दोस्तों,आज के आर्टिकल का विषय है PHD ka full form | क्या आप पीएचडी से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं,अगर आपका उत्तर हां में है तो आप बिल्कुल सही प्लेटफार्म पर हैं |
आप पीएचडी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें | इस आर्टिकल में हम पीएचडी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों को देने वाले हैं |
आप तक बिल्कुल सही और सटीक जानकारी प्रदान करना ही हमारा उद्देश्य है | और मैं उम्मीद करता हूं कि यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके मन में PHD (पीएचडी) से संबंधित जितने भी प्रश्न होंगे |
आपको उन सभी प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे तो चलिए दोस्तों,ज्यादा समय खराब ना करते हुए PHD ka full form और इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं:-
PHD Ka Full Form (पीएचडी का फुल फॉर्म)
Table of Contents
पीएचडी का फुल फॉर्म क्या होता है ? PhD ka Full form ‘Doctor of Philosophy‘ होता है जिसे हम छोटे शब्दों में PhD या फिर Ph.D कहते हैं |
PHD का फुल फॉर्म “Doctor of Philosophy” होता हैं, जिसे हिंदी भाषा में ‘डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी’ भी कहते हैं | कोर्स को पूरा करने में 3-5 साल का समय लगता है तथा इसके बाद आपको इसकी डिग्री मिल जाती हैं |
PHD Full Form in Hindi (पीएचडी फुल फॉर्म इन हिंदी)
उपरोक्त लेख में हमने आपको बताया है कि PHD Ka Full Form “Doctor of Philosophy” होता हैं,अगर हम हिंदी भाषा में जाने तो पीएचडी का फुल फॉर्म ‘डॉक्टर ऑफ फिलोसोफी’ ही होता है |
What is PHD (पीएचडी क्या है) ?
इसका फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ फिलोसोफी होता हैं, अगर आप पीएचडी करना चाहते हैं तो इस कोर्स पूरा करने में 3 से 5 साल का समय लग जाता है |
इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप अपने नाम के आगे (Dr.) शब्द लगाने के योग्य हो जाते हैं तथा अपने नाम से पहले डॉक्टर (Dr.) शब्द लगा सकते हैं | जैसे: Dr. Ram kumar
पीएचडी किसी भी विषय से संबंधित उच्च यूनिवर्सिटी डिग्री होती है जिस किसी विषय से आप पीएचडी का कोर्स कंप्लीट करते हैं आप उस विषय के एक्सपर्ट बन जाते हैं |
यह कोर्स कंप्लीट करने के बाद आप किसी अच्छे यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एक लेक्चरर के रूप में विद्यार्थियों को पढ़ाने का कार्य कर सकते हैं, और अच्छी इनकम कर सकते हैं |
आज के समय में ऐसे बहुत से देश हैं जहां पर पीएचडी को सर्वोच्च डिग्री मानी जाती है | यदि आपके अंदर भी पीएचडी कोर्स करने का जुनून है तो आपके पास ग्रेजुएशन तथा मास्टर डिग्री होना जरूरी होता है |
बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट और कॉलेजों में प्रोफेसर के पद पर काम करने के लिए पीएचडी करना अत्यंत जरूरी होता है, पीएचडी एक डॉक्टरल डिग्री होती है |
आप जिस किसी विषय में पीएचडी का कोर्स कंप्लीट करते हैं आप उसके विशेषज्ञ माने जाते हैं तथा आगे चलकर आप उसमे रिसर्चकर्ता व एनालिसिस के पद पर कार्य भी कर सकते हैं |
PHD is a course of how many years (पीएचडी कितने वर्ष का कोर्स होता है)
पीएचडी का कोर्स पूरा करने में कितना समय लगेगा यह सब आपके पढ़ाई और रिसर्च पर निर्भर करता है | हमारे देश भारत में इस कोर्स को पूरा करने के लिए 3-5 साल का समय लगता है |
कुछ देशों में तो पीएचडी का कोर्स 3 सालों में ही पूरा हो जाता है, जैसे:- जापान, यूके तथा फ्रांस में पीएचडी का कोर्स 3 साल में ही पूरा हो जाता है |
PHD Course Fee (पीएच कोर्स फीस)
इस कोर्स के लिए सभी इंस्टिट्यूट और कॉलेजों की फीस अलग अलग होती है | अगर हम फीस की बात करें तो पीएचडी कोर्स करने में कितनी फीस लगती है यहआपके इंस्टिट्यूट,कॉलेज पर निर्भर करता है कि वह कैसा है |
PHD Course के लिए किसी-किसी कॉलेज में फीस कम ली जाती है तो किसी-किसी मेंअधिक | यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको क्या-क्या फैकल्टी प्रदान कर रहा है |
एक एवरेज फीस की बात करें तो इस कोर्स के लिए 1 साल में लगभग (20-40) हजार रूपये लग जाते जाते हैं |
How to do PHD (पीएचडी कैसे करें)
