Kerala story box office review | ‘द केरला स्टोरी’ बना रही रिकॉर्ड, जानिए अब तक की इनकम

प्रिय साथियों, इस लेख के माध्यम से kerala story box office review आपको बताने जा रहे हैं | आपको यह बता दूं कि सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘The kerala story’ ने 19वें दिन भी अच्छी खासी कमाई कर ली है | 

जो इस फिल्म के लिए इतने कम बजट में बहुत ही मुश्किल काम है | इस फिल्म को लेकर काफी लड़ाई झगड़े भी हुए तथा पश्चिम बंगाल में इस पर बैन भी लगा दिया गया था | 

यह फिल्म ‘The kerala story’ की बात करें तो कमाई के मामले में इस साल की सबसे अच्छी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है | 

अदा शर्मा की फिल्म ‘The kerala story’ को रिलीज हुए 20 दिन हो गए हैं | सुदीप्तो सेन की इस फिल्म ने Box office पर धमाल मचा रखा है | 

यह फिल्म सिर्फ 15 से 20 करोड़ों रुपए के बजट में बनी है | जिसने मंगलवार को 19वें दिन भी अपने मजबूत पकड़ बनाए रखी | 

हॉलीवुड फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 10’ यानी Fast X की रिलीज के कारण ‘The kerala story’ की मुश्किलें तो अवश्य बढी हैं | 

लेकिन फिर भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार तीसरे हफ्ते भी धमाल मचा रखी है | 

kerala story box office review (Collection)  

फिल्म ‘The kerala story’ जहां 19वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी भली कमाई कर ली है, वही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार है | 

‘द केरल स्टोरी’ ने 19वें दिल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है | 

1 दिन पहले सोमवार को इसने 3.75 करोड़ रुपये इनकम किए थे | इस तरह देश में सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 188.47 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिया है | 

kerala story box office review (Income)

जैसे पहले हफ्ते की इनकम 77.21 करोड़ 

दूसरे हफ्ते की इनकम 80.36 करोड़ 

शुक्रवार 15वें दिन की इनकम 05.50 करोड़ 

शनिवार 16वें दिन की इनकम 08.50 करोड़ 

रविवार 17वें दिन की इनकम 10.00 करोड़ 

सोमवार 18वें दिन की इनकम 3.75 करोड़ 

और मंगलवार 19वें दिन की इनकम 3 .25 करोड़ रुपये है | जाने 19 दिनों में टोटल इनकम 188.47 करोड़ रुपये हो चुका है | 

kerala story box office review (Worldwide Collection) 

बॉक्स ऑफिस का हिसाब किताब रखने वाली वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म का Worldwide Collection 251.1 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है |

पश्चिम बंगाल में इस फिल्म के ऊपर बैन लगा दिया गया था, फिर बाद में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस बैन को हटाने का आदेश जारी किया था  |

अभी पश्चिम बंगाल के 24 परगना इलाके में मंगलवार को ही एक थिएटर में इस फिल्म को रिलीज भी किया गया है | 

द केरल स्टोरी’ लाइफ टाइम कितने इनकम करेगी 

अदा शर्मा इस फिल्म में शालिनी उन्नीकृष्णन के रोल में हैं | उनके साथ सिद्धि इदनानी और योगिता बिहानी के अलावा प्रमुख भूमिकाओं में सोनिया बलानी भी अपना किरदार निभा रहे  हैं | 

‘द केरल स्टोरी’ का अगला टारगेट 200 करोड़ क्लब है | इस फिल्म की चौथे वीकेंड में इस आंकड़े को छू लेने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है | 

अगर हम लाइफटाइम की बात करें तो फिल्म ‘The kerala story’ देश में 225 करोड़ रुपए तक की इनकम कर सकती है | 

सबसे अच्छी बात आपको यह बता दूं कि अगले हफ्ते भी फिल्म के सामने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कंपटीशन नहीं है | 

Conclusion (निष्कर्ष) 

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने kerala story box office review की जानकारी दी है | आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो यह आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर Share कर सकते हैं | 

तो फिर मिलते हैं आपसे अगले आर्टिकल में एक नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए आप zeebiz.in पर हमारे साथ जुड़े रहें | धन्यवाद !

यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/actor-nitesh-panday-death-reason/