Stage par bolne ka tarika | जानिए, भाषण देने के प्रभावी तकनीकें

दोस्तों, कई लोग मीटिंग में या स्टेज पर बोलते समय अक्सर घबराहट महसूस करते हैं, जिससे अपने कई जरूरी पॉइंट्स बोलना भूल जाते हैं | 

तो आइए इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बताते हैं Stage par bolne ka tarika और ऐसे में क्या तैयारी करें ?   

भले ही हमने अपनी स्पीच या Stage par bolne ka tarika को अच्छे ढंग से लिखा हो, लेकिन अक्सर अपने सामने ज्यादा लोगों को देखकर नर्वस महसूस करने लगते हैं | 

ऐसा होने से कॉन्फिडेंस की कमी आ जाती है और अपने पॉइंट्स भूल जाते हैं | पब्लिक स्पीकिंग के दौरान हमें ऑडियंस से इंटरेक्शन करना होता है | 

और सभी का ध्यान अपनी ओर रखना होता है | इस आर्टिकल के द्वारा यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताएंगे | इसे जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें |

जिनसे आप Stage par bolne ka tarika और पब्लिक स्पीकिंग के दौरान कंफर्टेबल और कॉन्फिडेंट महसूस करेंगे |  

पॉइंट्स को शार्ट में लिखें | Jot down the points

अगर आप की शुरुआती लाइन बेहद इंटरेएक्टिव है तो लोग पूरी स्पीच या प्रेसेटेशन को सुनना पसंद करेंगे

इसलिए सबसे जरूरी है कि आप इंटरेस्टिंग प्वाइंट्स को शार्ट में लिखें और एक छोटा सार जरूर बताएं ऐसा कहा जाता है कि जो लोग खुद लिखते हैं |

उसे कभी नहीं भूलते, इसलिए ऑडियंस का ध्यान खींचने के लिए आप शार्ट पॉइंट्स लिखें | ऐसा करने से आपकी नॉलेज और कॉन्फिडेंस बढ़ेंगे |   

ज्यादा प्रैक्टिस करें | Practice more

हम जिस काम की जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करते हैं, उतने ही माहिर हो जाते हैं | इसलिए शीशे के सामने ड्रेस-अप के साथ प्रैक्टिस करें | 

ऐसा इसलिए क्योंकि अच्छा ड्रेस-अप हमें कॉन्फिडेंस देता है | प्रैक्टिस के दौरान अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें और कंफर्टेबल रहें | 

ध्यान दें कि आप हर शब्द को क्लियर और सही बोल रहे हैं, जिससे ऑडियंस आपकी बात समझ सके | 

सही स्पीच को बोरिंग होने से बचाने के लिए, उसमें सवाल शामिल करें और उनकी एक अच्छी लिस्ट बनाएं | 

अपनी स्पीच रिकॉर्ड करके देखें | Try recording your speech

पब्लिक स्पीकिंग के दौरानखुद को देख नहीं सकते, इसलिए कैमरे की मदद से खुद की रिकॉर्डिंग करें | 

ऐसा करने से आप खुद को समझ पाएंगे कि कहां, कब और कैसे गलतियां हुई और उन्हें सुधारना है | रिकॉर्डिंग के समय अपने आई-कांटेक्ट और बॉडी मूवमेंट पर पूरा ध्यान दें | 

कोशिश करें कि आप कॉन्फिडेंट रहें, क्योंकि अगर आप ऑडियंस को आकर्षित कर लेते हैं, तो कुछ भूलने पर भी आप उसे कवर कर सकते हैं |  

स्माइल से बढ़ाएं कॉन्फिडेंस | Increase confidence with smile 

पब्लिक स्पीकिंग के समय स्ट्रेस और लो फील करना आम बात हो सकती है, लेकिन इससे बचने के लिए एक टिप है- स्माइल | 

जब आपके चेहरे पर स्माइल रहती है तो ऑडियंस भी खुश हो जाती है और आपकी बात में इंटरेस्ट दिखने लगती है | 

जब आप सीरियस रहते हैं तो इससे नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है जो आपकी अच्छी स्पीच को भी खराब कर सकता है |  

ऑडियंस को शामिल करें | Engage the audience   

इंटरेक्शन अच्छा होने की वजह से आपकी इस स्पीच पर पॉजिटिव इंप्रेशन पड़ता है, इसलिए आप ऑडियंस को शामिल कर सकते हैं | 

जब भी आपको पॉइंट क्लियर करते हैं तो उससे पहले या बाद में ऑडियंस से सवाल जरूर पूछें | 

ऐसा करने से आप समझ पाएंगे कि ऑडियंस क्या सुनना चाहती है और वह कितनी इंटरेस्टेड है |    

आखिर में निष्कर्ष निकालें | Conclude in the end    

अगर आपने किसी समस्या के बारे में स्पीच दी है, तो उससे कैसे बचा जा सकता है और क्या परिणाम होंगे यह सभी बता सकते हैं | 

प्रैक्टिकल और रियल टिप्स के साथ ऑडियंस को निष्कर्ष समझाएं, जिससे उन्हें आपकी स्पीच में आखिर तक रूचि रहे | 

यह सब टिप्स अपनाने के बाद आप आखिर में अपनी ऑडियंस से फीडबैक या पॉइंट्स देने के बारे में जरूर पूछ सकते हैं | 

इससे आपको Stage par bolne ka tarika सुधार करने में बहुत मदद मिलेगी | 

साथियों, इस लेख के माध्यम से हमने आपको Stage par bolne ka tarika बारे में जरूरी टिप्स बताए जो आपको किसी पब्लिक स्पीकिंग के दौरान कंफर्टेबल और कॉन्फिडेंट रखेंगे | 

यह भी पढ़ें:https://zeebiz.in/home-cleaning-tips-in-hindi/