Elaichi benefits | जानिए कैसे पुरुषों में नपुंसकता को दूर करती है इलायची

नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको Elaichi benefits के बारे में बताने जा रहे हैं इलायची के सेवन से हमारे शरीर को क्या-क्या लाभ मिलते हैं जानने के लिए इस आर्टिकल कोअंत तक पढ़ें |

दोस्तों, डॉक्टर के द्वारा हाई ब्लड प्रेशर बीमारी के लिए जो दवाई दी जाती है उसका सिर्फ इतना सा काम है खून को पतला करना लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आपका खून गाढ़ा क्यों हुआ ? 

अगर आप इन सभी प्रश्नों का उत्तर जानना चाहते हैं तो Elaichi benefits क्या-क्या होते हैं अवश्य जानें | दरअसल दोस्तों हमारा पेट खराब होने की वजह से पेट के अंदर की जो गंदगी है वह खून में मिल जाती है और वह गंदगी खून में मिलने से खून गाढ़ा होता है |

जब तक आप अपने पेट का इलाज नहीं करेंगे और जितने मर्जी दवाई खाते रहेंगे आपको हाइ ब्लड प्रेशर का इलाज नहीं मिलेगा | यही कारण है कि कुछ लोग पिछले 10 – 20 साल से हाई बीपी की दवाई खा रहे हैं क्योंकि उन्होंने हाई बीपी का इलाज तो किया लेकिन अपने पेट का इलाज नहीं किया |

दोस्तों हर बीमारी के पीछे की एक वजह होती है | जरूरी नहीं उस बीमारी को मिटाया जाए | बीमारी के कारण को मिटाना चाहिए यह जो बीमारियां हैं चाहे हाई ब्लड प्रेशर हो, डायबिटीज हो, थायराइड हो या कोई भी बीमारी हो |

इनको दोस्तों नाम हमने दिए हैं | इन नाम को देखकर आपको यह नहीं समझना चाहिए कि पता नहीं हमारी बॉडी में क्या बड़ी बीमारी आ गई है | दोस्तों हमारी बॉडी को आयुर्वेद की दृष्टि देखा जाए तो बहुत ही सरल है हमारी बॉडी सिर्फ और सिर्फ तीन दोष पर आधारित है वात, पित्त और कफ |

अगर आपको बीमारी होगी तो इन तीनों में से ही कोई होगी | जैसे की एक दोष है मान लीजिए अपने कुछ ऐसा खाया जिससे कि आपका वात बढ़ गया वात बढ़ने से बीमारियां तो कई आएगी लेकिन आपको वात को बैलेंस करना है | 

वात बैलेंस होगा तो सारी बीमारियां ठीक हो जाएगी | इस तरह से अगर आपने कुछ ऐसा खाया जिससे आपका पित्त बढ़ गया और पित्त बढ़ने से आपको 50 रोग आएंगे |अब 50 बीमारियों का इलाज करने में लग जाएंगे तो आप थक जाएंगे सारा दिन दवाई खाते रहेंगे |

जैसे कि अब पित्त बढ़ता है तो पित्त बढ़ने से आपको हार्मोन से रिलेटेड बीमारियां होती हैं | जैसे की थायराइड डायबिटीज | पित्त बढ़ने से हमें Skin से रिलेटेड बीमारियां भी होती है जैसे की दाद खाज खुजली एग्जिमा सोरायसिस |

 पित्त बढ़ने से जैसे कि लिवर सिरोसिस फैटी लिवर तो अगर आप इन सारी बीमारियों का इलाज करने में लगेंगे फिर तो आपका सारा पैसा डॉक्टर की दवाइयां पर खर्च हो जाएगा | आपको इलाज किस चीज का करना है ? पित्त का | 

पित्त का इलाज करने के लिए हमारे घर में कई औषधीयां है इसलिए आप Elaichi benefits को अवश्य जानें | इसी तरह से वात और कफ का इलाज करने के लिए हमारे घर में कई औषधीय हैं | वह औषधियां जिसे आप मसाले के रूप में प्रयोग करते हैं |

हमारे घर की किचन में आप मसाले के रूप में इस्तेमाल करते हैं अगर उनका इस्तेमाल आप अपनी बॉडी को स्वस्थ रखने के लिए करें तो आपको कभी डॉक्टर के पास जाना ही नहीं पड़ेगा तो इसलिए आज हम Elaichi khane se kya benefit hai जानते हैं | 

आपके साथ एक ऐसी औषधि एक ऐसी ही मसाले के बारे में बात करेंगे जो हर घर में इस्तेमाल होता है | दोस्तों मैं बात कर रहा हूं इलायची की | इलाइची को चाहे पूजा पाठ में इस्तेमाल करना हो या टोने टोटके में या फिर औषधि के रूप में यह सब जगह काम आती है पूजा पाठ में तो इलायची का बहुत इस्तेमाल किया जाता है |

आपने देखा होगा कभी भी घर में पूजा पाठ करवाओ तो पंडित जी आपसे कहेंगे कि आपको इलायची जरूर लेकर आनी है क्योंकि दोस्तों इलायची को पूजा पाठ में ऐड करने का मकसद यही है कि इलायची बॉडी के लिए बहुत अच्छी है | 

आपको मंदिर में इलायची का प्रसाद भी मिलता है ऐसा क्यों है क्योंकि इलायची खाना चाहिए | इलायची को ऐसे ही खाना चाहिए इसे पीसकर इसे गर्म करके नहीं खाना चाहिए | कोई भी चीज अगर आप गर्म करते हैं तो आप उसकी गुणवत्ता को ज्यादा नष्ट कर देते हैं| 

कुछ चीज ऐसी है जिनको गर्म करके खाने से उनकी गुणवत्ता बढ़ती है लेकिन वह कम चीज हैं ज्यादातर चीजों को कच्चा खाना चाहिए जैसे प्याज कच्चा खाना चाहिए | लहसुन कच्चा खाना चाहिए  | लहसुन को जब भी पकाया जाता है तो उसके सारे पौष्टिक तत्व नष्ट हो जाते हैं |

टमाटर को कच्चा खाना चाहिए | इसी तरह से भी इलायची को कच्चा खाना चाहिए आईए जानते हैं इलायची को कब खाना चाहिए | दोस्तों, रात को सोने से लगभग आधा घंटा  पहले दो इलायची को कच्चा चबाकर खाएं और ऊपर से गुनगुना पानी का एक गिलास पी लें सिर्फ इतना आपको करना है |

अगर आप लगातार एक महीना इतना कर लेते हैं तो आपके कई रोग खत्म हो जाएंगे इससे कई की बीमारियां ठीक हो सकती हैं | अगर आपने इस आर्टिकल को मिस किया तो कई ऐसी बीमारियां हैं जिन बीमारियों के लिए इतनी दवाई खा रहे हैं वह खाते ही रहेंगे |

आईए जानते हैं Elaichi khane ke benefits किस तरह से आपको मिल सकते हैं | रात को सोने से पहले से खाया जाए और ऊपर से गुनगुना पानी का गिलास पिया जाए तो सबसे पहले दोस्तों आपकी बॉडी डिटॉक्स होगी | बॉडी को डिटॉक्स करना जरूरी है |

डिटॉक्स का मतलब है बॉडी से जो विषैला तत्व है उनको निकलना जरूरी है जिस तरह से एक गाड़ी के सर्विसिंग जरूरी होती है इस तरह से ही हमारी यह शरीर रूपी  गाड़ी की सर्विसिंग भी जरूरी है | यह सर्विसिंग होगी कैसे ? 

जब आप कुछ ऐसा करेंगे जो आपकी बॉडी को डिटॉक्स करेगा वह बाथरूम के जरिए आपकी बॉडी से बाहर निकल जाते हैं और आपकी बॉडी बिल्कुल स्वस्थ होने लगती है अगर आप चाहते हैं कि आपको किडनी स्टोंस की प्रॉब्लम से आराम मिले तो Elaichi benefits आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा है |

