SLC Jobs – 2023 | स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, सीजीएल भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन

कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेबल परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | 

इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://ssc.nic.in/ पर आवेदन कर सकते हैं | 

SLC Jobs – 2023 आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही करना होगा | आवेदन की अंतिम तिथि 3 मई (रात 11:00 बजे) रखी गई है | परीक्षा जुलाई, 2023 में हो सकती है |  

इतने पदों पर भर्ती  

आयोग ने SLC Jobs – 2023 के लिए फिलहाल करीब 7,500 पदों के लिए भर्ती निकाली है | 

उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट के कैंडीडेट्स कॉर्नर में टेंटेटिव वैकेंसी पर जाकर आगे सही संख्या मालूम कर सकते हैं | 

नियुक्ति के समय उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा | 

SLC Jobs – 2023 के लिए क्या है योग्यता   

अस्सिटेंट ऑडिट ऑफीसर और असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर पदों के लिए स्नातक की डिग्री अनिवार्य है | 

इसके अलावा इच्छित योग्यता सीए, एमबीए, मास्टर्स इन बिजनेस या  इकोनॉमिक्स है | 

प्रोबेशन पीरियड के दौरान सबोर्डिनेट ऑडिट या अकाउंट्स सर्विस एग्जामिनेशन पास करना जरूरी होगा |   

SLC Jobs – 2023 के लिए कैसे होगा चयन 

चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर होगा | 

जिसमें टियर-वन में जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग का पेपर 50 अंक का, जनरल अवेयरनेस का 50 अंक का, क्वानटेटिव एप्टिट्यूड का 50 अंकका और इंग्लिश कंप्रीहेंशन का 50 अंक का होगा |

 यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/mba-jobs/