पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज | Part time business ideas in 2023

2023 में पार्ट टाइम कौन सा बिजनेस शुरू करें ? (Part Time Business Ideas In Hindi)   

नमस्कार दोस्तों, आप देख ही रहे हैं कि महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है | इस महंगाई के जमाने में हम निचले स्तर तथा मध्यम वर्गीय लोगों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | 

क्योंकि हमें अपने  नौकरी से होने वाले इनकम के द्वारा अपने घर का खर्च तथा बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च पूरा करना मुश्किल हो गया है | हमारा जीवन तो चल रहा है परंतु हम अपने बच्चों के शौक को पूरा नहीं कर पा रहे हैं  

ऐसे में कोशिश यह रहती है कि हम Part time business ideas जानकर कहीं पार्ट टाइम जॉब या बिजनेस करें ताकि, थोड़ी बहुत और कमाई हो सके और हम अपने बच्चों का पढ़ाई खर्च और शौक भी पूरा कर सकें | 

इस बढ़ती महंगाई को देखते हुए ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने नौकरी के अलावा अपना खुद का एक पार्ट टाइम बिजनेस  करके अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं | 

क्या आप भी अपने नौकरी से घर का खर्च पूरा नहीं कर पा रहे हैं ? तो आप परेशान ना हों अगर आपके अंदर पैसे कमाने का जुनून है आप भी अपना पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करके अच्छी इनकम करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें | 

क्योंकि इस लेख के माध्यम से मैं आपको विद्यार्थियों और महिलाओं के लिए  कुछ ऐसे Part Time Business Ideas In Hindi के बारे में बताने जा रहा हूं जो आपको पसंद आएगा |

पार्ट टाइम बिजनेस क्या होता है ? (Part Time Business In Hindi)

उपरोक्त लेख में जैसा कि मैंने आपको बताया इतनी ज्यादा मंगाई हो चुकी है कि सीमित पैसे में मध्यमवर्गीय लोगों को घर का खर्च पूरा करना बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है | 

अगर आप स्टूडेंट हैं और अपनी पढ़ाई के लिए अपने घर से कहीं दूर रहते हैं तो पेरेंट्स की तरफ से आपको इतने हीं पैसे मिलते हैं जितने में आपका पढ़ाई और का खाने का खर्च पूरा हो | 

ऐसे में आप Part time business ideas सोचते होंगे कि खाली वक्त में क्यों ना कुछ काम कर लिया जाए | यानी जब आपके पास खाली समय होता है तो वो कुछ काम करना चाहते हैं और उससे थोड़े बहुत पैसे कमाना चाहते हैं | 

इसी तरह अपने काम को करते हुए एक्स्ट्रा इनकम के लिए अलग से फ्री समय में कोई और काम करना और उससे पैसे कमाना Part time job या Part time business  कहलाता है | 

आप अपने खाली समय में खुद का अपना पार्ट टाइम बिजनेस की शुरुआत शुरू करके कुछ ही दिनों बाद उससे अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं | क्योंकि किसी भी बिजनेस को चलने में थोड़ा समय अवश्य लगता है |

यह समय बहुत ज्यादा कीमती है हम सबको अपना समय व्यर्थ नहीं करना चाहिए | समय का उपयोग किसी अच्छे काम या किसी व्यापार में लगाएं ताकि वहां से कुछ एक्स्ट्रा इनकम आ सके और आपका परिवार खुशहाल हो |

कौन शुरू कर सकता है ? (Part Time Business)

कई लोग यह भी पूछते हैं कि पार्ट टाइम बिजनेस कौन शुरू कर सकता है ? अगर आपका प्रश्न भी यही है तो मैं आपको बता दूं Part Time Business की शुरुआत कोई भी व्यक्ति स्त्री, पुरुष, विद्यार्थी कर सकते हैं | 

अगर आप यह सोच रहे हैं कि बिजनेस करने के लिए किसी खास योग्यता की जरूरत है ? तो ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सिर्फ पैसे कमाने का जुनून होना चाहिए | 

