Big business ideas in Hindi | इन बिजनेस में होगी धांसू कमाई और होगा मोटा प्रॉफिट, आज ही करें शुरुआत

नमस्कार दोस्तों,क्या आप एक बड़े स्तर पर बिज़नेस करने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए सोच विचार कर रहे हैं ? तो बहुत अच्छी बात है |

क्योंकि, एक कहावत है बिना विचारे जो करे सो पीछे पछताए ! इसलिए कोई भी Big business स्टार्ट करने से पहले (Big business ideas in hindi) उसमे सीमित भली-भांति विचार करना चाहिए | 

वाकई, हमारे देश में Big business करने के कई सारे ऑप्शन है | जो हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं | सिर्फ आपको यह लेख अंत तक पढ़ना है |

आज हम आपके लिए बड़ा बिज़नेस करने के लिए Ideas में किसी तरह की कमी नहीं देंगे और आपको कई प्रकार के Big business ideas (बड़े बिज़नेस) के बारे में बताएँगे |

बस आपके अंदर बिजनेस करने का एक बड़ा जुनून होना चाहिए | जिसे हम बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी के नाम से भी जान सकते हैं जो सुनने में भी बहुत अच्छा लगता है | 

और मुझे उम्मीद है कि आप अवश्य कोई बड़ा बिजनेस  खोलना चाहते हैं इसलिए (Bada business ideas in Hindi) को भली प्रकार समझने के लिए इस लेख को पढ़ रहे हैं |

आज हम आपको बिग बिज़नेस करने के और उसके माध्यम से एक अच्छी इनकम करने के कई आइडियाज के बारे में विस्तार से बताएंगे | 

तो आइए ज्यादा वक्त खराब न करते हुए जानते हैं Big business ideas in Hindi के कुछ प्रमुख आइडियाज के बारे में :-

इन Big business ideas से होगी धांसू कमाई और होगा मोटा प्रॉफिट, आज ही करें शुरुआत !

1) बैंक्वेट हॉल 

2) होटल या गेस्ट हाउस बिजनेस  

3) रेस्टोरेंट का व्यापार 

4) कॉफी शॉप 

5) गहने की दुकान 

6) मुर्गी पालन व्यवसाय 

7) मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस  

8) दवाई की दुकान 

9) पेट्रोल पंप का व्यवसाय   

10) किड्स प्ले स्कूल  

11) ट्रांसपोर्ट सर्विस   

12) फिल्म प्रोडक्शन हाउस  

13) कोचिंग सेंटर  

14) डेयरी फार्म का व्यापार  

15) टेंट हाउस का बिजनेस  

16) रिटेल/शोरूम शॉप 

17) वाटर सप्लाई 

18) इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम  

19) ऑनलाइन स्टोर बिजनेस  

20) टायर निर्माण का व्यापार

बैंक्वेट हॉल (Banquet hall)

बैंक्वेट हॉल का बिजनेस सबसे बढ़िया और फायदेमंद Big business ideas in hindi में से एक है | इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह बिजनेस प्रॉफिटेबल है या नहीं |  

इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको अच्छे खासे पैसे निवेश करने पड़ेंगे | अगर आपके पास पहले से जगह है या जमीन मौजूद है तो ज्यादा पैसे निवेश नहीं करने पड़ेंगे | 

हालांकि, किराए पर इस व्यापार की शुरुआत करने में शुरुआती समय में हीआपको ज्यादा पैसे निवेश करने पड़ते हैं | 

एक बार आप की कमाई की शुरुआत हो गई तो आप बैंक्वेट हॉल के द्वारा अच्छी इनकम कर सकते हैं | इसके लिए आप एक बुकिंग पर कम से कम 80,000 और ज्यादा से ज्यादा 4-5 लाख तक वसूल सकते हैं | 

अगर आप सभी प्रकार के लेबर खर्च को भी निकाल देते हैं फिर भी 1 दिन में लाखों में आप की बचत होगी | जैसे-जैसे आपको हॉल की बुकिंग बढ़ेगी आपकी इनकम उतनी ही ज्यादा होने लगेगी | 

कुछ सालों बाद जब आपको इस बिजनेस से अच्छी इनकम होने लगे तो आप दूसरी ब्रांच भी खोल सकते हैं | देखा जाए तो बैंकट हॉल के व्यापार में One Time Investment है |  

आपको इतना बता दूं कि आप इस व्यापार की शुरुआत बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान अवश्य रखें जिस लोकेशन पर आप बैंकट हॉल व्यापार की शुरुआत करने जा रहे हैं वहां लोग आसानी से आ जा सकें |  

यानी कि आपका बैंक्विट हॉल मेन रोड से बहुत ज्यादा अंदर ना हो तथा हॉल कम से कम इतना बड़ा हो जिसमें  500 से लेकर 1000 लोग किसी भी पार्टी के आयोजन में आसानी से उठ बैठ सके |

होटल या गेस्ट हाउस बिजनेस (Hotel or Guest House Business) 

दोस्तों, जब भी हम अपनी फैमिली के साथ कहीं घूमने जाते हैं तो हमें वहां पर रुकने के लिए होटल या गेस्ट हाउस में हमको एक रूम की आवश्यकता होती है | 

जहां पर हम बेफिक्र होकर आराम कर सकें और हमें उसके बदले कुछ रुपए देने होते हैं | यह रुपये हमें होटल में मिलने वाली सुविधाओं के अनुसार देना होता है | 

जिसका चार्ज प्रतिदिन के हिसाब से कम से कम 500 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 15,000 या अधिक भी हो सकता है, चुकाने पड़ते हैं | 

अब आप खुद ही अंदाजा लगा लीजिए कि होटल या गेस्ट हाउस बिजनेस में कितनी इनकम है | हां, इस बिजनेस को करने के लिए पूंजी तो अवश्य लगाना होगा | 

हमारे देश में कई शहर ऐसे हैं जहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है | जैसे  दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, आगरा, जयपुर, नैनीताल, हरिद्वार, अमृतसर, और कश्मीर आदि |

ऐसे में अगर आपके पास एक खाली प्लॉट जो किसी मार्केट एरिया में हो तो आप उस पर होटल या गेस्ट हाउस निर्माण करवा सकते हैं |

अपने होटल या गेस्ट हाउस में आप जितनी अधिक सुविधाएं रखेंगे, कस्टमर से आप उतने ही ज्यादा रुपए चार्ज कर सकते हैं यह एक Big business ideas है |

रेस्टोरेंट का व्यापार (Restaurant business) Big business ideas in hindi 

खाने-पीने का बिजनेस कैसा भी हो, कहीं भी हो चलता अवश्य है, सिर्फ आपको साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखना होगा | इस व्यापार में कुछ भी नुकसान होने का संभावना ही नहीं है | 

रेस्टोरेंट्स की शुरुआत करने के लिए आपको एक अच्छे लोकेशन पर जगह किराए पर  लेनी होगी | अगर आपका अपना कोई जगह-जमीन है तो बहुत अच्छी बात है क्योंकि आप किराया देने से बचेंगे |

आपके रेस्टोरेंट का लोकेशन ऐसा होना चाहिए जहां पर बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहे | जैसे कोई बाजार, मॉल, स्कूल कॉलेज, या कोई शॉपिंग सेंटर हो | 

रेस्टोरेंट्स की सजावट ऐसी होनी चाहिए ताकि कस्टमर आकर्षित हों इसके लिए आपको अच्छे पैसे भी निवेश करने पड़ेंगे | कस्टमर पहले वही पहुंचते हैं जहां अच्छी सजावट के साथ साफ-सफाई हो | 

सबसे पहले आपको अच्छा और टेस्टी खाना बनाने वाले कारीगर की जरूरत होगी | इसके साथ-साथ आपको और भी कई वर्कर्स जैसे खाना परोसने वाले, बर्तनों की साफ सफाई करने वाले  व्यक्तियों की जरूरत होगी | इन सभी को आपको काम पर रखना होगा | इतना 

सब कुछ कर लेने के बाद  प्रतिदिन खाने में इस्तेमाल होने वाले राशन, पानी, सब्जी  तेल मसाला, कुकिंग गैस इत्यादि का इंतजाम करना होगा |  

यानी कहें तो  रेस्टोरेंट्स का बिजनेस करने के लिए कम से कम शुरुआत में 15 लाख रुपये निवेश करने होंगे | इतने रुपए निवेश करने के बाद ही आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं | 

अगर हम सेलिंग की बात करें, अगर आपका होटल अच्छे लेवल का है आप साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं, और आपके यहां खाना टेस्टी बनता है तो ग्राहक आपके पास ही आएंगे |  और ग्राहक आएंगे तो सेलिंग अवश्य बढ़ेगी | 

यह बिजनेस एक अच्छी इनकम वाला बिजनेस है | अगर आप इस बिजनेस को सुचारू रूप से चलाने में सक्षम हो जाते हैं तो सभी खर्चा काटकर कम से कम 70-80 हजार रुपए आपकी बचत है |

कॉफी शॉप (Coffee Shop)   

साथियों,अगर हम Big business ideas  की बात करें तो Coffee Shop का व्यवसाय भी एक अच्छी आमदनी वाला व्यवसाय है | 

आप अगर  किसी बड़े शहर में रहते होंगे तो  आपने आसपास या फिर मार्केट में कॉफी शॉप अवश्य ही देखे होंगे | आज के समय में अधिकांश लोग इस व्यवसाय से जुड़े हैं | 

इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपके पास अच्छे लोकेशन पर जगह होनी चाहिए | जैसे कोई मैन मार्केट, शॉपिंग सेंटर, स्कूल कॉलेज या रेलवे स्टेशन के नजदीक इत्यादि | 

क्योंकि इन जगहों पर अधिकांश भीड़ देखी जाती है इसलिए लगभग 95% व्यक्ति कॉफी शॉप जाया करते हैं | 

इस बिजनेस को सुचारू रूप से चलाने के लिए पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप अपने कॉफी कैफे में कौन-कौन सा आइटम रखना चाहते हैं और क्या नहीं | 

कॉफी शॉप की शुरुआत करने के लिए कम से कम आपको 5 लाख रुपए या इससे अधिक निवेश करना होगा | 

साथ ही किसी भी शहर में एक अच्छे  लोकेशन पर कॉफी शॉप लेकर की शुरुआत कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं | 

इसके बाद आपको अच्छी तरीके से कॉफी शॉप को डेकोरेट भी करवाना होगा | जिसके लिए आपको कुछ अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं | 

क्योंकि जब आपका शॉप अच्छी तरह से सजा और साफ सुथरा रहेगा तो कस्टमर आकर्षित होंगे, तथाआप की बिक्री दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जाएगी | 

आजकल बाजार में ऐसे कई सामान मिल जाते हैं जिनसे आप अपने कॉफी कैफे को खुद ही सजा सकते हैं आप चाहे तो वहां से भी सामान खरीद सकते हैं | 

अगर सारा कुछ अच्छा रहा और आपने अच्छे से कैफे के बिजनेस को चला लिया तो 50,000 रुपए महीने आसानी से आप इनकम कर सकते हैं |

गहने की दुकान (jewelry store) Big business ideas in hindi 

गहने की दुकान यानि jewelry store व्यवसाय को शुरू करने के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण बातें हैं वो है आपके द्वारा लगाई गई पूंजी यानी इन्वेस्टमेंट | 

अगर आप सोने की ज्वेलरी का व्यापार करने के इच्छुक है तो आपको इसके लिए अधिक पैसे लगाने पड़ेंगे क्योंकि इस व्यापार के लिए आपको कच्चा सोना खरीदना पड़ेगा |

गहने की दुकान शुरू करने के लिए आपको कम से कम 30,00,000 से 50,00,000 तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है क्योंकि सोने चाँदी के भाव में हमेशा उतार-चढ़ाव होता रहता है | 

इन्वेस्टमेंट के अलावा इस कार्य के लिए आपको कारीगर,शॉप अगर रेंट पर है तो उसका किराया, और शॉप के लिए स्टाफ पर भी खर्च करना पड़ेगा | 

अगर आप सोने चाँदी के अलावा आर्टिफीसियल ज्वेलरी की शॉप शुरू करना चाहते है तो आप डिमांड और स्टॉक के हिसाब से भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं |

इसके लिए कम से कम 10,00,000 से भी आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं |

अगर हम इस बिजनेस से होने वाले इनकम की बात करें तो ज्वेलरी शॉप से बहुत अधिक इनकम भी होता है | 

खासकर शादी व्याह और त्योहारों के सीज़न में लोग बहुत ज्यादा सोने और चाँदी की ज्वेलरी खरीदना पसंद करते है | 

सिर्फ सोने चाँदी ही नही बल्कि इमिटेशन और फ़ैशनेबल ज्वेलरी की भी डिमांड इन सीज़न में बहुत ज्यादा बढ़ जाती है

तो आप Big business ideas से किसी भी तरह की ज्वेलरी शॉप शुरू करेंगे तो आपको मुनाफा होना तो निश्चित ही होता है | 

इस व्यसाय में आप अपनी लागत यानी इन्वेस्टमेंट का 4 गुना मुनाफा तक कमा सकते हैं |

मुर्गी पालन व्यवसाय (Poultry business)      

मुर्गी पालन व्यवसाय यानी पोल्ट्री फार्म  जिसे आप छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक लगा सकते हैं | जो एक अच्छे इनकम के लिए बढ़िया स्रोत है | 

अगर आप बड़े स्तर में पोल्ट्री फार्म शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए कम से कम 4 लाख रूपये इन्वेस्ट करना होगा | 

पोल्ट्री फार्म बिजनेस को आप आगे धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं | आमदनी के साथ इन्वेस्ट करने पर अपने बिजनेस को और ज्यादा बड़ा कर सकते हैं और अधिक लाभ कमा सकते हैं।

छोटे से छोटे साइज के पोल्ट्री फार्म (poultry farm) खोलने के लिए भी आपको कम से कम 50 हजार रुपए इन्वेस्ट करने होंगे | 

कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उसमें लागत और लाभ के बारे में भी जान लेनाआवश्यक होता है | अंडा और ब्रायलर मीट इसकी मांग पूरे साल बनी रहती है | 

ऐसे में यह व्यवसाय सबसे ज्यादा इनकम वाला व्यवसाय है | 4 महीने में चूजा अंडा देने लायक हो जाता है | 

हर अंडे पर 3 रुपए 30 पैसे लागत आती है और मार्केट में थोक एक अंडे की कीमत 4 रुपए 70 पैसे है | प्रत्येक अंडे में लगभग डेढ़ रुपए का फायदा होता है | 

इस तरह से देखें तो 10000 लेयर बर्ड का फॉर्म शुरू करने पर रोजाना 15000 रुपए का फायदा Poultry business शुरू होने के 4 महीने बाद शुरू हो जाएगा |

मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस (Manufacturing business)   

हमारे दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली  वस्तु किसी न किसी प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से बनकर आती है | 

आप इसी से अंदाजा का लगा सकते हैं कि मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस करने वालों के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है | 

इसलिए Manufacturing business को शुरू करने में करोड़ों रूपये निवेश करने की आवश्यकता हो सकती है | 

मान लीजिए, आप लोहे की रॉड बनाने की कंपनी लगाना चाहते हैं तो यह भी एक मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस है |

लोहे की रॉड को आम बोलचाल में सरिया भी कहते हैं, इसका इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन कार्यों के लिए किया जाता है | 

घर-मकान बनने से लेकर फ्लाईओवर, पुल इत्यादि के निर्माण में भी लोहे की रॉड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है | 

इसलिए इस उत्पाद को बेचने में Manufacturing Company को कहीं कोई कठिनाई नहीं होती है | 

आप इतनी बड़ी कंपनी को सुचारू रूप से चला लेंगे तो आपकी इनकम तो अच्छी होगी ही साथ ही और भी कई लोगों को रोजगार दे सकते हैं |

इतना जरुर है की यह Bada business ideas in Hindi के बिजनेस की लिस्ट में शामिल है | 

अगर आप मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो बहुत से प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग करने के ऑप्शन है इसकी भी शुरुआत आप कर सकते हैं जैसे:-  

डीजे स्पीकर बनाना,बिस्कुट मैन्युफैक्चरिंग, फेसवास मैन्युफैक्चरिंग, शैंपू मेकिंग बिजनेस,कपड़े बनाने का बिजनेस,एलईडी लाइट बनाने का बिजनेस | 

जूता बनाने का बिजनेस,साबुन के सामान का बिजनेस इसी प्रकार के और भी कई  मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस है जिसकी शुरुआत करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं | 

दवाई की दुकान (Medical store)

साथियों, जब हम किसी बिज़नेस को शुरू करते हैं तो उससे पहले उसके बारे में थोड़ी रिसर्च जरूर करते हैं चाहे बिजनेस कैसा भी हो | 

अगर आप बिग बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे हैं, तो मेडिकल स्टोर का बिज़नेस आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है |

इस मेडिकल स्टोर को शुरू करने से लेकर बिज़नेस को बड़ा करने तक की पूरी जानकारी आपके लिए ही है |

सबसे खास बात यह है कि,दवाई की दुकान सर्दी,गर्मी,बरसात यानी किसी भी मौसम में Medical store बंद नहीं होता है | 

दवाई की जरूरत हमारे जीवन में लगभग हरेक व्यक्ति को होती है | इसलिए अगर हम देखें तो दवाई हमारे जीवन का एक हिस्सा है | 

इसीलिए यह काफी चलने वाला business ideas है | आप मेडिकल स्टोर शुरू करें तो आप बढ़िया पैसा कमा सकते हैं | 

Medical store खोलने से पहले आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा जिसके बारे में हम विस्तार से जानते हैं |

मेडिकल स्टोर मतलब है दवाई का दुकान या केमिस्टजो आप सभी जानते हैं | डॉक्टर द्वारा बताये गए दवाई को हम किसी मेडिकल स्टोर से ही खरीदते हैं | 

मेडिकल स्टोर में स्वास्थ संबंधी हर तरह की चीज़े उपलब्ध होती है | किसी बीमारी की दवा अगर हम लोग जानते हैं, तो बिना पर्ची के भी मेडिकल स्टोर से दवा मिल जाती है | 

खासकर पढ़े लिखे लोग ही मेडिकल स्टोर का बिज़नेस कर सकते हैं,वैसे तो कम पढ़े लिखे लोग जिनके पास पैसा है, वो भी दवा की दुकान खोल सकते हैं, लेकिन उन्हें इमानदार कर्मचारी रखना होगा जो पढ़े लिखे होंऔर दवाइयों का ज्ञान हो।       

दुकान के लिए एक अच्छा लोकेशन का होना बहुत जरूरी है | जहां पर कोई क्लिनिक या हॉस्पिटल हो तो बहुत बढ़िया रहेगा | इससे आपकी कमाई की सम्भावन बढ़ जाएगी |