दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं आजकल सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है | ऐसे में आप जॉब वेबसाइट पर जाकर सर्च कर सकते हैं | हो सकता है आपके घर प्रतिदिन अखबार आता हो,अखबार भी एक Job dhundhne ka tarika अच्छा है |
जैसे लोगों को नौकरी के तलाश में भटकना पड़ता है,ठीक उसी प्रकार बढ़ते बिज़नेस वालों को काम करने वालों की खोज में तरह तरह – तरह के नुक्से अपनाने होते हैं | जिसके लिए कई कंपनी वाले अपने जरूरतों के लिए अखबारों के माध्यम से कर्मचारियों की तलाश करते हैं |
अगर आपने सोशल मीडिया का अकाउंट बना रखा है तो इसका भी मदद ले सकते हैं | आज के समय में इंटरनेट के माध्यम से Job dhundhne ka tarika बहुत ही उपयुक्त साधन बन चूका है | इंटरनेट पर नौकरी के अवसरों की भरमार रिक्तियां होती है, लेकिन इसके लिए आपको भी कुछ कदम उठाने होंगे |
Job dhundhne ka tarika
Table of Contents
1) सबसे पहले आपको अपना एक Resume तैयार करना होगा जिसमें उस नौकरी के लिए जरुरी विवरण शामिल हो, जिस skill की नौकरी की आप तलाश रहे हैं |
2) आपको अपने ई-मेल अकाउंट से जॉब पोर्टल पर अपना प्रोफाइल बनाना चाहिए |
3) एजुकेशनलऔर पर्सनल जानकारी भरने के बाद अपना Resume अपलोड करें |
4) सोशल मीडिया पर जॉब सर्च करें और यहाँ भी अपना Resume अपलोड करें |
5) रोजगार समाचार पत्रों में भी कंपनियों में नौकरी से संबंधित विज्ञापन होते हैं,रोज समाचार पत्रों कोअवश्य पढ़ें |
आप जॉब कंसल्टेंसी एवं प्लेसमेंट एजेंसी से भी संपर्क कर सकतें है | ( यहाँ फ्रॉड लोगों के चक्कर में फसने से बचें, हालाँकि सभी जॉब कंसल्टेंसी एवं प्लेसमेंट एजेंसी ऐसा नहीं करते हैं )
ऑनलाइन जॉब कैसे सर्च करें
साथियों, अगर आप ऑनलाइन जॉब सर्च करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमेशा naukri.com वेबसाइट का ही सहारा लेना चाहिए | क्योंकि आजकल कई नौकरी वाले वेबसाइट फ्रॉड होते हैं जो, आपको नौकरी का झांसा देकर पैसा ठगी करते हैं | आपको अपने नौकरी के लालच में कही पैसा नहीं देना चाहिए | आप अगर अपने Experience के आधार पर अपने योग्यता के अनुसार बढ़िया naukri ढूंढना चाहते हैं, और एक अच्छा इनकम करना चाहते हैं | तो Online website पर जाकर अपनी रूचि के मुताबिक जॉब Search कर सकते हैं यह सबसे अच्छा Job dhundhne ka tarika है | अगर आपको किसी प्रकार का Experience नहीं है तो fresser के लिए जॉब सर्च कर सकते हैं इसके लिए भी कई रिक्तियां होती है |
आप किसी भी Location पर जैसे:- Mumbai, Delhi, Pune, Dubai, Kolkata, Chennai, Ahmedabad, Gujarat, Jaipur all city, Country में ढूंढ सकते हैं |
जल्दी जॉब पाने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए ?
अगर आप जल्दी जॉब पाना चाहते हैं तो निम्न कोर्स करें:-
गेम प्रोग्रामर
फोटोग्राफी कोर्स
एनीमेशन कोर्स
मार्केटिंग कॉपीराइटर
कंटेंट मार्केटिंग राइटिंग
बैंक में नौकरी कैसे पाएं
किसी भी स्कूल से कम से कम12th कक्षा पास करें |
किसी भी सब्जेक्ट के साथ ग्रेजुएशन कंप्लीट करें |
ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आईबीपीएस या एसबीआई द्वारा निकाली गई वैकेंसी के लिए अप्लाई करते रहें |
आजकल रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ऑनलाइन ही ऑफिशियल वेबसाइट में किया जाता है |
प्री एग्जाम मुख्य एग्जाम और इंटरव्यू क्लियर करें |
अनुकंपा के आधार पर कैसे मिलती है नौकरी ?
केंद्रीय गृह मंत्रालय मे अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति लेने के नियम बदल चुके हैं |
कल्याण अधिकारी, मृत सरकारी कर्मचारी के आश्रित परिवार को अनुकंपा आधार पर नियुक्ति दिलाने में सहायता करता है |
प्रति आश्रित उपलब्ध आय का कारक लागू करने के बाद भी “टाई” की स्थिति में सरकारी सेवक की बची हुई सेवा पर विचार किया जा सकता है |
अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हेतु घटना के घटित होने की तिथि से नियुक्ति के लिए पात्र व्यक्ति को दी जाने वाली समय सीमा 5 वर्ष का होता है |
FAQ:
Q: मैं बेरोजगार हूं मुझे क्या करना चाहिए ?
Ans: अगर आप बेरोजगार हैं और job की तलाशकर रहे हैं | इसके लिए आप प्राइवेट वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराएं | कुछ वेबसाइट तो इसके बदले में पैसे भी चार्ज करती हैं | लेकिन अब केंद्र सरकार ने एक ऐसा पोर्टल बनाया है, जहां आप रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं |
Q: भारत में कौन सा राज्य सबसे कम बेरोजगार है ?
Ans: भारत में सबसे कम बेरोजगार दर वाला राज्य हिमाचल प्रदेश है जहां पर सिर्फ 0.2 परसेंट लोग ही बेरोजगार हैं | छत्तीसगढ़ में 0.6 परसेंट और असम 1.2 परसेंट बेरोजगारी दर के साथ तीसरे स्थान पर है |
Q: भारत में सबसे ज्यादा रोजगार कौन सा राज्य देता है ?
Ans: छत्तीसगढ़ सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले राज्यों में से एक है |