हमने आपको बताया कि PHD का कोर्स करने में कुछ कठिनाई अवश्य होती है,क्योंकि पीएचडी का कोर्स बहुत कठिन है और लंबा भी होता है मतलब इस कोर्स को करने में समय भी ज्यादा लगता है |
इस कोर्स को करने के लिए कुछ योग्यता अनिवार्य है, पीएचडी का कोर्स करने के लिए क्या योग्यता अनिवार्य है आइए इसके बारे में जानते हैं |
Essential qualification for PHD (पीएचडी के लिये अनिवार्य योग्यता)
दोस्तों.यदि आपको पीएचडी करने का जुनून हैऔर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ योग्यताएं अनिवार्य है | मतलब पीएचडी का कोर्स करने के लिए कुछ योग्यता है मांगी जाती है | PHD का कोर्स करने के लिए जो योग्यता मांगी जाती है वह निम्न प्रकार हैं:-
1) यदि आप पीएचडी कोर्स करना चाहते हैं तो आपको (Graduation) स्नातक तथा (Post Graduation) परास्नातक कंप्लीट होना चाहिए |
2) परास्नातक (Post Graduation) में आप कम से कम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हो, तथा आरक्षित वर्ग के लोगों का 55% अंक होना आवश्यक जरूरी होता है |
3) 55 साल से कम का कोई भी व्यक्ति इस कोर्स को कर सकता है | आपकी उम्र 55 साल से कम होनी चाहिए |
4) NEET को पास करने के बाद ही आप इस कोर्स को करने के योग्य होंगे अन्यथा नहीं |
How to prepare for PHD (पीएचडी की तैयारी कैसे करें)
पीएचडी का कोर्स बहुत ही कठिन माना जाता है इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप जिस सब्जेक्ट से इस कोर्स को करते हैं आप उस कोर्स का ज्ञाता बन जाते हैं |
यह कोर्स भारत में होने वाले सबसे कठिन कोर्सों में से माना जाता है | पीएचडी का कोर्स करने में आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है यानी इसकी पढ़ाई बहुत ही हार्ड होती है |
पीएचडी की तैयारी आप कैसे करें कि आपको ज्यादा परेशानी ना हो और आप आसानी के साथ इस कोर्स को कंप्लीट कर सकें आइए जानते हैं:-
यदि आप पीएचडी जैसे कठिन कोर्स को करना चाहते हैं तो पहले से ही निश्चय कर ले कि आगे मुझे पीएचडी का ही कोर्स करना है |
सबसे पहली बात आपको जिस सब्जेक्ट से पीएचडी का कोर्स करना चाहते हैं,आप पहले से ही निश्चित कर ले और उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करें |
जिस सब्जेक्ट में आपका ज्यादा रुचि हो आप उसी विषय से पीएचडी का कोर्स करें इससे यह होगा कि आपको पढ़ने में मजा आएगा और आप आसानी से इस कोर्स को भी कर पाएंगे |
11th तथा 12th क्लास में आप वह सब सब्जेक्ट जरूर ले जिससे आपको आगे पीएचडी का कोर्स करना है |
Graduation तथा Post Graduation भी उसी सब्जेक्ट से करें जिससे आपको पीएचडी का कोर्स करना है |
इसके अलावा आपको जब भी समय मिले आप इंटरनेट पर उसी के विषय में सर्च करें और नए-नए टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त करें |
11th से लेकर परास्नातक तक वही सब्जेक्ट पढ़ने से आपको उस विषय में बहुत सी जानकारी प्राप्त हो जायेगी | इसके बाद जब आप पीएचडी का कोर्स करेंगे तो आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आएगा और पढ़ाई करने में भी अच्छा लगेगा, इस तरह से आप पीएचडी की तैयारी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं |
In which subject to do PHD course (पीएचडी का कोर्स किस विषय से करें)
पीएचडी का कोर्स उसी सब्जेक्ट में करना चाहिए जिस सब्जेक्ट में आपका इंटरेस्ट ज्यादा हो,क्योंकि जिस विषय में आपकी रूचि होगी आपको उस विषय को पढ़ने में मजा भी आएगा और उसको पढ़ने के लिए आपका इंटरेस्ट भी बना रहेगा |
इसके अलावा यदि आप किसी ऐसे विषय से पीएचडी का कोर्स करते हैं जिसमें आपकी रुचि नहीं है तो आपको पढ़ाई करने में मजा नहीं आएगा और उस विषय को पढ़ने में कोई इंटरेस्ट नहीं नहीं रहेगा इससे आपको इस कोर्स को पूरा करने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा |
Best college for PHD course (पीएचडी कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज)
पीएचडी का कोर्स करने के लिए कुछ कॉलेजों के नाम इस प्रकार से है:-
Jawaharlal Nehru University (JNU), Delhi
Delhi University, Delhi
University of Mumbai
University of Calcutta
Amity University Noida
Banaras Hindu University
Jamia Millia Islamia University, New Delhi
Christ University Bangalore
Rajasthan University Jaipur
Aligarh Muslim University, Aligarh etc.
