Free course with certificate | भारत सरकार का यह ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स हैं बिल्कुल फ्री

प्रिय साथियों, आज का यह लेख Free course with certificate खास करके विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है | 

क्योंकि आज के समय में हर एक विद्यार्थी अपने स्किल को डेवलप करना चाहते हैं | इस लेख के माध्यम से आज Free course with certificate स्किल कोर्स के बारे में जानेंगे | 

इस कोर्स के लिए प्रवेश हेतु कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होती है जैसे कि आपका आधार कार्ड, सेल्फ अटेस्टेड पासपोर्ट साइज फोटो, और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर | 

जिसके माध्यम से आप Free course with Online certificate के लिए बिना किसी परेशानी के रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं | 

विस्तृत जानकारी के लिए आप इस लेख को अंत तक  पढ़ें | अगर आप भी  कोर्स पूरा करके सरकारी सर्टिफिकेट पाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है | 

आज के इसलिए हम आपको बताएंगे कि फ्री कोर्स विद ऑनलाइन सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कैसे किया जाता है ? तो देर किस बात की, आइए जानते हैं:- 

मिनी एमबीए कैसे करें ? 

भारत सरकार के द्वारा नेशनल कमीशन फोर वूमेन योजना चलाई जा रही है | जिसके तहत खासकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रावधान है | 

यह फ्री कोर्स भारत सरकार और IIM के द्वारा शुरू किया गया था,जो सिर्फ अंग्रेजी भाषा में था | लेकिन अब आप इस कोर्स को हिंदी में भी कर सकती हैं | 

इस कोर्स को आप ऑनलाइन भी कर सकती हैं जो सिर्फ 6 हफ्तों का होता है | यह कोर्स खासकर उन महिलाओं के लिए हैं जो बिजनेस वूमेन बनना चाहती है | 

स्वयं पोर्टल  

मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन की वेबसाइट Swayam पर आपको बहुत से Free course with certificate के बारे में जानकारी मिल जाएगी | 

जो लगभग 2 महीने से लेकर 1 साल तक के कोर्स होते हैं | यह कोर्सेज बिल्कुल फ्री होने के साथ-साथ आपके स्किल को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा | 

इसके माध्यम से आप नॉनटेक्निकल और टेक्निकल कोर्स आसानी से कर सकती हैं | जो आपके करियर ग्रोथ के लिए भी काफी फायदेमंद होंगे |

विस्तृत जानकारी के लिए यह वेबसाइट https://swayam.gov.in/ पर क्लिक करें |

प्रधानमंत्री दक्षता और कुशलता संपन्न हितग्रही योजना   

भारत सरकार इस योजना के माध्यम से सभी नागरिकों को शिक्षा प्रदान करने का प्रयास कर रहा है | 

आपको यह बताना चाहता हूं कि इस वेबसाइट पर मिलने वाली सभी प्रकार के कोर्सेज बिल्कुल फ्री हैं | 

इसके साथ ही सरकार द्वारा प्रत्येक ट्रेनी को एक हजार रुपए से लेकर 1500 रुपए प्रदान किए जाते हैं | बशर्ते वह ट्रेनिंग  80% तक अपना क्लास अटेंड करते हों | 

हां अगर, किसी ट्रेनिंग की उपस्थिति 80% से अधिक होती है तो उसे 3000 रुपए प्रदान किए जाते हैं | 

आपकी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सर्टिफिकेट के साथ-साथ आपको अपनी परफॉर्मेंस के हिसाब से प्लेसमेंट मिलने की भी संभावना रहती है | 

आपको बता दूं कि, भारत सरकार के द्वारा इकोनॉमिकली वीकर और एससी और एसटी वर्ग के लोगों को और भी ज्यादा सक्षम और योग्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है |

दीक्षा 

अगर आप किसी शिक्षण संस्थान से जुड़े हैं या शिक्षक हैं और कोई सरकारी सर्टिफिकेशन कोर्स के तलाश में है, तो आप DIKSHA पोर्टल पर जाएं | 

यहां पर आपको अनेक भाषाओं में सर्टिफिकेशन कोर्स मिल जाएंगे, जहां पर आपको वीडियो देखकर असेसमेंट देना होता है | 

इसके माध्यम से भी आप भारत सरकार द्वारा Free course with certificate प्राप्त कर सकती हैं | विस्तृत जानकारी के लिए यह वेबसाइट https://diksha.gov.in/ पर क्लिक करें |

हुनर कोर्सेज 

अगर आप एक गृहिणी होने के साथ-साथ अपने कैरियर को आगे बढ़ाना चाहती हैं तो आप Skill India और NSDC के द्वारा चलाए जाने वाली इस वेबसाइट पर सर्टिफिकेशन कोर्सेज की जानकारी प्राप्त कर सकती हैं | 

इस वेबसाइट पर आपको सभी प्रकार के कोर्सेज देखने को मिल जाएंगे | यहां आप फैशन डिजाइन से लेकर होम डेकोर जैसी कोर्सेज मुफ्त में प्राप्त कर सकती हैं | 

जहां आप घर बैठे यह वीडियो देखकर और बनाना सीख कर सरकारी सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकती हैं |  

अधिक जानकारी के लिए आपको वेबसाइट https://wwwhunarcourses.com/nsdc-courses पर क्लिक करना होगा |

निष्कर्ष

दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Free course with certificate और Free course with Online certificate की जानकारी दी है | 

आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो यह आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर Share कर सकते हैं | 

तो फिर मिलते हैं आपसे अगले आर्टिकल में एक नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए आप zeebiz.in पर हमारे साथ जुड़े रहें | धन्यवाद !

यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/private-job/