अगर आप कहीं नौकरी करते हैं या फिर आपका कोई बिजनेस भी है और आप अपने खाली समय में भी काम करना चाहते हैं या फिर कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो पार्ट टाइम बिजनेस एक बहुत अच्छा विकल्प है |         

यह भी देखने में आ रहा है कि पार्ट टाइम बिजनेस अधिकतर स्टूडेंट लोग कर रहे हैं क्योंकि वो अपने घर से दूर किसी अन्य शहर में रहते हैं तथा उनके पास सिर्फ पढ़ाई और खाने के पैसे रहते हैं | 

आज इस फैशन की दुनिया में विद्यार्थियों को कई प्रकार के शौक होते हैं जिस को पूरा करने के लिए वह पार्ट टाइम बिजनेस करके अपना एक्स्ट्रा खर्च पूरा करते हैं | 

क्यूं शुरू करें ? (Part time business) 

अपने खाली समय में कोई ना कोई काम करके थोड़ी बहुत कमाई करना ही लोगों को पार्ट टाइम बिजनेस करने का मकसद होता है | और वही लोग आगे चलकर कामयाब हो पाते हैं |

वहीं जैसा कि मैंने आपको उपरोक्त लेख में बताया इसकी शुरुआत स्त्री, पुरुष, विद्यार्थी कोई भी कर सकता है | इसके साथ ही पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने के बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे :-

1) अगरकोई स्टूडेंट अपने घर से किसी और अन्य शहर में रहकर पढ़ाई कर रहा हो तो वह भी अपना पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करके अपने पढ़ाई के लिए कुछ एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं |

2)  बड़े बुजुर्गों से आपने सुना होगा कि अपना कीमती समय कभी भी बर्बाद नहीं करना चाहिए यानी कि अपने खाली समय में भी आपको कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए | 

3) ऐसे में आपके लिए पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने से अच्छा और क्या हो सकता है  जिसके द्वारा आप थोड़े बहुत पैसे तो कमा ही लेंगे और कुछ नया सीखने को भी मिलेगा |              

4) अगर आप कहीं छोटी-मोटी नौकरी कर रहे हैं वहां से आपके घर का खर्च पूरा नहीं हो पाता है तो अपने घर के आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए आप पार्ट टाइम बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं |

5) इस महंगाई के युग में ऐसे बहुत से लोग हैं जो पार्ट टाइम बिजनेस की शुरुआत इसीलिए करते हैं ताकि वो कुछ नया सीखकर उसी बिजनेस को फुल टाइम करके अच्छी इनकम कर सकें | 

6) इस तरह के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए बहुत ज्यादा रुपए खर्च नहीं करने पड़ते हैं | अगर आप एक विद्यार्थी हैं या एक महिला भी हैं तो आप आसानी से Part-time business ideas from home से शुरुआत कर सकते हैं |

7) Part time Business Ideas के रूप में आपको बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे | जिससे आप यह आसानी से तय कर सकते हैं कि आप किस काम में सबसे अच्छे हैं और इस बिजनेस को करना चाहिए | 

पार्ट टाइम बिजनेस कौन सा शुरू करें ? (Part time Business Ideas)                  

प्यारे साथियों, काम कैसा भी हो अगर आपके अंदर पैसे कमाने का जुनून और काम करने का लगन हो तो आप उसे बहुत ही आसानी से कर पाएंगे | पार्ट टाइम बिजनेस में आपको थोड़ा बहुत मेहनत तो करना ही पड़ेगा | 

इसके साथ ही आपके पास कुछ कौशल या कला है तो आपके बिजनेस में आपको शीघ्र ही कामयाबी मिल जाएगी | कुछ विशेष Part time Business Ideas की जानकारी निम्न प्रकार है | 

