Aaj ki taja khabar | 30 Jan 2023 आज की ताजा खबर

दिल्ली में मैथिल समाज के बसंत उत्सव की धूम  

Aaj ki taja khabar में पढ़िए – दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर मैथिल समाज की ओर से गुरुवार को धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई और धूमधाम से बसंत उत्सव मनाया गया | मिथिलांगन संस्था ने नजफगढ़ के आनंद विहार स्थित अपने देवेश्वरी भवन में धूमधाम से पूजा का आयोजन किया | 

मां शारदा के पूजन से शुरू हुआ कार्यक्रम सुंदरम चौधरी,संजय चौधरी की जोड़ी और उनके साथी कलाकारों की शानदार प्रस्तुति के साथ समाप्त हुआ | इस बीच कार्यक्रम के दौरान माता का भंडारा, बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला प्रश्नोत्तरी आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए | 

जिनमें लोगों ने जोश के साथ हिस्सा लिया | पूजा आयोजन की विशेषता यह थी कि इस बार के कार्यक्रम का सारा दायित्व मिथिलांगन युवा पीढ़ी की ओर से किया गया | इस दौरान कुछ जगहों पर मैथिल कलाकारों ने अपनी अनोखे अंदाज में समा बांधा तो कुछ जगहों पर बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित करके उन्हें पुरस्कृत किया गया |  

मैथिल यूथ परिषद् ने मंडावली के डॉ राजेंद्र प्रसाद पार्क, पश्चिमी विनोद नगर में इस दौरान आम लोगों को फायदा पहुंचाने वाले 20 से अधिक कैंप लगाए, जिनमें डेंटल क्लिनिक, हेल्थ क्लिनिक और मिथिला का खानपान प्रमुख था | कटवारिया सराय में भी मां सरस्वती पूजन उत्सव का आयोजन काफी सफल रहा | 

यहां पूजा के दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें दो हजार के करीब लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया | मिथिला यूथ मंच की ओर से आयोजित पूजन उत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया | 

उड़ीसा के मंत्री की गोली मारकर हत्या 

Aaj ki taja khabar में आगे पढ़िए – उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई | पुलिस ने कहा कि मंत्री की ड्यूटी में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने ही उन्हें गोली मारी | घटना झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर में दोपहर करीब 1:00 बजे की है | 

स्वास्थ्य मंत्री को गोली लगने के तुरंत बाद पहले झाड़सुगुड़ा के जिला अस्पताल और फिर एअरलिफ्ट कर भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में ले जाया गया जहां देर शाम उन्होंने दम तोड़ दिया | पुलिस ने कहा कि मंत्री को गोली मारने के आरोपी ASI गोपाल दास को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया | 

पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है | मंत्री दास को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का भरोसेमंद माना जाता था | उनके निधन पर पटनायक ने कहा कि यह मेरे लिए झटका है | मंत्री नबकिशोर दास उड़ीसा के सबसे धनी विधायक थे | उड़ीसा सरकार ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी है | 

7 सदस्यों की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम इसकी जांच कर रही है | इस बीच, ब्रजराजनगर में मंत्री समर्थक धरने पर हैं | उनका आरोप है कि मंत्री को निशाना बनाने की साजिश रची गई |