Isha foundation | एक रात शिव के साथ, महाशिवरात्रि पर ईशा फाउंडेशन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

एक रात शिव के साथ

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है | माघ महीने की अमावस्या में मनाए जाने वाला यह त्यौहार शिव भक्तों के लिए काफी खास माना जाता है | 

महाशिवरात्रि के इस खास दिन को भारत के अलग-अलग मंदिरों में भोलेनाथ के भक्त महाकाल का अभिषेक, पूजा- पाठ करते नजर आते हैं | 

इसी कड़ी में कोयंबटूर स्थित Isha foundation (ईशा योग केंद्र) में त्योहार बड़ी प्रमुखता से  प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है | ईशा योग केंद्र की स्थापना भारतीय योगी और लेखक सद्गुरु ने की थी | 

आपको बता दूं कि यह Isha foundation तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थित है | यहां सतगुरु ने शिव की 112 फीट की मूर्ति स्थापित की है जो अपने अपने आप में विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा है | 

यहां पर प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि के मौके पर एक खास आयोजन होता है जिसमें लाखों श्रद्धालु लोग शामिल होते हैं |  सद्गुरु की मौजूदगी में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 18 फरवरी को शाम 6:00 बजे से 19 फरवरी को सुबह 6:00 बजे तक शिवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा | 

महाशिवरात्रि 2023 ध्यानलिंग में पंच भूत आराधना और लिंग भैरवी महायात्रा के साथ शुरू होगी | इसके बाद सतगुरु का प्रवचन होगा | 

फिर मध्यरात्रि ध्यान, आदियोगी दिव्य दर्शन, एक 3डी प्रोजंक्शन वीडियो इमेजिंग शो भी दिखाया जाएगा | विश्व कार्यकाल में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रसिद्ध कलाकार अपनी कला से सभी का मनोरंजन करेंगे | 

इस बार राजस्थानी लोक गायक मामे खान, पुरस्कार विजेता सितार वादक नीलाद्री कुमार, टॉलीवुड गायक मिरियाला और तमिल पार्श्वगायक वेलमुरूगन लोगों का मनोरंजन करेंगे | 

महाशिवरात्रि पर इस कार्यकाल को ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम भी किया जाता है जिसे दुनिया भर में लाखों लोग देखते हैं | साल 2022 में Isha foundation में हुए इस कार्यक्रम को 192 देशों ने 22 भाषाओं में 140 मिलियन व्यूज के साथ टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीम किया गया था | 

तमिलनाडु घूमने की जगह  

दोस्तों, अगर आप Isha foundation में हो रहे शिवरात्रि  का प्रोग्राम देखने जा रहे हैं, तो तमिलनाडु के इस स्थान को देखना ना भूलें | इस लेख के माध्यम से हम आपको ऐसे जगह से वाकिफ कराएंगे जिसकी खूबसूरती देखकर आप सोचेंगे कि हम पहले यहां क्यों नहीं आए | 

तमिलनाडु घूमने के लिए बहुत ही खास स्थान है, तमिलनाडु बॉर्डर पर स्थित वाटरफॉल, की खूबसूरती आप का मन मोह लेगी | नेचर को करीब से फील करना हम सभी पसंद करते हैं तभी तो हम लोग पेड़, पहाड़, नदियां समेत अन्य नेचर से समृद्ध स्थानों पर घूमने के लिए जाते हैं |  

तमिलनाडु और कर्नाटक के बॉर्डर पर स्थित होगनक्कल वॉटर फॉल्स, यहां घूमने के लिए सबसे सुंदर जगह में से एक है | होगनक्कल वॉटर फॉल्स फेमस नियाग्रा वाटरफॉल के समान हैं जिसमें पानी समान रूप से विशाल चट्टानों पर गिरता है | 

होगेनक्कल वॉटरफॉल प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अच्छी जगह है | ऐसे में अगर आप इस झरने को देखने और घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो यहां होगनक्कल फॉल्स के बारे में कुछ बातें जाननी होगी | 

होगनक्कल वाटरफॉल में क्या करें 

होगनक्कल वाटरफॉल एडवेंचर करने वाले लोगों के लिए यह एक परफेक्ट जगह है, जहां हरे भरे पेड़ पौधों से घिरा यह झरना बेहद खूबसूरत है | एक यादगार दिन की ट्रेवल्स के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन है | 

ड्राई मौसम के दौरान, जब नदी शांतिपूर्ण और सुरक्षित होती है, तो कोराकल यानी टोकरी के आकार की नाव में सवारी सबसे फेमस एक्टिविटी में से एक है | 

आप यहां झरनों के आसपास आराम से घूमने का आनंद ले सकते हैं और नजारों को इंजॉय कर सकते हैं |  अलग-अलग एक्टिविटी को आजमाने के अलावा, आप यहां के इको शॉप से हर्बल प्रोडक्ट, एसेंशियल ऑयल, हस्तशिल्प और टीशर्ट की खरीदारी कर सकते हैं | 

होगनक्कल अपने फ्रेश फिश खाने और तेल मालिश के लिए भी फेमस स्थान है | होगनक्कल वाटरफॉल के सबसे पास बेंगलुरु शहर है | वही यहां के सबसे पास के हवाई अड्डों में से एक है केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा | 

जो यहां से लगभग 162 km की दूरी पर स्थित है | वही सबसे पास का रेलवे स्टेशन धर्मपुरी है और पास में ही होगनक्कल बस अड्डा भी है है |  

कोल्ली हिल्स  

घूमना फिरना प्रत्येक व्यक्ति को पसंद है जिनमें से कुछ लोगों को शांतिप्रिय और प्रकृति के बीच समय बिताना अच्छा लगता है तो वहीं कुछ लोग इन सब से इतर एडवेंचर का आनंद लेना पसंद करते हैं | 

ऐसे में अगर आप एडवेंचर और नेचर दोनों के मजे लेना चाहते हैं तो आपको कोल्ली हिल्स अवश्य जाना चाहिए, यह एक पर्वतीय श्रंखला है, जिसे ‘माउंटेन ऑफ डेथ’ के नाम से भी जानते हैं | 

कोल्ली हील्स या कोल्ली मलाई तमिलनाडु के नमकल जिले में स्थित है ,4,265 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस माउंटेन पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट लोग आते हैं | यहां की वादियां अपने आप में खास हैं तो दूसरी तरफ यहां का रोड ट्रिप काफी एडवेंचर है | 

लगभग 400 वर्ग मील में फैली है पहाड़ियां 18 मील लंबी और 12 मील चौड़ी है | अपनी प्राकृतिक सुंदरता से यह पहाड़ियां सबको आकर्षित करती हैं | पहाड़ियों में नमकल मैदान के नजारे देखे जा सकते हैं | 

कोल्ली हिल्स की यात्रा में आप आरापलीस्वरार मंदिर, अगया गंग जलप्रपात, सिद्धार गुफाएं और टेंपल मेडिसिनल फार्म जैसी जगहों को देख सकते हैं | कोल्ली हिल्स में बहुत से मनमोहक झरने भी देखे जा सकते हैं | 

यह नमकल से 43 किलोमीटर और त्रिची से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है | नजदीकी एयरपोर्ट त्रिची से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर है तो तमिलनाडु में कोली हिल्स के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन करूर है |