ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें ? Online business kaise kare जानिए, [50,000 महीना कमाने का आसान तरीका]

नमस्कार दोस्तों, क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि समय बदलने के साथ साथ कई प्रकार के वर्क जो लगभग Online होते जा रहे हैं | आज के समय में ऐसे बहुत से काम है जिसे आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं |  जैसे:-खाना मंगवाना, किसी भी प्रकार के सामान की खरीदारी करना, जहां तक कि आप ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकते हैं | इसके अलावा आप अपना खुद का Online बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं |जी हां दोस्तों,अगर आप यह सोच-विचार कर रहे हैं कि हम Online business kaise kare तो आपकी सोच बिल्कुल सही है | क्योंकि किसी भी काम को शुरू करने से पहले हर व्यक्ति ऐसे ही सोचते हैं |

अगर आप भी अपना कोई Business Online शुरू करना चाहते हैं और उससे अच्छी इनकम करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है क्योंकि:-

इस लेख के माध्यम से आज हम Online business kaise kare की जानकारी देने जा रहे हैं और आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं जो आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे | 

आज के समय में थोड़ी दिमागी मेहनत करें तो Internet पर आसानी से आप अपना खुद का Online Business शुरू करके कम से कम 50,000 रुपए या अधिक की आमदनी 1 महीने में कर सकते हैं | 

ऐसे बहुत से लोग हैं जो की घर बैठे ही अपने Laptop या Mobile phone की मदद से Online business करके अच्छी इनकम कर रहे हैं | 

तो आइए दोस्तों, ज्यादा समय खराब ना करते हुए इस लेख “How To Start Online Business in Hindi” की जानकारी प्राप्त करते हैं |         

Online business meaning in hindi 

ऐसे भी कई लोग हैं जिन्हें नहीं मालूम है कि ऑनलाइन बिजनेस क्या होता है तो आपको बता दूं आज की एक Online business या ई-व्यवसाय किसी भी प्रकार का व्यवसाय या वाणिज्यिक लेनदेन है | 

जिसमें इंटरनेट पर जानकारी साझा करना शामिल है | ऑनलाइन व्यापार का अर्थ है अपने उत्पादों को वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन बेचना | 

ऑनलाइन व्यापार 100% ऑफलाइन व्यापार के समान है | इस Digital World में इंटरनेट की मदद से शुरू किया गया व्यापार ऑनलाइन बिजनेस कहलाता है | 

सरल भाषा में जाने तो Online business के द्वारा आप अपनी जानकारी, सेवा या किसी सामान को इंटरनेट के माध्यम से अन्य लोगों तक पहुंचा कर पैसे कमाते हैं यह ऑनलाइन बिजनेस कहलाता है | 

ऑनलाइन बिजनेस के माध्यम से आप कितनी कमाई कर सकते हैं इसका कोई अंदाजा नहीं है,हमने ऐसे भी कई लोग देखे हैं जो अपनी अच्छी-खासी नौकरी को छोड़ कर ऑनलाइन बिजनेस कर रहे हैं | 

आप इसी से इनकम का अंदाजा लगा लीजिए, यह आपके मेहनत पर निर्भर करता है | ऐसे भी कई लोग हैं जो अपना जॉब करते हुए भी ऑनलाइन बिजनेस करके अच्छे खासे रुपए कमा रहे हैं |

इस लेख के द्वारा मैं आपको यह बिल्कुल भी नहीं कह रहा हूं कि आप अपनी नौकरी छोड़ दें | अगर आप नौकरी करने के साथ-साथ ऑनलाइन बिजनेस शुरू करते हैं तो एक समय ऐसा भी आएगा | 

जब आपको लगेगा कि मुझे नौकरी छोड़कर अधिक से अधिक समय इसी बिजनेस को करने के लिए देना चाहिए क्योंकिअब मुझे Online Business in Hindi से अच्छी कमाई होने लगी है |

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत सेऑनलाइन बिजनेस आइडियाज हैं | सबसे अच्छी बात Online Business के लिए यह है कि इसमें आपको बहुत ज्यादा रुपए निवेश करने की जरूरत नहीं होती है |  

और ना ही कोई ऑफिस या कोई शॉप लेने की जरूरत होती है, आप ऑनलाइन बिजनेस को बड़े हीं आसानी से अपने घर से शुरू कर सकते हैं | (online business kaise kare in hindi)

Benefits Of Online Business in Hindi (ऑनलाइन बिजनेस के फायदे क्या है) ? 

उपरोक्त लेख में ऑनलाइन बिजनेस क्या होता है ? आपने यह जान लिया है | लेकिन इस ऑनलाइन बिजनेस के बहुत से फायदे भी हैं जिनकी जानकारी नीचे दे रहा हूं जिसे आपको जानना चाहिए |

1) ज्यादातर ऑनलाइन बिजनेस को आप कम से कम लागत में शुरू करके कुछ ही दिनों के बाद अच्छी खासी इनकम यानी मोटी कमाई  कर सकते हैं |

2) दूसरी सबसे अच्छी बात Online Business को सही जानकारी और अच्छे बिजनेस प्लान के साथ शुरू करते हैं तो यहां से आप कम से कम 40 से 50,000 रुपए का इनकम तो कर ही लेंगे आगे कोई लिमिट नहीं है कि आप कितने रुपए कमाएंगे | 

आपको बताना चाहता हूं कि आज के समय में ऐसे बहुत से Affiliate Marketing तथा Blogger हैं जो घर बैठे प्रत्येक महीने के 5 लाख रुपए से भी ज्यादा इनकम कर रहे हैं | 

3) Internet Business में काम करने की कोई सीमा या  टाइम टेबल तय नहीं है नहीं है | और ना ही कोई यहां पर आपका कोई बॉस नहीं होता है | आप अपने मर्जी से जब चाहे तब काम कर सकते हैं | 

लेकिन Offline Business में ऐसा नहीं है | अगर शाम या रात हो गई है तो Offline Business बंद हो जाता है पर ऑनलाइन बिजनेस में आप सुबह-शाम, दिन-रात जब भी आपका जब मन करे काम करके पैसे कमा सकते हैं |

सबसे अच्छी बात यह है कि ऑनलाइन बिज़नस फ्रॉम होम के माध्यम से आप घर बैठे पूरे दुनिया में कहीं भी अपनी सेवा, सामान या जानकारी प्रदान कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |

4) ऑनलाइन बिजनेस में आपको सामान, सेवा या जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए तमाम सुविधाएं दी है जिसे हम Promotion/Advertising भी कहते हैं |

5) Business Advertising करने के लिए आपको Offline के मुकाबले Online व्यापार में कम रुपए निवेश करने पड़ते हैं जिससे आपके काफी रुपए बच जाएंगे | 

6) ऑनलाइन बिजनेस में पेपर वर्क बिल्कुल भी नहीं है जिससे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होता है | इस बिजनेस को महिला-पुरुष या कोई स्टूडेंट अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए भी कर सकते हैं |

7) आपने कोरोना महामारी  के समय हुए Lockdown में बहुत से बिजनेस को बंद होते देखा होगा | पर ऑनलाइन बिजनेस में ऐसा होने की संभावना है ही नहीं | 

जब तक आपका इंटरनेट सर्विस मौजूद है ऑनलाइन बिजनेस चलता रहेगा और मेरे ख्याल से अब इंटरनेट कभी बंद होने वाला है ही नहीं | क्योंकि 90% वर्क आजकल इंटरनेट के माध्यम से ही हो रहा है |

Online business kaise kare ऑनलाइन बिजनेस शुरू कैसे करें ? 2023 

अगरआपको थोड़ा सा भी कंप्यूटर और इंटरनेट की जानकारी होने के साथ-साथ वेबसाइट और ऑनलाइन स्टोर कैसे काम करते है, इसका आइडियाज है तो आप ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते है |  

Online business kaise kare ? यह एक सिखने वाली बात है जो समय और अनुभव के हिसाब से आपके पास धीरे धीरे आता है | 

आज के Online Business में कम्पटीशन ज्यादा है, लेकिन आप अपना धैर्य रखकर  इसको जारी रखते है तो सफल होने की संभावना बढ़ जाती है |   

जब हम किसी भी ऑफलाइन  बिजनेस को शुरू करते हैं तो उससे पहले हमें बहुत सी जानकारी हासिल करनी पड़ती है वैसे ही Online Business को शुरू करने से पहले हमें कुछ चीजों के बारे में जानना जरूरी होता है |        

यहां हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि घर से बिजनेस कैसे शुरू करें ? (online business kaise start karen)

सही बिजनेस आइडिया का चुनाव

एक सफल बिजनेस की शुरुआत अच्छे बिजनेस आइडिया से होती है | अगर आपने बगैर सोचे विचारे कोई भी व्यापार को शुरू कर दिया है जिसकी आपको कुछ भी नॉलेज नहीं है | 

और आपने कोई भी Business Plan नहीं बनाया है तो आपको उसबिजनेस में सफलता प्राप्त करने में दिक्कत हो सकती है | इसीलिए Online Business की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले एक सही Business Idea का चुनाव करना होगा |          

एक सही बिजनेस आइडिया का चुनाव करते समय आप यह गलती बिल्कुल भी न करें कि जिसमें ज्यादा पैसा हो आप वही Business करें | 

सही बिजनेस आइडिया का चुनाव करने के लिए आपको अपने दिमाग पर थोड़ा जोर डालकर सोचना होगा कि आपको किस चीज में सबसे अच्छी जानकारी है |

किसी भी बिजनेस आइडिया का चुनाव करने के लिए सही जानकारी के साथ-साथ उस काम को करने में मन भीआपका लगना चाहिए | 

जैसे अगर आप Video’s बनाना जानते हैं या आप किसी अन्य क्षेत्र में अच्छी जानकारी (Knowledge) रखते हैं तो आप अपना एक Youtube Channel शुरू कर सकते हैं |

ठीक इसी प्रकार अगर आप 2000-3000 Words का कॉन्टेंट ऑनलाइन लिख सकते हैं और किसी भी क्षेत्र में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप Blogging शुरू कर सकते हैं | 

इन दोनों हीं बिजनेस को  कम निवेश के साथ घर बैठे शुरू किया जा सकता है | अगर फिर भी आप समझ नहीं पा रहे हैं कि ऑनलाइन कौन सा बिजनेस शुरू करें ? तोआइए विस्तार से जानते हैं:-  

Business Idea

आप अपने हिसाब से एक बिज़नेस आइडिया को चुने, मान लीजिये आप फैशन डिजाइन के बिज़नेस के बारे में ज्यादा ज्ञान रखते है और इसमें आपका अनुभव भी अच्छा है, तो यह बिज़नेस को कैसे ऑनलाइन करना है |  

Online business kaise kare ? यह बिज़नेस आइडिया है | यह किसी भी व्यापार को शुरू करने का पहला चरण है जिस पर बिजनेस निर्भर करता है, इसलिए अपना बिजनेस शुरू करने से पहले इसके बारे में जानकारी ले लें |

Register Business Domain

जैसे की आपका बिज़नेस ऑनलाइन होने वाला है, आपको एक डोमेन खरीदना होता है, Domain बिज़नेस नाम है, जिसे हमे ऑनलाइन रजिस्टर करना पड़ता है | आपके डोमेन के नाम से ही एक वेबसाइट तैयार की जाती है |          

Buy Web Hosting

अब आप अपने वेबसाइट का डिज़ाइन करते है, इसमें प्रोडक्ट और सर्विस को लिस्ट करते है और डोमेन में कनेक्ट करते है , इसको अब होस्ट करना पड़ता है, बहुत सी ऐसी कम्पनी है जो वेब होस्टिंग की सर्विस देते है जिसे आप ले सकते है | वेब होस्टिंग लेने के बाद आपका वेबसाइट इंटरनेट में लाइव हो जाता है |

Search Engine Organic Traffic

आर्गेनिक ट्रैफिक का मतलब होता है, सर्च इंजन हमारे वेबसाइट तक खुद ट्रैफिक लाकर देना | इसके लिए हमे वेबसाइट को SEO करने की जरूरत होती है | अब जैसे की हमारा वेबसाइट बन गया है तो उसे SEO करने से गूगल सर्च में टॉप में आएगा |                 

Business Marketing

ऑनलाइन बिज़नेस के लिए मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग करना पड़ता है, ऑनलाइन बिज़नेस मार्केटिंग के लिए कई चैनल है जिस से आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन विज्ञापन देकर लोगो तक पंहुचा सकते है | 

Social Media

ऑनलाइन बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया एक अच्छा प्लाटफॉर्म है | आप यहाँ ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर बढ़ा के अपने बिज़नेस के प्रमोट कर सकते है | 

सोशल मीडिया में आप बिना लागत के बिज़नेस को प्रमोट के साथ ब्रांड वैल्यू को बढ़ा सकते है | Online business kaise kare इसके लिए यह एक अच्छी तकनीक है |       

Online Business कोई भी व्यक्ति कर सकता है

इस बिज़नेस का फायदा यह है की कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन बिज़नेस कर सकता है इसमें आयु की सीमा या कोई टाइम टेबल की जरूरत नहीं होती है | 

इस बिजनेस को महिला,पुरुष, स्टूडेंट वृद्ध व्यक्ति कोई भी इसे शुरू कर सकता है बस कंप्यूटर और इंटरनेट की थोड़ी सी बेसिक जानकारी होना चाहिए |            

ऑनलाइन बिज़नेस सफल होने के लिए समय लगता है

कोई भी बिज़नेस चाहे वह ऑफलाइन हो या ऑनलाइन हो आप जब शुरू करते है उसे सफल होने में समय तो अवश्य लगता है | 

को भी व्यापार एकदम से ही सफल नहीं हो पाता है | इसके लिए भी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है कुछ दिन इनकम ना होने पर भी धैर्य रखना पड़ता है | इसी तरह ऑनलाइन बिज़नेस को भी सफल होने के लिए समय लगता है | 

