Qualities for Good Employee | जानिए,जॉब के लिए अच्छे एंप्लॉय के गुण

दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि कंपनी नेआपको अपने यहां जॉब क्यों दी ? जाहिर है कि  नौकरी के लिए टेस्ट या इंटरव्यू के दौरान कंपनी ने आपके अंदर कुछ Qualities for Good Employee  की स्किल अवश्य देखी होगी, जिससे कंपनी को फायदा हो | 

कंपनी ज्वाइन करने के बाद अब आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप कंपनी को अपना बेस्ट वर्क दें और एक अच्छे Qualities for Good Employee का उदाहरण पेश करें | 

एक अच्छा Employee बनने के लिए आपके अंदर क्या क्या Qualities होनी चाहिए इसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा विस्तार से बता रहे हैं | 

तो आइए जानते हैं Qualities for Good Employee 

Attention to the needs of the company (कंपनी की जरूरत का ध्यान) 

एक अच्छे एंप्लॉय के पास ऑप्शन की कमी नहीं होती | अधिकतर कंपनियां चाहती हैं कि उनके यहां अच्छे एंप्लॉय ही काम करें | 

लेकिन एंप्लॉय को साबित करना होता है कि वह कंपनी के लिए अच्छा एंप्लॉय है | 

इसके लिए जरूरी है कि एंप्लॉय कंपनी की जरूरतों का ध्यान रखें और उसके अनुसार काम करें | 

दिए हुए टास्क को समय से पूरा करें और उसमें जहां परेशानी आए अपने सीनियर से डिस्कस करें |  

Don’t consider workplace as family (वर्कप्लेस को परिवार ना समझें) 

अक्सर कहा जाता है कि ऑफिस को घर और ऑफिस के लोगों को परिवार के सदस्यों की तरह समझना चाहिए | लेकिन आप ऐसी गलती ना करें | 

वर्कप्लेस को परिवार कतई ना समझें | दरअसल वर्कप्लेस लोगों का एक ऐसा समूह होता है, जहां आपकी सफलता दूसरे व्यक्ति से जुड़ी होती है | 

अच्छा एंप्लॉय इस चीज को अच्छे से समझता है | इसलिए जरूरी है कि एक दूसरे का ख्याल रखें और काम में तालमेल बनाए रखें | 

Initiate action (काम की पहल करें) 

कई बार मीटिंग के दौरान ही टास्क मिल जाते हैं | कई बार ऐसे टास्क पर चर्चा होती है | यदि आपको लगता है कि उस टास्क को बेहतर कर सकते हैं तो इस बारे में तुरंत ही अपने बॉस को बताएं | 

बॉस के सामने ऐसे काम को करने की पहल करें और समय से उसे पूरा करके दें | 

इससे ना केवल आप बॉस की नजर में बेहतर बनेंगे, बल्कि आपकी पहचान आगे बढ़कर काम को खुद पूरा करने के रूप में बनेगी और अन्य एंप्लॉय के अंदर भी विश्वास पैदा होगा | 

Always give ideas (हमेशा आईडिया दें) 

मीटिंग या किसी प्रोजेक्ट के दौरान हमेशा नए-नए आइडिया के बारे में बात होती रहती है | ऐसे में एक Good Employee आईडिया देने में आगे रहता है | 

यहां ध्यान दें कि कभी भी ऐसे आइडिया ना दें जो प्रचलन में हो | यदि आप लीक से हटकर कोई नया आईडिया देते हैं तो अन्य लोगों की अटेंशन आपकी और हो जाएगी | 

ऐसे आप के अन्य साथियों में ना केवल आपकी एक अच्छी पहचान बनेगी, बल्कि नए आइडिया के बारे में हर बार आपको ही पूछा जाएगा | 

Accept the challenge (चैलेंज स्वीकारें) 

कई बार हो सकता है कि जिस काम को आप नहीं करना चाहते उसी काम को आपका बॉस या आपकी कंपनी आपसे ही करवाने को दे दें | ऐसे में डरे नहीं | 

अपने बॉस या कंपनी से पहले बात करें और उस काम को चैलेंज समझकर स्वीकार करें | 

Take care of health (हेल्थ का ध्यान रखें) 

एक अच्छे Employee के लिए खुद की हेल्थ को बेहतर रखना भी किसी टास्क से कम नहीं होता है | साथ ही अच्छा एंप्लॉय अपने साथ अपनी फैमिली का भी बेहतर ध्यान रखता है | 

ऐसा इसलिए जरूरी होता है ताकि वह पूरी एनर्जी के साथ वर्कप्लेस पर अपना 100 फ़ीसदी दे सके | साथ ही अच्छा एंप्लॉय एक खुशहाल जीवन जीता है और चिंताओं से मुक्त रहता है |  

Sense of humor (सेंस ऑफ ह्यूमर) 

क्या अच्छा है और क्या बुरा, इसे अच्छे से समझने के लिए अच्छे एंप्लॉय का सेंस ऑफ ह्यूमर भी होना चाहिए | 

Qualities for Good Employee कभी भी ऐसा बर्ताव नहीं करता, जिससे उसका मजाक बने या दूसरों को दुख हो | दरअसल अधिकतर Job तनाव वाली होती है | 

Helping people (लोगों की सहायता करना) 

कई बार वर्कप्लेस पर होता है कि एंप्लॉय बॉस की नजर में खुद के नंबर बढ़ाने के लिए दूसरों की गलतियां निकालते रहते हैं | 

अच्छा एंप्लॉय ऐसा कभी नहीं करता | जो व्यक्ति गलती करता है, वह उसी से जाकर अकेले में बात करता है | 

गलती के सामने आने पर अच्छा एंप्लॉय उसे तुरंत सुधर वा देता है और साथियों को संकट में फंसे होने पर सहायता के लिए हमेशा तैयार रहता है | 

ऑफिस के साथियों के टास्क पूरा करने में भी अच्छा एंप्लॉय हर वक्त तैयार रहता है |

Conclusion (निष्कर्ष) 

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Qualities for Good Employee  के लिए किन गुणों की मदद लें इसकी जानकारी दी है | आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो यह आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर Share कर सकते हैं | 

तो फिर मिलते हैं आपसे अगले आर्टिकल में एक नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए आप zeebiz.in पर हमारे साथ जुड़े रहें | धन्यवाद !

यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/b-pharma-course-kya-hai/