आज रात से ही लागू हो जाएंगी ट्रैफिक डायवर्जन, नहीं होंगे मेट्रो स्टेशन बंद पार्किंग भी रहेंगी खुली
Aaj ki taja khabar में पढ़िए – गणतंत्र दिवस समारोह के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है | इस संबंध में मंगलवार को ट्रेफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है | राहत की बात यह है कि इस बार गणतंत्र दिवस पर मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग बंद नहीं होंगी और सभी स्टेशन भी खुले रहेंगे |
ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि परेड देखने या अन्य कामों से निकले लोगों को रास्ते बंद होने की वजह से किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और लोग मेट्रो लेकर एक जगह से दूसरी जगह जा सके | हालांकि, सड़कों पर पाबंदियों के चलते लोगों को जरूर कुछ दिख तो का सामना करना पड़ेगा |
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, आज रात 9:00 बजे से दिल्ली में पड़ोसी राज्यों से गुड्स व्हीकल की एंट्री बंद कर दी जाएगी | दिल्ली की सीमाओं को भी देर शाम सील कर दिया जाएगा और दिल्ली में प्रवेश कर रही प्राइवेट गाड़ियों और टैक्सियों की रैंडम चेकिंग की जाएगी |
Aaj ki taja khabar में आगे पढ़िए – दिल्ली में जो गुड्स व्हीकल है,वह रिंग रोड के बाहरी हिस्से में ही चल पाएंगे | गुड्स व्हीकल रिंग रोड से नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली में लाल किले की तरफ नहीं जा पाएंगे | डीटीसी और क्लस्टर बसों के रूट भी डाइवर्ट किए जाएंगे | इसके लिए 9 जगहों पर टेंपरेरी बस टर्मिनल भी बनाए गए हैं |
जो लोग प्रतिबंधित क्षेत्र में रहते हैं, उन्हें वेरिफिकेशन के बाद ही आने जाने की इजाजत होंगी | ऐसे में लोगों को अपना कोई वैध फोटो पहचान पत्र साथ लेकर चलना होगा | कंट्रोल्ड एरिया में केवल विशेष पार्किंग स्टीकर लगी गाड़ियों को ही जाने की इजाजत होगी | इस बार मेट्रो चालू रहेगी |
कर्तव्य पथ से सटे केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और मंडी हाउस जैसे मेट्रो स्टेशन के खुले रहने से परेड देखने आ रहे लोगों को वेन्यू तक पहुंचने में आसानी होगी |