Aaj ki taja khabar | 28 Jan 2023 आज की ताजा खबर

दिल्ली में मेयर चुनाव पर सुप्रीम सुनवाई 3 फरवरी को 

Aaj ki taja khabar में पढ़िए – मेयर चुनाव के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने 3 फरवरी को सुनवाई का फैसला किया है | सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच के सामने आम आदमी पार्टी नेता और मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबरॉय की ओर से यह मुद्दा उठाया गया | 

सुप्रीम कोर्ट के सामने गुहार लगाई गई कि मेयर पद के चुनाव टाइम बांड तरीके से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया जाए | सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने शुक्रवार को मामला उठाए जाने के बाद कहा कि वह इसे 3 फरवरी को सुनवाई के लिए लिस्ट करने का निर्देश देते हैं | यानी इस मामले में 3 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी | 

पिछले मंगलवार को मेयर पद का चुनाव नहीं हो पाया था | एलजी द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी ने सदन की बैठक तब अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था जब बैठक के दौरान कुछ पार्षदों ने हंगामा किया था | इसके बाद यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है | 

नवनिर्वाचित पार्षदों की पहली बैठक 6 जनवरी को हुई थी, लेकिन तब भी हंगामे के कारण बैठक स्थगित हो गई थी | इसके बाद 24 जनवरी को सदन की बैठक हुई इस दिन मेयर का चुनाव होना निश्चित था, लेकिन पार्षदों के हंगामे के बाद बैठक स्थगित हो गई | 

चीफ जस्टिस के सामने आपकी मेयर कैंडिडेट ओबरॉय की ओर से सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने यह मामला उठाया और कहा कि दिल्ली में चुनाव समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया जाए | चीफ जस्टिस ने कहा कि वह 3 फरवरी को सुनवाई करेंगे | 

आपकी मेयर प्रत्याशी डॉ सैनी ओबरॉय नेसमय बस तरीके से चुनाव की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है | आप का आरोप है कि बीजेपी जानबूझकर मेयर चुनाव में देरी करवा रही है, ताकि एमसीडी पर केंद्र के माध्यम से उनका कनपुर बना रहे | एमसीडी चुनाव के परिणाम 7 दिसंबर को आए थे | 

वेतन ना मिलने पर शिक्षकों ने कॉलेज गेट पर दिया धरना 

Aaj ki taja khabar में आगे पढ़िए –  4 महीने से वेतन न मिलने से नाराज वसुंधरा एंक्लेव स्थित डीयू के महाराजा अग्रसेन कॉलेज के शिक्षकों ने शुक्रवार को कॉलेज के गेट के बाहर सड़क पर बैठकर धरना दिया | इस दौरान जूते पॉलिश कर के शिक्षकों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया | 

अपने टीचर्स के समर्थन में बड़ी तादाद में कॉलेज के स्टूडेंट्स भी धरने में शामिल हुए और उन्होंने भी जूते पॉलिश किए | टीचरों ने बयान जारी कर कहा कि महाराजा अग्रसेन के कॉलेज का टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ लंबे समय से नियमित वेतन न मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं |