B.tech course

साथियों, B tech का पुरा नाम Bachelor of Technology होता है, जिसे हम हिन्दी में प्रौद्योगिकी स्नातक कहते हैं | 

यह एक पेशेवर इंजीनियरिंग स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम है, B.tech course कंप्लीट करने के लिए आपको पूरे 4 साल का समय लगता है | 

अगर आपने 12वीं कक्षा पास कर ली है तो B.tech course कर सकते है, और साथ ही इस कोर्स को करने के बाद आप एक योग्य इंजीनियर बन सकते है |

अगर आप भी बीटेक कोर्स कंप्लीट करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है | पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें |

B.tech ke liye qualification कितनी होनी चाहिए इस कोर्स को करने के लिए किन-किन सब्जेक्टसे पास होना जरूरी है, आइए जानते हैं:- 

B.tech course करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए (What is the qualification required to do B.Tech)

अब हम बात करते हैं B.tech ke liye qualification की तो सबसे पहले आपको यह बता दूं कि इस कोर्स को करने के लिए छात्र को 10+2 पास होना चाहिए | 

साथ ही12वीं कक्षा में Physics, Chemistry, Mathematics सब्जेक्ट होने जरूरी है, जिसमे आपको कम से कम 50-60% मार्क्स होना अनिवार्य है |  

SC / ST से संबंधित छात्रों को कुल अंकों और योग्यता अंकों में 5% तक की छूट भी दी जाती है |

यदि आपने कक्षा 12वीं कक्षा में Arts या फिर Commerce सब्जेक्ट से पास किया है, यह कोर्स आपके लिए नहीं है | 

अगर हम उम्र की बात करें तो बी टेक मे ऐडमिशन लेने के लिए आपकी उम्र 17 से 22 वर्ष होनी चाहिए फिर आप B.tech course के लिए प्रवेश ले सकते हैं | 

अगर आपके पास इंजीनियरिंग field मे डिप्लोमा कोर्स की डिग्री है, तो भी आप बी टेक में  एडमिशन लेने योग्य हैं | 

जैसे कि अगर आपने 12वीं कक्षा के बाद डिप्लोमा कोर्स किया है, तब आप बी टेक में असानी से ऐडमिशन ले सकते हैं | 

साथ ही अगर आप डिप्लोमा कोर्स के बाद बी टेक मे एडमिशन लेते हैं तब आप बी टेक कोर्स को 3 साल मे ही पूरा कर लेंगे |