Ghar Baithe Job

नमस्कार दोस्तों,आज इस महंगाई के युग में अधिकांश लोगों के पास कोई अपना Job नहीं है | सर्वे के अनुसार हमारे देश में 80% लोग अपने जॉब से खुश नहीं हैं सिर्फ 20% लोग ही ऐसे हैं जो अपने जॉब से खुश हैं क्योंकि उनकी आमदनी अच्छी है | वह 80% लोग भी अपने नौकरी के साथ-साथ एक अच्छा एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते हैं, या अगर आपको कहीं नौकरी नहीं मिल रही है जिसकी वजह से आप अपना समय खाली व्यतीत कर रहे हैं, तो आप Ghar baithe job कर सकते हैं |

इस आर्टिकल के माध्यम से हम  महिलाओं तथा पुरुषों के लिए कौन सी नौकरी है इसकी संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं | यदि आप Ghar baithe job करके एक अच्छी आमदनी करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें | 

हमारे देश के युवा – युवती अधिकतर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक की नौकरी में रहना पसंद करते हैं, क्योंकि वह ज्यादा तनावग्रस्त नहीं रहना चाहते हैं |

जी हां, दोस्तों यह एक अच्छी बात है कि आप सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नौकरी कर रहे हैं, लेकिन अगर आपको Ghar baithe job करने का कुछ आइडिया मिल जाए जिससे आप एक अच्छी इनकम कर सकें तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है ? 

इस आर्टिकल के द्वारा हम गृहिणीयों के लिए Ghar baithe job पर ज्यादा फोकस करने वाले हैं, अगर महिलाएं घर बैठे एक अच्छा इनकम करना चाहती हैं तो 2023 में घर पर काम देने वाली बहुत सी कंपनी है | लेकिन आपको “Work from home for female” के लिए वही काम करना चाहिए जिसे आप पसंद करते हैं | 

यदि आप घर बैठे बिजनेस करने में सक्षम है तो आप अपना खुद का छोटा सा बिजनेस अवश्य शुरू करें | हमारे देश में बहुत से छोटे मोटे व्यवसाय हैं | कुछ महिलाएं भी आजकल अपने व्यवसाय को चलाने में सक्षम हो रही हैं | क्योंकि वह अपने व्यवसाय को चलाने के लिए अपने जुनून का पालन कर रही हैं, फिर आप क्यों नहीं कर सकते | 

अगर कोई व्यक्ति गरीब है या अनपढ़ है और वह Ghar baithe job करके एक अच्छा इनकम करना चाहते हैं तो वह निम्नलिखित काम कर सकते हैं जैसे:- 

1) खाना बनाना सिखाना 

2) धूप अगरबत्ती बनाने का काम 

3) पापड़ बनाने का काम  

4) सिलाई का काम 

5) पैकिंग वर्क 

6) छोटे-मोटे दुकान इत्यादि | 

अगर आप अच्छे पढ़े लिखे हैं और अपने नौकरी के साथ-साथ Ghar baithe job की तलाश में है तो आप निम्न आइडियाज पर काम शुरू कर सकते हैं जैसे:- 

1) एफिलिएट मार्केटिंग घर बैठे जॉब ऑनलाइन 

2) वर्चुअल असिस्टेंट पार्ट टाइम जॉब वर्क फ्रॉम होम 

3) डिजिटल मार्केटिंगवर्क फ्रॉम होम  

4) कंटेंट राइटिंग  वर्क फ्रॉम होम 

5) फ्रीलांसिंग  वर्क फ्रॉम होम 

6) यूट्यूब जॉब वर्क फ्रॉम होम 

7) ब्लॉगिंग घर बैठे ऑनलाइन जॉब 

8) डाटा एंट्री वर्क फ्रॉम होम इत्यादि | 

घरेलू महिलाओं के लिए घर बैठे कंटेंट राइटिंग जॉब

आपने Content Writing के बारे में अवश्य ही सुना होगा | अगर आप कंटेंट राइटिंग के बारे में नहीं जानते हैं तो हम बता रहे हैं | आपको यह बता दूं किमैंने यह जोआर्टिकल लिखा है जिसको आप अभी पढ़ रहे हैं उसे Content कहते है | और इसी को अगर आप लिखते हैं तो इसे Content Writing कहा जाता है | 

मेरे खयाल से मैंने अभी जो आपको Content Writing के बारे में समझाया है उसे आप भली-भांति समझ गए होंगे | Content Writing के माध्यम से से आप घर बैठे 500 रूपए से लेकर 2,000 रूपए प्रतिदिन इनकम कर सकते हैं | 

