Aaj ki taja khabar में पढ़िए – छह करोड़ साल पुरानी शीला से बनेगी ‘रामलला’ की मूर्ति
अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर में स्थापित होने वाली भगवान राम की मूर्ति तलाशने का काम जल्द शुरू होनेवाला है | इसमें इस्तेमाल के लिए नेपाल की गंडकी नदी से विशेष पवित्र शीलाएं अयोध्या पहुंच चुकी हैं | इनमें उकेरी गई राम की ‘बाल रूप’ मूर्ति को मंदिर के गर्भ गृह में रखा जाएगा |
रामलला की मूर्ति बनाने के लिए “मूर्ति निर्माण विशेषज्ञ” परीक्षण करेंगे कि यह निर्माण के लिए कितनी ठीक हैं | विशेषज्ञों का कहना है कि यह शीलाएं छह करोड़ साल पुरानी है | अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर में स्थापित होने वाली भगवान राम की मूर्ति को तलाशने का काम अब शीघ्र ही शुरू होने वाला है |
पवित्र शीलाएं बुधवार देर रात अयोध्या पहुंच गई है और उन्हें गुरुवार दोपहर विशेष पूजा अर्चना के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भेंट किया गया |नेपाल के जानकी मंदिर के महंत तपेश्वर दास ने श्री राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव शालिग्राम शीलाएं भेंट की | राम की बाल रूप मूर्ति को राम मंदिर के गर्भ गृह में रखा जाएगा |
जिसको अगले साल जनवरी में मकर संक्रांति तक तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है | पहले मूर्ति निर्माण के विशेषज्ञ इन शीलाओं का परीक्षण करेंगे कि यह रामलला के विग्रह के निर्माण के लिए कितना उपयुक्त है | विकल्प के तौर पर कर्नाटक और उड़ीसा से भी पत्थर मंगाए जा रहे हैं |
शालिग्राम की शिला श्याम रंग की है हालांकि, प्राथमिकता में शालिग्राम की शीलाएं रहेंगी | आपको बता दूं कि यह शीलाएं लगभग छह करोड़ साल पुरानी है और एक शीला का वजन 26 टन और दूसरे का 14 टन है |
Aaj ki taja khabar में आगे पढ़िए – कपड़े के थैले देने वाली वेंडिंग मशीन,लगेंगी दिल्ली के बाजारों में
नई दिल्ली:सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी लाने के लिए एमसीडी ने बाजारों में कपड़े के थैले देने वाली वेंडिंग मशीनें लगाने की योजना तैयार कर ली है | इस मशीन से 10 रुपए में कपड़े से बना थैला लिया जा सकेगा | थैले की कीमत का भुगतान ऑनलाइन भी किया जा सकेगा | इसके लिए मशीन पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा |
पहले चरण में लक्ष्मी नगर, लाल क्वार्टर, कृष्णा नगर, और मधु विहार मार्केट में लगाए जाने का प्रावधान है | सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी लाने के लिए शाहदरा साउथ जोन ने कपड़े के थैले वाली वेंडिंग मशीनें लगाने की योजना बनाई है | मशीनों को लगाने से पहले एमसीडी अधिकारियों ने तीन मार्केट एसोसिएशन के साथ मीटिंग की |
अभियान से जुड़े एमसीडी अधिकारियों का कहना है कि मार्केट एसोसिएशन के साथ मिलकर दुकानदारों को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा | दुकानदार जब सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल करना बंद करेंगे, कभी ग्राहक दूसरे विकल्प के बारे में सोचेंगे |
इसके लिए या तो वह घर से थैला लेकर चलेंगे या फिर मार्केट सही कपड़े आदि का थैला खरीदेंगे | ग्राहकों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए मार्केट में वेंडिंग मशीन लगाने की योजना तैयार की गई है | लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए मशीन पर ऑपरेटर भी तैनात किया जाएगा |
मशीन ऑपरेटर करने वाली संस्था को मार्केट में जागरूकता अभियान भी चलाना होगा |