Chat GTP kya hai | Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है,जानिए Chat GTP से पैसे कैसे कमाएं

साथियों,आजकल चैट जीपीटी की चर्चा इंटरनेट टेक्नोलॉजी की दुनिया में काफी तेजी से हो रही है | लोग इसके बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है कि आखिर Chat GTP kya hai ?  ऐसा माना जा रहा है कि यह गूगल सर्च का भी मुकाबला कर सकता है | 

यह एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस Bot है जो कि सर्च इंजन की तरह काम करता है | अगर आप चैट जीपीटी से कोई  सवाल पूछते हैं उसका जवाब आपको लिख करके दिया जाता है | यह users के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर को Auto generate कर तुरंत उपलब्ध कराएगा | वर्तमान के समय में इस पर काम चल रहा है |

जिन लोगों ने सोशल मीडिया यूजर के तौर पर इसका टेस्ट किया है उन्होंने इसे पॉजिटिव रिस्पांस दिया है | और  शीघ्र ही इसे लोगों तक पहुंचाया जाएगा | तो आइए जानते हैं कि Chat GTP kya hai और इसका इतिहास क्या है और चैट जीपीटी काम कैसे करता है | 

तो आइए, दोस्तों Chat GTP kya hai विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को आप अंत तक अवश्य पढ़ें | इसके माध्यम से आप किस तरह से पैसे कमा सकते हैं | और इसके क्या फायदे और क्या नुकसान है इसके बारे में भी हम चर्चा करेंगे | तो आइए ज्यादा वक्त ना खराब करते हुए हम जानते हैं:-

चैट जीपीटी क्या है –  Chat GPT kya hai 

Table of Contents

इसके माध्यम से आप इससे किसी भी तरह का सवाल करके इससे जानकारी प्राप्त कर सकते है | चैट जीपीटी का फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर होता है | इसका निर्माण ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा किया गया है जो कि एक प्रकार का चैट बोट है | इस कारण से यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करेगा | 

Chat GPT  इसी वर्ष 30 नवंबर 2022 को लांच किया गया है | जिसकी आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है | इसके यूजर की संख्या अभी तक 2 मिलियन के आसपास पहुंच चुकी है | जब आप गूगल पर किसी भी चीज को सर्च करते हैं तो गूगल के द्वारा आपको उस चीज से संबंधित कई वेबसाइट दिखाई जाती है |

अभी इसकी लॉन्चिंग हुई है इसलिए अभी सिर्फ यह अंग्रेजी भाषा में ही इस्तेमाल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौजूद है | लेकिन आगे चलकर इसमें और भी भाषा का इस्तेमाल किया जायेगा आप यहां पर जो भी सवाल लिखकर पूछते हैं, उस सवाल का जवाब चैट जीपीटी के द्वारा आपको विस्तार से प्रदान किया जाता है |        

लेकिन दोस्तों,चैट जीपीटी बिल्कुल अलग तरीके से काम करता है | यहां पर आप जब कोई सवाल सर्च करते हैं तो चैट जीपीटी उस सवाल का डायरेक्ट जवाब आपको दिखाता है | चैट जीपीटी के द्वारा आपको कवर लेटर, छुट्टी की एप्लीकेशन,निबंध. यूट्यूब वीडियो, बायोग्राफी,स्क्रिप्ट, इत्यादि लिख करके दिया जा सकता है |      

चैट जीपीटी कैसे काम करता है – How chat GTP works

इसकी वेबसाइट पर इस बारे में काफी विस्तार से इस बात की जानकारी दी गई है | जो डाटा इस्तेमाल में लाया गया है उसी में से यह चैट बोट आपके द्वारा जो प्रश्न सर्च किए जाते हैं, उसका जवाब ढूंढता है और फिर जवाब को सही प्रकार से और सहीं भाषा में क्रिएट करता है उसके पश्चात रिजल्ट को आपके डिवाइस की स्क्रीन पर दिखाता है |   

हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चैट जीपीटी की ट्रेनिंग 2022 में खत्म हो गई है | इसलिए आपको इसके बाद की जो घटना घटित हुई है उसकी जानकारी या फिर डेटा की जानकारी सही तौर पर प्राप्त नहीं हो सकेगी | आपजो भी प्रश्न करेंगे उसके हिसाब से यह अपने डाटा को भी लगातार अपडेट करता रहता है |        

चैट जीपीटी का इतिहास – History of Chat GPT

Sam Altman नाम के व्यक्ति द्वारा एलन मस्क के साथ मिलकर,सन 2015 में चैट जीपीटी की स्टार्टिंग की गई थी |  लेकिन जब इसकी शुरुआत की गई थी उस वक्त यह एक नॉनप्रॉफिट कंपनी थी परंतु 1 से 2 साल के पश्चात ही एलेन मस्क के द्वारा इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया गया है |          

चैट जीपीटी की विशेषताएं – Features of Chat GPT

1) इसकी प्रमुख विशेषता यह है कि आपके द्वारा जो प्रश्न यहां पर पूछे जाते हैं उसका जवाब आपको तुरंत आर्टिकल के रूप में प्रदान होता है |

2) कंटेंट तैयार करने के लिए चैट जीपीटी का इस्तेमाल किया जा सकता है |

3) आप जो भी प्रश्न पूछते हैं उसका उत्तर आपको रियल टाइम में प्राप्त होता है |

4) खास बात यह है कि इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी यूजर से पैसे नहीं लिए जाएंगे, क्योंकि इस सुविधा को बिल्कुल मुफ्त में लोगों के लिए लांच किया गया है |

5) इसकी सहायता से आप निबंध,एप्लीकेशन, बायोग्राफी, इत्यादि चीजें भी लिखकर तैयार कर सकते हैं |       

चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें – How to use chat GTP 

अगर आप Chat GTP का इस्तेमाल करने के इच्छुक हैं तो इस के लिए ऑफिसियल वेबसाइट Chat.openai.com पर जाकर signup करके लॉग इन करना होगा तभी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |

अभी वर्तमान में इसका इस्तेमाल बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं | इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर अकाउंट भी क्रिएट किया जा सकता है | लेकिन दोस्तों, आपको यह बता दूं कि भविष्य में हो सकता है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए लोगों से चार्ज लिया जाए ऐसी संभावना है |            

चैट जीपीटी के फायदे – Advantages of Chat GPT 

इस Chat GPT में एक सुविधा और भी है की इसके द्वारा दिए गये जवाब से अगर आप संतुस्ट नहीं है तो आप इससे बोल सकते हैं | यह आपको और भी उसको update करके अच्छे से जवाब देता है | आप इसका इस्तेमाल फ्री में कर सकते है इसमें आपसे कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है |  

यूजर को इसका सबसे ज्यादा फायदा यह है कि जब वह इस पर कुछ भी सर्च करता है तो उसको डायरेक्ट उसके  प्रश्न का उत्तर बिल्कुल विस्तार से प्राप्त होता है | यानी कि यूजर को अपने प्रश्न की जानकारी हासिल हो जाती है 

आप जब गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो सर्च रिजल्ट के बाद अलग-अलग वेबसाइट दिखाई देती है, परंतु चैट जीपीटी पर ऐसा नहीं होता है | आपको यहां पर डायरेक्ट संबंधित रिजल्ट पर ले जाता है | 

चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए – How to earn money from chat GTP

दोस्तों,अब हम बात करते हैं उन तरीकों के बारे में जिनकी मदद से आप Chat GPT से पैसा कमा सकते हैं | यह बहुत ही बेहतरीन टूल है जिससे आप रोजाना $20 तक की कमाई कर सकते हैं | Chat GPT के माध्यम से पैसे कमाने के अलग-अलग तरीकों के बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है |    

1. कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए

पोस्ट में हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि Chat GPT एक AIl Based Content Writing Tool है जिसकी मदद से आप किसी भी तरह के Content लिख सकते हैं |

अगर आप Content Writer है तो आप बहुत अच्छी तरीके से जानते हैं की Content लिखने में कितनी मेहनत करनी पड़ती है और उससे पहले आपको क्या – क्या Research करनी पड़ती है |

