साथियों, अगर आप भी आने वाले समय में कोईElectric EV (इलेक्ट्रिक गाड़ी) खरीदने की योजना बना रहे हैं, लेकिन आपको यह नहीं पता कि इसे चार्ज करने के लिए घर पर कौन सा चार्जर इस्तेमाल करें और यह प्रक्रिया कैसे पूरी होगी, तो चिंता की बात नहीं है | इस काम में दिल्ली सरकार की रेजिडेंशियल EV चार्जिंग हैंडबुक ऐसी सभी दिक्कतो को हल करने में मदद करेंगे |
बढ़ें हरियाली की ओर
6000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी पहले 30 हजार चार्जिंग प्वाइंट्स लगाने पर |
Electric EV कनेक्शन का 4.50 रुपए इलेक्ट्रिसिटी प्रति यूनिट रेट होगा |
थ्री- व्हीलर गाड़ियां 7- 8 किलोमीटर प्रति यूनिट का माइलेज देगी |
टू- व्हीलर का धीमा चार्जर का इस्तेमाल करने पर 3-4 घंटे का चार्जिंग टाइम होगा |
2500 रुपए का एक्चुअल कॉस्ट होगा एक 3.3KV LEV AC चार्जर लगवाने का जोकि 8500 रुपए के मार्केट प्राइस के मुकाबले सब्सिडी के कारण काफी सस्ता पड़ेगा |
टू- व्हीलर का माइलेज 25-30 किलोमीटर प्रति यूनिट होगा |
दिल्ली में एक कार को 30 किलोमीटर चलाने में करीब 28 रुपए प्रति दिन का बिजली खर्च होगा |
चौपहिया वाहनों को धीमा चार्जर से चार्ज करने पर 7-8 घंटे का चार्जिंग टाइम होगा | जिसमें करीब 25-30 यूनिट बिजली खर्च होगी |
चार्जर इंस्टॉल ऐसे कराएं
Electric EV चार्जिंग स्टेशनों को व्यक्तिगत घर हो या सेमी-पब्लिक जगहों,जैसे कि आवासीय परिसरों के कॉमन एरिया, क्लब, आरडब्लूए ऑफिस आदि में स्थापित किया जा सकेगा |
डिस्कॉम कंपनियों बीआरपीएल, बीवाईपीएल, तथा टीपीडीडीएल ने 10 से ज्यादा EV चार्जर वेंडर्स को इंपैनल किया है जो सर्टिफाइड चार्जर मुहैया कराएंगे |
Electric EV यूजर “स्विच दिल्ली” के वेब पेज पर जाकर अपने संबंधित डिस्कॉम के जरिए चार्जर इंस्टॉल करने के लिए आवेदन सबमिट कर सकते हैं |
लॉगइन आईडी के लिए CA नंबर एंटर करें |
अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और जिस तरह का चार्जर इंस्टॉल करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें |
अब आपकी पसंद का चार्जर मैन्युफैक्चरर (OEM) सिलेक्ट करें |
अपना आईडी प्रूफ अपलोड करें |
आपका एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट जनरेट हो जाएगा और जल्द ही चार्जर इंस्टॉल कर दिया जाएगा |