Aaj ki taja khabar | 6 feb आज की ताजा खबर

Aaj ki taja khabar में पढ़िए – G-20 से पहले संवरेगा द्वारका 

नई दिल्ली – द्वारका उपनगरी की सुविधाएं और शक्ल आने वाले समय में पूरी तरह बदल बदलने वाली है |  आपको बता दें कि, यहां पर डीडीए 7 बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है | इसमें से कुछ एंड प्रोजेक्ट G-20 तक पूरे हो जाएंगे | द्वारका में डीडीए की तरफ से 4300 फ्लैट्स पर भी काम चल रहा है | 

आने वाले समय में द्वारका को गोल्फ कोर्स, भारत वंदना प्रोजेक्ट और मल्टीपल स्पोर्ट्स कंपलेक्स जैसी सुविधाएं मिलेंगी | G-20 में द्वारका का भी अहम योगदान होगा, इसलिए यहां पर चल रहे भारत वंदना प्रोजेक्ट, एक स्पोर्ट्स कंपलेक्स का काम जून-जुलाई में ही पूरा होना है | 

यहां पर काम काफी तेजी से किए जा रहे हैं | इसके अलावा इस समय द्वारका के सेक्टर 24-में 18 होल का गोल्फ कोर्स, तीन अन्य सेक्टर में स्पोर्ट्स कंपलेक्स, 4 फुट ओवर ब्रिज बनाने का काम डीडीए की तरफ से किया जा रहा है | डीडीए ने बताया कि डीडीए ट्रांसफॉर्मिंग द्वारका पर काम चल रहा है | 

द्वारका में 150 km सड़कों और ड्रेन को भी दुरुस्त किया जा रहा है, 37 कम्युनिटी सेंटर का निर्माण करवाया गया है, सेक्टर-11में 29.65 एकड़ जगह में द्वारका स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स, ट्रंक ट्रेन और एसटीपी से द्वारका के पार्कों की रेगुलर सप्लाई शुरू की गई है | 

इसके अलावा इस समय डीडीए यहां 4300 फ्लैट्स के निर्माण के साथ, 4 फुट ओवर ब्रिज, 2 कम्युनिटी हॉल, सेक्टर 8,17,19 और 23 में स्पोर्ट्स कंपलेक्स, सेक्टर-24 में गोल्फ कोर्स, सेक्टर-19 B में इंटीग्रेटेड मल्टी स्पोर्ट्स अरेना और 200 एकड़ में भारत वंदना पार्क का निर्माण करवा रहा है |  

Aaj ki taja khabar में आगे पढ़िए – कांग्रेस ने लोकपाल के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री को घेरा   

नई दिल्ली – कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकपाल के मुद्दे पर कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की | कांग्रेस ने कहा कि भ्रष्टाचार मिटाने और लोकपाल के नाम पर सत्ता में आए केजरीवाल को बताना चाहिए कि 9 सालों से लोकपाल कहां है ? 

यह हमला कांग्रेस के सीनियर नेता व दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने  बोला | माकन ने कहा कि केजरीवाल ने लोकपाल के लिए आंदोलन किया था, लेकिन अब वह इसकी बात नहीं करते हैं | उनके मुंह पर ताला लग गया है | हम पूछना चाहते हैं कि मिस्टर केजरीवाल, कहां है लोकपाल ? 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर मुद्दे पर विधानसभा का विशेष सत्र बुला लिया जाता है, एलजी के वेटिंग रूम में धरना दिया जाता है, ताकि और शक्तियां मिल सके | लेकिन, मुख्यमंत्री बताएंगे कि क्या लोकपाल के लिए उन्होंने कोई धरना दिया ?