आप Chat GPT की मदद से अपने इस काम को आसान बना सकते हैं औरअच्छा पैसा भी कमा सकते हैं इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको Chat GPT पर जाकर वहां पर Topic लिखना होगा |

जैसे Work from home kya hai उसके बाद यह Tool आपको आपके Topic के संबंध में सभी जानकारी दे देगा आप उसे Copy करके Notepad में Save कर सकते हैं | 

उसके बाद आप उस लिखे हुए Content को अपने तरीके से लिखेंगे और उसे Recheck करने के बाद अपने Client को भेज सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं |

Content Writing के काम को Chat GPT की मदद से आप बिल्कुल Free में कर सकते हैं आपको यह बता दें कि यह Tool आपको सिर्फ English में ही Content Provide करता है |      

2. असाइनमेंट करके पैसे कमाए

आजकल स्कूल और कॉलेज में विद्यार्थियों को अलग-अलग तरह के Assignment लिखने के लिए दिए जाते हैं जो की अलग-अलग विषयों पर आधारित होते हैं |

इस तरह के Assignment को लिखने में विद्यार्थियों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ऐसी स्थिति में वह किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करते हैं जो उनके Assignment को लिख सके |

क्योंकी Chat GPT की मदद से सभी तरह के Questions का जवाब प्राप्त किया जा सकता है तो आप बहुत आसानी से किसी भी तरह का Assignment इस Tool की मदद से लिख सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं |

इस तरीके से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको उस तरह के Students की तलाश करनी होगी जो Assignment लिखवाना चाहते हैं |

उसके बाद आप उन सभी विद्यार्थियों के Assignment लिख सकते हैं और प्रति Assignment के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं यह भी Chat GPT से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है |        

3. यूट्यूबबर बनके पैसे कमाए

जो लोग YouTubers हैं उनके लिए Chat GPT से पैसे कमाने का यह एक अच्छा तरीका है | जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि Chat GPT, Market में एक नया Tool है जिसके बारे में अभी बहुत ही कम लोगों को जानकारी है |

अगर आप बहुत अच्छी तरह से Chat GPT को Use करना जानते हैं और आपके पास YouTube Channel भी है तो आप Videos के माध्यम से लोगो को Chat GPT इस्तेमाल करने का तरीका सीखा सकते हैं | 

ऐसा करने पर आपकी Videos पर ज्यादा Views आएंगे और फिर आप अपने YouTube Channel पर Google Adsense की मदद से अच्छी इनकम कर सकते हैं |     

4. खुदका ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए

Chat GPT से पैसे कमाने का यह तरीका बिल्कुल YouTube की तरह काम करता है लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि YouTube पर आपको इस नए Tool के बारे में वीडियो के माध्यम से जानकारी देनी है |

वही ब्लॉग या वेबसाइट पर आपको इस नए Tool के बारे में Content लिखना है इस Tool के बारे में अभी बहुत ही कम लोग जानते हैं |

 लेकिन भविष्य में इसको Search करने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक बढ़ जाएगी ऐसी स्थिति में आप एक नया Blog या Website Design कर सकते हैं |

आप चाहे तो अपने पुराने वेबसाइट पर एक अलग से Category बनाकर Chat GPT से जुड़ा हुआ Content Publish कर सकते हैं |

क्योंकि इस Tool के बारे में लगातार लोग जानने की कोशिश कर रहे हैं तो निश्चित रूप से आप की वेबसाइट पर Traffic आएगा |

फिर आप अपनी Website को Adsense या किसी अन्य Ads Network से Monetize करके अच्छी कमाई कर सकते हैं |

इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको विशेष रूप से ध्यान रखना है कि आप अपने Blog में Chat Gpt के संबंध में अच्छी और पूरी जानकारी देंगे जोकि Unique और उच्च Quality की होनी चाहिए |         

चैट जीपीटी से कितना पैसा कमा सकते हैं – How much money can be earned from chat GTP

