Cockroch kaise bhagaye | कॉकरोच जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय

साथियों, अगर आपके घर में कॉकरोच है तो यह एक बीमारी होने की वजह बन सकता है | इस आर्टिकल के माध्यम से हम आज हम  Cockroach kaise bhagaye या इसके आतंक से कैसे मुक्ति पाएं ? 

इसकी जानकारी दे रहे हैं इस लेख को आप आज तक पढ़ें और जाने कि कैसे आप घरेलू उपाय के जरिए Cockroach अपने घर को मुक्त कर सकते हैं |  

किचन हो या घर का कोई दूसरा कोना, कॉकरोच किसी को पसंद नहीं आते | एक से दो और दो से चार होने में भी में वक्त नहीं लगता है | 

अगर आप अपने घर में बढ़ती कॉकरोच की फौज से परेशान हैं, तो हम यहां आपको बता रहे हैं कि आप किन घरेलू उपाय करने पर कॉकरोच से मुक्ति पा सकते हैं आइए जानते हैं Cockroach kaise bhagaye ?  

बेकिंग सोडा से भगाएं कॉकरोच 

यदि घर में कॉकरोच ज्यादा हो गए हैं, तो इन्हें भगाने के लिए किचन में रखा बेकिंग सोडा आपके लिए मददगार साबित हो सकता है | 

इसके लिए आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा में आधा चम्मच शक्कर मिलाकर उन दरारों में डालना है, जहां से कॉकरोच अंदर आते हैं |

ऐसा करने पर शक्कर से सारे कॉकरोच आकर्षित होकर बाहर आएंगे और बेकिंग सोडा खा कर मर जाएंगे |  

नीम आएगी काम   

नीम में कीटनाशक मून होते हैं | ऐसे में कॉकरोच से निजात पाने के लिए इसका इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है | 

इसके लिए आप नीम के पाउडर या इसके तेल को कॉकरोच के छिपने वाले ठिकानों पर रात में सोने से पहले छिड़क दें | इसकी स्मेल से Cockroach हमेशा के लिए भाग जाते हैं | 

तेज पत्ते से भगाएं कॉकरोच   

आपके किचन में मौजूद तेजपत्ता आपकी काफी मदद कर सकता है | इसके लिए तेज पत्ते को पीसकर पाउडर बना लें या इसे गर्म पानी में उबाल लें | 

अब इसका छिड़काव उन जगहों पर कर दें, जहां ज्यादातर आपको Cockroach देखने के लिए मिलते हैं | यह भी एक Cockroach kaise bhagaye का असरदार घरेलू नुस्खा है | 

लॉन्ग की महक से Cockroach kaise bhagaye

आपके किचन में मौजूद लॉन्ग की खुशबू बहुत तीखी होती है, जिसके कारण कीड़े मकोड़े उसके पास आने से बचते हैं | 

ऐसे में यदि आपके घर में कॉकरोच आतंक मचा रहे हैं, तो आप लॉन्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं | 

इसके लिए केवल आपको कुछ लॉन्ग का पाउडर बनाकर Cockroach के आने वाले जगहों के पास रखना है | 

कॉकरोच को दूर रखने के लिए इन चीजों का रखें ध्यान  

घर में कॉकरोच उस समय ज्यादा बढ़ने लगते हैं, जब उन्हें खाने के लिए आसानी से सामान मिलने लगता है | ऐसे में सिंक में ज्यादा देर तक जूठे बर्तनों को ना छोड़े | 

साथ ही किचन और फ्लोर पर फैले खाने के टुकड़ों को साफ करें | इसके अलावा कूड़ेदान को नियमित साफ करें | 

निष्कर्ष 

इस लेख के माध्यम से हमने Cockroach kaise bhagaye के कुछ घरेलू नुस्खे बताएं हैं जो काफी असरदार है इसे अवश्य आजमाएं | और अन्य लोगों को भी शेयर करें | 

तो दोस्तों, फिर मिलते हैं अगली नई जानकारी के साथ तब तक आप zeebiz.in पर हमारे साथ बने रहिए | धन्यवाद !  

यह भी पढ़ें:-https://zeebiz.in/benefit-of-ganna-juice-sugarcane-juice/