अगर हम इसे 30 दिन के लिए Calculate करे तो यह एक बहुत बड़ी रकम हो जाती है जाती है | अगर आप थोड़ी मेहनत कर ले तो  आप महीने के लगभग 15,000 से लेकर 60,000 रुपए तक कमा सकते हैं |

घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें

दोस्तों, हम बात करते हैं कंटेंट राइटिंग वर्क फ्रॉम होम की | यह काम आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं जो है content Writing इस कार्य में आपको content Writing करके क्लाइंट को देनी होगी | इसके लिए वैसे तो बहुत से  टाइप्स हैं:-

जैसे कि Copy Writing,Script Writing, Blog Writing अगर आपको इनकी जानकारी नहीं है तो आप यूट्यूब वीडियो के माध्यम से सीख कर content Writing से Ghar baithe job कर सकते हैं | इसके लिए आपको कुछ दिन अच्छी प्रैक्टिस करनी होंगी | 

अब हम बात करते हैं कंटेंट राइटिंग से होने वाले आमदनी की,तो दोस्तों आपको यह बता दूं कि इस काम के लिए कोई फिक्स इनकम नहीं है | आप जितना काम करेंगे उसके हिसाब से ही content Writing के पैसे मिलेंगे | अगर आप 1000 शब्दों का आर्टिकल लिखकर किसी क्लाइंट को देते हैं तो इसके बदले आपको शुरुआत में 300 से 400 रुपए मिल सकते हैं | 

फिर जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ेगा और आप अच्छे से अच्छा content Writing करेंगे वैसे वैसे ही आपको अच्छे इनकम होने शुरू हो जाएंगे | इस काम से आप महीने के लगभग 30 से 35 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं | जिसको हम Ghar baithe job कह सकते हैं | 

मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करें 

जी हां दोस्तों,यह सुनकर आप असमंजस में पर जाएंगे कि मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करें ? यह एक आश्चर्यजनक प्रश्न है | लेकिन हम बताते हैं आजकल लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास Android Mobile Phone है | इस फोन के माध्यम से आजकल बहुत से ऑनलाइन जॉब्स हैं जिसको Ghar baithe job कहते हैं |

अगर कोई महिलाएं या पुरुष अपने घर पर ही रहते हैं और ऑनलाइन जॉब्स करना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि आप घर बैठे जॉब कर सकते हैं | आइए जानते हैं मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करें – 

1. आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन होना चाहिए:- घर बैठे ऑनलाइन जॉब करने के लिए आपको सबसे पहले Android Phone का होना जरूरी है | मोबाइल से ऑनलाइन जॉब करने के लिए हमेशा एक ऐसे फोन का उपयोग करना चाहिए जो कि कम से कम 4GB RAM के साथ  आता हो |

क्योंकि अगर आप किसी छोटे फोन से इस काम को करेंगे तो वह समय-समय पर हैंग भी हो सकता है | फिर आपको इस काम करने में दिक्कत आ सकती हैऔर आपका काम भी रुक सकता है इस परेशानी को देखते हुए कम से कम 4GB RAM वाले फोन का ही उपयोग करना चाहिए |

2. आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए:- अब बात आती है एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की जिसकी मदद से आप अपना काम आसानी से कर सकते हैं | आज के समय में बहुत से ऑफलाइन Ghar baithe job हैं जो बगैर इंटरनेट कनेक्शन के भी हो जाते हैं | लेकिन अधिकतर जॉब के लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता होती है |

आप चाहें तो अपने घर में वाईफाई भी लगवा सकते हैं | अगर नहीं लगवाना चाहते हैं तो आप किसी भी कंपनी का एक ऐसा सिम ले सकते हैं जिसका नेटवर्क आपके रिहायशी क्षेत्र में अच्छे आते हो | अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन अच्छा है तो आपको काम करने में आसानी रहेगी |

3. बैंक अकाउंट और पेटीएम अकाउंट बनाएं:- मोबाइल से ऑनलाइन जॉब शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपना PayTM अकाउंट या किसी बैंक में अकाउंट का होना जरूरी है | ताकि आपको अपने क्लाइंट से पेमेंट लेने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो |

अगर हो सके तो आप अपना एक PayPal Account भी बनवा लें, क्योंकि कई बार कुछ इंटरनेशनल क्लाइंट भी होते हैं जो कि इसके माध्यम से पैसे ट्रांसफर करते हैं

घर बैठे जॉब कैसे करें 

यह प्रश्न गांव में अक्षर देखने को मिलता है कि घर बैठे जॉब कैसे करें ? दोस्तों आप तो जानते ही हैं कि आज भी हमारे देश की अधिकतर महिलाएं घरों में ही रहती हैं | घर में रहने वाली महिलाएं अक्सर इंटरनेट के माध्यम से सर्च करती रहती है कि हम महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए ?

