Flipkart delivery Job

दोस्तों, आज के इस महंगाई के युग में बहुत से युवा बेरोजगार हैं, उन्हें अपने घर-परिवार का खर्च चलाना भी कठिन हो गया है | क्या आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो आपको बिल्कुल भी परेशान होना जरूरत नहीं है |

अगर आपका जवाब हां में है तो,आप इस वक्त बिल्कुल सही प्लेटफार्म पर हैं कृपया इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें | इस आर्टिकल के माध्यम से हम Flipkart delivery boy job की नौकरी से संबंधित पूरी जानकारी देने जा रहे हैं |

अगर आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके के अनुसार ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो सिर्फ 15 से 20 दिनों के अंदर Flipkart delivery boy job करने के लिए सक्षम हो सकते हैं | तो आइए पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पढ़ते रहें | कोरोना काल के बाद बहुत से युवा बेरोजगार हो गए हैं |

अभी वह अपने घर पर बिल्कुल खाली बैठे हैं क्योंकि उनको नौकरी नहीं मिल रही है | ऐसे में आपके पास Flipkart delivery boy job करने का सुनहरा मौका है, जिसे आप आसानी से नौकरी ज्वाइन करके एक अच्छी इनकम कर सकते हैं |

फ्लिपकार्ट कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करने के लिए आप अपने नजदीकी फ्लिपकार्ट डिलीवरी ऑफिस में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं | जिसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के साथ लगभग 500 रुपए जमा कराने पड़ेंगे |

इसके बाद कंपनी के द्वारा आपके पास फोन आएगा और आपको 15  से 20 दिनों के अंदर ही Delivery boy की नौकरी मिल जाएगी | जब कोई व्यक्ति Flipkart से ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से किसी भी सामान को खरीद कर अपने घर पर मंगवाते हैं तो, एक व्यक्ति उस सामान को लेकर हमारे घर तक पहुंचाता है |

सिर्फ यही काम Flipkart delivery boy job के द्वारा किया जाता है |  हां, अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले गूगल के माध्यम से Flipkart delivery boy job Near me, सर्च करना होगा |

इसके बाद आपको जॉब वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा, यहीं आपको  ऑनलाइन अप्लाई का ऑप्शन मिलेगा यहीं से आप फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय का जॉब पाकर एक अच्छा और समझदार Delivery boy की नौकरी के लिए नियुक्ति हो सकते हैं | 

Flipkart 10th pass job   

अगर आपने 10th क्लास पास कर रखी है तो आपको फ्लिपकार्ट कंपनी में आसानी से जॉब मिल सकती है | Delivery boy का एक ऐसा पोस्ट है जिसे आप आसानी से कर सकते हैं | कंपनी के द्वारा भी इसकी वैकेंसी सबसे अधिक संख्या में निकाली जाती है |

इस कंपनी में Delivery boy के रूप में काम करने के लिए आपको दसवीं क्लास पास की योग्यता जरूरी है | इसके साथ ही आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस के साथ पर्सनल बाइक का होना जरूरी है | Flipkart 10th pass job से आपको यहां पर प्रत्येक महीने ₹12000 से लेकर ₹15000 सैलरी दी जाती है | 

अब बात करते हैं Flipkart कंपनी के लिए Peon की तो, इसके लिए भी आपको कम से कम 10th क्लास पास होना चाहिए | इस कंपनी में Peon की नियुक्ति फाइल पकड़ाने और देखरेख के लिए की जाती है तथा इनको अपने अधिकारियों के निर्देश का पालन करना होता है |

अगर आप Peon के लिए बहाली होते हैं तो शुरुआत में आपको ₹15000 तक सैलरी दी जाती है | और आपके काम और योग्यता को देखते हुए सैलरी बढ़ाई भी जाती है | 

Flipkart company job 

इस कंपनी में अच्छे पोस्ट पर काम करने के लिए आपको ग्रेजुएट होना अति आवश्यक है | बगैर ग्रेजुएशन के आप इस कंपनी में जॉब तो कर सकते हैं, लेकिन इसमें आपको प्रोडक्ट की पैकिंग या होम डिलीवरी करने वाली जॉब मिलेगी |

अगर आपका ग्रेजुएशन कंप्लीट है तो आपको कंपनी के द्वारा Manager, Programar, Architect, Consultant, Director, Software Development Engineer, Business Analytics जैसे अच्छे पोस्ट पर जॉब मिल सकती है 

फ्लिपकार्ट कंपनी में जॉब करने के लिए आपको सबसे पहले अपना रिज्यूम भेजना होगा |  कंपनी के द्वारा अगर आपका रिज्यूम सिलेक्ट हो जाता है तो इसके बाद आपका इंटरव्यू होगा | इस इंटरव्यू में आपसे कोई प्रश्न पूछे जाएंगे | कुछ प्रश्न आपके स्किल से रिलेटेड हो सकते हैं |

इसके साथ ही आपके मेंटल प्रेशर को भी चेक किया जाता  है | यह इसलिए कि Flipkart में काम को करने के लिए आप कहां तक सक्षम है और आप किस परिस्थिति में अपने टास्क को पूरा कर सकते हैं | पूछे गए प्रश्न का सही जवाब देने पर आपको Flipkart company job के लिए सिलेक्ट किया जाता है | 

Flipkart me job kaise paye 

इस कंपनी में जॉब करने के लिए आपको अपनी योग्यता के अनुसार फ्लिपकार्ट की जो ऑफिसियल वेबसाइट है  जैसे: Flipkartcareer.com पर जाकर आपको अप्लाई करना चाहिए | या किसी और पद के लिए आवेदन करना हो जिसके लिए आप इच्छुक हैं आप naukkri.com  लिंक पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं | फ्लिपकार्ट कई तरह के अच्छे-अच्छे जॉब भी प्रोवाइड करती है |

लेकिन कुछ पॉपुलर जॉब के लिए अच्छी सैलरी और मान सम्मान भी मिलता है | इस कंपनी का हेड ऑफिस बैंगलोर में है | इसके फाउंडर सचिन बंसल और बिन्नी बंसल है | इसलिए लोगों को उत्सुकता रहती है कि Flipkart me job kaise paye ताकि इस कंपनी की जॉब से अपना भविष्य बना सकें |

Flipkart delivery boy job salary 

दोस्तों आपको बता दें कि अगर आप फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय के रूप में  जॉब करने के इच्छुक हैं तो, आपको Flipkart delivery boy job salary शुरुआत में ₹10000 से लेकर ₹14000 तक मिलते हैं | इसके कुछ टारगेट होते हैं जो आपको डिलीवर करना होता है |

हां, इसके अतिरिक्त आप डिलीवरी करते हैं तो उसके पैसे आपको अलग से मिलेंगे | फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय की जॉब शुरुआत करते समय कंपनी से आपकी डील होती है, कि क्या आप एक फिक्स सैलरी पर जॉब करना चाहते हैं या आप Per Parcel रेट पर |

अगर आप छोटे शहरों में काम करते हैं तो आपको प्रत्येक पार्सल के हिसाब से 15 से 20 रुपए और बड़े शहरों के लिए लगभग 20 से 30 रुपए मिलते हैं | इसमें आपने महीने में कितने पार्सल डिलीवरी किए हैं उसके हिसाब से ही सैलरी दी जाती है |

Flipkart data entry job   

जब कोई ग्राहक फ्लिपकार्ट से किसी भी प्रकार के सामान के लिए आर्डर बुक करता है तो उससे संबंधित सभी प्रकार की डाटा एंट्री ऑपरेटर के द्वारा ही की जाती है | यही कारण है कि Flipkart data entry job के लिए कंपनी को अधिकतर आवश्यकताएं रहती है |

Data entry job के लिए कंपनी के द्वारा न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12th पास रखी गई है | इसके अलावा उम्मीदवार को बेसिक कंप्यूटर नॉलेज में निपुण होना चाहिए | 

डाटा एंट्री ऑपरेटर को ऑफिस से ही कंप्यूटर पर ऑनलाइन बुकिंग संबंधित सभी कार्य करने पड़ते हैं | ग्राहक के द्वारा किए गए आर्डर से लेकर डिलीवरी होने तक की प्रक्रिया को डाटा एंट्री के द्वारा ही पूरा किया जाता है |

अगर आप इस कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पोस्ट पर सिलेक्ट होकर अपने कैरियर की शुरुआत करना चाहते हैं तो कंपनी के द्वारा आपको यहां पर  शुरुआत में ही लगभग ₹20000 सैलरी दी जाती है |

