Diabetes symptoms| जानिए, यह लक्षण देते हैं डायबिटीज का संकेत

प्रिय पाठकों, हाल में आए एक सर्वे के मुताबिक, किडनी समस्याओं की खास वजह बनती जा रही है Diabetes symptoms (डायबिटीज के लक्षण) |

तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Diabetes symptoms (डायबिटीज के लक्षण) ,डायबिटीज से किडनी खराब होने के लक्षण,और कैसे करें बचाव के बारे में बात करने वाले हैं | 

तो आइए Diabetes symptoms से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां आपके लिए |

साथियों आपको बता दूं कि, इस समय 50 फ़ीसदी मरीज डायबिटीज की वजह से किडनी की समस्या से ग्रस्त हैं | 

इसकी एक खास बातें सुस्त जीवन शैली और खराब खान-पान है | यह दो वजह है जो डायबिटीज के साथ ही हाई ब्लड प्रेशर की भी वजह बन रही है | 

किडनी की समस्या वैसे तो कोई कारणों से हो सकती है, लेकिन आज के दौर में इस शारीरिक समस्या के पीछे Diabetes symptoms एक बड़ी वजह बनता जा रहा है | 

अगर आप Diabetes (डायबिटीज) से पीड़ित है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकती है | 

कई हेल्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायबिटीज पेशेंट के मामले में भारत दुनिया का दूसरा बड़ा देश है | 

अगर इस बीमारी को कंट्रोल नहीं किया गया तो यहां मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जाएगी | इसलिए Diabetes symptoms के बारे में पूरी जागरूकता रखनी चाहिए | 

Symptoms of diabetes (डायबिटीज होने के लक्षण)

जब डायबिटीज बन जाती है तो बार-बार पेशाब आना, अत्यधिक प्यास लगना, बिना वजह वजन घटना, बहुत भूख लगना, हाथ पैर सुन्न होना, अत्यधिक थकान, ड्राई स्किन, स्किन इन्फेक्शन जैसे लक्षण दिखने लगते हैं | 

Protein starts coming out in urine (यूरिन में निकलने लगता है प्रोटीन)  

किडनी के मरीज में सबसे पहले डायबिटीज का यह लक्षण दिखाई देता है कि उसके यूरिन में प्रोटीन निकलने लगता है | 

इसके लिए तुरंत यूरिन की जांच करानी चाहिए कि कितनी मात्रा में प्रोटीन निकल रहा है | सबसे पहले किडनी का फंक्शन जानने के लिए (किडनी फंक्शन टेस्ट) कराना चाहिए | 

इससे आपको पता चल जाएगा कि क्रिएटिनिन का स्तर क्या है | अगर क्रिएटिनिन का स्तर बढ़ रहा है, इसका मतलब है कि किडनी फेलियर शुरू हो गया है | 

किडनी खराब होने के जो लक्षण होते हैं वह है पीठ में दर्द, यूरिन के रास्ते कभी कभी खून आना, यूरिन की मात्रा कम-ज्यादा होना और यूरिन के दौरान जलन होना | 

तला-भुना एवं भारी मसालेदार खाद्य पदार्थ खाना, नमक का अधिक सेवन, और हाई प्रोटीन डाइट एवं सप्लीमेंट्स का सेवन किडनी के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है |

इसके अलावा ब्लड प्रेशर, दर्द की दवाओं का अनावश्यक सेवन और बार-बार यूरिन इन्फेक्शन होने के कारण भी लोगों में किडनी की समस्या बढ़ रही है | 

Symptoms of kidney damage due to diabetes (डायबिटीज से किडनी खराब होने के लक्षण) 

अगर डायबिटीज के कारण आपकी किडनी पर बुरा असर पड़ रहा है तो इसके लक्षण भी नजर आते हैं | ऐसे में ब्लड प्रेशर कंट्रोल में नहीं रहता है | 

और पेशाब में प्रोटीन की मात्रा, पैर, टखने, हाथ और आंख पर सूजन, बार-बार पेशाब आना, भूख ना लगना, जी मिचलाना या उल्टी और लगातार खुजली होना आदि समस्याएं नजर आ सकती हैं | 

डायबिटीज के रोगियों में न केवल यूरिन के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है बल्कि वह हृदय रोग, फेफड़ों के संक्रमण और उच्च रक्तदाब के भी शिकार हो जाते हैं | 

इससे किडनी पर और अधिक प्रभाव पड़ता है | जिन्हें डायबिटीज है उनकी किडनी उन लोगों की तुलना में जल्दी खराब हो जाती है जिन्हें डायबिटीज नहीं है | 

डायबिटीज के रोगियों की किडनी तेजी से खराब होती है और वह डायलिसिस की ओर तेजी से बढ़ते हैं | 

रक्त में शुगर का स्तर जितना नियंत्रित रहेगा उतना किडनी ऊपर कम प्रभाव पड़ेगा और किडनी की समस्या होने की संभावना कम होगी | 

How to defend (कैसे करें बचाव) 

डॉक्टर के अनुसार किडनी की समस्या से बचने के लिए डायबिटीज और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखना जरूरी है | 

इसके साथ एक्सरसाइज और मॉर्निंग वॉक करें, खूब पानी पिएं और डॉक्टर से नियमित जांच करवाएं |  

Conclusion (निष्कर्ष)    

साथियों, इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Diabetes symptoms और डायबिटीज से किडनी खराब होने के लक्षण, कैसे करें बचाव के बारे में जानकारी दी है | 

आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो यह आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर Share कर सकते हैं | 

तो फिर मिलते हैं आपसे अगले आर्टिकल में एक नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए आप zeebiz.in पर हमारे साथ जुड़े रहें | धन्यवाद !   

यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/karela-benefits/