आर्थिक मंदी के संकेत के 60 हजार 10 ग्राम के करीब पहुंचा सोना
शेयर बाजार में हो रही उठापटक के बीच सोने के भाव में जबरदस्त उछाल आया है | अब तक सोना 60 हजार 10 ग्राम के आंकड़े को छू गया है | इसे देखते हुए कारोबारी आर्थिक मंदी का संकेत दे रहे हैं | इस महंगाई की मार सबसे ज्यादा उन परिवारों पर पड़ने वाली है, जिनके यहां अगले 2 से 3 महीने में शादी होने वाली है |
जब कई देशों की आर्थिक स्थिति डगमगाती है, तो लोग सोने में निवेश करने की तरफ भागते हैं | इसकी वजह से अचानक सोने के दाम बढ़ जाते हैं | अब तक रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी कर सोना 60 हजार तक पहुंच गया है | बीते 2 महीने की बात करें तो इस बीच प्रति 10 ग्राम सोने की दर में करीब 7 हजार की बढ़ोतरी हुई है |
इसका सीधा असर मिडिल क्लास परिवारों पर पड़ रहा है | ऐसे में जिन लोगों के घर में शादी है, उनके घर का बजट बिगड़ सकता है | चांदी प्रति किलो 72 हजार रुपए तक पहुंच गई है, जो कि अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है |