इसके अलावा दोस्तों इलायची माउथ फ्रेशनर का काम भी करता है कुछ लोग जब सुबह उठते हैं तो उनके मुंह से काफी बदबू आती है इसके लिए भी इलायची बहुत फायदेमंद है | 1 से 2 महीने तक रात को सोने से पहले अगर आप इलायची खाते  हैं तो आपके गुर्दे की पथरी यानी की किडनी स्टोंस की प्रॉब्लम जड़ से खत्म हो जाएगी |

इलायची का सेवन करने से आपको यूरिन संबंधित सारी प्रॉब्लम से आराम मिलेगा और उनको इससे काफी इरिटेशन भी रहती है और उनको फ्रेशनेस महसूस नहीं होती तो दोस्तों ये जो इलायची है ये नेचुरल माउथ फ्रेशनर का काम करती है |

जिस व्यक्ति  का डाइजेस्टिव सिस्टम मजबूत है उस इंसान को कभी कोई बीमारी लग ही नहीं सकती | हमारा डाइजेस्टिव सिस्टम जब अच्छे से काम नहीं करेगा तो आपकी पूरी बॉडी में बीमारियां लगने लगती है | और हम इस चीज की और सबसे कम ध्यान देते हैं हम लोग कभी नहीं सोचते कि हमारा डाइजेस्टिव सिस्टम अच्छे से कम कर रहा है या नहीं |

हमें लगता है कि अगर हम सुबह उठ गए हैं तो यानी हम स्वस्थ हैं ऐसा नहीं होता दोस्तों आपको अपने डाइजेशन का ध्यान सबसे पहले रखना चाहिए अगर आप अपने डाइजेस्टिव सिस्टम को ठीक रखते हैं तोआपको बीमारी नहीं होगी और इसके लिए इलायची सबसे बढ़िया है |

इसीलिए तो इलायची को धर्म में शामिल किया गया इलायची को प्रसाद के रूप में दिया जाता है इलायची को पूजा पाठ में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसका साधन बना लिया ऐसा मत कीजिए | इलायची को सही ढंग से खाएं फिर आपको फायदा मिलेगा यहां तक की दोस्तों इलायची जो है वह हमारे फैट को भी बंद करती है |

इलायची वरदान है आजकल इनफर्टिलिटी की प्रॉब्लम बहुत बढ़ गई है कारण है कि हम लोग खान-पान सही नहीं करते और दूसरा हम लोग शारीरिक कसरत नहीं करते | दोस्तों पुराने जमाने के लोगों से सीखना चाहिए कि वह किस तरह से लोग स्वस्थ रहते थे |

लोग डॉक्टर के पास भी नहीं जाते थे और घर में ही स्वस्थ रहते थे क्योंकि वह जानते थे कि इन आयुर्वेदिक औषधि इलायची है | यह हमारी इम्यूनिटी को भी बूस्ट करती है आपको पता है कि हम लोग अपनी इम्यूनिटी को मजबूत नहीं करते हमें कुछ ऐसा खाना चाहिए जिससे हमारी कितनी बीमारियां खत्म हो सकती हैं | 

पुराने जमाने में सिर दर्द होने पर लोग डॉक्टर के पास नहीं जाते थे आजकल तो हल्की सी भी दर्द हो जाए डॉक्टर के पास भागते हैं | पुराने जमाने में किस तरह से लोग स्वस्थ रहते थे लोग डॉक्टर के पास भी नहीं जाते थे और घर में ही स्वस्थ रहते थे |

आजकल वायरस फैला है उससे भी बचाना चाहते हैं तो इलायची का सेवन रात को सोने से पहले जरूर करें क्योंकि इससे हमारी बॉडी की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है इलायची के सेवन से जो आपको फायदे मिलेंगे आप उससे हैरान हो जाएंगे | 

पुरुषों के लिए लाभदायक

पुरुषों को रात में सोने से पहले पुरुषों को कम से कम 2 इलायची अवश्य खाना चाहिए | रात को खाना खाने के आधे घंटे के बाद सोने से पहले अगर आप 2 इलायची 1 ग्लास दूध के साथ गर्म करके पीते हैं तो आपके यौन स्वास्थ्य को मजबूत बनाने में बेहद मददगार है | अगर आप प्रतिदिन इलायची की सेवन करते हैं तो इससे नपुंसकता दूर होती है |