1 एलआईसी का बीमा एजेंट

2 सहज जनसेवा केन्द्र 

3 जूस बेचने का बिजनेस 

4 नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस

5 डिजिटल मार्केटिंग करने का बिजनेस

5 किसी कंपनी या ऑफिस में को चाय नाश्ता देने का बिजनेस

6 सिलाई सिखाने का बिजनेस  

7 पेपर फोटोकॉपी और प्रिंट करने का बिजनेस 

8 किराने की दुकान 

9 अगरबत्ती बनाने का काम 

10 छोटा होटल या ढाबा खोलना 

11 टिफिन सेवा का व्यापार 

12 फूलों से सजावट का व्यापार  

13 फल फ्रूट या सब्जी बेचना 

14 ओला और उबर में गाड़ी चलाने का व्यापार 

15 फर्नीचर व्यापार 

16 चाय नाश्ते की दुकान 

17 कांच का व्यापार  

18 ट्रेवल्स एजेंसी 

19 ऑनलाइन सामान बेचना 

20 दोना पत्तल का व्यापार

21 नाश्ते की दुकान का बिजनेस

22 कोचिंग सेंटर बिजनेस 

23 ब्लॉगिंग करना  

24 दूध, दही और  घी का व्यापार 

25 इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की दुकान 

26 टैक्सी या ऑटो चलाना 

27 मोमबत्ती उद्योग  

28 कार बाइक वॉशिंग सेंटर 

29 बेकरी का काम 

30 ऑटो चलाने का व्यापार  

31 मकान बनवाने का कांटेक्ट 

32 मार्केटिंग वर्क 

33 यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना 

34 मोमोज बनाकर  बेचना 

35 फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग 

36 मोबाइल रिचार्ज और समान बेचने का काम 

37 फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का काम  

38 आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचने का काम 

39 पापड़ और अचार का बिजनेस  

40 डाटा एंट्री वर्क  

41 आइसक्रीम बेचने का बिजनेस

42 कंपनी के लिए सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करना 

43 वाटर प्यूरीफायर बेचने का व्यापार  

44 विभिन्न प्रकार के तेल का व्यापार 

45 गुमती या कटघरा खोलना  

46 ट्रेडिंग करना शुरू करें   

47 प्ले स्कूल खोलना  

48 एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करें  

49 रीसेलिंग का काम   

50 पानी पुरी स्टॉल वर्क  

51 साइकिल मोटरसाइकिल वर्कशॉप   

52 प्रॉपर्टी एजेंट   

53 मसाले की दुकान   

54 फूलों का व्यापार   

55 ई-रिक्शा चलाना

उपरोक्त लेख में सभी Part time business ideas for students in india और Part time business ideas मेहनती लोगों के लिए बहुत अच्छे हैं | इन सभी में से कुछ बिजनेस ऐसे हैं जो महिलाएं भी कर सकती हैं | 

कुछ ऐसे भी बिजनेस के सुझाव हमने दिए हैं जो प्रत्येक व्यक्ति कर सकते हैं और कुछ ऐसे हैं जो सिर्फ विद्यार्थियों के लिए ही है आप अपने मन मुताबिक कोई भी व्यापार का चुनाव कर शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं | 

Note:- किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आप उसके बारे में अच्छे तरीके से सभी जानकारी प्राप्त कर लें | उसके बाद ही किसी भी बिजनेस में अपना हाथ लगाएं | 

अगर साधारण शब्दों में कहूं तो किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आप उसका एक अच्छा सा बिजनेस प्लान अवश्य बना लें, ताकि बाद में आपको कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े | 

साथियों, इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Part Time Business Ideas और 2023 में पार्ट टाइम कौन सा बिजनेस शुरू करें संबंधित जानकारी दी है | आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो यह आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर Share कर सकते हैं | 

तो फिर मिलते हैं आपसे अगले आर्टिकल में एक नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए आप zeebiz.in पर हमारे साथ जुड़े रहें | इस लेख को आपने अंत तक पढ़ा और समझा इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !