA Entry का काम करना हैं | 

आपको यह बता दूँ की हमारे देश में यहाँ जितने भी पढ़ी लिखी महिलाएं या पुरुष हैं , वो अपने परिवार को Strong बनाने के लिए अपने खाली समय में Freelancing Website के माध्यम से DATA Entry का Job करते हैं |

आप केवल दिन में 6 घंटे Data Entry का काम करके महीने के 15 – 20 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं | आज भी ऐसे बहुत से लोग होंगे , जिनको यह मालूम नहीं होगा की आखिर DATA Entry का Job में आपको क्या करना होता हैं |

तो आईए जानते हैं डाटा एंट्री जॉब क्या है ? साथियों, Data Entry Job मे कुछ Raw Informational मिलता हैं, जिसे आपको Excel Sheets में अच्छी प्रकार से TYPE करना होता हैं ताकि कोई अन्य व्यक्ति उस इनफार्मेशन को आसानी से समझ सके |

निम्नलिखित लेख में आप DATA Entry के जॉब में मिलने वाले कामों का उदहारण देख कर समझ सकते हैं जैसे:-

1) कस्टमर का Record बनाना |

2) Employee का Salary Sheets बनाना |

3) Page Typing का काम |

4) Marketing campaigns का डाटा कलेक्ट करना |

दोस्तों अगर आप एक शिक्षित महिला / पुरुष हैं और घर बैठे Part Time काम करके महीने के 15 – 20 हजार रुपए तक कमाना चाहते हैं तो मैं आपको Personally Suggest  दूंगा की आप Data Entry Jobs शुरू करके अपने सपने को साकार कीजिए |

निष्कर्ष:

साथियों, उपरोक्त आर्टिकल के माध्यम से हमने Ghar baithe paise kaise kamaye ? या Online paisa kaise kamaye इसके बहुत से तरीके बताए हैं | उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर आप पैसे कमाने के तरीकों को जानकर तथा हमारे द्वारा दी गई जानकारी का संपूर्णतम लाभ उठाने में सफल होंगे |

आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो यह आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर Share कर सकते हैं | तो फिर मिलते हैं आपसे अगले आर्टिकल में एक नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें | धन्यवाद !

यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/best-money-earning-apps/#more-14365

FAQ: 5000 की लागत से कौन सा बिजनेस कर सकते हैं ? 

Ans: ब्लॉगिंग, फ्रीलांस कॉपीराइटर और एडिटर, ट्यूशन सेंटर तथा आईरनिंग सर्विस | 

FAQ: हाउसवाइफ को क्या बिजनेस करना चाहिए ? 

Ans: एफिलिएट मार्केटिंग, यूट्यूब चैनल, होम ट्यूशन, सिलाई सेंटर इत्यादि | 

FAQ: सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है ? 

Ans: रेस्टोरेंट, कैटरिंग, जनरल स्टोर, टेंट हाउस,तथा ऑर्गेनिक फार्मिंग | 

FAQ: शहर में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ? 

Ans: एफिलिएट मार्केटिंग, ट्रैवल एजेंसी, वेबसाइट डिजाइनिंग, फर्नीचर बिजनेस इत्यादि | 

FAQ: न्यू बिजनेस कौन सा स्टार्ट करें ?   

Ans: फ्रीलांसर, कंप्यूटर रिपेयरिंग, ब्लॉगिंग, सोशल मीडिया सर्विस तथा हेल्थ क्लब इत्यादि |