Documents required for taking admission in PHD course (पीएचडी कोर्स में प्रवेश लेने पर मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट)
पीएचडी में दाखिला लेते समय जो डॉक्यूमेंट मांगे जाते उनके नाम निम्न प्रकार से है:-
1. आधार कार्ड :-
आजकल लगभग सभी प्रकार के कार्यों के लिए आधार कार्ड जरूर मांगा जाता है इसीलिए आप जब भी पीएचडी कोर्स में प्रवेश लेने जाए तो आधार कार्ड अवश्य लेकर जाएं |
2. Intermediate Certificate :-
पीएचडी कोर्स में प्रवेश लेते समय इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट भी मांगी जाती है इसीलिए आप जब भी इसमें प्रवेश लेने जाए तो इंटरमीडिएट की सर्टिफिकेट साथ में जरूर लेकर जाए, यह सर्टिफिकेट आपको वहां पर जमा भी करना पड़ता है |
3. Graduation Certificate :-
आप जब भी पीएचडी कोर्स में प्रवेश लेने जाएं तो ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट साथ में अवश्य लेकर जाएं क्योंकि ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट एक प्रूफ होता है कि आपने ग्रेजुएशन पूरा किया है |
4. Post Graduation Certificate :-
पीएचडी का कोर्स करने के लिए आपके पास मास्टर डिग्री होना आवश्यक होता है इसीलिए आप जब भी पीएचडी कोर्स में प्रवेश लेने जाए तो पोस्ट ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट को साथ में लेकर जाएं यह एक प्रूफ होता है कि आपने पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया है |
Benefits of doing PHD course (पीएचडी कोर्स करने के फायदे)
पीएचडी का कोर्स पूरा कर लेने से हमें बहुत से फायदे होते हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित प्रकार से हैं:-
1) पीएचडी का कोर्स पूरा करने के बाद आपके नाम के साथ डॉक्टर शब्द अपने आप ही जुड़ जाता है जोकि बहुत ही सम्मान की बात होती है |
2) पीएचडी का कोर्स पूरा करने के बाद आप कहीं पर भी बहुत ही आसानी से अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं |
3 ) पीएचडी का कोर्स पूरा करने के बाद आप जिस सब्जेक्ट से पीएचडी का कोर्स कंप्लीट किए हैं उस सब्जेक्ट के आप ज्ञाता हो जाते हैं तथा आप उस पर रिसर्च भी कर सकते हैं |
4) पीएचडी का कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में लेक्चरर या प्रोफेसर के पद पर काम भी कर सकते हैं |
5) पीएचडी का कोर्स पूरा करने के बाद आपको समाज में बहुत ही मान-सम्मान मिलता है |
6) पीएचडी शिक्षा की सर्वोच्च डिग्री मानी जाती है इसको करने के बाद आप शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़े ज्ञाता हो जाते हैं और लोगों के प्रति आपका सम्मान तथा आदर बढ़ जाता है |
साथियों, इस आर्टिकल के माध्यम से हमने PHD ka full form और Essential qualification for PHD से संबंधित जानकारी दी है | आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो यह आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर Share कर सकते हैं |
तो फिर मिलते हैं आपसे अगले आर्टिकल में एक नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए आप zeebiz.in पर हमारे साथ जुड़े रहें | इस लेख को आपने अंत तक पढ़ा और समझा इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !