दोस्तों, अगर आपने MBA की डिग्री हासिल कर रखी है और MBA Jobs की तलाश में हैं तो MBA कंप्लीट के बाद आपके लिए Govt. Job ही अति उत्तम है |
कई विद्यार्थी एमबीए की डिग्री हासिल करने के बाद Govt. Job करने के इच्छुक होते हैं परंतु उनको मालूम नहीं होता है कि उनके लिए कौन सी नौकरियां उपलब्ध हैं |
इस लेख के माध्यम से हम आपको MBA Jobs यानी Govt. Jobs के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे जिसको आप MBA की डिग्री कंप्लीट करने के बाद हासिल कर सकते हैं |
जैसे:- रेलवे, बैंकिंग,बीमा, वित्तीय सेवा, शहरी विकास और आवास विभाग आदि और भी कई अन्य क्षेत्रों में रिक्तियां निकलती रहती हैं |
NDMC,SBI,RBI और अन्य जैसे सरकारी संगठन भी विभिन्न पदों के लिए MBA Jobs करने वाले अनुभवी कर्मचारी को नियुक्त करते हैं |
MBA के बाद Govt. Jobs के लिए कुछ योग्य और महत्वपूर्ण बातें
Table of Contents
MBA की डिग्री हासिल करने के बाद Govt.Job के लिए Apply करने से पहले निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण बातें आइए जानते हैं :-
प्रवेश स्तर की नौकरी के अवसर
साथियों,अगर आपकी MBA की डिग्री कंप्लीट हो चुकी है और आप MBA Job की तलाश में है, तो आपको बता दूं कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों के द्वारा कई प्रवेश स्तर की नौकरियां उपलब्ध रहती हैं |
इस काम के लिए किसी भी प्रकार की एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं होती है | तथा Job के शुरुआती समय में वेतन भी अधिक नहीं होता है |
मुख्य बात यह है कि उम्मीदवार वेतन ना देखें पहले नौकरी ज्वाइन करें | एक बार जब वे कुछ अनुभव प्राप्त कर लेते हैं, तो वे बेहतर अवसरों की तलाश कर सकते हैं |
भत्ते और लाभ
सरकारी क्षेत्र के उम्मीदवारों को चिकित्सा और मातृत्व सेवाओं जैसे कई लाभ मिलते हैं | निजी क्षेत्र के मुकाबले कहीं सरकारी क्षेत्र इस मामले में अधिक बेहतर है |
करियर विकास
निजी क्षेत्र में काम करने वाला कर्मचारी 10- 15 साल के भीतर सुप्रीटेंडेंट या सीनियर क्लर्क ही बन सकता है |
जबकि सरकारी कर्मचारी प्रमोशन के द्वारा अन्य ऊंचे पदों पर जा सकता है | इसलिए सरकारी क्षेत्र में कैरियर की ग्रोथ की तुलना निजी क्षेत्र से कहीं अधिक बेहतर है |
योग्यता पुरस्कृत है
सरकार उन योग्य उम्मीदवारों की तलाश में रहती है, जिनके कौशल, जॉब प्रोफाइल और प्रोजेक्ट्स से मेल खाते हैं |
कुछ सरकारी एजेंसियां भी हैं जो अब अपने प्रोजेक्ट्स के लिए निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ सहयोग कर रही हैं | ऐसे में आप अपनी योग्यता के अनुसार MBA Job की तलाश कर सकते हैं |
MBA के बाद Govt. Jobs
MBA की डिग्री कंप्लीट होने के बाद सरकारी नौकरियां उपलब्ध हैं जहां आप आवेदन कर सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे दी गई है
CEO (सीईओ)
दोस्तों, आपको बता दूं कि CEO बनने के लिए, आपके पास अकाउंटिंग, मैनेजमेंट या अकाउंटेंसी में डिग्री या प्रोफेशनल क्रेडेंशियल होना चाहिए |
सीईओ बनने के लिए सालों के एक्सपीरियंस और हार्ड वर्क की आवश्यकता होती है | एक CEO, किसी आर्गेनाइजेशन की रीढ़ की हड्डी समान होता है |
सीईओ संबंधित आर्गेनाइजेशन प्रोडक्ट्स, ग्राहकों, कर्मचारियों, शेयरहोल्डर्स और कम्पनी के गोल्स के बारे में निर्णय लेता हैं | भारत में एक सीईओ का वेतन 30 से 35 लाख INR सालाना है |
Personnel Officer (पर्सनल ऑफिसर)
बैंकों को अपनी ह्यूमन रिसोर्स एक्टिविटीज़ को संभालने के लिए एक पर्सनल ऑफिसर की आवश्यकता होती है | उम्मीदवार राष्ट्रीय स्तर पर बैंक में कार्मिक अधिकारी के लिए आवेदन कर सकते हैं |
बैंकों में इन ऑफिसर्स के कुछ प्रमुख कार्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यवस्था करना, भत्तों को डिजाइन करना, कर्मचारियों की पोस्टिंग या स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति लाभ वितरण, प्रचार अभ्यास आयोजित करना और कर्मचारियों के प्रदर्शन की निगरानी करना है |
SBI की अपनी प्रवेश परीक्षा है जबकि बाकी बैंक उम्मीदवारों को उनके IBPS RRB के आधार पर नियुक्त करते हैं | इनका अनुमानित वार्षिक वेतन 5 लाख से 15 लाख INR के बीच होता है |
Bank assistant officer (बैंक असिस्टेंट ऑफिसर)
बैंक असिस्टेंट ऑफिसर के कुछ प्रमुख काम किसानों को ऋण सुविधाओं के बारे में सूचित करना, क्रेडिट प्रोफाइल की जांच और लोन रिपेमेंट नीतियों के कार्यान्वयन और प्रचार, और वार्षिक बैलेंस शीट बनाना आदि हैं |
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में असिस्टेंट मैनेजर्स की भर्ती के लिए आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल-1 परीक्षा आयोजित करता है |
बैंक असिस्टेंट ऑफिसर के रूप में आप सालाना 5 से 10 लाख INR कमा सकते हैं | यह एक प्रमुख एमबीए के बाद सरकारी नौकरी है |
General Manager (जनरल मैनेजर)
जनरल मैनेजर आर्गेनाइजेशन या कम्पनी के कॉस्ट एलिमेंट्स और रिवेन्यू का ध्यान रखता है | IBPS, NABARD, IDBI कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं हैं | जिसके आधार पर सरकारी संगठनों में जनरल मैनेजर नियुक्त किए जाते हैं |
इन परिक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए आपके पास एमबीए की डिग्री होनी आवश्यक है | एक जनरल मैनेजर का वार्षिक वेतन 10 से 15 लाख INR के बीच है |
Manager trainee (मैनेजर ट्रेनी)
उम्मीदवार मैनेजर ट्रेनी पद के लिए भी आवेदन कर सकते हैं | एक मैनेजर ट्रेनी वह व्यक्ति होता है जिसे सुपरवाइजरी या मैनेजेरियल पदों पर ट्रेनिंग दी जाती है |
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहिए | एक मैनेजर ट्रेनी का वेतन लगभग 15 से 30 हज़ार प्रति माह हो सकता है |
कुछ सरकारी संगठन जो इस पद के लिए उम्मीदवारों को नियुक्त करते हैं, वे हैं मिश्र धातु निगम लिमिटेड,फर्टिलाइजर्स एंड के मिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड, नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड, ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड |
Marketing officer (मार्केटिंग ऑफिसर)
मार्केटिंग ऑफिसर का प्रमुख काम बैंक या संबंधित आर्गेनाइजेशन उत्पादों के लिए स्ट्रेटजी बनाना होता है | मार्केटिंग ऑफिसर का वेतन 8 से 15 लाख INR प्रति वर्ष होता है |
जैसे:- प्रोडक्ट का प्रचार करना, सोशल मीडिया का मैनेजमेंट करना, एक विज्ञापन एजेंसी के साथ कोऑर्डिनेट करना और मार्केटिंग कैंपेन का मैनेजमेंट करना |
जिन उम्मीदवारों ने MBA Marketing, PGDBM या PGDBA में MBA कंप्लीट कर चुके हैं, वह इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं |
Additional Program Officer (एडिशनल प्रोग्राम ऑफिसर)
एडिशनल प्रोग्राम ऑफिसर का मुख्य कार्य कार्यक्रम को लागू करना, किसी विशेष कार्यक्रम में कर्मचारियों की गतिविधियों की जांच करना और कार्यक्रम से संबंधित सभी गतिविधियों का मैनेजमेंट करना है |
इस प्रोफाइल के लिए डिग्री में योग्यता के आधार पर किया जाता है | कुछ संगठन हैं जो चयनित उम्मीदवारों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कर सकते हैं |
एडिशनल प्रोग्राम ऑफिसर्स UPSC,SSC परीक्षा या अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं के अंकों के आधार पर नियुक्त किए जाते हैं। इनका वार्षिक वेतन लगभग 8 से 10 लाख INR प्रतिवर्ष होता है |
Professor (प्रोफेसर)
यदि आप एक टेंशन फ्री Job की तलाश कर रहे हैं जो आपको प्रोफेसर की नौकरी एक अच्छे वेतन, सम्मान के साथ साथ मानसिक शांति और वित्तीय स्थिरता दोनों दे सकती है |
प्रोफ़ेसर बनने के लिए आपको UCG नेट परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे |
जिससे आप किसी सरकारी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के रूप में कार्य करना शुरू कर सकते हैं | किसी प्रोफ़ेसर का वार्षिक वेतन लगभग 6 लाख से 12 लाख INR है |
MBA Job के लिए Top गवर्नमेंट रिक्रूटर्स
MBA ग्रेजुएट्स को उत्कृष्ट वेतन और अन्य लाभों के साथ नौकरी प्रदान करने वाले कुछ सबसे बड़े आर्गेनाइजेशन इस प्रकार हैं:-
Air India Express
BEML Limited
ITI Limited
Department of Urban Development and Housing, Government of Bihar
Tripura Rural Livelihood Mission (TRLM)
Cement Corporation of India
Engineering Projects India Limited
IIT Kharagpur
City Union Bank
Coal India Limited
State Bank of India
Central Bank of India
Municipal Cooperative Bank Mumbai
National Housing Bank
Bank of Baroda
Panipat Urban Co-operative Bank Limited
Bharat Electronics Limited
NABARD Consultancy Services
The Sher-e-Kashmir University of Agricultural Science and Technology
IIT-Gandhinagar
Arunachal Pradesh Public Service Commission
Bangalore Metro Rail Corporation Limited
Ircon International Limited
IBPS
RBI
National Bank for Agriculture and Rural Development
National Institute of Biomedical Genomics
निष्कर्ष (conclusion)
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने MBA Jobs के लिए किन प्लेटफार्म की मदद लें इसकी जानकारी दी है | आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो यह आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर Share कर सकते हैं |
तो फिर मिलते हैं आपसे अगले आर्टिकल में एक नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए आप zeebiz.in पर हमारे साथ जुड़े रहें | धन्यवाद !
यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/job-application-letter/