Flipkart careers job vacancy  

आज के समय में Flipkart भारत की एक बहुत बड़ी E-Commerce कंपनी बन चुकी है | आप अगर यहां पर नौकरी करके Flipkart में अपने careers की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपका भविष्य बहुत ही उज्जवल हो सकता है | 

इस कंपनी में अगर Job vacancy है,और आपका सिलेक्शन किसी अच्छे पोस्ट पर हो जाता है तो आपकी सैलरी भी अच्छी होगी और अच्छे काम को देखते हुए इंसेंटिव तथा प्रति वर्ष दीपावली के मौके पर बोनस भी दिए जाते हैं | कंपनी के द्वारा प्रतिवर्ष वेतन में 10% बढ़ोतरी की जाती है |

और वर्तमान में आप जिस पोस्ट पर काम कर रहे हैं 2 वर्ष के बाद आपका प्रमोशन भी किया जाता है | प्रमोशन के साथ-साथ आपका वेतन,भत्ता और इंसेंटिव भी बढ़ा दिया जाता है |

Flipkart me job kaise paye  

इस कंपनी में नौकरी का पाना आजकल बहुत से लोगों की इच्छा रहती है |  लेकिन इस कंपनी यानी Flipkart me job kaise paye  के संबंध में जानकारी नहीं रहने की वजह से वह फ्लिपकार्ट में जॉब पाने से असमर्थ रहते हैं |

लेकिन दोस्तों, यदि आप भारत की एक बड़ी इ-कॉमर्स कंपनी मैं जॉब करने का विचार कर रहे हैं तो आज यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होने वाला है |  

फ्लिपकार्ट में नौकरी करने के लिए  आपको सबसे पहले इस कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करना होगा | अप्लाई के साथ-साथ आपको अपना एक बायोडाटा बनाकर कंपनी को भेजना होगा |

कंपनी के द्वारा आपके बायोडाटा के अच्छी तरह जांच करने के बाद अगर उनको लगता है कि आप हमारे कंपनी में जॉब करने के योग्य हैं तो कंपनी से आपके पास फोन आएगा | और आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा | अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो कंपनी के द्वारा आपका सिलेक्शन कर लिया जाएगा | 

Flipkart job apply  

इस कंपनी में आप जॉब के लिए बहुत ही आसान तरीके से अप्लाई कर सकते हैं | इसके लिए हम आपको एक टॉपिक बता रहे हैं जिसको आपने फॉलो करना है | जिससे आपको समझ में आ जाएगी Flipkart job apply कैसे किया जाता है | आइए जानते हैं फ्लिपकार्ट में जॉब अप्लाई करने के कुछ नियम:- 

1) सबसे पहले आपको Flipkart की ऑफिशियल वेबसाइट Flipkartcareers.com पर जाना होता है | जहां पर आप को इस के होम पेज पर Jobs के ऑप्शन दिखेंगे तो आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करके India job सिलेक्ट कर लेना है | 

2) जब आप Job जॉब के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे जहां पर नीचे की तरफ स्क्रोल करना होता है | जैसे ही आप नीचे की ओर स्क्रोल करेंगे तो आपको वहां पर कई प्रकार की जॉब्स दिखाई देंगी |अब आप अपने योग्यता के अनुसार किसी एक जॉब को सिलेक्ट कर उस पर क्लिक करेंगे |  

3) जैसे ही आप  किसी एक जॉब को चुन लेते हैं और उस पर क्लिक करते हैं तो उसी के ठीक नीचे आपको Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप उस जॉब के लिए आसानी पूर्वक आवेदन कर सकते हैं |

Flipkart job contact number     

दिल्ली में फ्रेशर्स के लिए फ्लिपकार्ट हायरिंग फॉर कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव नंबर

Flipkart Delhi

Contact number HR – 93114-43643

FAQ:  

Q: फ्लिपकार्ट में नौकरी पाने के लिए योग्यता क्या है ?

Ans: Flipkart में नौकरी पाने के लिए  कम से कम आवश्यक योग्यता 10+2 है |    

Q: नौकरी के लिए सबसे अच्छा Amazon या Flipkart कौन सा है ?

Ans: अमेजॉन को मुआवजे और लाभों के लिए सबसेअच्छा माना गया है | और फ्लिपकार्ट को संस्कृति के लिए सबसे अच्छा माना गया है | लेकिन नौकरी के लिए दोनों ही कंपनी अच्छी है |