2021 मे शेयरों के निवेशकों को मिला 78 लाख करोड़ का फायदा
घरेलू शेयर बाजार साल के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए | सेंसेक्स जहां 459 अंक उछला वहीं एनएसई निफ्टी 150 अंक से अधिक मजबूत हुआ | विभिन्न क्षेत्रों में चौतरफा लिवाली से बाजार में तेजी रही | वर्ष 2020 के मुकाबले 2021 में इकॉनमी में कोविड महामारी के झटके से उबरने और ग्रोथ के रास्ते पर आगे बढ़ने के साथ बेंचमार्क इंडेक्स में मजबूती देखने को मिली | सेंसेक्स साल के दौरान 10,502.49 अंक यानी 21.99 प्रतिशत और निफ्टी 3,372.2 अंक यानी 24.11 प्रतिशत मजबूत हुए | इस तेजी में शेयर निवेशकों की संपत्ति में करीब 78 लाख करोड़ रुपये बढ़ गए | सेंसेक्स शुक्रवार को 459.50 अंक उछलकर 58,253.82 अंक पर बंद हुआ | इसी तरह निफ्टी 150.10 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17.354.05 अंक पर बंद हुआ | साल 2021 के दौरान घरेलू शेयर बाजार 19 अक्टूबर को उच्च स्तर पर पहुंचे थे | कारोबार के दौरान सेंसेक्स उच्चतम स्तर 62,245 और निफ्टी रिकॉर्ड 18,604 अंक तक चला गया था | मार्च 2020 से लेकर दिसंबर 2021 के दौरान सेंसेक्स जहां 140 प्रतिशत मजबूत हुआ, वहीं निफ्टी में 145% की तेजी रही |
आगे और भी पढ़िए: Share market today news नए साल में होगी शानदार इनकम, दांव खेल सकते हैं इन शेयरों पर
दिसंबर साल के आखिरी दिन बाजार काफी उतार-चढ़ाव के बाद अच्छी तेजी के साथ बंद हुए | सवाल यह है कि साल 2022 में शेयर बाजार का रुख कैसा रहेगा | (New year) नए साल की शुरुआत हो चुकी है | रिटर्न के हिसाब से बीता साल अच्छा रहा | साल के आखिरी दिन दिसंबर में काफी उतार-चढ़ाव के बाद बाजार Share market अच्छी तेजी के साथ बंद हुए |अब सवाल यह पैदा हो रहा है कि यह साल 2022 मे शेयर बाजार का रुख कैसा रहेगा | इस सवाल का जवाब देना अभी मुश्किल लग रहा है, लेकिन फिर भी हम आपको कुछ ऐसे शेयरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो नए साल में आपको अच्छा रिटर्न दे सकते हैं |
एडलवाइज वेल्थ मैनेजमेंट के हेड ऑफ रिसर्च विनायक खट्टर ने इंडो काउंट इंडस्टरीज Indo count industries मे निवेश करने की सलाह दी है | विनय खट्टर ने कहा है कि इन शेयर का टारगेट प्राइस ₹425 बताया है | असल में इस कंपनी का एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल इसकी खासियत है | अमेरिका अभी कंपनी का मुख्य बाजार है, लेकिन वह भारत पर भी फोकस कर रही है | कंपनी ने अपनी कैपेसिटी बढ़ाई है जो लंबी अवधि में फायदेमंद होगा |
खट्टर ने होम फर्स्ट फाइनेंस के अच्छे प्रदर्शन की भी उम्मीद बताई है | उन्होंने इस शेयर के लिए 1150 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है | अभी कंपनी छोटे होम लोन देती है | और इसका फोकस छोटे शहर है यह बाजार सालाना 20 से 30 फ़ीसदी की दर से बढ़ रहा है | उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक के भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है | इन शेयरों के लिए ₹900 का टारगेट प्राइस दिया है | संदीप बक्शी के सीईओ बनने के बाद बैंक ने अच्छी ग्रोथ दिखाई है |
आईडीबीआई कैपिटल के हेड ऑफ रिसर्च एके प्रभाकर ने सोन बीएसडब्ल्यू प्रेसीजन के अच्छे प्रदर्शन का अनुमान जताया है | उन्होंने इस शेयर के लिए ₹950 का टारगेट प्राइस दिया है | उनका कहना है कि यह कंपनी 50 फ़ीसदी कंपाउंडेग एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़ रही है | आगे भी इसकी ग्रोथ शानदार बनने की उम्मीद है | उन्होंने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को भी अपनी पसंद बताई है इसके लिए उन्होंने ₹1150 का टारगेट प्राइस दिया है | देश में बीमा से लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ रही है जो कंपनी के लिए अच्छा संकेत है |
आज के सुर्खियों में इतना ही Share market news आपको अच्छा लगा तो Like और Share कीजिए |