इस आर्टिकल में हमने आपको Chat GPT से पैसे कमाने के जितने भी तरीकों के बारे में बताया है वह एक तरीके से Indirect तरीके हैं |

आप Chat GPT से कितना पैसा कमा सकते हैं यह विशेष रूप से उस पर निर्भर करता है कि आप Chat GPT से पैसा कमाने के लिए कौन सा तरीका इस्तेमाल करते हैं |

जैसे अगर आप Chat GPT से पैसे कमाने के लिए वेबसाइट वाला तरीका अपनाते हैं तो वहां से आप कितना पैसा कमा पाएंगे वह विशेष रूप से आपकी वेबसाइट पर आने वाले Traffic पर निर्भर करता है |

उसी तरह जब आप Chat GPT से पैसा कमाने के लिए YouTube वाला तरीका अपनाते हैं तो आप की कमाई आपके YouTube Video पर आने वाले Views पर निर्भर करती हैं |

चैट जीपीटी के नुकसान क्या है – What is the disadvantages of chat GTP

वर्तमान के समय में चैट जीपीटी के द्वारा सिर्फ अंग्रेजी भाषा को ही सपोर्ट किया जा रहा है | इसलिए जो लोग अंग्रेजी भाषा समझते हैं उनके लिए यह उपयोगी साबित होगा | हालांकि भविष्य में अन्य भाषाओं को भी शामिल किया जाएगा |

इसकी ट्रेनिंग सन 2022 के शुरुआत में ही खत्म हो चुकी है | ऐसे में सन 2022 के मार्च के महीने के बाद की जो घटना है उसके बारे में शायद ही आपको यहां पर जानकारी मिले |

आपको बता दें की अभी ये रिसर्च में है तो अभी इसका इस्तेमाल फ्री है लेकिन आगे चलकर जब ये Paid हो जायेगा तो आपको इसके पैसे भी देने होंगे अब कितना देना होगा इसकी अभी इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है |                 

क्या चैट जीपीटी गूगल को पीछे छोड़ देगा – Will Chat GPT leave Google behind 

अलग-अलग हिंदी और अंग्रेजी समाचार चैनल को जब हमने देखा, साथ ही अलग-अलग हिंदी और अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट को भी जब हमने चेक किया तो इस बात की जानकारी हमें प्राप्त हुई कि वर्तमान के समय में चैट जीपीटी के द्वारा गूगल को पीछे नहीं छोड़ा जा सकेगा, क्योंकि चैट जीपीटी के पास वर्तमान के समय में लिमिटेड इंफॉर्मेशन ही अवेलेबल है और इस पर ज्यादा ऑप्शन भी मौजूद नहीं है |                 

क्या चैट जीपीटी से जॉब में कमी आएगी – Will Chat GPT lead to loss of jobs

अगर हम टेक्नोलॉजी की बात करें तो ऐसी कई टेक्नोलॉजी आ चुकी है जिसकी वजह से समय-समय पर इंसानों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है | इसीलिए कई लोग इस बात को लेकर भी चिंतित है कि चैट जीपीटी की वजह से कई लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ सकती है |

हालांकि अगर विस्तार पूर्वक देखा जाए तो इसकी वजह से किसी भी इंसान की नौकरी खतरे में नहीं आती है | क्योंकि इसके द्वारा जो जवाब उपलब्ध करवाए जाते हैं वह 100 पर्सेंट सही नहीं होते हैं | हालांकि हो सकता है कि आने वाले समय में चैट जीपीटी की टीम इस पर काफी मेहनत के साथ काम करें और इसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ एडवांस बनाने का प्रयास करें |         

ऐसी अवस्था में यह काफी लोगों की नौकरी को खत्म भी कर सकता है | अगर इसे लगातार डिवेलप किया जाता रहता है तो इसकी वजह से ऐसी नौकरी खत्म हो सकती है जिसमें सवाल-जवाब से संबंधित कामकाज होते हैं | जैसे कि कस्टमर केयर, कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर इत्यादि | 