कंप्यूटर और इंटरनेट पर पूरी तरह निर्भर

ऑनलाइन बिजनेस एक ऐसा काम है जो पूरी तरह से इंटरनेट पर निर्भर करता है | इसके लिए आपके इंटरनेट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए सही तरीके से नहीं चलता तो बिज़नेस में नुकसान होने की संभावना रहती है |      

Online Business बिना लागत के ऐसे शुरू करें

आइए ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करने के तरीकों पर विचार करें और कम या बिना किसी लागत के ऑनलाइन पैसा कमाएं | इसके लिएआपको बहुत अधिक पूंजी की आवश्यकता नहीं है | 

वास्तव में, आप बिना किसी पैसे के कई इंटरनेट व्यवसाय चला सकते हैं क्योंकि इतनी सारी मुफ्त सेवाएं संभावना को सुगम बनाती हैं | तो चलिए जानते है वो कौन से बिना लागत के बिज़नेस है | :         

You tube Video

आज के समय में ऐसा देखने को मिलता है कि अधिकतर युवक ज्यादातर वक्त YouTube वीडियो देख करअपना समय व्यतीत कर देते हैं | क्या आपने हाल ही में कोई YouTube वीडियो देखा है ? जी हां आपने अवश्य देखा है | 

यह दुनिया की सबसे अच्छे वेबसाइटों में से एक है, जहां लगभग 2 अरब से अधिक उपयोगकर्ता प्रत्येक दिन करोड़ों घंटे के वीडियो देखते हैं | 

क्या आपको पता है जो हम वीडियो देखते है वो वीडियो बनाने वाले को पैसा मिलता है गूगल से ? जी हां,अगर आपको वीडियो बनाने की स्किल है तो जरूर यूट्यूब वीडियो बनाये | और उसे अपलोड करें तथा ऑनलाइन बिज़नेस बिना लगत के शुरू करें |             

Blogging

ब्लॉगिंग यह आज कल भारत में कॉमन हो चूका है हमारे देश में बहुत से ब्लॉग की शुरुआत कर चुके है | लोग हमसे पूछते है कि हम Online business kaise kare ? 

यह पूरी तरह बिना पैसा के ब्लॉग बनता है जिसे गूगल कंपनी हमारे ब्लॉग मोनेटाइज कर के देती है | यदि आपके पास किसी विषय के लिए विशेष जानकारी या रुचि है, तो आप ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं | 

आप अपनी खुद की साइट भी बना सकते हैं और मोनेटाइज कर सकते है ब्लॉगिंग में आप अपने रूचि के अनुसार फ़ूड रेसिपी, बायोग्राफी, शायरी ऐसी बहुत से चीजें है जो आपको पैसा कमाने का मौका देती है |           

Affiliate marketing

 Affiliate Marketing वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक Affiliate किसी अन्य व्यक्ति या कंपनी के उत्पादों के प्रमोट कर के बेचता है उसके बदले उसे कमीशन मिलता है | 

Affiliate केवल उस उत्पाद की खोज करता है जिसके बारे में उनका नॉलेज है | फिर उस उत्पाद का प्रचार करते हैं, और उनके द्वारा की जाने वाली प्रत्येक बिक्री से लाभ का एक हिस्सा अर्जित करते हैं | 

बिक्री को एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर Affiliate Link के माध्यम से ट्रैक किया जाता है |   

Udemy Online Instructor

Udemy एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आप घर से ही किसी भी भाषा में कोर्स तैयार कर सकते है | आपका इंटरेस्ट और स्किल चाहे जो भी हो उस विषय पर कोर्स बना सकते है और पैसा कमा सकते है | 

Udemy में 2 लाख से ज्यादा कोर्स मौजूद है यहाँ स्टूडेंट आते है कोर्स ज्वाइन करते है और Udemy अपना कमिशन रख कर बाकि आपको दे देता है |         

Fiverr

एक ऐसा मार्केटप्लेस जहाँ आप घर से काम करेंगे और ग्राहक आपको Fiverr के वेबसाइट में ही मिलेगा | आपके पास टेक्निकल स्किल है जैसे की ग्राफ़िक डिज़ाइन, वेब डिजाइनिंग, फोटोशॉप, वॉइसओवर, सोशल मीडिया जैसे अनेक काम है जो आप अपने क्लाइंट को फ्रीलान्स सर्विस देके पैसा कमा सकते है | इसमें आपको एक भी पैसा नहीं लगता फ्री में अकाउंट क्रिएट होजाता है और ऑनलाइन इनकम शुरू होजाता है |

यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/business-mein-safalta/