तो दोस्तों आज इस महंगाई के युग में हर एक व्यक्ति के लिए पैसा कमाना बहुत जरूरी हो गया है | आपको बता दूं कि, अगर आपके पास कंप्यूटर का नॉलेज और एक अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन है तो आप घर बैठे ऑनलाइन जॉब कर एक अच्छा इनकम सकते हैं | कुछ काम ऐसे भी हैं जो बगैर कंप्यूटर या बगैर इंटरनेट से भी हो सकते हैं जैसे:- 

1) सिलाई से घर बैठे पैसे कमाए  

2) पैकिंग जॉब के माध्यम से 

3) ट्यूशन पढ़ाकर 

4) मोमबत्ती उद्योग से  

5) अगरबत्ती उद्योग से 

6) फल और सब्जी के दुकान से  

7) अचार और पापड़ बना कर  

8) टिफिन सर्विस के माध्यम से  

9) किराने की दुकान  

10) ब्यूटी पार्लर 

11) दूध की डेरी   

12) बेकरी   

13) योगा क्लास से घर बैठे पैसे कमाए  

14) शेयर मार्केट में निवेश करके   

15) म्यूच्यूअल फंड से

घर बैठे जॉब हिंदी   

हमारे देश में बहुत से लोग ऐसे हैं जो घर बैठे पैसा तो कमाना चाहते हैं लेकिन कोशिश बिल्कुल भी नहीं करते कि पैसे कैसे कमाया जाए। इसलिए वे घर बैठे जॉब के बारे में जानकारी चाहते हैं। बहुत से लोगो को लगता हैं की घर बैठे जॉब करके पैसे कमाने के लिए किसी कम्पनी को ज्वाइन करके घर से बाहर जाकर ऑफिस में काम करना जरूरी है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हैं। 

दोस्तों, आपको बता दें कि अब समय काफी बदल चूका है और कई सारे घर बैठे जॉब का काम देने वाली कंपनी और फर्मे काम करती हैं। आज के समय में घर पर काम देने वाली कंपनी 2023 के साथ मिलकर काम कर सकती है और जॉब करके भी पैसा कमाया जा सकता हैं।

लेकिन, इस आर्टिकल में आपको घर बैठे जॉब 2023 के बारे में अच्छी तरह जानकारी दी गई है | उपरोक्त आर्टिकल में ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी तरीके के बारे अच्छी तरह चर्चा की गई है। यदिआपको भी घर बैठे जॉब के बारे जानकारी चाहिए तो एक बार  इस आर्टिकल को आवश्य पढ़े।

2023 में आप लोगों के लिए रोजगार का एक अच्छा सुनहरा मौका है जो आपको किसी कंपनी के लिए काम नहीं करना है, स्वयं अपने लिए काम कर सकते हैं। कई ऐसे काम भी उपलब्ध है जिसे महिलाये भी घर बैठे हुए कर सकती है और उससे पैसा कमा सकती हैं।

यदि आपने Ghar Baithe Packing Ka Kaam के बारे में अभी तक नहीं पढ़ा है तो अवश्य पढ़ें | और घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी का नंबर निकाल कर काम शुरू कर सकते हैं।

Online job kaise kare   

घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें

दोस्तों, आजकल Offline या किसी office में work search करना बहुत ही कठिन काम है। लेकिन ऑनलाइन नौकरी ढूंढने के लिए आप किसी भी freelancer site पर visit करके अपनी पसंद की ऑनलाइन जॉब ढूंढ सकते हैं। Freelancer पर आपको बहुत से ऑनलाइन जॉब्स मिल जाएंगे |

साथ ही आप इस पर short time, long time Contract base,अनेकों प्रकार की jobs search कर सकते हैं। जिन्हें आप part time या full time अपने समय के अनुसार कैसे भी कर सकते हैं।       