हम चैट जीपीटी का प्रयोग कैसे करें – How do we use Chat GPT

चैट जीपीटी का प्रयोग का करने के लिए आपको इसमें अपना Account बनाना पड़ेगा, इसके बाद ही आप चैट जीपीटी का प्रयोग कर सकते हैं | अभी आप चैट जीपीटी का प्रयोग बिल्कुल Free में कर सकते हैं, लेकिन आने वाले समय में इस सेवा के लिए शुल्क देना पड़ सकता है |

आपको चैट जीपीटी का प्रयोग करने के लिए निम्नलिखित Process को Follow करना होगा:-

1) आपको सबसे पहले अपने वेब ब्राउज़र में Chat.Openai.Com वेबसाइट को ओपन  करना होगा |

2) फिर आपके सामने यहाँ पर 2 ऑप्शन आयेंगें Log In और Sign Up आपको Sign Up पर क्लिक करना होगा |

3) आप चैट जीपीटी में ईमेल एड्रेस, माइक्रोसॉफ्ट Account या फिर जीमेल आईडी के द्वारा Account बना सकते हैं | जीमेल आईडी से चैट जीपीटी में Account बनाने के लिए आप Continue With Google पर क्लिक करेंगे |

4) जिस Gmail ID के द्वारा आप चैट जीपीटी में Account बनाना चाहते हैं उसे Select कर लें | .

5) इसके बाद आपको अपना नाम और Phone no. चैट जीपीटी में इंटर करके Continue पर क्लिक करना होगा |

6) अब आपके द्वारा इंटर किये गए Phone no. पर एक ओटीपी आयेगा, आप ओटीपी इंटर करके Verify कर लें |

7) Phone no. Verify करते ही आपका Account चैट जीपीटी  में आसानी से बन जायेगा और फिर आप इसका प्रयोग कर सकते हैं |

गूगल और चैट जीपीटी में क्या अंतर है – What is the difference between google and Chat GTP

गूगल:-

गूगल पर सर्च करने से आपके सामने कम से कम वेबसाइट के ऑप्शन दिए जाते हैं |   

गूगल उस वेबसाइट का आर्टिकल देता है जो आपके टॉपिक से लिखे होते हैं |  

गूगल हमें करंट जानकारी देता है | 

चैट जीपीटी:-

जबकि चैट जीपीटी पर सर्च करने से लिखित फॉरमेट में जबाब प्राप्त होता है |  

चैट जीपीटीआपको लिखकर आर्टिकल देता है |

फिलहाल अभी इसमे करंट जानकरी उपलब्ध नहीं है |

इस आर्टिकल के माध्यम से आज आपने क्या सीखा ?

दोस्तों,हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Chat GTP kya hai  के बारे में सभी Information और Guidance मिली होगी | हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी आपको पसंद आई होगी तो आगे भी अपने दोस्तों में इस जानकारी को शेयर कीजिये ताकि सबको ये जानकरी प्राप्त हो सके |

FAQ :

Q:1 चैट जीपीटी का full form क्या है ?
ANS: Chat Generative Pre-Trained Transformer (फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर)

Q 2: चैट जीपीटी की official वेबसाइट क्या है ?
ANS: chat.openai.com

Q 3: चैट जीपीटी कब लॉन्च हुआ ?
ANS: 30.11.2022

Q 4: चैट जीपीटी कौन सी भाषा में लांच हुआ ?
ANS: अंग्रेजी (English)

Q 5: ChatGPT खा जाएगा क्या लोगों की नौकरी ?

ANS: ऐसे लोगों का मानना है की चैट जीपीटी लोगों की जॉब खा जाएगा लेकिन इस पर सही उत्तर देना अभी सही नहीं है क्योंकि गूगल के बहुत सारे ऐसे फीचर हैं जो भी चैट जीपीटी में नहीं है चैट जीपीटी एक आर्टिफिशियल  इंटेलिजेंस है लेकिन यदि आप गूगल पर सर्च करते हैं तो गूगल आपको एक ही query के कई सारे रिजल्ट दिखाता है तो यहां पर डिपेंड करता है कि आप कौन सा आर्टिकल खोलें और कौन से आर्टिकल से अपना सारा इंफॉर्मेशन ले |