Online job की शुरुआत करने के लिए आपके पास एक desktop/Laptop, Mobile, और अच्छे स्पीड वाला internet connection के साथ Social account और सबसे ज्यादा ऑनलाइन जॉब करने की Interest होनी  चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको Online job kaise kare संबंधित कुछ बेस्ट ऑनलाइन जॉब्स के बारे में बात करते हैं इस आर्टिकल को आप अंत तक पढ़ें |            

Best Online Jobs : जिन्हें आप घर बैठे कर सकते हैं 

Online Data Entry Jobs

अगर आपको बगैर इन्वेस्टमेंट के घर बैठे ऑनलाइन जॉब करनी है तो Online Data Entry job आपके लिए सबसे  अच्छा है। और किसी भी freelancing company में आपको data entry Job मिल जाएगी। Online Data entry बहुत तरह के होते हैं, जिनमें कुछ ऑनलाइन मोबाइल जॉब्स भी है। मतलब की आप अपनी मोबाइल के जरिये भी ऑनलाइन जॉब कर सकते हैं।         

Plain Data Entry Job

इस job के लिए आपको MS word पर typing करना होगा। इसमे आपकी typing speed अच्छे होने के साथ – साथ English reading and writing skill भी अच्छे होने चाहिए | इस Online Typing Job में आपको एक PDF file पढ़ना होगा | और उसे MS word पर लिखना होगा। इसमे आपको per page के लिये 50 रुपए मिल सकते हैं।           

Other Online Basic Jobs

इस जॉब के लिए आपको Excel Spreadsheet के साथ काम करना होगा। इसमे आपको सिर्फ data के साथ cell भरना पड़ता है। और इस काम को करने के लिए आपको कोई formula या किसी technical knowledge की जरूरत नही है। यह बहुत ही आसान online Data Entry job है जिसमे आपको प्रत्येक घंटे के हिसाब से लगभग 150 रुपए मिल सकते हैं |       

Cleaning Data Jobs

जिसे हम data cleaning या data scrubbing के नाम से भी जानते है। इस online job में आपको जो table या database दिया होगा उसके erroneous data को remove, correct करना होता है | और data cleaning job में आपको अपनी experience यानी Typing Speed के हिसाब से पैसे मिलते है।              

Online Form Filling Job

इसमे आपको बहुत से online form और hugh data मिलती है। आपको इस online data में database को correct से field करना होता है | Online form filling job में आपको बहुत ही सावधानी से काम करना होगा। अगर आप wrong data entry करते हैं तो आप अच्छी कमाई नही कर सकेंगे।      

Online Survey Jobs

इसमें आपको कुछ simple questions के answer और simple survey form को fill up करना होता है। इस work के लिए आपको 10 – 15 minutes लगेंगे। और इस job मेंआप जितना ज्यादा survey form complete करेंगे आपकी आमदनी उतनी ही अच्छी होगी |       

Online Logo Designing Jobs

अगर आपको design की अच्छी जानकारी है तो फिर आप Online Logo designing job करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। बहुत से ऑनलाइन बिज़नेस करने वाले businessman, companies, Blog/Websites के Owners को logo की जरूरत होती है। एक अच्छे और, बढ़िया logo की price लाखों में होती है। freelancer पर आपको आसानी से client भी मिल जाएंगे।

लेकिन Logo design में आपको हर प्रकार की logo के बारे में जानकारी होनी चाहिए। जैसे, lattermark, wondermark, Pictorial mascot etc. साथ ही Color code, photos, की भी आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए। तभी आप एक unique logo design कर सकेंगे। और एक बढ़िया logo से आपलाखों की आमदनी कर पाएंगे |।

Online Blog Writing Jobs

आपकोअगर घर बैठे लिखने का काम चाहिए तो आप Online blog writing job भी कर सकते हैं | मतलब, आपको कोई भी topic के बारे में लिखना अच्छा लगता है तो आप blog writing job घर बैठे कर सकते है। और अगर आप Google पर search करेंगे तो ऐसे बहुत से blogger, Companies आपको मिल जाएंगे। जो अपनी ब्लॉग पर post लिखने के लिए Paid Content Writers को hire करते है।

Simple Writer Jobs

Simple writer jobs को आप मोबाइल ऑनलाइन जॉब भी कह सकते है। क्योंकि इसको लिखने के लिए तो आप अपनी smartphone कभी प्रयोग कर सकते है।  इसमे आपको सिर्फ जो topic दिया होगा उस बारे में लिखना है। इस पर आपको सिर्फ keyword Research करके अच्छे Quality का Post लिखना है। Simple writer job में आप per पोस्ट पर 1000 से लेकर लाखों रुपया कमा सकते हैं |